कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर नगर के थाना बजरिया के चौकी प्रभारी फूलमती तिराहा राम भवन तिवारी की विगत दिनों थाना क्षेत्र के सीसामऊ चौराहे पर चार पहिया वाहनों की टक्कर की सुचना पाकर पहुंचे थे। दरोगा ने ना केवल मानवता की मिसाल पेश की बल्कि पुलिस विभाग की अच्छी छवि को दर्शाया।
राम भवन तिवारी ने घायलों को सबसे अपने निजी वाहन मे बठाया और हैलट अस्पताल ले पहुंचें जहां स्टेचर की कमी होने पर उन्होंने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर इलाज शुरू कराया।
उनके इस सरहानीय कार्य को देखते हुए आज जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना बजरिया पहुंच कर उनका सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर दरोगा का मनोबल बढाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को तिवारी जी से सीख लेनी चाहिए और अपनी छवि को जनता की नजर में और बेहतर बनाना चाहिए।
इस मौके पर हयात ज़फ़र हाशमी के अलावा इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, डॉ ज़फर खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, ज़मीर खान, फैजान डीके आदि थे।
रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति कराएगा 500 गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क प्रवेश
शावेज़ आलम
कानपुर 14 मार्च अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजन अथवा अन्य कारणों से ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराने की योजना बनाई है जिस क्रम में कानपुर नगर में 500 गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में बताया के शिक्षा के अधिकार अधिनियम में उल्लेखित हैं कि स्कूलों द्वारा 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि ऐसे स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही इसके लिए कोई भी प्रयास किया जा रहा है जिससे ऐसे बच्चों को प्रवेश मिल सके जिस कारण इन स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश की संख्या शून्य है जिसको ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाने की योजना बनाई गई है । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि अगर परिजन अलाभित समूह अथवा दुर्बल वर्ग से है और उनके बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 को 3 वर्ष से अधिक एवं 6 वर्ष से कम है जो नर्सरी केजी एवं कक्षा 6 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम हो तो कक्षा 1 में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में फ्री शिक्षा पाए और काफी किताबें हेतु अभिभावकों के खाते में ₹5000 वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि अलाभित समूह के लिऐ योग्यता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग विधवा पेंशन प्राप्त करता निराश्रित बेघर हुआ निशक्त बच्चा पात्र हैं इसके लिए उपरोक्त का लाभ लेने के निवास लिए प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करना होगा रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा देश मैं प्रत्येक 6 से 14 वर्ष छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उसे मुफ्त एवं अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के उद्देश्य से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 मैं बनाया गया । साथ ही उन्होने बताया कि देश मैं बच्चों को शिक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू हुए कई वर्ष बीत गये लेकिन हमारे देश के बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित है जिससे कई प्रमुख कारण हैं इनमें से एक गरीबी और जागरूकता कि कमी भी है और स्कूलों तक बच्चों कि पहुंच ना बन पाने मैं प्रत्यक्ष रूप से अभिभावक भी जिम्मेदार हैं ऐसे क्षेत्र मैं शिक्षा से वंचित बच्चों के मामले को चाइल्ड लाइन तक पहुंचना है ताकि ऐसे बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ना और उनका पुनर्वासन करना है ।
उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरोध में अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
हफ़ीज़ खान
सड़कों पर उतरेगा देश का अधिवक्ता
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे में लाए जाने के प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे । वहां पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी है और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रस्तावित संशोधन के द्वारा अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को जंजीरों में बांधने का प्रयास किया जा रहा है जिसे अधिवक्ता समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा । प्रस्तावित संशोधन के दूरगामी प्रभाव भारत की संवैधानिक व्यवस्था पर विपरीत रूप से पड़ेंगे।यदि अधिवक्ताओं को सेवा प्रदाताओं के दायरे में शामिल कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लाया जाता है तो देश का संपूर्ण अधिवक्ता सड़कों पर उतरेगा और आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी है । प्रस्तावित संशोधन को तत्काल वापस लिए जाने हेतु रामविलास पासवान उपभोक्ता संरक्षण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन विवेक कुमार श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर नगर को दिया गया । ज्ञापन प्राप्त कर उन्होंने कहा कि आपका ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से पं0रवीन्द्र शर्मा,अजय श्रीवास्तव,एस0के0सचान,मो0 कादिर खा,फिरोज आलम,करीम अहमद,संतोष अग्निहोत्री,अर्जुन द्विवेदी,मधु यादव,अमित शुक्ला,अनिल धानिया,मोहित राजपूत,सुधीर बाजपेई,अनूप शुक्ला,शाहिद जमाल,आदि रहे।
व्यापारियों ने गौरैया बचाओ,चलाया अभियान
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियो द्वारा स्वरुप नगर थाने में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया । कोतवाल अश्वनी पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी ।व्यापारियो ने अभियान को इन गर्मियो में जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियो के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है।इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्तिओ को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा।
हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान् पक्षियो को दाना और पानी दे तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियोको आसरा प्रदान करे घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियो को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है । जिससे उनका वंश बढ़ता है।विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रीओ से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे ।कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे। व्यापारियो से अपील करेंगे की ओ अपने प्रतिष्ठान में घोसले लगाए तथा दाना पानी की व्यवस्था रखे।आने वाले ग्राहकों को भी इस अभियान से जोड़ कर जनता को जागरूक करने का कार्य करे ।घोसला भेंट करने में प्रमुख रूप से प्रशांत मौर्य संजय मौर्य सौरभ मिश्रा अनूप यादव लकी कुशवाहा अदि लोग मौजूद रहे।
चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में जिलाधिकारी ने की बैठक
कानपुर । चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मेरी बैठकों में केवल जिला स्तरीय अधिकारी जिनको बैठक में बुलाया गया हो वो ही उपस्थित रहे,अपने प्रतिनिधि को बिना मुझे अवगत कराएं न भेजे आज बैठक में अल्पसंख्यक अधिकारी,पंचायत राज विभाग ,समाज कल्याण विभाग तथा ए0एल0सी0 द्वारा स्वयं न उपस्थित हो कर अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजने पर सभी का स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान समस्त अधिकारी उपस्थित हो गए थे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों तथा पब्लिक स्कूलों के बच्चों को 2 माह में एक बार इन बच्चो के आपस मे स्कूलों का भ्रमण कार्यक्रम बनाया जाए जिससे बच्चों की कुछ मानसिकता बदलेगी जैसे परिषदीय स्कूल के बच्चों को पब्लिक स्कूलों का भ्रमण कराया जाए,पब्लिक स्कूलों में किस तरीके से बच्चे पढ़ते है बैठते है वहा कैसा वातावरण है उसके लिए उनका भ्रमण कराया जाए ।इसी तरह पब्लिक स्कूलों के बच्चों को परिषदीय स्कूलो व ग्रामीण क्षेत्रों का परिवेश उन्हें पता चल सके इसके लिए उनको,खेल,खलियान,बाग,बगीचों ,तालाबों,कुओं नहरों आदि प्राकृतिक संसाधनों का भ्रमण कर उन्हें विस्तार से बताया जाये कि उनकी धरोहर हमारी संस्क्रति के एक रूप यह भी है जिसका हमारे जीवन मे कितना महत्व है उन्हें पता चल सके साथ ही उन्होंने कहा कि यह विजिट प्रतिकूल मौसम में ही कराया जाए,इसके लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पब्लिक स्कूलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि गरीब बच्चों के लिए जो सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है उनको अपने विद्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये जिसके तहत गरीब बच्चों का एडमिशन पब्लिक स्कूलों किया जाना है जिसे समस्त स्कूल प्रबंधन कराना सुनिश्चित करें यदि जिन भी विद्यालय की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा एडमिशन नही लिया गया तो उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाये उक्त निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये समस्त स्कूलो को यह अवश्य जानकारी रहे कि सरकार की योजना का पालन न करने वाले विद्यालयों की मान्यता निरस्त करा दी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त एबीएसए अपने-अपने क्षेत्रों में बृहद अभियान चलाकर बिना मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को तत्काल बंद कराए यदि बिना मान्यता के स्कूल चलते मिले तो उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत कायाकल्प योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयो में बेहतर वातावरण करते हुए उनका कायाकल्प कराये जाने के निर्देश दिये।समस्त विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए उनमें शौचालय,पेयजल व्यवस्था तथा समस्त विद्यालयों में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उनकी टैगिंग करते हुए उनका पंजीकरण कराया जाये साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ईट,भट्टो,खदानों,कंस्ट्रक्शन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों के लिए एक क्लास रूम बनाया जाये जिसमे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको द्वारा उनको बढ़ाया जायेगा ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा मित्र,अध्यापक,प्रधानाचार्य घर घर जाकर पंजीकरण हेतु अभिभावकों को जागरूक करें ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों , ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ बैठक करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के विषय में बताएं और छुटे बच्चों की उपस्थिति कराते हुए पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शारदा ऐप व प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालयों में कराई जाने वाली एक्टिविटी की जानकारी उसमें अपलोड की जाए तथा समस्त अध्यापकों की ट्रेनिंग भी कराई जाये जिन अध्यापकों की ट्रेनिंग हो उनका टेस्ट पेपर भी अवश्य कराया जाए ताकि यह पता हो सके कि उन्होंने किस गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु कैंपों का आयोजन किया जाए। सभी प्राथमिक विद्यालयों में खेलों का आयोजन होता रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों में खेल की भावना भी रहे। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों में आपसी तालमेल हो इसके लिए बच्चों को एक दूसरों के विद्यालयों का भ्रमण कराया जाए ताकि उन्हें एक दूसरे के विद्यालयों के विषय में पता चल सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के बच्चों में मूलभूत जानकारी उन्हें प्राकृतिक विषय की नहीं होती है इसके लिए इन बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में भ्रमण कराया जाए तथा उन्हें खेत खलियान बाग बगीचा तालाबों आदि में घुमा कर उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के विषय में उन्हें बताया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसी क्रम में प्राइमरी बच्चों को भी शहरी परिवेश हेतु उन्हें भी प्राइवेट स्कूलों का भ्रमण कराया जाए ताकि उनका मस्तिक विकसति हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए जिसमें प्राइवेट स्कूलों की सुविधाए बधाई जाये जिसके क्रम में प्रथम फेस में फाइव स्टार स्कूलों का निर्माण कराया जाए इसके बाद धीरे-धीरे समस्त विद्यालयों को इसी आधार पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल और परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि आपस में सामंजस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए समस्त अध्यापक इस ऐप को डाउनलोड करते हुए इसको देखें और उसी आधार पर बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी,समस्त एबीएसए, तथा प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो,मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर 12 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम आले नबी औलादें अली हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की यौम ए विलादत पर जशन ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की ऊँची सड़क स्थित दरगाह पर भाईचारे का संदेश देकर मनाया गया।जशन ए गरीब नवाज़ की शुरुआत तिलावते कुरान-ए-पाक से हुई शोरा ए कराम ने नात-मनकबत पेश की जिसमें “तेरी शान ख्वाजा ए ख्वाजगा तुझे बेकसो का ख्याल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो, मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो तेरी एक निगाह की बात है, यहां भीख मिलती बेगुमा ये बड़े सखी का आस्तां यहा सबकी भरती है झोलियां ये बड़े गरीब नवाज़ है, हिंद के सारे वली तेरी रियाया”।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ से कहा था कि ऐ मोईनुद्दीन तू हमारे दीन का मोईन (मददगार) है। हमने हिन्द की खिलाफत तुझे अता की है। मुख्तार ए कायनात का हुक्म पाकर 586 हिजरी मे ख्वाजा गरीब नवाज़ हिंदुस्तान मे आये हिंदुस्तान की सरज़मीं से गरीब नवाज़ ने मोहब्बत, अमन, इंसानियत का 900 साल पहले दिये पैगाम की वज़ह से आज भी सभी मज़हबों के करोड़ो लोगो मे उनमे आस्था है उनके दरबार मे सभी मज़हबों के मानने वाले हाज़री देते है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र व दुआ हुई दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों, बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
ko
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बरों ने गरीब नवाज़ के यौम ए विलादत की पूरे हिंदुस्तान की आवाम को मुबारकबाद दी व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये। माँ बाप व इंसानियत जन्नत की पहली सीढ़ी है आओं इसे मज़बूती से थाम ले। गरीब नवाज़ के खिदमात के पैगाम को आम करना ज़रुरी है।
जशन मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मुशीर अहमद, परवेज़ आलम वारसी, फाज़िल चिश्ती, ज़मीर खान, एजाज़ अहमद, इस्लाम खान चिश्ती, बब्लू खान, शमशुद्दीन खान, इरफान अशरफी, आफताब अहमद, माबूद खान, मोहम्मद अकील, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, रईस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
जल जनित संचारी रोग कार्यक्रम सम्पन्न
कानपुर । विशेष संचारी रोग के अंतर्गत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में जल जनित रोग और सावधानियों के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में उपस्थित जल ही जीवन दाता है।जल सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य है।जल उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है। जल हमारे मन, वाणी,चक्षु, स्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है।शुद्ध जल का अर्थ है कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना।विश्व भर में 80% से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित जल से होती हैं। शिक्षक सूर्यनारायण ने बताया कि शहरों में बढ़ती हुई आबादी के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले मल मूत्र,कूड़े करकट को पाइपलाइन अथवा नालों के जरिए प्रवाहित करके नदियों व अन्य सतही जल को प्रदूषित किया जा रहा है।प्रवक्ता बलराम ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण जीवनदायी जल को प्रगति एवं विकास की अंधी दौड़ में रोगकारक बना रहे हैं।संचारी रोग नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने बताया कि विषाणु द्वारा पीलिया, पोलियो,जुकाम,चेचक । जीवाणुओं द्वारा अतिसार, पेचिश, मियादी बुखार,कुकुर खांसी,क्षयरोग कृमि द्वारा फाइलेरिया,पेट के विभिन्न कृमि रोग । प्रोटोजोआ द्वारा पायरिया,पेचिश निद्रा रोग,मलेरिया,रुग्णता आदि उत्पन्न हो रहे हैं । डॉ वरुण मेहता ने बताया कि जल में विशेष तत्व लोहा,मैग्नीज, बेरियम, क्रोमियम,बोरान अन्य लवण नाइट्रेट,सल्फेट, बोरेट,कार्बोनेट आदि मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।बलवीर सिंह, सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,सूर्यनारायण, हर्षेंद्र कुमार यादव,प्रदीप कुमार शुक्ला,शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।
अनाथ जरूरतमंद व घर से बिछड़े बच्चों ने मनाया भैया दूज
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 11 मार्च।भैया दूज के शुभ अवसर पर आज सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाज जरूरतमंद घर से बिछड़े बच्चों ने भैया दूज मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई व चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स एवं उपहार बांटे।
आज सुभाष चिल्ड्रन होम में भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होम के बच्चों के बीच बहनों ने होम में उपस्थित भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र एवं योग्य नागरिक बनने की कामना की
कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने होम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैं और बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि अपनी बहनों भाइयों के साथ सप्रेम रहे।
इस कार्यक्रम में ढाई दर्जन से अधिक बच्चों जोगी अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं उपस्थित रहे।
इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर उनकी पत्नी अमिता सिंह वी एम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक राजीव उपाध्याय गिरीश अवस्थी संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी,गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे।
सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस एक अप्रैल को अशरफुल मदारिस में होगी
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नमाज़ इशा मदरसा अल जामि अतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार-ए-फ़ज़ीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा । यह इत्तेला मदरसे के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दी है उन्होंने यह भी बताया कि यु.पी,बिहार समेत देश विभिन्न सूबों से दरजनों उलमा व शोरा 1 अप्रेल को कांफ्रेंस में शिरकत फरमाएंगे । इंशा अल्लाह बहुत जल्द कान्फ्रेंस में शिरकत फरमाने वाले उलमा-ए-किराम के नामों का एलान किया जायेगा ।लिहाज़ा तमामी अवाम अहले सुन्नत से गुज़ारिश है कि भारी तादाद में शिरकत फरमाएं |
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनी खुली नालियों को ढका जाए तथा परिसर की लगातार सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए तथा बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कलेक्ट्रेट के पार्क में बनाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यहां बन जाने से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग व प्रांगण का पानी संरक्षित हो सकेगा। तत्पश्चात उन्होंने सदर तहसील का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां तहसील के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान बाहर ना लगाएं जिससे अवस्था हो स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकान अंदर ही लगाए इसकी जिम्मेदारी उन्ही की है इसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें साथ ही सफाई का विशेष ध्यान भी रखें । उन्होंने तहसील सदर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बिल्डिंग में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा शेष खाली पड़े रिकार्ड रूम में अन्य रिकार्डों को भी यहां शिफ्ट कराने के निर्देश दिये ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 159
- 160
- 161
- 162
- 163
- …
- 188
- Next Page »