कानपुर । समाज कल्याण सेवा के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर, शाकिर अली उस्मानी, पास्टर जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए ।धनीराम पैंथर ने कहा कि समाज कल्याण सेवा समिति विगत वर्ष 2009 से कानपुर नगर तथा वर्ष 2010 से कानपुर देहात में दवाई लाशों का सम्मान उनके धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करता रहा है लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराना विचार में कब आया जब लखनऊ आते जाते समय देखने में आया कि गंगा नदी के पुल पर एक ठेले में तीन से चार लाशें नदी के अंदर पुल से दी जाती है पानी में छपा की आवाज होते ही उन लाशों पर कुत्ते व कीड़े मकोड़े लाशों को नदी घाट के किनारे तक ले जाते हैं और नोच नोच कर खाते हैं इंसानों के साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार देख कलेजा मुंह को आ गया यही से मन में जागृति उत्पन्न हुई कि ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ और ना ही कोई लावारिस मरेगा। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मानवता इंसानियत भाईचारा बने और इंसान इंसान के काम आए इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही यही संदेश हमारा । गोष्टी के दौरान मौलाना क़ुददूस हादी , हरविंदर सिंह लॉर्ड, विधायक अमिताभ बाजपेई,पास्टर जितेंद्र सिंह,सुलेमान,राजेश सिंह,करिश्मा ठाकुर,पवन गुप्ता,आनंद गुप्ता,श्रवण कुमार, गुड़िया आदि लोग मौजूद रहे।
इस्लाम,व धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर डीएम//डीआईजी को दिया ज्ञापन,रासुका की मांग
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बह्रम देव तिवारी व पुलिस उप महानिरीक्षक अंनत देव तिवारी को ज्ञापन सौंपा और इस्लाम धर्म, पैगम्बरों, मुस्लिम औरतों के विषय में फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला आसमाजिकतत्व तेजस्वी बघेल सहित उसकी फेसबुक पोस्ट पर समर्थन करने वाले शुभम तिवारी, हिंदू विवेक विश्वकर्मा, रजत पंडित बादशाह, अवि शुक्ला, पं अनुराग मिश्रा, अलोक साहू, कृष्णा वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि साम्प्रदायिक मौहोल खराब करने, दंगा, बलवा, धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने, जान से मारने की धमकी देने आदि, नफरत फैलाने वाला तेजस्वी पर तत्काल रासुका के तहत कार्यवाई की जाए।
हाशमी ने कहा कि इस्लाम धर्म, अल्लाह, पैगम्बरों पर अशोभनीय टिप्पणी व खुलेआम धमकी दिये जाने पर कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई जाए।
ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, शहनावाज अन्सारी,आदिल कुरैशी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फुजैल, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान आदि लोग मौजूद थे।
कानपुर की डिजिटल हज ट्रेनिंग रद्द
कानपुर 17 मार्च हिंदुस्तान में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगो में संक्रमण के फैलाव/बचाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी के भीड़भाड़ वाली जगहो व समारोहों सेमिनारों से परहेज़ करने की गुज़ारिश के कारण एम०एन०के० फांउडेशन के तत्वावधान में कानपुर नगर में 2020 की प्रथम डिजिटल हज ट्रेनिंग 21 मार्च 2020 मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइंस मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम को रद्द कर दिया है । यह जानकारी एम०एन०के० फांउडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान और मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दी और कहा कि फिलहाल डिजिटल हज ट्रेनिंग का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है । प्रोग्राम के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी ।
वार्ड 110 में दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा
कानपुर । क्षेत्रीय चुनाव जब आता है तो बहुत से सेवक, बेटा नुमा नेता सामने आते हैं । परंतु चुनाव के बाद हारे हुए प्रत्याशी तो नज़र आ जाते हैं लेकिन उन के पास बहाना होता है कि हम हार गए परन्तु क्षेत्रीय जनता जिस पर भरोसा दिखा कर जीताती है वो ईद का चांद हो जाता है ये समस्या जब और घातक हो जाती है जब मुस्लिम क्षेत्र में परिसीमन के कारण वो सीट महिलाओं सीट हो जाती है जिस के कारण क्षेत्रीय नेता अपनी पर्दानशी घर की औरतों को अपने नाम से मैदान में उतारते हैं । पर्दानशी होने के कारण ये महिलाएं न नगर निगम के सदन में अपनी आवाज़ उठा पाती न क्षेत्रीय समस्या और समस्याओं से जूझना पड़ता है क्षेत्रीय जनता को ऐसा ही एक वार्ड जो क्षेत्रीय समस्या से जूझ रहा है । इन क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नही । इस क्षेत्र के विधायक के गुमशुदा के पोस्टल चमनगंज में भी लग चुके हैं । वहीं पार्षद पति जो अपने क्षेत्र में सब से ज्यादा विकास का दम भरते हैं लेकिन इन के इस दम को चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ करती है ।
हम बात कर रहे हैं वार्ड 110 हाता गमम्मू खान अज़ीम बनिया का मैदान की जहाँ रोड इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है जिस के कारण आये दिन कोई न कोई घायल हो रहा है हाते के अंदर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से परेशान जनता ने जब देख लिया के कोई ज़िम्मेदारी नही ले रहा है और आये दिन इस मार्ग से गुजरने वाली सैकड़ों महिलाएं और स्कूल जाने वाले नंन्हे नंन्हे मासूम बच्चे आये दिन दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे हैं । आज फिर एक महिला का पैर मुड़ने से उनके फ्रैक्चर हो गया तो
हर दिन होने वाली दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा समाज सेवी अरशद रिज़वी जिनका मकान बन रहा है उन्होंने खुले दिल से एलान किया के जितना मेटीरियल चाहिए सब मेरे वहां से लीजिये और सारा रिपेरिंग का काम कीजिये जिस पर मोहल्ले के सम्मानित लोगो ने एकजुट होकर आज ही सारा काम करने बीड़ा उठाया लिया और इस समस्या को अपने स्तर से कुछ हद तक कम कर लिया है ।
अरशद रिज़वी,अब्दुल अजीज मास्टर,हमज़ा जावेद,शेरू अंसारी,आरिफ अंसारी,बन्ने भाई ,नॉशाद अंसारी आदि लोग अपना काम छोड़ कर क्षेत्रीय पेचवर्क में लगे रहे ।
न्यायालय प्रवेश में सी०ओ०पी०कार्ड मान्य करने की मांग
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दि लायर्स एसोसिएशन में आज प्रदेश भर की हड़ताल और हाथों में लाल पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के संबंध में हुई जिस में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर पूरे देश में अधिवक्ताओं का सीओपी0कार्ड बना था किन्तु जिला न्यायालयों में सुरक्षा के नाम पर अलग से कार्ड बनाया जाना अनुचित है । सी0ओ0पी0कार्ड को ही मान्यता दी जानी चाहिए उसके लिए और अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना का प्रतिवर्ष मिलने वाला 40 करोड़ समय से जारी न करने से 500 से अधिक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाली हितलाभ धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है । प्रदेश सरकार ने सामूहिक बीमा योजना की उम्र 60 से 70 वर्ष कर दी किंतु उसके अनुपात में धन जारी न करने से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से हित लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं सरकार तत्काल सामूहिक बीमा योजना का धन 80 करोड़ जारी करें और जिला न्यायालयों में प्रवेश हेतु सी0ओ0पी0 कार्ड को मान्यता प्रदान हो । इसके लिए हम कानपुर के अधिवक्ताओ ने लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रमुख रूप से एस० के० सचान ,बनवारी लाल पाल,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,राकेश तिवारी,अनूप सचान,सुरेश सचान,मो० कादिर खा,एस०टी ०हुसैन,मो० इमरान,यशू शुक्ला,हरि शुक्ला,सुधीर बाजपेई ,फिरोज आलम आदि रहे।
दस्तारबंदी में मुल्क में कोरोना वायरस से हिफाज़त की दुआ हुई
कानपुर 16 मार्च मदरसा इस्लामियां अशरफियां ग्वालटोली में सालाना जलसा व दस्तारबंदी जोशोखरोश के साथ मनाया गया। जलसे में 4 बच्चों के सर पर पगड़ी बाँध उनको सार्टिफिकेट दिये गये दस्तारबंदी के साथ ही इम्तियाजी नंबर हासिल करने वाले तलबाओं को इनामात से नवाज़ा गया। मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश की गई और दीनी तालीम की अहमियत को बताया गया।
जलसे में मुख्य अतिथि कछौछा शरीफ से सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ रहे और सदारत काजी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने की। जलसे का अगाज़ हाफिज़ मुशीर अहमद ने तिलवते कुरानपाक के साथ किया।
जलसे मे हुज़ूर सरकार की शान में शोएब अज़हरी ने मनकबत पढ़ी। मंच पर उलेमा ए दीन के हाथों मदरसे से फारिग हुए हाफिज़ ए कुरान बच्चों की दस्तारबंदी कर शिक्षा को उच्चतर स्तर तक ले जाने पर लोगो ने चर्चा की और इसे विस्तरित करने मे सहयोग देने का संकल्प दर्शाया। काज़ी ए शहर ने इल्म व हिकमत के फजाइल बयान किया मदरसे के प्रिंसिपल कारी मेंहदी हसन ने मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश कर दीनी तालीम की अहमियत को बताया। जलसे के आखिर मे सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ ने शांति, भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मुल्क से कोरोना वायरस से सभी हिंदुस्तान के बाशिंदों की हिफाज़त की दुआ की।
जलसे मे मुख्य रुप से सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ, मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी,कारी मेंहदी हसन, हाफिज़ मुशीर अहमद, मौलाना जुनैद अख्तर, हाफिज़ जावेद, मोहम्मद आसिफ, अहमद रज़ा, शोएब अज़हरी थे।
गंगा मेला में आईरा ने कैम्प लगा कर लोगो का किया अभिनंदन
कानपुर । शहर की सांस्कृतिक धरोहर गंगा ज़मुनी तहजीब का पर्याय गंगा मेला आज दिनांक 15 मार्च 2020 को मनाया गया । परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार ने सरसैया घाट पर अपना होली मिलन कैम्प लगाया । इस अवसर पर आए हुए गंगा मेला में समस्त पत्रकार साथियों एवं नगर वासियों का कैम्प में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन आईरा परिवार की ओर से किया गया । आईरा कैम्प में आईरा प्रदेश एव जिले के पदाधिकारी एव सदस्य मौजूद रहे ।
बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 15 मार्च आज कानपुर के सरसैया घाट स्थित गंगा मेले के अवसर पर हजारों लोगों के सामने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के द्वारा आम जनमानस से राक्षसों जैसा व्यवहार बच्चों के साथ न कर मानव जैसा व्यवहार करने की अपील की गई गंगा मेला में लगाए गए कैंप में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर तत्वधान में आयोजित कैंप में बच्चों ने राक्षसों एवं डरावने और भयानक मुखोटे लगाकर आगंतुकों से अपील की गई कि अपने व्यवहार में राक्षसों की वजह मानव जैसा व्यवहार करें बच्चों के प्रति बढ़ती हुई बाल मजदूरी ,भीख मांगने की प्रवृत्ति, नन्हे-मुन्ने बच्चों से बलात्कार, कन्या भूण हत्या , नवजात बालिकाओं को सड़क फेंक देना जैसे मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान खींचा कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव सचान ने बताया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के आधा दर्जन बच्चे एवं संस्था के कार्यकर्ता श्री उमाशंकर श्रीमती रीता सचान शिवजी संगीत सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का निर्देशन कमल कांत तिवारी निदेशक चाइल्डलाइन एवं अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे ।
आम आदमी पार्टी ने गंगा मेले में किया स्वागत
कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कटिहार के नेतृत्व में सरसैया घाट पर होली मेले का कैम्प लगाकर जनता का स्वागत किया गया पार्टी के पदाधिकारियों ने मेले में आई जनता का स्वागत किया और बधाई दी इस मौके पर बलवंत सचान राजेश गौड़ अमित खोटे भारत राज योगी ओ पी सैनी मनीष झा अखिलेश यादव अयोध्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा होली मिलन समारोह
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । होली के पावन पर्व पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उदय राज सिंह मंत्री के नेतृत्व में सरसैया घाट स्थित गंगा मेला में शहर वासियों को गले लगा कर होली की मुबारकबाद दी उदय राज सिंह ने कहा कि समाज में भेदभाव ऊंच-नीच जात पात को दरकिनार करके आपकी दूरी को दूर करने के लिए होली का पर्व मनाया जाता है यह एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी धर्मों एवं जाति के लोगों को गले लगा कर त्योहार की मुबारकबाद दी जाती है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
इस अवसर पर देवांशी दुबे उदय राज सिंह प्रभात मिश्रा मोहम्मद परवेज आलम अजय बाल्मीकि सचिन मित्तल बीएल गुलरिया आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 157
- 158
- 159
- 160
- 161
- …
- 188
- Next Page »