कानपुर । सुल्तानुल हिन्द अताए रसूल हिन्दल वली हज़रत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती सन्जरी अजमेरी हसनी हुसैनी रजि अल्लाहु अन्हु के 808 वॉ उर्स मुबारक पर पिछले सालो की तरह इस साल भी तन्ज़ीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत की जानिब से अमन की चादर अजमेर शरीफ़ ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह मे चादर पेश की जाएगी । जिसको आज चमनगंज मोहम्मद अली पार्क से रवाना की गई । इस मौके पर एस पी वेस्ट डा.अनिल कुमार व चमनगंज थाना प्रभारी राज बहादुर सिह भी चादर शरीफ मे शामिल रहे इससे पहले फातिहा ख्वानी का एहतिमाम किया गया सलातो सलाम का नज़राना पेश किया गया ।
जिसमे काफ़ी तादाद मे अक़ीदतमंद हाजिर हुए तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फ़ैसल जाफरी,हाफिज़ वाहिद अली रज़वी,हाफिज़ फुज़ैल अहमद, हाफिज़ मोहम्मद ज़ुबैर ने क़ुरआन पाक की तिलावत की और मुल्क की तरक्क़ी,खुशहाली अमन व सलामती की दुआ गरीब नवाज़ के वसीले से की गई मस्जिद सईदाबाद के पेश इमाम मौलाना असरार अहमद बकाई ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज़ ने हिन्दुस्तान मे मज़हबे इस्लाम का परचम बुलन्द किया उनके आस्ताने मे हर मज़हब के लोग रोज़ाना हाजिरी देकर मन्नतें व मुरादें माँगते है जो उनके करम से पूरी होती हैं उर्स के मौक़े पर तो बहुत ही अलग नज़ारा देखने को मिलता है वहाँ कई लाख लोग हाजिर होते है । तन्ज़ीम के सदर हाफिज़ सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा बुज़ुर्गाने दीन ने हमेशा इन्सानियत की बात की हमेशा हक़ बात बोली इसमे पीछे नही रहे क्यो कि उनके ऊपर अल्लाह पाक की खुसूसी निगाहे करम रहती हैं । और जो लोग बुज़ुर्गो से निस्बत रखते है उनके बताए रास्ते पर चलते है वह हर जगह कामयाब रहते हैं नबी करीम सललल्लाहु अलैहे वसल्लम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ को मज़हबे इस्लाम की तबलीग करने के लिए हिन्दुस्तान भेजा जिसको उन्होने अपने इख्लाक़ व किरदार से फैलाया आज हर मज़हब के लोग गरीब नवाज़ से अक़ीदत रखते है । अपने मकानो व दुकानो मे उनकी दरगाह का नक्शा लगाए हुए है उनका मानना है कि इनके दर से कोई खाली नही जाता यह सबकी मुरादें पूरी करते हैं चादर शरीफ को सभी लोगो ने बोसा लेकर चूमा इस मौक़े पर एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी,क़ारी आदिल अज़हरी,हाजी हस्सान अज़हरी,मोहम्मद इलियास गोपी,ज़मीर खान,मोहम्मद ईशान,जियाउद्दीन,मोहम्मद खालिद,रिजवान हुसैन,हाजी बासित परवेज़,मोहम्मद आबिद,एहसान अहमद निज़ामी,उरूज आलम आदि लोग मौजूद थे ।
समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ रैली निकाल दिया संदेश
कानपुर 28 फरवरी गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के सालाना उर्स के मौके पर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के कार्यक्रमों की कड़ी मे बेकनगंज शफी होटल के पास से समाज मे फैली बुराईयों व मुल्क से मोहब्बत, शहर मे अमनो अमान को लेकर रैली निकालकर समाज को पैगाम दिया।
जुमा की नमाज़ के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर शफी होटल बेकनगंज के पास जमा हुए समाज मे फैली बुराईयों के खिलाफ आवाम को जागरुक करने के लिए रैली के रुप मे शफी होटल बेकनगंज से आगे बड़े। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर हाथों मे तख्तियां लिए थे जिसमें बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओं, अपने शहर को साफ रखों, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, नशा शराब से दूर रहे, हर बुराई का हल अल्लाह का घर, आओ नमाज़ पढ़े, फैज़ान ए गरीब नवाज़ जिंदाबाद, पड़ोसी का हक अदा करें, यतीमों की मदद करें, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे सब भाई-भाई, गणेश-मोहानी की नगरी में अमन के दुशमनों के मंसूबे कामयाब नही होगे, मुल्क से मोहब्बत करो, बेटी-बेटो मे फर्क करना बंद करो, ख्वाजा के इंसानियत मोहब्बत के पैगाम को आम करो आदि स्लोगन लिखा था।
रैली मे ग्रुप के मेम्बर नारे लगाते चल रहे थे बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं, बेटा बेटो मे फर्क मत करो, अपने मुल्क से मोहब्बत करो, नशा शराब से दूर रहो, अपने शहर को साफ रखो, इल्म व पानी की एहमियत को समझो, हिंदू-मुस्लिम एकता जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ख्वाजा के मोहब्बत-इंसानियत के पैगाम को आम करो आदि नारे लगा रहे थे।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि बेटी व बेटो मे फर्क करने वाला न तो दुनियां और न ही आख़िरत मे कामयाब हो सकता है बेटियों को इल्म दिलाना ज़रुरी है एक बेटी के इल्म से न सिर्फ़ घर का मुस्तकबिल बनता है साथ ही मुल्क की तरक्की मे भी वो अहम किरदार अदा करती है।
पैगम्बर ए इस्लाम की शिक्षा को भारत मे फैलाने का काम ख्वाजा गरीब नवाज़ ने किया पैगम्बर ए इस्लाम ने उस दौर मे महिलाओं और बेटियो को इज़्ज़त देना सिखाया, हिंदुस्तान मे गरीब नवाज़ ने यह संदेश दिया, अपने मुल्क से मोहब्बत व इंसानियत के कामो मे आगे बढ़कर हिस्सा लेना, गरीब नवाज़ ने इंसानियत मोहब्बत का ऐसा पैगाम दिया कि 900 साल बाद भी उनके दरबार मे वह आद्भुत नज़ारा देखा जा सकता है। यतीमों का सहारा बनना, भूखों को खाना खिलाना, पड़ोसी की मदद करना, अपने घर -शहर व मुल्क को साफ रखने की ज़िम्मेदारी हम सबकी है। यह संदेश पूरे मुल्क सूबे व शहर मे आम करना है।
जागरुक रैली मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, तहसीन अंसारी, आरिफ खान, इस्लाम चिश्ती, नूर आलम, बब्लू खान, अफज़ाल अहमद, रिज़वान मंसूरी, शहनवाज सिद्दीकी, अजीज़ अहमद, डा नसीम अहमद, शादाब सिद्दीकी, परवेज़ आलम, शमशुद्दीन खान, एहसान सिद्दीकी, राहत उल्लाह, हाजी निसार खाँ, अलीम अंकल, हाजी महबूब आलम, हाजी वसीम अहमद अब्दुल रहमान आदि लोग मौजूद थे।
आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल का एक प्रतिनिधि मंडल कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलाना) मो0हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना के नेतत्व में जिला अधिकारी कानपुर नगर से भेंट की एवं ज्ञापन सौंपा । प्रतिनिधि मंडल ने भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द से यह मांग की कि उर्से ग़रीब नवाज़ 6 रजब के अवसर पर सरकारी छुट्टी का ऐलान करे ।शहंशाहे हिंदुस्तान ख्वाजा ग़रीब नवाज़ ने किसी मुल्क या रियासत पर हुकूमत नहीं की बल्कि इंसानियत, इत्तेहाद, अमन,हमदर्दी,और मसावात के पैग़ाम को न केवल अपने देश में बल्कि दुनिया के अन्य देशों तक पहुँचाया लिहाज़ा ऐसे अज़ीमुल मर्तबत सूफी के उर्स के मौक़े पर आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल,उलमा ए किराम ,व अइम्मा ए मसाजिद,दनिश्वरान ए कौम पुर जोर अपील करते हैं कि 6 रजब उर्से ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर छुट्टी को यक़ीनी बनायें ।इस अवसर पर काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आज मुल्क जल रहा है नफरतों का बाज़ार गरम है हमारा मुल्क जिसे ख्वाजा गरीब नवाज़ ने इंसानियत मानवता बराबरी का पाठ पढ़ा कर ज़ुल्म ,नफरतों को मिटाया था इंसान को इंसान से मुहब्बत करना सिखाया था । आज लोगों ने उस सबक को भुला दिया ख्वाजा गरीब नवाज़ के मुहब्बत के पैगाम को आम करके नफरतों को मिटाया जा सकता है | इस से पूर्व आल इण्डिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित कारी नौशाद अजहरी के नेतत्व में मदरसा गुलशने बरकात निसवां मछरिया में बाद नमाज़े इशा जश्ने ग़रीब नवाज़ का पांचवां प्रोग्राम हुआ । जिस में मौलाना मुइनुद्दीन अशरफ़ी और मौलाना सुहैब मिस्बाही ने ख्वाजा साहब के जीवन को लोगों के सामने पेश किया कुरान पाक की तिलावत से हाफिज अजीज़ुल्लाह ने जलसे का आगाज़ किया।संचालन हाफिज नियाज़ अशरफी ने किया । नईम वसीक, हाफिज अब्दुल कादिर,हाफिज़ उवैस ने नात पढ़ी । सलातो सलाम,दुआ पे जलसे का समापन हुआ हफ्जी शानावाज़, हाफिज बहारुद्दीन,मौलाना हमिद रज़ा,मौलाना राज़िउल्लाह, कारी अकील अहमद शरीक थे । ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से (मौलाना) मो.हाशिम अशरफी,हाफिज़ मिन्हाजुद्दीन क़ादरी,अब्दुल माबूद, मौलाना मुइनुद्दीन अशरफी,हाफिज़ मो0 अरशद अशरफ़ी, हाफ़िज़ अब्दुर्रहीम बहराईची,फखरुद्दीन (बाबू),वासिफ़ रज़ा अशरफी,मो0इदरीस,युसूफ बकाई,रजा हसन,फ़ारूक़, आदि लोग मौजूद रहे।
सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने की मांग
ज8
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको की वरिष्ठता सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने की मांग को लेकर मण्डलायुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की शासन के निर्देश पर राजस्व परिषद ने 23 दिसम्बर को समस्त मण्डलायुक्तो व जिलाधिकारियों को सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको की वरिष्ठता सूची राजस्व परिषद की वेबसाइट पर लोड करने के आदेश दिया था। लेकिन कानपुर मण्डल के किसी भी जिले ने आज तक वरिष्ठता सूची परिषद की साईड पर लोड नही किया| संगठन की मांग पर राजस्व परिषद ने 19 फरवरी को पुन:पत्र जारी कर वरिष्ठता सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड करने के आदेश दिया है| इसके बावजूद सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड नही हुई है।वीरेन्द्र कुमार ने बताया की वरिष्ठता सूची परिषद की वेबसाइट पर लोड होने के बाद सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको के विनियमितिकरण का रास्ता साफ होगा। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार,संजय श्रीवास्तव,प्रवीण वाजपेई,यशवंत सिंह,मनोज तिवारी,अरविन्द रावत,मोहम्मद मोहसिन आदि शामिल रहे।
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस पर आजाद बलिदान यात्रा निकाली
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन मंत्री दिलीप सिंह बागी के नेतृत्व में बड़ा चौराहा माता प्रतिमा से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस के अवसर पर स्वतंत्रा सेनानी आश्रितो ने आजाद बलिदान यात्रा निकाली महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बलिदान दिवस मनाया एवं यात्रा निकाली कार्यक्रम का संचालन विजय परिहार ने किया प्रमुख अतिथि स्वतंत्रता सेनानी पूर्व मेयर प्रत्याशी पवन गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बलिदान यात्रा का प्रारंभ कराया पवन गुप्ता ने आज के युवा वर्ग की वह लोग महान क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर देश भक्त बने यात्रा शिवाला होते हुए गिरीश बाजार रामनारायण बाजार कमला टावर होते हुए सिरकी माहौल चौराहे में लगी शहीद आजाद प्रतिमा के नीचे जाकर समापन किया इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी समिति संगठन के नगर अध्यक्ष बीडी जायसवाल महामंत्री दिनेश बाजपेई, आदर्श लोकदल प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, अनिल कुमार शुक्ला राजेंद्र शुक्ला नवीन तिवारी पवन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
दिल्ली हिंसा भाजपा की साज़िश:अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के सदस्यों ने प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में किदवई नगर साउथ एक्स माल के पास दिल्ली दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता अनुराग ठाकुर,भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व भाजपा नेता कपिल मिश्रा का पोस्टर जलाते हुए अनुराग ठाकुर का इस्तीफा मांगा और इन सबको तत्काल जेल भेजने की मांग भी रखी । सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने राष्ट्रपति से मांग रखी की तत्काल केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को पद से हटाएं। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने संवैधानिक पद पर रहते हुए हिंसा भड़काने वाला भाषण दिया था । यही भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा व पूर्व विधायक कपिल मिश्रा ने भी किया । कल दिल्ली हाईकोर्ट ने भी दिल्ली पुलिस को फटकारा की भाजपा के तीनों नेताओं के भाषणों की जांच कर सब पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और अब तक इन भाजपा नेताओं की वजह से 34 लोगों की जान जा चुकी है । मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया । गृह मंत्री अमित शाह मूक दर्शक बने हुए हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि भाजपा ने साजिश के तहत हिंसा भड़काई है । हिंसा में लोगों की जान तो गई ही है पर व्यापारी व कारोबारी लूटपाट के शिकार हुए हैं । संविधान की शपथ लेने वाले मंत्री जब स्वयं हिंसा भड़काने में लगे हैं तो उससे ज़्यादा शर्मनाक क्या होगा । संविधान की शपथ लिए हुए मंत्री पर ही दंगा भड़काने का आरोप है और यह बात दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कही । तो ऐसे व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि हम समाजवादियों की मांग है की दिल्ली दंगा भड़काने वालों पर मुकदमा दर्ज हो और उनको गिरफ्तार किया जाए।और अनुराग ठाकुर को मंत्री पद से हटाया जाए । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,सपा अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष शुभम खोटे,गौरव बकसारिया,करन साहनी, प्रेम नारायण गौतम, राहुल गौतम, फारूक अंसारी, बीरू मैकेनिक, कबीर राव, महेश बाल्मीकि,अंकुर गुप्ता अनस नबी, भगीरथ सिंह आदि लोग रहे।
जौहर एसोसिएशन की कदीमी चादर मुल्क की सलामती, अमन, भाईचारे की दुआ के साथ कानपुर से रवाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।
सेवा में
ऐ अल्लाह हमारे मुल्क के दुश्मनों पर कहर नाज़िल कर- मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हिंदल वली हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज़ (रह०अलै०) के 808 वां सालाना उर्स पर हो रहे कार्यक्रमों की कड़ी मे मदरसा रहीमियां मदीनतुल उलूम मे सवा लाख आयते करीमा का वीरद कर दुआ हुई।
हाफिज़ मोहम्मद इमरान ने तिलावते कुरानपाक के साथ प्रोग्राम की आगाज़ किया। उसके बाद शोरा ए कराम ने ख्वाजा गरीब नवाज़ अजमेरी की शान मे मनकबत पेशकर आशिके ख्वाजा को अकीदत व मोहब्बत से लबरेज़ कर दिया ” तेरी एक निगाह की बात है सबकी जिंदगी का सवाल है, तुम्हारी जात से मेरा बड़ा ताल्लुक है, कि मै गरीब बड़ा तुम बड़े गरीब नवाज़।” नात मनकबत के बाद मदरसे मे आयते करीमा का वीरद शुरु हुआ जिसमें मदरसे के बच्चे/ उलेमा ए कराम व ग्रुप के सदस्य शामिल थे।
सवा लाख आयते करीमा का वीरद होने बाद सलातो सलाम के बाद दुआ हुई दुआ मे अल्लाह से अपने हबीब के सदके गरीब नवाज़ के सदके मे सारे आलम के मुसलमानों को पांच वक्त की नमाज़ पढ़ने की तौफीक अता कर, बुराईयों से बचा, इल्म की दौलत से मालामाल कर। ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०),मौला अली, हसन हुसैन, गरीब नवाज़ के सदके व उनके उर्स की बरकत से हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमनो अमान कायम कर, मुल्क में खुशहाली-तरक्की दे, मुल्क से दहशतगर्दी के खात्में, दहशतगर्दी का खात्मा कर, दहशतगर्द को बढ़ावा देने वाले लोगो को नेस्तनाबूद कर, दहशतगर्दी से हमारे मुल्क की हिफाज़त करने, या अल्लाह हमारे मुल्क सूबे व शहर को बुरी नज़र से बचा, अमन के दुशमनों पर कहर नाज़िल कर, इंसानियत का जज़्बा कायम करने की दुआ की दुआ मे मौजूद सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा।
प्रोग्राम मे इखलाक अहमद डेविड, मौलाना मतीउर रहमान, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, अब्दुल रहीम, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद रईस, मोहम्मद दिलशाद अज़हरी, रिज़वान हुसैनी, मोहम्मद रियाज़, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ शकील अहमद, नूर आलम, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय ,पकड़े गए
कानपुर । होली के पर्व पर शराब की जबरदस्त बिक्री होती है जिसको लेकर शराब माफिया होली में बिकने वाली शराब को लेकर शराब का गोरखधन्धा बड़े पैमाने पर शुरू कर देते है। इसी क्रम में कानपुर पुलिस ने होली पर बिकने वाली नकली शराब फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है । साथ ही पुलिस ने फेक्ट्री से भारी संख्या में मिलावटी शराब और रैपर बरामद किये है। एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि होली का त्योहार निकट है जिसको लेकर शराब कारोबारी मिलावटी शराब को लेकर सक्रिय हो जाते है
मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम दहेली में एक मकान में अवैध रूप से मिलावटी शराब बनाई जा रही है जिसके बाद सीओ घाटमपुर द्वारा टीम भेजकर दबिश दी गयी जहां से 5 लोगो को अवैध शराब बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि पहले भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे है पुलिस को मौके से पौवॉ 2 हज़ार बोतल,लेबल,एक बोरी प्लस्टिक के रैपर,पेकिंग मशीन मैजिक गाड़ी,एक वेगनआर बरामद किए है। फिलहाल इन पर कार्यवाई करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है।
सीएए,एनआरसी के प्रदर्शन में लगी थी गोली, क्या सच्चाई आएगी सामने?
फ़ोटो – पीड़ित शान मोहम्मद
कानपुर । गरीब घर से सम्बन्ध रखने वाला बाबूपुरवा निवासी शान मोहम्मद का पीछा मुसीबत कर रही है । जो उस के साथ-साथ चल रही है । आप को बताते चले कि शहर में बीते 20 दिसम्बर को बाबूपुरवा मे जब सीएए व एनआरसी के विरोध मे प्रदर्शन हो रहा था तभी हिंसा हुई थी । उसी हिंसा मे 20 साल के शान मोहम्मद को बाबूपुरवा ईदगाह से वापस घर जाते वक्त गोली लग गई थी और और लगभग 40 दिन शहर के ही सरकारी अस्पताल हैलट मे इलाज हुआ और उसे छुट्टी दे दी गई लेकिन अब उसकी जिंदगी मे एक नया मोड़ आ गया है । जिस गोली ने उसे घायल किया था । वो अभी उस के जिस्म में मौजूद है दरअसल जब अस्पताल से छुट्टी मिली तो वो घर आया तो जहां उसे गोली लगी वहां दर्द शुरू हुआ डाक्टर ने उसे सी टी स्कैन व एक्सरा कराने की सलाह दी । जब जांच कराई गई तो उसके होश उड़ गये दरअसल वो गोली अभी भी शान मोहम्मद के बांय कंधे में फंसी हुई है जो अभी तक नहीं निकल सकी है इस मामले पर जब इलाज करने वाले डाक्टर से पीडित ने बात की तो उनका कहना है सब ठीक है । लेकिन ये गोली हिंसा के पूरे मामले मे नया मोड लेकर आयी है पीड़ित के वकील व बाबूपुरवा हिंसा के कई मामलों मे याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता मोहम्मद नासिर ने इस मामले पर एक नई याचिका कानपुर के सी एम एम कोर्ट मे दायर की है जिसमे पीड़ित के हाथ खराब होने की बात कही गई है । और उसे मुआवज़े की बात के साथ साथ गोली की जांच कर उससे यह पहचान कराने और साफ कराने की भी बात की गई है कि वो गोली किस असलाह से चली है । गोली की जांच पर बहुत कुछ निर्भर है क्योकि बीते 28 फरवरी को कोर्ट मे इस मामले पर जब सुनवाई होगी और अगर पुलिस के खिलाफ जांच के आदेश हुये तो ये गोली शायद सच को सामने लाने का काम भी कर सकती है कि आखिर ये गोली किसके द्वारा चलाई गई है ।
मोहम्मद नासिर अधिवक्त
- « Previous Page
- 1
- …
- 166
- 167
- 168
- 169
- 170
- …
- 187
- Next Page »