हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 28 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ, कोपरगंज तलव्वामंडी, बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान, इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज, बेगमपुरवा, रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है।
10 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती, जावेद मोहम्मद खान, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद इलियास गोपी, जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती एहतेशाम बरकाती, साकिब अन्सारी, मोहम्मद ईशान, एहसान अहमद, हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम, शाहीन, बेबी नाज़, रुखसार, मुश्तरी बेगम, जुल्फी, गुलशन, रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है।
व्यापारी एसोसिएशन ने एक लाख की सहायता प्रदान की
कानपुर नगर । कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए विभिन्न संगठनों,व्यापारी एसोसिएशन का सहयोग लगातार मिल रहा है। जिसके क्रम में कानपुर मार्बल एसोसिएशन किदवई नगर द्वारा कोविड-19 आपदा से लड़ने के लिए एक लाख रुपये यूपी कोविड-19 फण्ड में तथा एक लाख रुपये सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के नाम से आरटीजीएस कर जिलाधिकारी डॉ0 ब्रम्हा देव राम तिवारी महोदय को पत्र दिया ।
हाट स्पॉट इलाकों मे समस्याओं का हो हल:मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता मे एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें हाटस्पाट इलाकों में लोगो की परेशानियों व रमज़ानुल मुबारक माह में अफ्तार से पहले शाम 4 बजे से शाम। 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों व चिकित्सा से जुड़ी सुविधाओं में छूट देने की मांग सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी जी से की व मांग पत्र ई-मेल के माध्यम से सेंड किया गया।इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि मोहम्मदी यूथ ग्रुप राष्ट्र के प्रति समर्पित सामाजिक व धार्मिक संस्था है जो 22 मार्च से जनता कर्फ्यू व लाकडाउन में कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार गरीब मज़दूर बेसहारो को राशन भोजन वितरण कर रहा है कानपुर के हाटस्पाट इलाकों में भूखे गरीब-मज़दूरों बेसहारो को भोजन नही मिल पा रहा है वो भूख से बेहाल है मेडिकल स्टोर भी उन इलाको में बंद होने से मरीज़ व जो बीमार हो रहे है वह परेशान है होम डिलीवरी करने वालों को भी उन इलाको में जाने नही दिया जा रहा है बैंकों और एटीएम से पैसा निकालने में उनको दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए कानपुर जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया जो कदम सराहनीय व हम सबकी भलाई के लिये है लेकिन इतनी सख्ती की वज़ह से भूखे गरीबों को भोजन पूरी तरह नही पहुंच पा रहा है, मेडिकल से जुड़ी सुविधा न मिलने से हाटस्पाट इलाकों मे मरीज़ो की तादात मे इज़ाफ़ा हो रहा है, होम डिलीवरी का फायदा भी उन्हें ठीक से नही मिल रहा है। 25 या 26 अप्रैल से रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना शुरु होने वाला है जिसमें सहरी-अफ्तार मे परेशानी ज़्यादा होगी अफ्तार से पहले शाम 4 बजे से शाम 6 बजे तक किराना की फुटकर दुकानों, मेडिकल स्टोरो, चिकित्सकों के क्लीनिक को नियमानुसार सोशल डिसटेंसिंग का पूरी तरह पालन करने की सख्त हिदायत के साथ खुले जिससें रोज़दारो को कुछ राहत मिलेगी। वक्ताओं ने हाटस्पाट इलाकों में भोजन वितरण कर रही सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं को जाने की अनुमति व रमज़ान के महीने में 2 घंटे की छूट ज़रुरी चीज़ो को खरीदने के लिये व चिकित्सा से जुड़ी सभी सुविधा देने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री व कानपुर नगर के जिलाधिकारी से की व उसी से सम्बंधित पत्र ई-मेल के माध्यम से सेंड किया ।
मीटिंग मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद आसिफ खान, हाजी गौस रब्बानी,इरफान अशरफी,बब्लू खान,शमशुद्दीन खान,मोहम्मद वसीम,परवेज़ आलम,मोहम्मद मुबश्शीर, मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट ने दूरभाष के माध्यम से लोगो को भोजन पहुचाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा देश में फैली कोरोना महामारी के चलते हुए लॉक डाउन में फंसे नागरिकों को भोजन वितरित किया गया इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि आज उनके द्वारा विजय नगर शास्त्री नगर काली मठिया फजलगंज बर्रा नौबस्ता गोविंद नगर गुजैनी दबौली क्षेत्र में भोजन वितरण किया गया ट्रस्ट का उद्देश कोई भी इंसान भूखा न सोए इस पर आधारित है रामनरेश के मुताबिक पिछले कई दिनों से घर-घर जाकर भूखे असहाय लोगों के लिए मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट भोजन पेयजल की व्यवस्था कर पहुंचा रही है अगर नगर में किसी भी नागरिक को भोजन की आवश्यकता हो तो हो 9935891199 पर संपर्क कर भोजन प्राप्त सकता है लोगो को फ़ोन के माध्यम से भोजन पहुचाया अध्यक्ष रामनरेश के मुताबिक जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक मां भगवती की असीम अनुकंपा से भोजन इसी तरह गली गली मोहल्ले मोहल्ले घर-घर में पहुंचाने का कार्य मां भगवती इच्छापूर्ति मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यकर्ता करते रहेंगे अध्यक्ष रामनरेश ने बताया कि ट्रस्ट के द्वारा गंगा बैराज पर एक विशाल महामाई मां दुर्गा का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है इस दौरान कोषाध्यक्ष मंजू देवी,सुजीत सिंह चौहान,अतुल मिश्रा,अमित,अभिषेक द्विवेदी,राजेंद्र प्रधान,सतीश शुक्ला,अभिषेक तिवारी,डॉक्टर एसएन सिंह राजकुमार गुप्ता,संजीव वर्मा,अजय चौरसिया,महेश सिंह राठौर,संजय लाला,भानू यादव,मनोज भदौरिया,संतोष सिंह सत्यनारायण गुप्ता,हरविंदर सिंह,छोटू,मनीष मिश्रा आदि मौजूद रहे।
फल देकर सपा नेत्री ने बाढाया पुलिस का मनोबल
कानपुर । एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है। उसी के साथ कोरोना बीमारी से सीधे लड़ाई लड़ रहे कोरोना फाइटर (जिसमे स्वास्थ कर्मी,पुलिसकर्मी,मीडिया कर्मी,सफाई कर्मचारी आदि) शामिल है इन सभी कोरोना फाइटर का हौसला बढ़ाने के लिए सपा महिला सभा की प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने पुलिस कर्मियों को फल आदि बांट कर कोरोना फाइटर को इस मुश्किल समय मे उनके साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़े होने का संकेत दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत ने थाना ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, बजरिया, परमट चौकी, चुन्नी गंज चौकी, छोटे मियां चौकी, थाना एवं चौकी स्थानों पर, केला जूस, पानी, सेब, सामग्री वितरण की इससे पूर्व भी सपा नेत्री ने निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है। नूरी शौकत ने कहा गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन कोरोना फाइटर की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि कोरोना फाइटर की हौसला अफजाई की जाए यह पुलिस कर्मी (कोरोना फाइटर)दिन रात देश की जनता सेवा में लगे हैं।विदित हो कि सपा नेत्री ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपने निवास के पास जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेत्री इस के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है। वितरण में महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत, अशरफ अली( शेखू), इशरत अली पूर्व पार्षद आयशा बेगम, फोजिया रही।
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु विनम्र अपील राकेश कुमार यादव प्रधानाचार्य पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर
कानपुर । सम्मानित शिक्षक-शिक्षिकाये कर्मचारियों अभिभावकों,नागरिकों एवं प्यारे छात्रो से विनम्रता पूर्वक अपील है कि आज पूरी मानव जाति पर संकट का दौर है ।
भारत सरकार ने समय रहते विशेषज्ञों की राय से कोरोना महामारी के खिलाफ व्यापक जंग की शुरुआत की है,उसमे हम सभी की महत्वपूर्ण भागीदारी है।
माननीय प्रधानमंत्री जी ने लाकडाउन की अवधि बढ़ाकर 3 मई 2020 तक कर दी है जिसमे हम सभी को पूर्व की तरह जिम्मेदारी से अनुपालन करते हुए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए निम्न सात बिंदुओ का अनुपालन भी करना है।
1-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
2-लाकडाउन, सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए घर मे
बना मास्क पहनें
3-इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों का सेवन करें
4-आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउनलोड करें
5-जितना हो सके गरीब परिवार की मदद करें
6-अपने व्यापार से किसी को नौकरी से न निकालें
7-कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें
आशा करता हूँ कि आप सभी 3 मई तक लाकडाउन का
कड़ाई से अनुपालन करेंगे,इसमे ही हम सभी की भलाई है सभी लोग घर मे रहें,स्वस्थ रहें,सुरक्षित रहें।
रईस अंसारी राजू की अगुवाई में किया जा रहा है राशन वितरण
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव मोमिन अंसार सभा के महामंत्री रईस अंसारी राजू की अगुवाई और उनकी टीम द्वारा आज 22 दिनों से लगातार दोपहर का खाना लगभग 150 लोगों को वितरण किया जा रहा है। कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना रहने का संकल्प लिया है बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के नाते सब को भोजन और कुछ लोगों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जी से प्रेरणा लेते हुए हमने भी कानपुर में कोई भुखा न रहे इसी उद्देश से यह कार्य कर रहे हैं रईस अंसारी ने कहा कि टीम आखरी दिन तक जनता सेवा करेगी।
अजीतगंज से हाजतमंदों तक मदद पहुंचानें के लिये रईस् अंसारी राजू,हाजी रियासत,गुलज़ार सानू,नसीम,वकील, नफीस,नियाज उसमानी,आरिफ मिटूं,मुबीन फैजान,रिजवान, जुगनू,मो.अहमद,सलीम छोटे,वसी मामा,पप्पू,आसिफ, आदि लोग लगे हैं ।
जाजमऊ में सोलिडरिडाड रिजनल ने 600 किट ज़रूरतमन्दों में बाटे
कानपुर । कोरोना वायरस जैसी महामारी में हर कोई अपने अपने स्तर से योगदान देने में लगा हुआ है अगर बात की जाए गरीब मजदूरों की तो उन तक राशन और खाना पहुंचाने का काम जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कर रहा है मगर कुछ संस्थाएं भी इसमें आगे निकल कर आई हैं और लोगों के लिए वह भी जरूरत का सामान उपलब्ध करा रही है इसी के मद्देनजर आज जाजमऊ में सोलिडरिडाड रिजनल ने 600 किट गरीबो में बाटे जिसकी शुरूआत एसपी क्राइम राजेश यादव ने की संस्था के सलाहकार कबीर हसन ज़ैदी ने कहा हमारी संस्था हमेशा ऐसे कामों के लिए प्रतिबंध है और हम जैसे भी जो भी मदद हो सकती है वह करते रहेंगे और इसमें शासन प्रशासन जो भी मदद संस्था से चाहता है हम उसको भी पूरा करने की कोशिश करेंगे
पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पर सफाई नायक से बदसलूकी का आरोप
कानपुर । जहां आज डाक्टर व पुलिस करोंना फाइटर की भूमिका निभा रहें है वहीं सफाई नायक भी करोना फाइटर से कम नही आंके जा सकते। वर्तमान समय में डाक्टर पुलिस व सफाई नायक पूरी मुस्तैदी से अपने कार्य का निर्वाहन कर रहें है ऎसे में यदि किसी पार्षद के द्वारा सफाई नायकों को अपशब्द कहना उन्हें गाली देना अनुचित कार्यों की श्रेणी में आता है।
आज ऎसा ही एक आरोप वार्ड नम्बर 101के पार्षद अभिषेक गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पर काबिज हुआ है। सफाई नायकों के अनुसार पार्षद मोनू गुप्ता आये दिन सफाई नायको से बसलुकी करते है औऱ उन्हें अपशब्दों से नवाजते है व महिला सफाई कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यहार करते है । हमने इस बाबत जब मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर प्रमिला निरंजन से बात की तो उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की सफाई नायकों द्वारा पार्षद मोनू गुप्ता के खिलाफ मिले शिकायती पत्र पर गौर कर उचित जांचोपरान्त पार्षद पर कार्यवाही की जायेगी।जबकि शिकायत कर्ताओं की फेहरिस्त बहुत लम्बी है सफाई नायकों की य़े भी शिकायत है के पार्षद जी अपने पद का दुरुपयोग करते है औऱ जो सफाई नायक उनका अनुसरण नही करता उसकी शिकायत उच्चधिकारियों से कर उनका तबादला करा देते है।वहीं पार्षद अभिषेक उर्फ मोनू गुप्ता से हुई बतचीत में पार्षद मोनू ने अपना पक्ष रखते हुऐ कहा की उनके ऊपर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद है ।
फिलहाल से.सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद उस्मान अली ने सभी सफाई नायकों को महामारी का हवाला देते हुऐ कार्यवाही का आश्वासन देकर वापस काम पर जाने को कहा।
इंसानियत का किचन 2 हजार लोगों का रोज़ भर रहा पेट
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 27 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। शुक्लागंज, काशीराम कालोनी फेस-2, जाजमऊ,कोपरगंज,तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद,सुजातगंज,बेगमपुरवा,रावतपुर गांव, कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था 23 मार्च से निरन्तर 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है ।
हाशमी ने कहा कि टीम जौहर एसोसिएशन आखरी दिन तक जनता सेवा करने के लिए तैयार है हाशमी आगे कहा कि किसी को भी भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह रमज़ान मे रोज़दारों को जौहर एसोसिएशन सहरी व अफ्तारी वितरण करेगी ।
प्रेमनगर मे इंसानियत का किचन बनाया गया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं स्वादिष्ट एंव उम्दा भोजन तैयार किया जाता है ।
10 महिलाएं रोटियां बेलती है
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,अजीज़ अहमद चिश्ती,जावेद मोहम्मद खान, सैय्यद सुहेल,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,वासिक बरकाती,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,हसीन ज़फर हाशमी, शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम, जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जा रहा है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 147
- 148
- 149
- 150
- 151
- …
- 188
- Next Page »