कानपुर । सपा से जुड़े व्यापारी नेता लगातार सड़क पर परेशान व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।सपा समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने आज रेलबाजार नए पुल के पास आसरा लिए मज़दूरों को भोजन वितिरित किया व आर्थिक सहयोग भी दिया।अभिमन्यु गुप्ता लगातार मजदूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों की मदद कर रहे हैं । आज मदद का 26 वां दिन था । पुलिस की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मज़दूरों,सफाई कर्मचारियों व ज़रूरतमंदों को भोजन के साथ आर्थिक सहयोग भी दिया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि वे लगातार हर वर्ग हर धर्म के ज़रूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था करवा रहे हैं। अभिमन्यु ने बताया की नर सेवा नारायण सेवा को सोच के साथ समाजवादी ज़रूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज 230 लोगों को भोजन पहुंचाया । अभिमन्यु गुप्ता ने पुलिस,मीडिया,सफाई कर्मियों व डॉक्टरों को धन्यवाद दिया ।
आई0आई0ए0 के द्वारा मजदूरों,गरीबों को भोजन कराया गया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है, तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसारआईआईए भवन चौबेपुर में पिछले कई दिनों से चल रही रसोई में आज आईआईए चेयरमैन परिमल वाजपेई सचिव नीलेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रोहित गर्ग शशांक त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे एवं निर्णय लिया गया कि जब तक लॉक डाउन चलेगा आईआईए भवन में रसोई चलती रहेगी यह रसोई पिछले 21 दिनों से क्षेत्र के विभिन्न भट्टों एवं क्षेत्रों में तथा सोशल डिस्टेंसिंग का नियम को मानते हुए आईआईए भवन में भी भोजन की व्यवस्था करा रही है!आईआईए भवन चौबेपुर में चल रही सद्गुरु रसोई में आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सुपर हाउस ग्रुप के वाइस चेयरमैन इकबाल हुसैन ने उपस्थित होकर मनोबल बढ़ाया अवसर पर प्रमुख रूप से राजीव त्रिपाठी प्रशांत मिश्रा कपिल चौधरी रविंदर सिंह सुरेश हलवाई एवं विजय वाजपेई मौजूद रहे आईआईए सचिव निलेश त्रिपाठी ने बताया की रसोई 23 दिनों से लगातार चल रही है और आगे भी जब तक लॉक डाउन रहेगा अनवरत कार्य करती रहेगी ।
विधायक इरफान सोलंकी एवं सपा प्रदेश सचिव अजय यादव ने ज़रूरतमन्दों को दिया कच्चा राशन
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए सीसामऊ विधायक हाजी इरफान सोलंकी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव अजय यादव अज्जू के नेतृत्व में क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया ।
अजय यादव ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा,दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक आदि खाद्य सामग्री वितरित की । सपा लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए।उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है तो हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए । खाध सामग्री वितरण के समय अन्नू गुप्ता,मालू गुप्ता,बंटी बाल्मिकी,संतोष गुप्ता,प्रकाश शर्मा,सनी निगम,सोनू राजपूत,नीलू शर्मा,संजय निगम,महेंद्र सिंह,सनी कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
रमजान में करें,लाकडाउन का पालन इफ्तार-सहरी के साथ तरावी घर पर ही पढ़े
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । देश के लोगों को सुरक्षित रखने का एक मात्र यही विकल्प है,वैश्विक महामारी कोराना के खिलाफ जंग में मुस्लिम समुदाये के लोगों को कंधा से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरुओं को देश के मुसलमानों को लाकडाउन का पूरी शिद्दत से पालन करने की अपील करनी चाहिए, यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने आम जनमानस को जागरूक करते हुए कही,उन्होंने यह भी कहा कि रमजान का पवित्र महीने की शुरुआत होने जा रही है, अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए पांचों वक्त की नमाज के साथ रात की विशेष नमाज को घरों में करें, रोजा अफ्तार व मेल मिलाप वाले कार्यक्रम पर पाबंदी रखें, अधिक से अधिक कुरान पढ़े व अल्लाह की इबादत करें। कोराना वायरस एक से दूसरे में बहुत तेजी से फैलता है, रमजान के महीने में कोरोना वायरस की जंग लड़ने वाले कर्मयोगी डाक्टरों,नर्स,पुलिस प्रशासन का सहयोग करने के साथ-साथ सलामती के लिए दुआ करनी चाहिए । रमज़ान के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को जागरूक करने के जरूरत है, अगर जान है तो जहान है । आज भारत देश में कोराना वायरस की जंग हम सबको मिलकर लड़नी है । सोशल डिस्टेन्ट का जरूर पालन करना है। हर व्यक्ति सोशल डिसटेस के नियमों का स्वंम पालन करे व दूसरो को जागरूक भी प्रेरित करें ।
तीन माह तक व्यापार बुरी तरह प्रभावित रहेगा इस दौरान बिजली के बिल का सरचार्ज माफ कर देना चाहिए । एंटी फाउंडेशन ऑफ इंडिया की कानपुर टीम बहुत ही गरीब परिवार को एक माह का राशन सामाग्री उपलब्ध कराने का कार्य भी लगातार कर रही है । हम सबको मिलकर कोराना की जंग लड़ कर जीतने के लिए एक जुटता का परिचय देना होगा।
रंग लाएगी महिला व्यापारियों की पहल
कानपुर । एक ओर जहां लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं वहीं दूसरी और उन्हें अपनी रोजी-रोटी की चिंता सता रही है ऐसे मुश्किल हालात में रोज कमाने खाने वाले खासतौर पर वे महिलाएं जो स्वयं परिवार की मुखिया है अपने परिवार के भरण-पोषण को लेकर काफी चिंतित है । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल” महिला इकाई ऐसी महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फोन एवं व्हाट्सएप के माध्यम से “दैनिक घरेलू उत्पाद” खासतौर पर ‘पूजा-घर’ और ‘रसोई’ में प्रयोग की जाने वाली वस्तुओं एवं सामग्री को तैयार करने की सलाह एवं प्रशिक्षण प्रदान कर रही है जिससे कि वे महिलाएं अपने अपने घरों में रहकर ही ससम्मान काम कर सकें । इन महिलाओं द्वारा तैयार की गई वस्तुओं एवं सामग्री को संगठन के पदाधिकारी और सदस्य अपने घर एवं प्रतिष्ठान में प्रयोग हेतु क्रय करेंगे जिससे कि इन महिलाओं को चार पैसे की आवक होगी । महिला इकाई अध्यक्ष मिथलेश गुप्ता के अनुसार इन जटिल हालातों के चलते यदि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ाई जाती है तो संगठन जल्द ही अपनी ओर से एक मोबाइल नंबर जारी कर महिलाओं द्वारा तैयार इस सामग्री को होम डिलीवरी के माध्यम से घर-घर पहुंचाने का काम करेगा ।
कोविड-19 फाइटर्स में सफाई कर्मचारियों का भी योगदान कम नहीं है
कानपुर । कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से लड़ने के लिये जहाँ शहरवासियों को घरों में रहने की सलाह दी जा रही हैं वहीं कोविड19 फाइटर्स सनकर्णमित लोगो के बीच मे रोडो पर कार्य कर रहे हैं । समाजसेवी एव संस्थाए ऐसे लोगो का मनोबल बढ़ाने के लिए सम्मानित भी कर रही हैं इसी कड़ी में आज ह्यूमन काइंड वेलफेयर एवं अमन अमीर हमज़ा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से जूही हरी कालोनी कानपुर में सफाई कर्मी की हौसलाफजाई के लिए उन्हें माला पहना कर एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही उपहार भी भेट किया ।
वहीं एक संदेश दिया आज इस जंग में हमारे स्वच्छता के सिपाहियों का जिस प्रकार सक्रिय योगदान है उसे देखते हुए हर जगह इनका भी सम्मान होना चाहिए ।
इस विशेष अवसर पर सम्मानित करने वालों में अशफाक सिददीकी,अबुल हसन,असद,मुश्ताक,हाशिम,अगम नकवी, शम्शुल,राहिल,शब्बू,इम्तियाज,चांद,आदि लोग उपस्थित थे ।
फंसे भूखे मज़दूरो के परिवारो को भोजन कराया
कानपुर 16 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप गरीबों मज़दूरो बेसाहरो की सहायता व भूखो को भोजन 22 मार्च से लगातार करा रहा है आज 26वें दिन दूसरे जिलों व राज्यों के फंसे भूखे मज़दूरों के परिवारों को भोजन कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम प्रेमनगर गुरुद्वारा मे 12 चमनगंज में एक फ्लैट में 08, नाला रोड रिक्शा कम्पनी में 13, सीसामऊ अस्पताल बारातशाला 23, ग्वालटोली चर्च के बगल में चल रहे आपाट्मेंट में 16 लोग जो नव निमार्ण कार्य मे लगे मज़दूरों के परिवारों को भोजन कराया मज़दूर छत्तीसगढ़, बिलासपुर, मुरादाबाद, सुल्तानपुर, बिहार से कानपुर नव निर्माण भवनों में मज़दूरी कर रहे थे जिसमे औरते, बच्चे भी 22 मार्च से लाकडाउन में फंस गये।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि लाकडाउन होने की वज़ह से मोहम्मदी यूथ ग्रुप शहर के सभी क्षेत्र में गरीबो, मज़दूरो, बेसहारों, रिक्शा चालको, मरीज़ो की सहायता लगातार कर रहा है। ग्रुप की पूरी टीम अपने हाथो से भोजन तैयार व पैकिंग कर टू व्हीलर फोर व्हीलर से अलग-अलग इलाको में निकलकर उनकी मदद करता है शहर के सामाजिक/धार्मिक संगठन भी गरीबो मज़दूरो का सहारा बने है, पुलिस डाक्टर व सफाई कर्मचारी जिस तरह से सेवा कर रहे है उनको सलाम करते है। ग्रुप खिदमते खल्क़ के 26 दिनो मे 96 मरीज़ो को एक हफ्ते की दवा दी 408 गरीबों-बेसहारों को राशन किड व 15600 भूखो को खाना दे चुका है व 72 फंसे भूखे मज़दूरो व उनके परिवारों को खाना खिलाया है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद हफीज़,मोहम्मद जावेद,हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाजिल चिश्ती,परवेज़ वारसी,वसीम भूरे,हाजी गौस रब्बानी, शमशुद्दीन खान,मोहम्मद मुबश्शीर,नईमउद्दीन खान,हाजी मोहम्मद वसीम,शारिफ खान,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद आसिफ खान,एजाज़ रशीद,हबीब ईराकी आदि लोग है।
क्षेत्रीय जनता ने कोरोना महामारी पर दी अपनी अपनी राय
सरकार के आदेश का पालन कर रहे हैं काम हो नहीं रहा घर बच्चों के साथ कैरम एवं न्यूज़ देख कर टाइम काटते हैं!
मोहम्मद असलम अंसारी
निवासी गम्मू खा का हाता
कोविड-19 पॉजिटिव हो जाने से क्षेत्र में लोगों में डर का माहौल है रोडो पर सन्नाटा पसरा हुआ।
सलीम अहमद
निवासी कर्नलगंज
कोविड-19 महामारी के कारण रोजमर्रा कमाने खाने वालों पर आफत आ गई है व्यापार चौपट हो गया है रोजमर्रा मेथी की खिचड़ी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता हूं
मोहम्मद नबी
निवासी कर्नलगंज
मृतक अरशद को सरकार कोविड-19 पॉजिटिव बता रही है अरशद व्यापारी थे जोकि किडनी,अस्थमा,शुगर की बीमारी से ग्रस्त थे ।
मोहम्मद रईस
निवासी नीली पोश रोड
पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष खिला रही गरीबो को खाना
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए पंडित सुरेंद्र नाथ शर्मा फाउंडेशन की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने थाना बजरिया क्ष्रेत्र के बकरमंडी में गरीब परिवारों के भोजन का इंतिज़ाम किया है। गरीबो के लिए खाना बनवा कर गुंजन शर्मा ने गरीबो पर आई इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित सुरेंद्र शर्मा फाउंडेशन की ओर से बकरमंडी ढाल और उसके आसपास रहने वाले गरीब लोगों के लिए संस्था की अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने जनता रसोई तैयार कर गरीब के खाने का इंतजाम किया है।जिससे क्षेत्र में रहने वाले गरीब रिक्शा चालक मजदूर आदि को भूखा ना सोना पड़े । गुंजन शर्मा ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ना चाहिए जिससे हमारा देश कोरोना को हरा सके।उन्होंने आगे कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,और जो इसके शिकंजे में आ रहा है उसे अपना निशाना बना रही है,हमें भी उसी तरह अमीर गरीब के भेद भाव को मिटा कर गरीबो को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए ।
नूरी शौकत ने गरीबो के भोजन के साथ किया नाश्ते का भी इनतेज़ाम
कानपुर । कोविड-19 की बढ़ती चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का समय आगे बढ़ा दिया गया।एक तरफ अनदेखे दुश्मन कोरोनावायरस से जान का खतरा तो वहीं दूसरी ओर बेरोजगारी के कारण भूख की मार इन दोनों तरफ से पड़ती मार से जनता का हौसला भी अब जवाब देने लगा है । पहले भूख का खतरा गरीबों के ऊपर था परंतु अब वही खतरा निम्न मध्यम वर्ग को अपनी गिरफ्त में ले रहा है । इन सारी मुश्किलात को देखते हुए देश व प्रदेश की सरकारें अपने स्तर से कार्य कर रही हैं तो इस मुश्किल समय में सामाजिक लोग भी अपने फर्ज को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इसी क्रम में सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रही हैं नूरी शौकत ने अब गरीबों के साथ निम्न मध्यम वर्ग को (जो किसी के आगे हाथ नहीं फैला सकता) चिन्हित कर उनके घरों में राशन पहुंचाने का कार्य कर रही हैं तो वहीं जनता रसोई के साथ सुबह के नाश्ते के भी इंतिज़ाम कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नूरी शौकत में निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए आटा तीन प्रकार की दाल,चावल,कड़वा तेल,चाय की पत्ती,नमक,शक्कर आदि के पैकेट बनाकर उनके घरों में पहुंचाने का कार्य कर रही है तो वहीं सुबह के समय मट्ठा ब्रेड आदि का नाश्ता भी दे रही हैं । नूरी शौकत ने बताया गरीबों के लिए तो हर कोई काम करता है लेकिन निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों की तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता । उन्होंने कहा यह ऐसे परिवार होते हैं जो किसी के सामने हाथ फैला कर मदद भी नहीं मांग सकते और लाक डाउन के कारण बंद हुए कारोबार से गरीबों के साथ उन परिवारों के सामने भी पेट भरने की मुश्किल खड़ी हो गई है । नूरी शौकत ने आगे कहा यही सोचकर उन्होंने यह निर्णय लिया कि गरीबों के साथ उन मध्यमवर्गीय परिवारों की मदद भी की जाए जो इस समय सहायता के असल हकदार हैं नूरी शौकत की समाजसेवा को देखते हुए पूर्व पार्षद व उनकी माता आयशा बेगम उनका पूर्ण सहयोग कर रही हैं । नूरी शौकत उन परिवारों को भी चिन्हित कर रही है जिनको इस मुश्किल समय मे मदद की जरूरत है और उसमें इनका सहयोग कर रहे हैं अशरफ अली,फौज़िया,तो वहीं सुबह के नाश्ते की ज़िम्मेदारी नूरी शौकत ने शेखू,इशरत अली,यास्मीन, सरताज,रजनी आदि को दे रखी है । जो जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर चुपचाप उनके घरों में राशन पहुंचाएंगे,जिससे उन परिवारों की समाज में इज्जत भी बनी रहे और उनकी मदद भी हो सके।
विदित हो कि सपा नेत्री ने लाक डाउन शुरू होने के समय से ही अपने निवास के पास जनता किचन की स्थापना भी की हुई है जहां रिक्शा चालक दिहाड़ी मजदूर व गरीब परिवार भूख के कारण अपने पेट में लगी आग बुझाते हैं,सपा नेत्री इस के इस जनता किचन में भी लगभग 300 से 400 लोगों का भोजन तैयार किया जाता है जिसके साथ अब उन परिवारों को सुबह के नाश्ते में मख्खन ब्रेड,मठठा आदि भी मिलेगा।
- « Previous Page
- 1
- …
- 148
- 149
- 150
- 151
- 152
- …
- 188
- Next Page »