कानपुर । लॉक डाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी से परेशान गरीब जनता के खाने के संकट को देखते हुए वार्ड 103 के पार्षद मन्नू रहमान ने माँ माना रहमान के साथ गिलब पहनकर एवं इन सेन टाइगर का प्रयोग करके क्षेत्र के गरीब परिवारों को राशन बांट कर इस संकट की घड़ी में गरीब परिवारों को अपनेपन का एहसास कराया ।
मनु रहमान ने गरीब परिवारों को पैकेट बनाकर जिसमें आटा दाल चावल तेल खाद्य सामग्री वितरित की,मन्नू रहमान ने कहा इस समय सभी देशवासियों को एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ने का वक्त है, उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस महामारी देश में गरीब और अमीर का भेदभाव नहीं कर रही है,हमें भी उसी तरह गरीबों को अपना समझकर उनकी मदद करनी चाहिए।
मन्नू रहमान की गरीबों के प्रति हमदर्दी देखकर क्षेत्र के हाजी अब्दुल रहमान इकलाख फैजान मुन्ना नेता असद आदि लोगों ने मनु रहमान की भूरी भूरी प्रशंसा की।
देश पर आए संकट को देखते हुए गरीबों की मदद को कोई पीछे रहना नहीं चाहता
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव नूरी शौकत व उनके साथ पूर्व पार्षद आयशा बेगम ने जनता के लिए भंडारे की व्यवस्था की है,जहां उन्होंने राशन का इंतजाम किया हुआ है,इस भंडारे की विशेषता क्षेत्र की गरीब महिलाएं हैं,जो अपने परिवार के खाने के साथ क्षेत्र के गरीब रिक्शा चालकों,दिहाड़ी मजदूरों,ठेला चालकों या फुटपाथ पर रहने वाली गरीब जनता के लिए भी खाना तैयार कर देती हैं,जिससे उन गरीब परिवारों को भी भरपेट भोजन मिलता है व अन्य गरीबों का भी पेट भरता है।सपा नेत्री नूरी शौकत ने पत्र से वार्ता करते हुए बताया देश पर आई इस आपदा को देखते हुए पूर्व पार्षद आयशा बेगम से प्रेरणा लेकर,अपनी हैसियत के हिसाब से गरीबों का पेट भरने का प्रण लिया और कोशिश की कि किसी गरीब के काम आ जाऊं,जिसमें उनका सहयोग पूर्व पार्षद आयशा बेगम के साथ क्षेत्र की गरीब महिलाओं ने दिया,उन्होंने कहा हमने सूखा राशन यहां मंगवा दिया है जिसको क्षेत्र की महिलाएं तैयार कर देती जिससे यहाँ एक भंडारे जैसा नज़ारा देखने को मिलता है, यहां बनने वाले खाने को उनके सहयोगी फुटपाथ पर रहने वाले गरीब बेसहारा मजदूरों को पहुंचा देते हैं जिससे उन गरीबो का भी पेट भर जाता है,इसी के साथ उनके साथी मोहित शुक्ला,इशरत अली,हसीब,अजीम,फौजिया आदि लोग गरीब परिवारों को सूखा राशन उनके घर तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
जौहर एसोसिएशन ने 13वें दिन 1245 लोगो को खाना बाँटा
कानपुर । 22 मार्च को कोरोना वायरस पर किये गए लॉकडाउन के बाद से शहर की समाजी तन्ज़ीम एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने शहर के चारो ओर गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को खाना बाँटन का काम कर रही है शनिवार को लगभग 1245 लोगो को खाना बाँटा गया रात भी लोगों को खाना पहुंचाया जाएगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व मे यह सिलसिला जारी है जिसका शुक्रवार को 13 वाँ दिन था प्रतिदिन सुबह सबसे पहले हयात ज़फर हाशमी मंडी जाकर सब्ज़ी खरीदते है उसके बाद अपनी टीम के साथ मिलकर प्रेम नगर स्थित अपने मकान पर खाना पकाते है हर दिन अलग अलग किस्म का खाना पकाया जाता है संस्था के मिम्बरान की 5 टीमे रेल की पटरी बेकनगंज, मोहम्मदिया अस्पताल रोड,आचार्य नगर, संगीत टाकीज़,लक्ष्मी पुरवा, कोपरगंज,राखीमंडी, बेगमपुरवा नई बस्ती,संगवाँ काशीराम कालोनी,चिश्ती नगर, कल्यानपुर, काकादेव,कमेले वाला कब्रिस्तान,चुन्नीगंज, शुक्लागंज आदि जगहो पर गरीब मज़दूर लोगो को अपने हाथो से खाना वितरण करते हैं हयात ज़फर हाशमी के अलावा जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री,मोहम्मद इलियास गोपी,डा. एफ आलम,रईस अन्सारी राजू,हाजी रियासत,असद शफी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,सैयद सुहैल,मोहम्मद ईशान,सैफी अन्सारी, साकिब अन्सारी,मोहम्मद शहरोज़,एहतिशाम बरकाती,एहसान अहमद निज़ामी,कैस अहमद, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी,दानिश खान आदि लोग इस नेक काम मे पूरी जिम्मेदारी के साथ लगे हुए हैं ।
कोरोना मुक्त मानव के लिए ज्योति बाबा ने मां गंगा की पूजा अर्चना की
कानपुर । कोरोनावायरस से पूरी दुनिया के मानव समाज को मुक्त कराने के लिए 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में अपने धर्म के अनुसार अपने घरों में पूजा अर्चना जरूर करें,उपरोक्त बाद सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि दुनिया में सबसे ज्यादा तामसिक भोजन जैसे मांस,मदिरा,सिगरेट इत्यादि के सेवनकर्ता ही कोरोना वायरस से मौत को प्राप्त हुए हैं जिनकी दिनचर्या भारतीय सनातनी हिंदू परंपरानुसार है उन्हें ऐसे तमाम वायरसों से ज्यादातर मुक्ति मिल जाती है इसीलिए योगिक भोजन,आचार,विचार का पालन करने वाले अपने परिवार के साथ समाज और राष्ट्र को भी स्वस्थ रखने का काम करते हैं । ज्योति बाबा ने बताया की प्रकृति ने हमें गंभीर चेतावनी दी है यदि अभी पेड़ लगाने व बचाने के साथ वातावरण के प्रदूषण, मां गंगा समेत सभी नदियों के प्रदूषण को दूर करने हेतु अपने झूठे विकास को ना रोका गया तो संपूर्ण मानव सभ्यता धरती पर सबसे बड़े जीव डायनासोर की तरह खत्म हो जाएगी । इसीलिए अभी समय है अपने धर्मों को जीवन में उतारते हुए प्रेम,शांति और सह अस्तित्व को जीवन का मंत्र बनाएं ।अंत में ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने के लिए भारतीय योगिक जीवन पद्धति को अपनाते हुए हमारे हित के लिए सरकार द्वारा 21 दिनों के लॉक डाउन को सफल बनाकर देशभक्त नागरिक बने । सोशल डिस्टेंसिंग नीति का पालन करते हुए मुन्ना चौरसिया,अशोक भारती समेत अन्य स्वास्थ्य सैनिकों ने गंगा आरती में भाग लिया ।
विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनो को वितरित किया राशन
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने दिव्यांगजनो को काशीराम कलोनी कपली में राशन का वितरण एसोसिएशन के संरक्षक समाज सेवी मेवालाल जी के सहयोग से किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रथम चरण मे आज काशीराम कालोनी कपली व बर्रा मे एक सौ अन्ठानवे दिव्यांगजनो को राशन का वितरण किया जा चुका है । प्रति दिव्यांगजन को पांच किलो आटा,दो किलो चावल,सब्जी,तेल,मसाला व अन्य जरूरत की सामग्री एसोसिएशन द्वारा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि समय समय पर राशन वितरण कार्यक्रम दिव्यांगजनो के लिए सुविधा अनुसार एसोसिएशन द्वारा चलाया जाता रहेगा ।
आज के राशन वितरण कार्यक्रम में एसोसिएशन के संरक्षक मेवालाल,अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, राम अवतार कुरील, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,मनोज भटनागर, वीरेन्द्र सावरिया,शिव शंकर रनकोनी,राजेश भारती, श्याम आदि शामिल थे।
कब्रिस्तान न जाएँ बल्कि घरों से ही फ़ातिहा ख्वानी का एहतिमाम करें:मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर । अप्रेल लाक डाउन पर अमल करते हुए मुसलमान शबे बरात में कब्रिस्तान न जाएँ बल्कि घरों से ही फ़ातिहा ख्वानी का एहतिमाम करें यह अपील आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने की उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हुकूमत की तरफ से दिए गए निर्देश और लाक डाउन पर अमल करें और शबे बरात के अवसर पर कब्रिस्तान,मजारों,दरगाहों और रास्तों में भीड़ से परहेज़ करें और अपने घरों में ही शब् बेदारी करें,इबादत,तिलावत,नफिल नमाज़ में मशगूल रहें खूब खूब तौबा करें और अल्लाह से रो रो कर दुआ करें कि इस जानलेवा वबा(कोरोना) का खात्मा फरमाए और अपने गरीब पड़ोसियों का खास ख्याल रखें उनकी हर मुमकिन मदद करें जियादा से जियादा सदका करें और जिन लोगों ने इस साल की ज़कात न निकाली हो वह इसी वक़्त मिकाल कर गरीबों में बाँट दें अपने गली मोहल्ले,मकान को साफ रखें और खुद भी पाक और बा वजू रहें अल्लाह तआला पाक(साफ) लोगों को पसंद फरमाता है उन्हें किसी जानलेवा बीमारी में मुबतला नहीं करता है वाज़ेह रहे कि शबे बरात 9 अप्रेल को है इस अवसर पर क़ब्रो की साफ सफाई के अमल को रोक दें और लाक डाउन खुलने के बाद क़ब्रों की सफाई करें।
पुष्कल सेवा समिति द्वारा राहगीरों को मदद
कानपुर । लॉक डाउन के कारण शहर में ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रही हैं । ऐसे ही ज़रूरतमंद लोगो को आज पुष्कल सेवा समिति द्वारा हाईवे से गुज़रते ज़रूरत मन्द लोगो राहगीरों को 350 लंच पैकेट जिसमे सब्ज़ी पूरी बिस्कुट पानी की बोतलें वितरित की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री राम नाथ गिरी चार्टेड अकॉन्टेड जय प्रकाश सिंह सुशील कुमार मनु कुमार निखिल वर्मा प्रियांशु आयुष आदि लोग मौजूद रहे। लॉकडाउन तक प्रतिदिन यथासामर्थ्य विवरण का संकल्प लिया ।
सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें – शहर क़ाजी मौलाना रियाज़
शाह मोहम्मद
कानपुर । आज पूरी दुनिया को कोरोना वायरस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे मुल्क की हिफाजत के लिए मुल्क पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया। जिसका हम सभी देशवासियों को पूर्ण पालन करना चाहिए। और ऐसे समय में रोज कमा कर अपना पेट पालने वाले गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को काज़ी ए शहर कानपुर नगर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब की अपील पर अवाम की खिदमत से 1133 परिवार को नई जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर नगर से राशन बांटा गया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल तकसीम किया गया। काज़ी शहर मौलाना रियाज़ साहब ने दूसरे लोगो को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा और कहा कि मिस्कीनो की मदद करना हमें हमारा इस्लाम सिखाता है। इसलिए अपने गरीब रिस्तेदारो, अपने पड़ोसियों की सबसे पहले मदद करे। जो तन्जीमें, लोगो को खाना खिलाने का काम कर रही हैं वो बहुत काबिले तारीफ है, साथ ही साथ घरों में नमाज़ कायम करे, कुरान की तिलावत करे, आका पर दुरूद ओ सलाम पेश करें और अल्लाह से दुआ करे और अपने गुनाहों से तौबा करे।
झोपड़पट्टी मे रहने वालों को खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण फजलगंज वार्ड स्थित गडरियन पुरवा क्षेत्र में विगत कई दिनों से कोई खाद्य सामग्री ना पहुँचने तथा भूख से व्याकुल दैनिक मजदूर रिक्शा चालक व फुटपाथ पर तथा झोपड़पट्टी आदि में रहने वाले लोगों को आज गोविन्द नगर विधानसभा के सपा नेता विनय गुप्ता व समाजसेवी संस्था (युवा सामाजिक संगठन) द्वारा भोजन हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था की गयी संगठन के लोगों ने बताया कि हमें यहाँ पर लोगों तक कोई मदद ना पहुँचने की जानकारी होने पर हमने सपा नेता से सहायता हेतु अनुरोध किया जिस क्रम आज उनके द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई परिवारों हेतु भोजन की व्यवस्था की गयी संगठन द्वारा कई अन्य परिवारों की दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ही कई गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु आश्वसन दिया गया संगठन की ओर से वितरण में संस्था के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार व मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने चकरपुर मण्डी ,कानपुर देहात बॉडर तथा सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव ने चकरपुर मण्डी ,नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर देहात बॉडर तथा शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैरिकेडिंग को भी देखा। सबसे पहले जिलाधिकारी चकरपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फलों सब्जियों आदि के दामो के विषय में यहां आने वाले व्यापारियों से बात की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उचित दामो पर फल सब्जी आदि आसानी से उपलब्ध हो रहा है।जिलाधिकारी ने सचेंडी थाना क्षेत्र की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण किया।जहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित श्यामलाल से कहां की अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोए सावधानी ही बचाव है और मास्क लगाकर रखें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को राशन मिलेगा यह वितरण पूरे माह तक किया जायेगा सुबह से रात्रि 8 बजे तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केमिस्ट की दुकानों का भी निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन खरीदी जा रही थी इस पर जिलाधिकारी महोदय ने दुकानदारों व उपस्थित ग्रहको से कहा कि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अन्य जगहों पर भी अमल करें। जिलाधिकारी महोदय ने नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर आटा, दाल, चावल आदि का रेट पूछा जो निर्धारित मूल पर ही विक्रय दिया जा रहा था इस पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कालाबाजारी व भंडारण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए ऐसा करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
- « Previous Page
- 1
- …
- 155
- 156
- 157
- 158
- 159
- …
- 188
- Next Page »