कानपुर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर छावनी परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने बताया कि छावनी के सीईओ और ठेकेदार कंपनी के संचालक लगातार कर्मचारियों को धमकी देकर हतोत्साहित कर रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने का दृढ़ संकल्प लिये है और अपनी हड़ताल को जारी रखा है। हड़ताल को विभिन्न राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने चेतावनी देते हुये कहा कि छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद द्विवेदी ने हड़ताली नेता पप्पू ताराचंद्र को उल्टा लटकाकर मारने व छावनी एरिया में न घुसने देने की धमकी देते हुये शाखा छावनी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ का मकान तुड़वाने की धमकी दी है। इसलिये उनके विरूद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साथ ही पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्थ यूथ एप्लाउज तथा इनके संचालक सभी कंपनियों के ठेके तत्काल समाप्त किये जाये। ठेकेदार फर्म और अधिशाषी अधिकारी जातीय भावना से प्रेरित होकर दलितों का घोर अपमान व उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। हड़ताल में मलिन बस्ती महापंचायत के अध्यक्ष प्रदीप यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी इंद्रपाल भारती, दलित रक्षा प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कठेरिया, अनिल कठेरिया, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष मालती यादव आदि ने हड़ताल का समर्थन करते हुये उन्हें हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।
सौर्हाद व सद्भाव की होलिका जलाएंगे प्रेमनगर के हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को जिन्दा रखते हुए पिछले 13वर्षों से प्रेमनगर में रहने वाले हयात ज़फर हाशमी प्रेम नगर चौराहे पर होलिका दहन की व्यवस्था देखते हैं। इस क्षेत्र में मात्र 5 हिन्दु परिवार हैं परन्तु उनको किसी बात की कमी ना रहे इस सोच के साथ हयात ज़फर हाशमी व स्व. मोहम्मद शोएब शिबली ने इस चौराहे पर होलिका दहन की जिम्मेदारी संभाली थी और आज तक यह परम्परा चली आ रही है। यंहा की सजावट लकड़ी डीजे रंग गुलाल की सारी व्यवस्था हयात ज़फर हाशमी द्वारा की जाती है।समय समय पर सद्भावना के कार्यक्रमो के साथ ही दिपावली के अवसर पर सौहार्द के दीप भी प्रज्योलित किये जाते हैं। हाशमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 256 बच्चों को गोद लिया गया है जिसमे 107 हिन्दु बच्चे हैं। अब तक 71 शादियां कराई जिसमे 31 हिन्दु बहनें हैं हयात की माने तो उनकी नजर में धर्म जाति से बढ़कर इंसानियत है उनका कहना है क्योंकि पैगम्बर ए इस्लाम ने भी यह कहा कि पडोसी को नराज मत करो, पडोसी भूखा ना रहने पाये, उन्होने शब्द पडोसी का इस्तेमाल किया यह नही कहा पडोसी आपकी जाति का तो ही उसकी मदद करो।
“तुम्हारे सदक़े दरो बाम घर के रोशन हैं, चरागे ताक़े दिले चिश्तियाँ ग़रीब नवाज़”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह बेफज़लेही ता आला उसके महबूब के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसियत के साथ सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से आज 6 रजब शरीफ मुताबिक 02 मार्च, 2020 बरोज़ सोमवार को सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स सिर्फ हिन्दुस्तान मे ही नही बल्कि सारी दुनिया मे पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया।अल्हम्दुलिल्लाह सरज़मीने कानपुर मे भी हर गली हर मोहल्ले मे कु़ल की महफिलें मुनअक़िद(आयोजित)हुईं।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.)कानपुर उ.प्र.की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी सबीले ग़रीब नवाज़ व इस्तकबाले जुलूसे ग़रीब नवाज़ का कैम्प लगाकर एहतिमाम व इंतिज़ाम अपनी तमाम तर रानाईयों से चमन गंज,मेहम्मद अली पार्क,स्टेट बैंक के पास कानपुर मे हुआ।जिसमे सैकड़ों लोगों ने सबीले ग़रीब नवाज़ मे शरबत पिया और गुलपोशी व फूलों की बारिश करके जुलूस का इस्तकबाले किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.) कानपुर के निगराँ सय्यद अमीन मियाँ क़ाज़मी,संस्थापक/महासचिव-अयाज़ अहमद चिश्ती,संगठन मंत्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मास्टर मोहम्मद यूसुफ,संगठन मन्त्री ज़ैद खान बरकाती,वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वहीद क़ादरी,मोहम्मद एहसान,मोहम्मद सैफ,मेहम्मद हमज़ा,मेहम्मद परवेज़,सगीर अहमद,व सदस्य गण मौजूद रहे।अल्लाह हम सबको एक नेक बनाए और फैज़ाने ग़रीब नवाज़ से मालामाल करे।आमीन।
विधायक ने लुक्का सैलून का किया उद्धघाटन
कानपुर । नई सड़क स्थित छोटी ईदगाह के निकट “लुक्का” सैलून का उद्घाटन बीते रविवार को विधायक अमिताभ बाजपाई ने रिबिन काट कर किया । उन्होंने दुकान मालिक मोहम्मद आकिब को शुभकामनाएं दी मो.आकिब ने बताया कि सैलून में नागरिकों को उच्चकोटि की सुविधाएं उचित मूल्यों पर प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा सैलून में कॉस्मेटिक समान ब्रांडेड इस्तेमाल किया जा रहा है । इस अवसर पर मो.अज़ीम रेहान मो.मोहसिन आदि लोग उपस्थित रहें।
बाबू पुरवा से निकाला गया जुलूस-ए-चिश्तिया
कानपुर । अबु बकर मस्जिद के पास बाबू पुरवा से सुल्तान उल हिंद गरीब नवाज मस्जिद हिंदू कमेटी नेतृत्व में काजी शहर मौलाना रियाज अहमद हशमती की अध्यक्षता में जुलूस ए चिश्तिया उठाया गया । शहर काज़ी ने खिताब करते हुए कहा कि गरीब नवाज़ की जिंदगी से हमें हक बोलने और इल्म हासिल करने की सीख दी है । जुलूस मुकम्मल तौर पर इस्लामिक तहजीब का नमूना रहता है जुलूस में लोग सरकार गरीब नवाज की शान में हक मोईन या मोईन नारो सदा बुलंद हुई जुलूस ए चिश्तिया जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाबू पुरवा, शगुन गेस्ट हाउस, मुर्गा मार्केट, बेगम पुरवा, लोको कॉलोनी आदि इलाकों में जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना हाशिम अशरफी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मौलाना सलाउद्दीन अजहरी मोहम्मद अहमद मुफ्ती इरफान मिस्बाही मुन्ना खान सतीश शर्मा समसुल अंसारी मौलाना आसिफ इकबाल मोहम्मद शाह आजम बरकाती, हाफिज मोहम्मद रहीम बहराइची अली अहमद वाहिद अजहरी आदि लोग मौजूद रहे।
साड़ ने सपा नेता को किया घायल
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के नगर सचिव राजू पहलवान को उनके घर के पास आवारा जानवर साड ने घायल कर दिया। नगर सचिव राजू पहलवान सुजातगंज चंदारी निवासी ने बताया कि कानपुर शहर में आवारा जानवरों से जनता परेशान है आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं कभी बच्चों कभी बुजुर्गों को आवारा जानवर घायल करते रहते हैं लेकिन नगर निगम इस बात को मानने को तैयार नहीं है की आवारा जानवरों को नगर निगम काबू नहीं कर पा रहा है आए दिन आवारा जानवरों से जनता कितनी परेशान है। नगर निगम के अधिकारियों को अपने कार्य में तेजी लानी चाहिए ताकि लोगों को घायल होने से बचाया जा व अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।
धरना चालू
जुलूस ए गरीब में तिरंगा लहराकर हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगे
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया।
काज़ी ए शहर मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने सफेद कपूत उड़ाकर अमन भाईचारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था। जुलूस मे इस्लामिक परचमों के साथ नात-मनकबत पढ़ते लोग चल रहे था। जुलूस मे विधायक हाजी इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी विधायक सोहिल अख्तर अंसारी व शहर के सम्मानित नागरिक गण जुलूस मे साथ साथ चल रहे थे।जुलूस आपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ जीजीआईसी मैदान मे पहुंचा नमाज़ अदा करने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स0अ0व0), मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके व ख्वाजा के सालाना उर्स की बरकत से मुल्क सूबे व शहर मे अमनों अमान, खुशहाली देने, कोरोना वायरस से पूरी दुनियां की हिफाज़त करने की दुआ की गयी जिसमें हज़ारों हाथ उठे सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।जुलूस गरीब नवाज़ मे इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद मोहम्मद अमीन मियाँ, काज़मी, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम कशफी, हरप्रकाश अग्निहोत्री, अब्दुल मोईन खान, हाजी ज़िया, हाफिज़ नय्यर साबरी, सैय्यद फज़ल महमूद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी निज़ामुद्दीन, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, इरफान अशरफी, बब्लू खान, मोहम्मद शादाब, अयाज़ चिश्ती, हयात ज़फर हाशमी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
नत्थूलाल के सिद्धांतों पर लड़ेगे अधिवक्ता कल्याण की लड़ाई
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा प्रख्यात समाजसेवी ,वरिष्ठ अधिवक्ता ,पूर्व उपाध्यक्ष दि लायर्स एसोसिएशन और बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति सहित जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे स्व0नत्थूलाल सचान जी का जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन गेट पर मनाया गया।
समारोह में उनके चित्र पर माल्यार्पण करते हुए बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि उनका संपूर्ण जीवन अधिवक्ता हितों के लिए समर्पित रहाऔर सचान अद्भुत प्रतिभा के धनी थे उनका अधिवक्ता हितों के लिए संघर्षअविस्मरणीय है।अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि सचान के नेतृत्व में चले संघर्ष का परिणाम है कि बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में जोड़े जाने की अधिसूचना प्रदेश सरकार ने जारी की है।कार्यक्रम संयोजक पं0 रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नत्थू लाल सचान के संघर्ष से ही अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना की राशि 50 हजार से बढ़ाकर ₹500000 हुई थी बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार के सफल संघर्ष में सचान जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।
उनके दिखाए रास्ते पर पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याण निधि 1 लाख करवाने और अधिवक्ता पेंशन योजना सहित युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे।अंत में सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।प्रमुख रूप से एस0के0सचान, अजीत शुक्ला पूर्व अध्यक्ष बार एसो0,राम जी दुबे,राकेश तिवारी, नरेश चंद्र त्रिपाठी, तीनों पूर्व महामंत्री,के0 के0शुक्ला,मो0 कादिर खा,रअश्वनी आनंद, मो० वसीम0विनय मिश्रा, श्याम चंदेल, सियाराम पाल, प्रदीप शुक्ला, अनूप शुक्ला,फिरोज आलम ,अजय द्विवेदी, अनिल बाबू,यशू शुक्ला,शाहिद जमाल, के०के० यादव आदि रहे।
भूटानी इंफ्रा की इन्वेस्टर्स मीट से बढ़ी उम्मीद
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । देश में आर्थिक मंदी के चलते जहां निवेशक कहीं भी पैसा निवेश करने से कतरा रहे हैं तो वहीं देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा ने नगर के निवेशको संग बैठक कर रियल स्टेट के गिरते कारोबार को संभालने का भरोसा दिलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतीझील स्थित होटल रॉयल क्लिफ के एमराल्ड टू में रियल स्टेट कंपनी भूटानी इंफ्रा के लिए दीपक श्रीवास्तव,जय मिश्रा,रोहित निगम ने निवेशकों की बैठक की,जिसमें कंपनी के जी0एम0 पुनीत मनचंदा व वरिष्ठ प्रबंधक सेल्स एकांत शर्मा शामिल हुए।
जी0एम0 पुनीत मनचंदा ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनका पैसा इस कंपनी में पूरी तरह सुरक्षित है,उन्होंने बताया यह कंपनी देश की सबसे पुरानी रियल स्टेट कंपनी है इस कंपनी ने हमेशा अपने निवेशकों के हित का ख्याल रखा है।
कंपनी के सेल्स मैनेजर एकांत शर्मा ने बताया यह कंपनी निवेशकों के साथ अपने ग्राहकों का भी पूरा ख्याल रखती है कंपनी का अभी गौतमबुध नगर में जो प्रोजेक्ट चल रहा है वहां बड़ी तादाद में फ्लैट,अपार्टमेंट ऑफिस आदि कंपनी बना रही है जिसमें बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध है इस बैठक में नगर के 50 से ज्यादा उन निवेशकों ने हिस्सा लिया।
- « Previous Page
- 1
- …
- 163
- 164
- 165
- 166
- 167
- …
- 188
- Next Page »