कानपुर । समस्त ग्रामों की निगरानी समितियों की अगले 3 दिनों में बैठके कर उन्हें सक्रिय कराया जाये।जनपद कानपुर नगर में शौचालयो के निर्माण कार्य विकास खण्ड वार एन0ओ0एल0बी0के शौचालयों के निर्माण कार्यो का लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रत्येक दशा मे 10 मार्च तक कार्य निर्माण कार्य पूर्ण कराया,इसमें लापरवाही करने वाले के सम्बन्धित ग्राम प्रधान,कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये । समस्त खण्ड विकास अधिकारी,ए0डी0ओ0 पंचायत प्रतिदिन 2 से 3 गांवो में शौचालय निर्माण कार्यों की रेण्डम जांच भी करें सभी फील्ड अधिकारियों फील्ड का निरीक्षण कराना सुनिश्चित किया जाये । शौचालय निर्माण में समस्त लाभार्थियों की दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक करा दिया जाये,सभी ग्राम निधि के खातों में 14वे वित्त,राज्य वित्त की धनराशि पर्याप्त मात्रा में है जिसकी उपयोगिता कराना प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाये। उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत समस्त ग्रामों में कराये जाने वाले विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में निगरानी समितियों को सक्रिय करते हुए सभी समितियों की बैठक करायी जाए तथा समस्त अधिकारी फील्ड में निरीक्षण अवश्य करें यह सुनिश्चित किया जाए ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में कम्युनिटी काम्प्लेक्स बनाया भी जाये तथा बनाये जाने वाले शौचालय निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा उसकी प्रतिदिन मॉनेटरिंग भी कराना सुनिश्चित कराते हुए समस्त लाभार्थियों के शौचालय निर्माण की दूसरी किस्त का भुगतान सोमवार तक हो जाए इसमें किसी भी तरह लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कायाकल्प योजना के तहत कराए जाने वाले कार्यो को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए इस बात का विशेष ध्यान रहे। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त ग्रामों में जल संचयन हेतु सभी को तालाबों ,कुओं की सूची उपलब्ध कराई जा चुकी है इस हेतु प्रत्येक दशा में उन्हें जीवांत कराने हेतु कार्य कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बरसात से पहले अभी से ही स्थान को चिन्हित करते हुए वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाई जाए, इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गड्ढा खोदने का कार्य किया जाए उसमें जल कुंभी,खाद डालकर उसे रखा जाए ताकि बरसात होने पर जो वृक्ष लगाए जाएं वह अपनी पकड़ बना सके। प्रत्येक दशा में वृक्षारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर ही कराना है ।जल संचयन हेतु समस्त तालाबों के चारों तरफ तथा अस्थाई गोवंश संरक्षण केंद्रों में भी यह वृक्षारोपण कार्य कराया जाए इसके लिए उपरोक्त की तरह योजना बना ले साथ ही समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, ग्राम पंचायतों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भी वृहद वृक्षारोपण कराया जाए इसके लिए स्थान चिन्हित करते हुए गढ्ढे खोदने का कार्य कराना सुनिश्चित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, सुनील कुमार सिंह ,समस्त खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
एक ही छत के नीचे मिलेगा रसोई का सारा सामान फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन
कानपुर । प्रदेश के कई जिलों के साथ ही साथ अब कानपुर के जाजमऊ स्थित हिंदुस्तान कंपाउंड के पास फैमिली बाजार 99 स्टोर मैं ग्राहक अब ₹99 में घरेलू सामग्री खरीद सकते हैं मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नासिर ने रिबन काटकर स्टोर का उद्घाटन किया । शहर के प्रसिद्ध लोगों ने प्रशंसा की मोहम्मद सलीम प्रबंधक ने बताया कि दुबई में कई वर्षों नौकरी करने के बाद भारत लौटने पर दुबई जैसी सुविधाएं भारत के कई जिलों में उपलब्ध कराई जाएंगी । जिसमें कानपुर देहात आजमगढ़ लखनऊ सुल्तानपुर उन्नाव के साथ-साथ कानपुर में लोगों को कम रुपए में दुबई जैसी सुविधाएं देने का संकल्प लिया जिससे गरीब अमीर सभी तबके के लोग एक छत के नीचे घरेलू वस्तुओं को खरीद सकते हैं। शोरूम के संस्थापक मोहम्मद फैसल ने बताया कि समाज में हर प्रकार के व्यक्ति रहते हैं अमीर गरीब लेकिन इन सबको एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की घरेलू वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएंगी मुख्य अतिथि ने कहा कि बात हमारे शहर में फैमिली बाजार 99 स्टोर का उद्घाटन किया गया है दूरदराज जाने से खरीदारी करने पर जनता का समय की बचत होगी।
इस अवसर पर शमशुल जमा मोहम्मद फजल, अब्दुल अहद मोहम्मद फहद,अमन सिद्दीकी,फहीम,वकार,आरिफ सिद्दीकी, शमीम कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर दर्शाया
कानपुर । शहर की एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिंदगी के सफरनामे को छोटे छोटे पत्थरों पर उकेरा है । उसने महज 11 दिन के अंदर 101 पत्थरों में इसे उकेर कर एक नया कीर्तिमान बनाया है । छात्रा ने मोदी सरकार की योजनाओं के साथ ही उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला है । इसके लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया।
छोटे पत्थरों पर यह चित्र छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की फाइन आर्ट्स की छात्रा हर्षिता ने बनाए हैं । प्रथमवर्ष की छात्रा हर्षिता को बचपन से पेटिंग का शौक था । इसी के चलते पिता ने उसका प्रवेश इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स में करवाया । छात्रा का कहना है कि वह पीएम मोदी के कार्यों से काफी प्रभावित है । मोदी जी के सफरनामे को दर्शाने के लिए कुछ नया करने का उस के मन मे था । जिसके बाद सड़क पर पड़े पत्थरों पर कलाकारी करने की सोची । पीएम के सफरनामे को दिखाने के लिए उसने दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया । इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीरों के अलावा उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे,पुलवामा अटैक, चंद्रयान, केदारनाथ विजिट के अलावा कई बड़ी हस्तियों के साथ उनकी फोटो को प्रदर्शित किया है । जिसमें नमामि गंगे के लिए कानपुर दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाव के जरिए गंगा के निरीक्षण की झलकियां भी हैं । साथ ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा तो वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीरें भी हैं।
हर्षिता ने पत्थरों पर चित्रकारी कर उन्हे आकर्षक रूप दिया है। जिनका उपयोग लोग घर की सजावट में भी कर सकते हैं। हर्षिता की कलाकारी से उसे विभाग के शिक्षक भी गौरवान्वित महसूस कर रहे है । उनका कहना है कि यदि हर्षिता को मदद मिले तो वह स्टोन आर्ट में देश का नाम रौशन कर सकती है।
-डॉ0 लोकेश्वर सिंह
प्रोफेसर फाइन आर्ट्स डिपार्टमेंट
बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कल 1 मार्च को होगी प्रारम्भ-महाराज श्री शिवाकांत
कानपुर । श्री मद्भागवत कृपाधाम के तत्वावधान में बृजेंद्र स्वरूप पार्क में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा कल दिनांक 1 मार्च 2020 से प्रारंभ हो रही है जिसमें भगवान श्री कृष्ण के सभी प्रकार के रूपों का और सभी प्रकार की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा पंडित शिवाकांत जी महाराज जी के श्री मुख से इस कथा का समायोजन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक प्रतिदिन होगा आज प्रेस वार्ता के दौरान महाराज श्री शिवाकांत जी ने बताया भगवान श्री कृष्ण सभी प्रकार के कष्टों को हरने वाले देव हैं भागवत को सुनने से सभी प्रकार के कष्ट चाहे वह परिवार से हो धन से हो या फिर शरीर से हो दूर हो जाते हैं पितरो के निमित्त कथा करने या सुनने से पित्र दोष से भी मुक्ति मिलती है। इस कथा का मुख्य उद्देश्य देश की एकता व अखंडता के लिए है।
इस प्रेस दौरान ज्योतिषाचार्य डॉ0 लंकेश, मुरारी लाल अग्रवाल,संदीप कंसल, रोहित सचान, रामचंद्र गुप्ता,गुरविंदर सिंह छाबड़ा अमरीश सिंह आदि उपस्थित रहे ।
मरीज़ के पास बैठने वाला रहमत के साये में रहता है- मो.हाशिम अशरफ़ी
कानपुर 29/ फ़रवरी- इस्लाम में मरीजों की देखभाल व मिज़ाज पुरसी की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत आई है उस को अल्लाह की रज़ा और पैगम्बर ए इस्लाम की सुन्नत बताया है । खुद पैगम्बर ए इस्लाम बीमारों को देखने जाते और हमें उसका आदेश भी दिया है । हदीस में है जो व्यक्ति किसी बीमार को देखने गया तो वापस होने तक जन्नत के फल चुनने में रहा । इस्लाम ने इस बात की ताकीद की है कि अपने अमल से मरीज़ को ज़रा भी तकलीफ न पहुंचे । अगर मालूम है कि इयादत को जायगा तो उस बीमार पर गिरां गुजरेगा । ऐसी हालत में इयादत न करे ,इयादत को जाये और मरीज़ की परेशानी देखे तो मरीज़ के सामने ये ज़ाहिर न करे कि तुम्हारी हालत खराब है और ना सर हिलाए जिससे हालत खराब होना समझा जाता है उसके सामने ऐसी बातें करनी चाहिए जो उसको अच्छी मालूम हो उसकी मिज़ाज पुरसी करे उसके सर पर हाथ ना रखे मगर जबकि खुद उसकी ख्वाहिश करे,फ़ासिक़ कि इयादत भी जायज़ है क्योंकि इयादत हुकुके इस्लाम में से है । ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने गरीबों,मोहताजों,नादारों की मदद की बीमारों की देखभाल और उनकी मिज़ाज पुर्सी की यही ख्वाजा ग़रीब नवाज़ का सन्देश और उनका मिशन है इसी मिशन पर अमल करने और उसको बढ़ाने के लिए आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में ग़रीब नवाज़ हफ़ते के अंतर्गत आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो. हाशिम अशरफ़ी के नेतर्त्व में उर्सला हास्पिटल,नासिर हास्पिटल एवं अन्य हास्पिटल में खुर्शीद आलम मोहम्मद शाह आज़म बरकती जावेद टीटू वासिफ राजा अशरफी समी कुरैशी मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ़ी,हाफिज मिन्हाजूद्दीन कादरी,हाफिज अब्दुर्रहीम बहराईची,मो.इदरीस आदि ने मरीजों के पास जा जा कर फल बांटे और मिज़ाज पुर्सी की । और मौलाना अशरफ़ी ने मरीजों की तन्दरुस्ती के लिए दुआ फरमाई । इस अवसर पर काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष,अधिकारीयों और मिम्बरो ने परधानमंत्री और दिल्ली के मुख्मंत्री से मांग की है की दंगे में जितने लोगों की मिरित्यु हुई है उनके घर के एक व्येक्ती को सरकारी नोकरी दी जाए इस लिए की इनका घर उजाड़ा गया है औलादें छिनी गयी है इस से कम से कम इनका घर बसे गा और रोजगार का टेंशन कम होगा और फसादियो को ये एहसास होगा की हम ने जिन का घर उजाड़ा था वो हम से ज्यादा खुशहाल हो गए अयिन्दा वो लोग इस किस्म का फसाद नहीं करेंगे इस से पूर्व आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में अशरफ मस्जिद अशरफ नगर में गरीब नवाज़ हफ्ते का आठवा प्रोग्राम जश्ने गरीब नवाज़ मनाया गया जिसमे हलकए ज़िक्र भी किया गया इस अवसर पर खास तोर से उपस्तिथ रहे मौलाना कलीम,शमशादगाजी,अकीलहसन बव्वन आदि
गरीब नवाज़ के दरबार मे भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ चादर अजमेर रवाना।
कानपुर 29 फरवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने खानकाहे कशफी, बिरहाना रोड से भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश देने के साथ हिंद वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के दरबार अजमेर शरीफ मे चादर भेजी व दुआ की।
खानकाहे कशफी मे गरीब नवाज़ मे आस्था रखने वालो में खुशी थी कि हिंद वली के दरबार मे जाने वाली चादर मे शामिल होने का उन्हें मौका मिला। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड खानकाह मे रखी चादर को बाहर लाये जिसका गरीब नवाज़ के चाहने वाले इंतज़ार कर रहे थे चादर आते ही ख्वाजा के दीवानो ने इत्र लगा आँखों से लगाकर सरो पर रखा ख्वाजा का हिंदुस्तान जिंदाबाद, या मोईन हक मोईन, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, हिंदू मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारो की गूँज पूरे खानकाह में फैल गयी। गरीब नवाज़ के दरबार मे लगभग 35 वर्षों से लगातार मुल्क मे अमन भाईचारे की चादर भेजी जा रही है।
खानकाह पर नज़र व सलातों सलाम के बाद दुआ हुई दुआ में मुल्क, सूबे व शहर मे यकजहती सदभाव-एकता कायम रहने, बुराइयों से बचने, ख्वाजा गरीब नवाज़ के बताए हुए रास्तों पर चलने, गरीबों की मदद का जज़्बा अता करने, पड़ोसी का हक अदा करने, सभी मज़हबों की इज़्ज़त करने की दुआ की।
दुआ के बाद वक्ताओं ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार से हिंदू मुस्लिम व सभी धर्मों की आस्था जुड़ी है वो दरबार सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल आज जो मोहम्मदी यूथ ग्रुप की चादर भेजी जा रही है वो भाईचारे को मज़बूत करने के संदेश के साथ रवाना होगी। गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी कानपुर से हमेशा ही अमन भाईचारा मोहब्बत का संदेश पूरे मुल्क मे जाता है।
चादर व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद अबुल हाशिम कशफी, हाफिज़ मोहम्मद रिज़वान, मोहम्मद अलीमुद्दीन, आसिफ इकबाल, मम्नून कश्फी, हारुन रशीद, मोहम्मद अहद, मोहम्मद अनस, मोहम्मद नईम, मोहम्मद फैज़ी, मोहम्मद वारिस, हाफिज़ मोहम्मद कफील, फाजिल चिश्ती, समद चिश्ती, मोहम्मद अतीक, अली हम्माद, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद शारिक, फैज़ मोहम्मद, ज़फर आदिल, मोहम्मद युसुफ, मोहम्मद मेराज, परवेज़ आलम, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद, अफज़ाल अहमद, नूर आलम, मोहम्मद तौफीक, बब्लू खान, इरफान अशरफी, शमशुद्दीन आदि लोग मौजूद थे।
जिलाधिकारी ने की बैठक
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने अपने कैम्प कार्यालय में निर्यातकों द्वारा गेटवे पोर्ट तक निर्यात हेतु भेजे गये माल भाड़े पर व्यय धनराशि के प्रतिपूर्ति हेतु अनुदान सम्बन्धी जिला यूजर्स कमेटी की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि चमड़ा उद्योग कानपुर की पहचान है ,चमड़ा उद्योग से कानपुर की पहचान दिलाने के उद्देश्य से चमड़ा उद्योग की एक भव्य चमड़ा समिट कानपुर में आयोजन कराने के लिए निर्देशित दिये । उन्होंने कहा कि कानपुर के चमड़ा उधमियों द्वारा बनाए जाने वाले प्रोडक्ट की एक भव्य प्रदर्शित लगाई जाये जो पुनः कानपुर की पहचान देने में सहायक बने । उन्होंने कहा कि चमड़ा उद्योग को अगले 100 वर्षो तक बेहतर बनाने के उद्देश्य से एक ब्लू प्रिंट तैयार कराया जाये ताकि कानपुर की पहचान चमड़ा व्यवसाय के रूप में विश्व मे मिल सके । उन्होंने कहा कि कानपुर में चमड़ा उद्योग के लिए एक विस्तरित कार्य योजना बनायी जाये जिसमें चमड़ा उद्योग को बेहतरीन तरीके से मार्केटिंग करने चमड़े के व्यवसाय को आधुनिक तरीके से कैसे जीवंत किया जा सके उसकी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये।उन्होंने ने कहा कि कानपुर में एक चमड़ा उद्योग से सम्बंधित विभिन्न चमड़े के प्रोडक्ट्के इतिहास के साथ उसकी सम्पूर्ण कहानी का पर्मानेंट म्यूजियम बनाया जाए, जिसमें लोगो को चमड़े के प्रोडक्ट्स के साथ उसकी कहानी भी लिखी मिले । जिसे आने वाले लोगो के लिए पिकनिक स्पस्ट की तर्ज पर बनाया जाये जिसमें आने वाले लोगों को सब्सिडी में फूड कोर्ट भी बनाया जाए जो लोगों में केंद्र बिंदु के तौर पर विकसित हो। इस म्यूजियम में चमडे से और क्या क्या उपयोग वस्तुएं बनयी जा सकती है यह भी दिखाया जाए।
यहां आने वाले लोगो को सम्पूर्ण प्रोडक्ट के साथ गुणवत्तापूर्ण क्वालटी का प्रोडक्ट उन्हें परमानेंट मिल सके और उन्हें चमड़े के प्रोडक्ट आसनी से मिल जाये यह भी सुनिश्चित हो । उन्होंने कहा कि भारत सरकार तथा केंद्र सरकार लगातार निर्यात इकाइयों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं चला रही है ताकि उनके व्यवसाय को और बेहतर उद्योग मिल सकें। उन्होंने कहा कि उपादान हेतु पात्रता निम्न प्रकार होगी। निर्यातक इकाई निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो में उत्पादन निर्यातक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए। निर्यात इकाई को जॉइंट डी0जी0एफ0टी0 के कार्यालय से आई0 ई0सी0 कोड पंजीकरण संख्या प्राप्त करनी होगी। तथा इकाई सूक्ष्म एवं लघु उद्योग श्रेणी में जिला उद्योग केंद्र में उत्पादक के रूप में पंजीकृत होनी चाहिए अथवा लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम 2006 के अंतर्गत छूट एवं लघु उद्योग के रूप में जिला उद्योग केंद्र में उत्पादक के रूप में पंजीकृत होना चाहिए अथवा सूक्ष्य लघु एवं मध्यम उद्यम विकास अधिनियम 2006 के अंतर्गत सूक्ष्य एवं लघु उद्योग के रूप में जिला उद्योग केंद्र मेंज्ञापन जमा किया हो। जनपद कानपुर नगर में निर्यातक इकाई में कुल 35 पंजीयन हुए है जिनमें अब तक अनुमन्य उपादान की कुल धनराशि 65,47,587.00 दी गई है। बैठक में जी0एम0 डीआईसी, सर्वेश्वर शुक्ला, समेत निर्यातक गण उपस्थित रहे।
कुरान जिंदगी के हर मोड़ पर हमें रास्ता दिखाता है:मौलाना मेहताब
कानपुर । कुरान की शिक्षा से दूर रह कर कामयाबी नहीं मिल सकती कुरान ज़िन्दगी के हर मोड़ पर हमें रास्ता दिखाता है मुसलमान कुरान,हदीस,सूफी,संतों के सन्देश को अपनी ज़िंदगी का आइडियल बनाएं कि उसी से वह कामयाब हो सकते हैं उक्त विचार बशीर स्टेट मोहल्ला हीरामन का पुरवा में आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में आयोजित गरीब नवाज़ हफ्ता का सातवाँ प्रोग्राम में मौलाना महताब आलम क़ादरी शहरी सदर काउन्सिल ने किया उन्होंने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ ने लोगों का जीवन भर मार्ग दर्शन किया लोगों से बड़े प्यार और मोहब्बत से पेश आये विरोधियों से अच्छा बरताव किया उन को दुआएं दीं आप के अच्छे व्यवहार की वजह से अपने और बेगाने सब आप से मुहब्बत करने लगे। आज दुनिया की शान्ति भंग हो चुकी है पूरी दुनिया शांति चाहती है।सूफी,वालियों ने शान्ति,मेल मुहब्बत का सन्देश दिया उसी का परचार किया। दुनिया के अमन की खातिर ख्वाजा गरीब नवाज़ का सन्देश घर घर पहुँचाना ज़रूरी है राजधानी में जो घटना हुई बहुत ही शर्मनाक और निन्दनी है जलसे की अध्यक्षता मुफ़्ती नजमुद्दीन साहब ने फरमाई इस से पूर्व जश्न का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत से कारी गुलाम नबी ने किया हाफिज सैफ रज़ा,हाफिज़ तौसीफ,हाफिज अल्ताफ ने नातें पढ़ीं संचालन मौलाना नुरुल ऐन ने किया। मुल्क व् मिल्लत और देहली के अमन व् अमान की दुआ के साथ जलसा ख़त्म हुआ इस अवसर पर प्रमुख रूप से मो.शाह आज़म बरकाती,शफाअत अली,मास्टर इकबाल नूरी,हशमत अली नूरी,हाफिज जीशान, अनीस कारपेंटर आदि उपस्थित रहे।
इस से पूर्व मस्जिद हसन हुसैन सनिगावान डबल स्टोरी में बाद नमाज़ ईशा आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान में गरीब नवाज़ हफ्ता छठवाँ प्रोग्राम जिसमे मौलाना मो.सुहैब मिस्बाही ने तक़रीर की आयोजित किया गया।
शाकिर अली उस्मानी का 58 वां जन्मदिन केक काटकर का धूमधाम से मनाया गया
कानपुर । मुस्लिम डेमोक्रेटिक फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कानपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अकेली उस्मानी का 58 वां जन्मदिन के कार्ड का जागृति होटल सिविल लाइंस में धूमधाम से मनाया गया उस्मानी ने कहा कि पिछले 35 वर्षों से कानपुर महानगर में शोषित पीड़ित लोगों की लड़ाई लड़ना एवं भ्रष्टाचार से लगातार संघर्ष करके कानपुर महानगर में एक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं के रूप में अपनी पहचान बनाई मेरा जन्मदिन एक संघर्ष का दिन है नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बधाई देते हुए कहा कि उस्मानी की मृदुभाषी एवं सभी लोगों के साथ मिलजुल कर काम करना एवं संघर्ष में विश्वास रखते हैं।
इस अवसर पर पवन गुप्ता पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रदीप यादव मनोज गुप्ता कमल जायसवाल श्याम सोनकर केसी शर्मा लखन सिंह रेहान अहमद बटेश्वर गुप्ता चंद्रमणि मिश्रा वीरेंद्र कुमार उपाध्याय मोहम्मद नासिर दिनेश वाहिद बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।
प्रा0सा0पार्टी लोहिया कार्यकारिणी घोषित
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर की नव मनोनीत कार्यकारिणी की घोषणा की गई इस काल काली में सभी वरिष्ठ नेताओं संतुष्टि के साथ निष्ठावान कार्यकर्ताओं को स्थान दिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव प्रदेश अध्यक्ष सुंदरलाल लोधी के निर्दोषों के अनुरूप महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे द्वारा 51 सदस्य कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह यादव सुनील बाजपेई हरी कुशवाहा उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव प्रदीप सचान दीपू पांडे कृष्ण कुमार प्रमुख महासचिव हाजी अलाउद्दीन वारसी राजेश वर्मा ऋषि दुबे बलराम गुप्ता डॉ राना वारिस त्रिपाठी राकेश यादव धीरेंद्र कुमार गुप्ता महेंद्र कुमार राहुल विकास समिति विकास राघव सिंह चंदेल कोषाध्यक्ष वरुण गुप्ता आयुष दीक्षित राकेश रावत अभिषेक यादव सचिव डॉक्टर आरिफ संदीप श्रीवास्तव सचिन यादव आशीष द्विवेदी विनय सिंह राठौर जौहर अली अंसारी उपदेश बाजपेई डीके बाथम अंजनी शर्मा वीरेंद्र सोनी अजीत यादव कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार अविनाश पासवान अनिरुद्ध यादव शशांक राजपूत दीपक राजेश सिंह भदौरिया , दल फ्रंटल संगठन में महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला मनीष रहमत यूथ ब्रिगेड नरेश सिंह चौहान अल्पसंख्यक सभा हाजी आयु बालम चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ झांकी मोहम्मद पिछड़ा वर्ग पंकज बाथम बौद्ध सभा शैलेंद्र मिश्रा प्रदीप यादव अनुसूचित प्रकोप से प्रभात ग्रेवाल आदि लोगों को मनोनीत किया गया। जिसमें मुख्य रूप से आशीष चौबे गोविंद त्रिपाठी सचिन बोरा, सरवर शुक्ला राकेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 165
- 166
- 167
- 168
- 169
- …
- 187
- Next Page »