छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने पहुंचे एमएलसी अरुण पाठक
कानपुर । आवास विकास नौबस्ता स्थित सरस्वती शिशु विधा मंदिर हाई सेकेण्ड्री स्कूल का वार्षिक उत्सव बडी धूम-धाम के साथ सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम में एमएलसी अरूण पाठक द्वारा मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया तथा उनका उत्साहवर्द्धन किया गया । इस दौरान कई सांस्कृति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । वार्षिकोत्सव में विधायल की छात्र-छात्राओं ने प्रमुखता से योग के महत्व को अपने नृत्य से दर्शाया वहीं देश भक्ति का जज्बे के साथ की गयी प्रस्तुति पर पूरा पण्डाल तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा । बच्चों ने नृत्य नाटिका,हास्य प्रस्तुति तथा सांस्कृतिक प्रस्तुति से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । इस दौरान विधालय के प्रधानाचार्या तेज नारायण पाण्डेय ने विधालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बच्चो को विधालय के प्रथम अभिभावक के द्वारा पुरस्कार का वितरण कराते हुए कहा कि हमे हर्ष है कि हम अपने उददेश्य में आज सफल हुए है और आगे भी हम बच्चो के भविष्य की शुभकामना करते हुए विश्वास दिलाते है कि हम इसी प्रकार अपने शिक्षक दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ पालन करते रहेगे । कार्यक्रम में अध्यापिका ललिता पांडे,आकाश कुमार पांडे,सुमित यादव, अभिषेक दीक्षित सहित लोग मौजूद रहे ।