कानपुर 7 अप्रैल । कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शरीर का बेहतर रक्तचाप व हृदय की स्वस्थ धड़कन होने के साथ शादी के सफल प्रेमपूर्ण संस्कार और आनंदित हुए है उपरोक्त बात विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ,नशा हटाओ,पेड़ लगाओ अभियान के तहत सबका स्वास्थ्य सबका विकास एकल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा श्री ने आगे कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पान मसाला,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर करोड़ों युवाओं को जवानी में बुढ़ापे के दर्शन से ही नहीं बचाया है बल्कि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने का काम भी इसके द्वारा किया है । कानपुर में जहां पहले से ही टी बी,दमा व सब म्यूकसफाइब्रोसिस कैंसर की प्रथम अवस्था के रोगी खतरनाक सीमा तक मौजूद हैं ऐसे में उनके शरीर की कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोनावायरस का घर बन कर तबाही फैला सकती है,इसीलिए बेहतर परिणाम के लिए आपके द्वारा पान मसाला,तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ नशे की सभी दुकानें लॉक डाउन कर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बचाने का अलौकिक काम किया है इसके लिए नशा मुक्ति युवा भारत परिवार आपकी कोटि-कोटि प्रशंसा करता है,ज्योति बाबा ने देश के सभी भैया बहनों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए पूर्ण रूप से घर पर रहे और सरकार की सभी गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें , क्योंकि जीवन है तो सुख सुविधाएं और पैसा फिर मिल जाएगा । ज्योति बाबा ने अकेलेपन , नशे के विड्रोल सिम्टम्स से बचने व अनचाहे डर को दूर करने हेतु योग ज्योति नशा मुक्त हेल्पलाइन नंबर 8896225064 पर परामर्श हेतु निशुल्क संपर्क कर सकते हैं ।
आदर्श नागरिक सेवा संस्थान लगातार कर रही पैदल यात्रियों एवं झोपडियो में रहने वाले मजदूरों के भोजन पानी की व्यवस्था
👇👇👇👇👇👇👇👇
कानपुर । आदर्श नागरिक सेवा संस्थान एवं एंटी क्राइम कमीशन के द्वारा प्रतिदिन रोज लंच पैकेट गरीबों और लाचार को भी भोजन वितरण किया गया और प्रतिदिन की तरह आज भी कोट से लेकर टाटमिल के पास भोजन वितरण किया गया ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों से अपील करती है कि जिनको खाने की समस्या है वह इस नम्बर- 9473862626 पर संपर्क कर सकते है
👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान के द्वारा प्रतिदिन कुछ भोजन पैकेट अहिरवाह चौकी मे भी दिये जा रहे है जिससे की वह भोजन पैकेट भी पुलिस की मदद से जरुरत मंद लोगों तक पहुंच सके ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी देती है । और एक दूसरे से सोशल डिस्टैन्सिंग को भी बनाये रखने की अपील करता हूं आपकी सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की महामारी वायरस से निजात दिला सकता है हमारी देशवासियों से अपील है घर पर रहिए स्वस्थ रहिए ।
👇👇👇👇👇👇👇👇
नागरिक सेवा संस्था के संयोजक प्रदीप चौधरी,दिलीप शर्मा, सोनू कठेरिया,पारुल सिंह,आशु प्रताप सिंह,नमो नारायण दीक्षित,संजय कुमार,चंद्र मौली अग्निहोत्री यह सब दिन रात गरीबों की सेवा के कार्य में लंच पैकेट का सहयोग किया।
जरूरतमंदों की मदद,पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन
कईं ऐसे संभ्रात परिवार थे जो लंच पेकेट नहीं पसंद कर रहे थे कहते कि हम खाना बना कर खा सकते बस राशन मिल जाए । इसी कडी मे सभी को आटा चावल आलू वगेरह उपलब्ध कराया गया ।
शावेज़ आलम
कानपुर । घंटाघर चौराहा पर जरूरतमंदों के लिए सी ओ कलक्टर गंज श्वेता यादव व इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द प्रेम आनन्द कृष्णा आनंद उदित कुणाल प्राची अनुराधा दीक्षित पी के शुक्ला ने घंटा घऱ से राशन देने की शुरुआत की जो हरबंस मोहाल सीता राम मोहाल कुली बाजार जी टी रोड आदि विभिन्न एरीयो मे 400 लोगों को वितरण किया .गुलशन आनन्द ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे को खाद्य सामग्री दी और श्वेता यादव जी संजीव दीक्षित जी के सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान देते राशन वितरण कराया मुख़्य रूप से कलेक्टर गंज क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव थाना हरवंश मोहाल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह एल आई यू संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।
कोरोना मिटाने व नशा के विरुद्ध जंग जीतने के लिए ज्योति बाबा ने देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ दीप प्रज्वलित किया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कोरोना को भारत से मिटाने हेतु 130 करोड़ भारतीयों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी सामूहिक एकता की रोशनी दुनिया में फैलाई,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 दीपक 9 मिनट तक घरों की रोशनी को बंद कर प्रज्वलित कर एकता प्रदर्शित करने के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में कुछ लोगों की गलत हरकतों के चलते हमारी जंग कमजोर न पड़कर, बल्कि और तेज होगी।क्योंकि कोरोनावायरस से भारत जीतेगा,130 करोड़ लोगों का सामूहिक प्रकाशपूर्ण बल न सिर्फ भारत से कोरोना को मिटाएगा,बल्कि दुनिया को भी प्रेम और स्वास्थ्य की रोशनी से आलोकित करेगा।
शबे बारात पर इमाम व मोअज्जिन कब्रिस्तानो में जाकर मोहल्ले के तमाम मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़ें-शहरकाजी
घरों में रहकर शबे बारात की इबादत,नजरों नियाज़ और रात को खुसूसी इबादत कर इस ख़तरनाक मर्ज से निजात की दुआएं करें
हलवा बनाकर उस पर फातिहा करा दें बाकी अपने बाप-दादा के इसाले सवाब के लिए कच्चे खाने दाल,चावल आटा आदि
पर करें
मोहल्ले के इमाम से सम्पर्क करते हुए किसी एक जगह पर कच्चा राशन जमा कराएं ताकि उस राशन से आने वाले दिनों में दिगर लोगों की मदद का इंतजाम किया जा सके
इस संबंध में निशुल्क भोजन वितरण कर रहे लोगों व कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है
कानपुर । शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व शबे बारात(शुभ रात) को लेकर शहर के प्रमुख उल्मा व अइम्मा तथा बुद्धिजीवियों के साथ रूपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज़ हाल में एक मीटिंग की जिसमें शहर क़ाज़ी कानपुर ने उलेमाओं के साथ शबे बरात से सम्बंधित तमाम पहलुओं पर गौरो फिक्र किया ।
ज्ञात हो कि शबे बारात यानी शुभ रात मुसलमानों के पर्वों में एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद करते हैं और शहर भर के कब्रिस्तान में लाखों की तादाद में पहुंचकर अपने अपने पूर्वजों की कब्रों पर रोशनी करते हैं साथ ही रात भर मस्जिद में हजारों की तादाद में लोग नमाज पढ़ते हैं इसी को लेकर लोगों में बेचैनी है कि अब किस तरह से हम कब्रिस्तान पहुंचे अपने पूर्वजों को याद करें इसी के चलते शहर काजी ने प्रमुख लोगों की मीटिंग बुलाकर इस अहम मसले पर चर्चा की जिस पर शहर काजी ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है जिसको देखते हुए देशभर में व शहर में लॉक डाउन है जिसको देखते हुए हमें लॉक डाउन का पालन भी करना है । बैठक में शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने यह ऐलान करते हुए शहर के तमाम लोगों से अमल करने की अपील की । इस बार 9 अप्रैल दिन जुमेरात को शबे बारात है उस दिन सभी मुसलमान अपने अपने घरों में रहकर शबे बारात की इबादत,नजरों नियाज़ और रात को खुसूसी इबादत कर इस ख़तरनाक मर्ज से निजात की दुआएं करें । हज़रत उवैस करनी तथा अपने बाप दादा के नाम फातिहा का इंतजाम करें और उस खाने को अपने आस पास के गरीबों में बांटने हेतु पहले से ही जरूरत मंद का चुनाव कर लें,इसमें मोहल्ले के इमाम का सहयोग लें । इस मौके पर ध्यान रखें कि सिर्फ हलवा बनाकर उस पर फातिहा करा दें बाकी अपने बाप-दादा के इसाले सवाब के लिए कच्चे खाने दाल,चावल आटा इत्यादि को मोहल्ले के इमाम से सम्पर्क करते हुए किसी एक जगह पर जमा कराएं ताकि उस राशन से आने वाले दिनों में दिगर लोगों की मदद का इंतजाम किया जा सके ।
इस संबंध में निशुल्क भोजन वितरण कर रहे लोगों व कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है । मस्जिदों के इमाम व मोअज्जिन की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के तमाम लोगों की जानिब से उनके मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़कर एसाले सवाब करने का काम करें । कब्रिस्तानों की साफ सफाई पर मामूर खुद्दाम की जिम्मेदारी है कि वह अपने जिम्मे के कब्रिस्तानों की शबे बरात और इस मोहलक करोना वायरस से बचाव हेतु खूब साफ सफाई सुनिश्चित करें । याद रखें उस रात पटाखे और आतिशबाजी जो शरीयत के लिहाज से भी नाजायज है उससे कतई बचें । मीटिंग में मुख्य रुप से मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती,कारी कासिम हबीबी, कारी अब्दुल मुत्तलिब,महबूब आलम खान,कारी सगीर आलम हबीबी,मुफ्ती रफी अहमद निजामी,मौलाना साकिब अदीब , मौलाना गुलाम मुस्तफा,मौलाना शाह आलम,डा.एम ए खान, अफजाल अहमद, इस्लाम खां आज़ाद, सादाब कानपुरी इस्लाम खान चिश्ती,मोहम्मद सरताज,मोहम्मद आमिर खान हाफिज दानिश,अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे ।
आई0आई0ए0 के चेयरमैन ने गरीबों को भोजन वितरण किया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू की हुई है । गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है । प्राप्त जानकारी के अनुसार,चौबेपुर आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सचिव निलेश कुमार एवं शशांक त्रिवेदी ने चौबेपुर क्षेत्र के कालरा भट्टा विष्णु भट्टा सरन भट्टा समेत चौबेपुर के कई इलाकों में मजदूरों,गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया । परिमल बाजपेई ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहेगा ईट भट्टों पर जाकर उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो सूचना दें तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी ।
शब ए बारात पर 9-10 अप्रैल को रोज़ा रख घर में करें इबादत
कानपुर 06 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर नगर में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने कानपुर नगर में सुबह 4 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट को खत्म करने का निर्णय कानपुर नगर मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो की संख्या मे इज़ाफ़ा को देखते हुए लिया इसमे हम सबकी भलाई है लेकिन इस फैसले से मज़दूरों गरीबों बेसाहरो की परेशानी बहुत बढ़ जायेगी जिला प्रशासन को सामाजिक/धार्मिक संगठनो व राजनैतिक दलो के लोग जो जनता की सेवा मे लगे है उनको मदद करने से सड़को पर रोके न जाने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की साथ ही मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश करते हुए कहा कि शब ए बारात मे 9-10 अप्रैल को रोज़ा रखकर घर पर ही कुरानपाक की तिलावत,सरातुल तस्बीह,नफ्ली नमाज़ो के साथ इबादत कर अल्लाह की बारगाह में कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से पूरे मुल्क को निजात देने, इस जानलेवा बीमारी ने जिसकों भी जकड़ रखा है उनको शिफा तंदुरुस्ती देने की दुआ करे व लाकडाउन का पालन करके अपने व अपने पूरे परिवार की हिफाज़त रखने की गुजारिश की।
शबे बारात की रात्रि में उस्मानी ने लॉक डाउन में छूट दिए जाने की मांग की
कानपुर । लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 अप्रैल को शबे बारात की रात्रि में 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लाख डाउन में उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को छूट दी जाए जिससे सभी मुस्लिम भाई अपने अपने बुजुर्गों के कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ सकें और उनके मगफिरत की दुआ कर सके । उस्मानी ने आगे कहा कि शबे बारात की रात्रि में कब्रिस्तान में रोशनी करते हैं और कब्रो की सफाई करके उसे दुरुस्त भी करते हैं उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता कर्फ्यू नागरिकों को बचाने की लॉक डाउन मुहिम में कदम से कदम साथ दे रहा है ऐसे में मुस्लिम समाज एवं शबे बारात की रात्रि में लाख डाउन की छूट दिए जाने की मांग की है।
कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सघन आबादी क्षेत्र का दौरा
कानपुर । चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है । उसी कोविड-19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था । परंतु जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में दिन-ब-दिन वृद्धि देखने को मिल रही है । नगर में कोविड-19 का आंकड़ा वर्तमान में एक दर्जन के पार पहुंच गया है । जिस कारण नगर प्रशासन इस अनदेखी बीमारी के प्रति पहले से और ज्यादा सजग हो गया है । इसीलिए जिला प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्त कदम उठाते हुए उन इलाकों को सील कर दिया है,जहां कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा नजर आ रहा है और उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर घर-घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की पहचान शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्म देव राम तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की 120 टीमें बनाई है । जिनको निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र के साथ-साथ समस्त नगर के घर घर जाकर कोरोना संदिग्ध की जांच करें जिससे विश्व में हाहाकार मचाने वाले इस अनदेखे दुश्मन से मुकाबला किया जा सके । जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग के नेतृत्व में गम्मू खां का हाता,बेकन गंज,तलाक़ महल,कर्नलगंज,छोटे मियां का हाता, नीली पोस रोड,कायस्थाना रोड,रहमानी मार्केट आदि क्षेत्रों के निवासियों का घर घर जाकर परीक्षण किया व जानकारी की के उनके घर में किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम,बुखार आदि कोई बीमारी तो नहीं है,अगर किसी व्यक्ति में ऐसा लक्षण पाया जाता है तो उसका समय से इलाज किया जा सके और नगर में पैर पसार रहे अनदेखे दुश्मन को रोका जा सके । क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज देवेंद्र विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद,उप निरीक्षक आसिफ सिद्दीकी, राजकुमार,सिपाही लुकमान,राहुल,शबाना,मोहम्मद अजहर, शादाब अली आदि लोग रहे ।
पीएम का पैगाम मुस्लिम इलाके रोशन
कानपुर 05 अप्रैल मुल्क के वज़ीर ए आज़म की अपील पर कानपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मोमबत्ती, मोबाईल के फ्लैश ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, हीरामनपुरवा, जाजमऊ मेस्टन रॉड तोप खाना बाजार में अतीक अहमद,फातिमा,अब्दुल गनी,अब्दुल सलाम ज़ैद बिलाल शिबू गनी आदि लोगो ने अपने अपने इलाको में मोमबत्ती, मोबाईल ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये। मुल्क के वज़ीर ए आज़म जनाब नरेन्द्र मोदी साहब ने कोरोना वायरस की जंग मे अपने को अकेला महसूस करने वालों के जज़्बे को जगाने देश के नागरिकों को कोराना वायरस की जंग मे एकजुटता के पैगाम को आम किया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर 24 मार्च से रोज़ घरों की छतों, आंगनो व कमरों मे रात 10 बजे अज़ाने दी जा रही है आज भी 10 बजे रात अज़ाने हुई अज़ान की बरकत से अल्लाह कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को निजात देने की दुआएं हुई।
इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद फाज़िल, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अतहर, अफज़ाल अहमद आदि लोगो ने अपने अपने इलाको को रोशन किया।
- « Previous Page
- 1
- …
- 152
- 153
- 154
- 155
- 156
- …
- 188
- Next Page »