Kanpur .
कानपुर । विद्यार्थी गणित को एक ऐसा कठिन विषय मानते हैं, जिससे छात्रों के मन में एक भय उत्पन्न हो जाता है,कि हम पेपर कैसे हल करेंगे।यह भी देखा गया है कि बहुत से परीक्षार्थियों को यह पता ही नहीं होता है, कि गणित की तैयारी कैसे करें और इसकी शुरुआत कहां से करें । इस संबंध में पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर के गणित शिक्षक बलवीर सिंह प्रजापति ने बताया कि सर्वप्रथम परीक्षार्थियों को अपना पाठ्यक्रम अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए, समय सीमा के अंदर प्रश्नों की तैयारी कर लेना चाहिए।मैथ बड़ा ही दिलचस्प विषय होता है ,इसकी घबराहट के चलते विद्यार्थी इस विषय को ठीक से नहीं समझ पाते हैं। स्टूडेंट्स को हमेशा गणित विषय में शिकायत रहती है कि तमाम कोशिशो के बावजूद वह कठिन प्रश्नों को नहीं हल कर पाते हैं। जो टॉपिक आप नहीं समझ पा रहे हैं तो उसको छोड़ कर आगे टॉपिक को न पढ़ें क्योंकि एक चैप्टर दूसरे चैप्टर से जुड़ा रहता है, किताबों में दिए गए उदाहरण को जरूर समझने का प्रयास करें,इसको हल करके अवश्य देखें। गणित में फार्मूला याद रखना सबसे ज्यादा जरूरी है,बिना फार्मूले के आप सवाल हल नहीं कर सकते इसलिए फार्मूले के नोट्स अवश्य बनाएं।उन अध्याय को ज्यादा तैयार करें, जिन से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं। क्वेश्चन पेपर, मॉडल पेपर पिछले कई सालों के अनसोल्ड पेपर अवश्य हल करें, जिससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं । बलवीर सिंह प्रजापति ने बताया कि गणित में रिवीजन अवश्य करें ,इससे आप की तैयारी बहुत ही अच्छी होगी जो भी पढ़े उसके साथ नोट्स बनाते चले जाएं ,जिससे परीक्षा के दौरान ,समय की बचत होगी।गणित पाठ्यक्रम में संख्या पद्धति 5 अंक, बीजगणित 18 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक व सांख्यिकी एवं प्रायिकता 10 अंक निर्धारित है बहुविकल्पी प्रश्न को पहले रफ हल कर लेना चाहिए, इसके बाद ही उसका सही उत्तर चुनना चाहिए। गणित में बहुविकल्पी प्रश्न के 6 प्रश्न पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। अति लघु उत्तरीय प्रश्न 4 पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 1 अंक का होगा। लघु उत्तरीय प्रश्न आठ के पूछे जाएंगे जो प्रत्येक 2 अंक का होगा। 4 अंकों के प्रश्न आठ पूछे जाएंगे ।छह अंकों के 2 प्रश्न पूछे जाएंगे।पढ़ाई का समय बांटकर करें तो बेहतर होगा ।बीच-बीच में ब्रेक लेते रहे, जिससे आपका मस्तिष्क रिफ्रेश होता रहेगा ।अपने खान-पान और सेहत पर ध्यान देंते रहे । बोर्ड एग्जाम से पहले हो सके तो अपना कई बार टेस्ट भी लें। उससे आपको परीक्षा की तैयारी का अंदाजा लग जाएगा।परीक्षार्थी।गणित केवल प्रश्न पत्र में शुद्धता एवं गतिशीलता पर विशेष ध्यान दें
कम समय में बोर्ड तैयारी कैसे करें-राकेश कुमार यादव
।
कानपुर । माध्यमिक बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल व इंटर 18 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है जब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने वाली होती है, तो बहुत से छात्रों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। पी पी एन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि उनकी यह समस्या होती है कि इस कम समय में ज्यादा से ज्यादा सिलेबस कैसे तैयार करें। इस प्रकार की समस्या उन छात्रों को बहुत अधिक होती है, जिन्होंने पूरा साल कुछ भी नहीं पढ़ा होता है। इस वर्ष इंटर माध्यमिक विद्यालयों का पाठ्यक्रम बिल्कुल बदला हुआ है, हर विषय का केवल प्रश्न पत्र होना है और 3 घंटा 15 मिनट का समय निर्धारित है जिसमें 15 मिनट पेपर को पढ़ने के लिए निर्धारित है। प्रत्येक विषय पाठ्यक्रम में कौन अध्याय कितने अंक के सवाल परीक्षा में आएंगे लिखा हुआ है। अतः किस चैप्टर से सबसे अधिक प्रश्न पूछे जाएंगे ,किस अध्याय से सबसे कम प्रश्न पूछे जाएंगे, किस अध्याय से सवाल सरल तथा किस अध्याय से सवाल कठिन आएंगे ।प्रत्येक विषय में अधिक अंक अर्थात दीर्घ उत्तरीय प्रश्न तैयार कर लेना चाहिए, ताकि लघु उत्तरी प्रश्न, अति लघु उत्तरीय प्रश्न व वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न से ही निकल आए ।इस समय सही विषयों की समय सारणी बनाकर तैयारी करना चाहिए। पहले आसाम चैप्टर को पहले तैयार करना चाहिए, ताकि आपका मनोबल लेवल बढ़ जाए ।जब भी पढ़ाई करें उनके पॉइंट बनाकर पढ़ें और रिवीजन अवश्य करें। भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान, गणित ,जीव विज्ञान आदि विषयों का नियमित अभ्यास करें ।पढ़ाई के समय केवल किताबें ,डिक्शनरी, पानी की बोतल आदि चीजें पास में रखें ,उन चीजों को अपने पास ना रखें जिससे पढ़ाई बाधित हो रही हो। इस समय पढ़ाई के बीच ज्यादा ब्रेक न ले ,अगर आप बोर हो रहे हो तो साथियों के संग ग्रुप स्टडी कर सकते हैं। बार-बार ब्रेक लेने से आपकी एकाग्रता भंग होती है, ग्रुप स्टडी को पहले से प्लान बनाकर करने से ही लाभ होता है ।इस समय आपको ज्यादा पढ़ाई करनी होती है ,इसलिए आपके मस्तिष्क में ज्यादा दबाव रहता है ,इसलिए आपको बैलेंस डाइट व भरपूर नींद लेनी चाहिए । इन टिप्स का ध्यान रखना चाहिए 1 -सभी प्रश्नों को उनके महत्व के अनुसार प्राथमिकता दें। 2- किसी भी उत्तर को जरूरत से ज्यादा शब्दों में लिखने से बचें ।3 -विकल्प में दिए गए प्रश्नों में से कोई एक प्रश्न चुनने में आप दिखाएं सूज बूझ 4-पेपर में दिए गए निर्देशों के अनुसार प्रश्न का चुनाव करें ।
।5-विद्यार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका का श्रंगार में समय बर्बाद ना करें ।
6-हर शब्द और हर उत्तर में उचित जगह जरूर छोड़ दें। 7-विद्यार्थी घबराए नहीं बल्कि शांत एवं केंद्रित रहें। 8-हमेशा योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई करें सब कुछ एक ही बार में रखने की गलती न करें।9-स्टडी नोट्स अवश्य बनाएं अपने स्टडी शेड्यूल को भविष्य के लिए ना डालें। 10-तीन या चार दिन की पढ़ाई का रिवीजन जरूर करें। 11-पढ़ाई और हावी दोनों का साथ साथ लेकर चले 12-गणित ,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान में बेसिक कॉन्सेप्ट को अवश्य क्लियर कर ले।
हाईस्कूल गणित दिलचस्प विषय है-एस.के.मौर्या
कानपुर । छात्र हाईस्कूल गणित को कठिन विषय मानते हैं, लेकिन गणित विषय बहुत ही दिलचस्प विषय होता है। निश्चित समय सीमा, शुद्धता और निश्चित समय के अंतर्गत प्रश्नों को हल किया जाए तो गणित बहुत ही स्कोरिंग विषय है। इस संबंध में चाचा नेहरू इंटर कॉलेज मझावन कानपुर नगर के सहायक अध्यापक सुशील कुमार मौर्य ने बताया कि गणित में रिवीजन करें ,शॉर्ट्स नोट्स बनाएं।प्रश्नों को हल कर प्रैक्टिस करें ,मन में भय न उत्पन्न होने दें, किसी प्रकार का भय हो तो उसका निदान तुरंत करे।गणित विषय में छात्रों को यह शिकायत रहती है ,कि तमाम प्रयासों के बावजूद वह प्रश्नों को हल नहीं कर पाते, इसका मुख्य कारण विद्यार्थी बार-बार प्रश्नों का अभ्यास नहीं करते हैं, सूत्र नहीं याद रखते हैं, समय सारणी नहीं बनाते हैं, अपने खान-पान व सेहत पर ध्यान नहीं देते हैं। नए पैटर्न के अनुसार गणित केवल प्रश्न पत्र 70 अंक का लिखित तथा 30 अंक का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। बोर्ड द्वारा निर्धारित समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें 15 मिनट पेपर पढ़ने का है ,इन 15 मिनट में छात्रों को दिमाग में पूरी तरह प्रश्न पत्र की रूपरेखा तैयार कर लेनी चाहिए ,कि उसे प्रश्नों का उत्तर किस प्रकार लिखना है। गणित पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 1 अंक के होगॆ।उनको कॉपी पर हल करके सही विकल्प छाटे,पूर्ण अंक दिलाते हैं ।अति लघु उत्तरीय प्रश्न जो 1 अंक के होते हैं उनका उत्तर प्रश्नों के अनुसार ही दे।लघु उत्तरीय प्रश्न जो 2 अंक के आते हैं उनके उत्तर में स्टेप बाय स्टेप हल करें।जो प्रश्न 6 अंक और 8 अंक के आते हैं उनको बहुत ही सावधानी पूर्वक हल करें, पूरे स्टेप अवश्य दिखाएं क्योंकि स्टेप मार्किंग होगी। हाईस्कूल गणित में बीजगणित 18 अंक, संख्या पद्धति 5 अंक, निर्देशांक ज्यामिति 5 अंक, ज्यामिति 12 अंक, त्रिकोणमिति 12 अंक, मेंसुरेशन 8 अंक, प्रायिकता व सांख्यिकी 10 अंक की आती है। बीजगणित, त्रिकोणमिति व ज्यामिति का अभ्यास बहुत ही अच्छी तरीके से करे। गणित कठिन विषय न माने ,समयबद्ध पढ़ाई करें ,मन में भय न उत्पन्न करें, समय सारणी बनाकर पढ़ें ,फार्मूले का प्रतिदिन अभ्यास करें, खानपान व सेहत पर ध्यान दें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार परीक्षा ले,मॉडल पेपर, पूर्व परीक्षा पेपर से अभ्यास करें। बोर्ड परीक्षा के पूर्व स्वयं अपनी कई बार स्वयं परीक्षा ले, निश्चित ही गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त होंगे।
चकेरी थाना अंतर्गत श्याम नगर में पुलिस ने छापा मार पकड़ा सेक्स रैकेट
श्याम नगर में पुलिस ने पकड़ा सेक्स रैकेट
संचालक व संचालिका समेत*नौ लोगों को किया गिरफ्तार
एक साल से संचालित था सेक्स रैकेट
शावेज़ आलम ✍✍✍
कानपुर । चकेरी श्याम नगर में पुलिस ने रविवार देर शाम को छापेमारी कर एक घर मे चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से संचालक व संचालिका समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सेक्स रैकेट पिछले एक साल से संचालित था।
मामले का खुलासा करते हुए चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि श्याम नगर रामपुरम में अजय सिंह नाम के व्यक्ति के मकान में पिछले कई दिनों से सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर रविवार देर शाम को पुलिस ने मकान में छापेमारी की। मौके से दो संचालक और दो संचालिका, एक ग्राहक और चार युवतियों को पकड़ा। जिसके बाद पुलिस सभी को श्याम नगर चौकी ले आयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अचलगंज उन्नाव निवासी राघवेंद्र शुक्ला उर्फ राजन और पशुपति नगर नौबस्ता निवासी आसुतोष ओझा दोनों साढ़ू हैं और अजय सिंह के मकान में पिछले एक साल से किराए पर रहकर अपनी पत्नियों के साथ मिलकर सेक्स रैकेट चलाते हैं। राघवेंद्र ने बताया कि उन्ही के साथ किराए पर बकेवर फतेहपुर निवासी बलवीर की पत्नी ग्राहक लाने का काम करती है। जिस पर उसे कमीशन मिलता है। इसके अलावा पुलिस ने एक ग्राहक लाल कुर्ती कैंट निवासी सत्यम द्विवेदी को भी पकड़ा है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामान को भी बरामद किया है। चकेरी इंस्पेक्टर रणजीत राय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर स्थान शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे आयोजित किया गया!शिविर मे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,दिव्यांग पेशन, दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे गये|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की प्रत्येक रवीवार को दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान के लिए शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे शिविर का आयोजन किया जाता है|
आज शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल रहे।
सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया
=========================================
कानपुर 04, जनवरी सीएए/एनआरसी का विरोध देश-विदेश में हो रहा है छात्र/छात्रा, व्यापारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिलाएं सभी सड़कों पर विरोध कर रहे है लेकिन मुल्क की आवाम की आवाज़ दबाने के लिए सरकार के सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद विरोध की आग फैलती जा रही है। मुल्क की सोयी सरकार को जगाने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी तलाक महल रेडीमेड मार्केट पहुंचे जहा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण मे व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर चरण के दूसरे दिन 1345 हस्ताक्षर हुए। व्यापारियों मे सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मुल्क की आवाम की बेज्जती व मुल्क के संविधान के साथ तौहीन की है।
हस्ताक्षर अभियान इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शाहनवाज़, फैसल खान, शीबू अली, मोहम्मद अंसार, हमज़ा खान, रज्जन अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहतशिम अली, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सलीम, अशफाक आलम आदि लोग मौजूद थे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबू पुरवा पहुंचकर मृतक परिवारों से की मुलाकात
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव में हुई थी मौत नागरिक संशोधन कानून को लेकर बेगम पुरवा में हुए उपद्रव मैं जान गवाने वाले तीन युवकों के घर अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनके दुखों में शामिल हुए! प्रतिनिधिमंडल पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का दर्द सुनकर आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया कहा कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाने में कानूनी मदद करेंगे! नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान विधायक इरफान सोलंकी व अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद के साथ सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत रईस के पिता मोहम्मद शरीफ से मिले! रईस के पिता ने न्याय और आवास की मांग रखी जज जज मृतक सबकी पिता तकी और मां कमर जहां तथा मृतक आफताब के भाई मोहम्मद साहेब मां नजमा बानो से मिलने पहुंचे! न्याय दिलाने का आश्वासन देकर कहा कि सरकार से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की इसके साथ ही कहा कि कराने में पीड़ित परिवारों की कानूनी मदद की जाएगी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मृतक के घर वालों से हुई बातचीत की अखिलेश यादव के देंगे! महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने मृतक सैफ की मां कमर जहां को पूरा आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यहां की हुई गतिविधियों को लेकर पूरी रिपोर्ट दी जाएगी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पुलिस द्वारा बर्बरता महिलाओं के साथ की गई है महिलाओं पर अत्याचार किए गए हैं इसकी भी रिपोर्ट महिला प्रदेश अध्यक्ष को देकर बैठक की जाएगी! पूरी मदद का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद डॉक्टर इमरान, आदि लोग मौजूद रहे!
यात्रियों को छोड़ अब SR पैलेस जैसे होटलो के दरवाजे अय्याशी के लिए खुलते
नदीम सिद्दीकी/अमित कश्यप
कानपुर । शहर के ज्यादातर होटल असल कार्य को त्यागकर अय्याशी के अड्डे में तब्दील होकर रह गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरवंश मोहाल।स्थित SR पैलेस होटल में जमकर अय्याशी करवाई जा रही है सुबह होते ही SR पैलेस में युगल जोड़ो की लाइन लग जाती है यात्रियों को रूम मिले न मिले लेकिन युगल जोड़ो को रूम मिलना सौ प्रतिशत तय है कारण है यात्री 24 घण्टे के 500 रुo देगा वही युगल जोड़ा मात्र एक से दो घण्टे के सात सौ से लेकर हजार रुo देता है ऐसा नही है कि सिर्फ SR पैलेस में ही रूम दिए जा रहे है क्षेत्र में 90%होटलो में अय्याशी के लिए रूम दिए जाते है आने जाने वाले युगल जोड़ो में ज्यादतर स्कूल कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते है जिसमे।नाबालिक किशोर व किशोरियों की शामिल है पैसों के लालच में अंधे होते होटल संचालक ये भी नही देख रहे है कालेज से होटलो का सफर तय कर रही इस पीढ़ी का भविष्य क्या होगा
सूत्र बताते है कई बार क्षेत्रीय लोगो ने होटलो के खिलाफ आवाज बुलंद कर कारवाही की मांग की परन्तु हर बार होटल संचालक ये कहकर बचते आ रहे है कि क्या वयस्क जोड़ो को होटल में रूम देना जुर्म है परन्तु।सच्चाई तो ये है वयस्को को रूम देना जुर्म नही है परंतु नाबालिक अय्याशी बिना आईडी लोकल आईडी एवं देह व्यापार को पैसों के लालच में बढ़ावा देने के लिए रूम देना अपराध की क्षेणी में आता है इसके बावजूद नियमो को ताक पर रख होटलो के कमरे चौबीसो घण्टे अय्याशी के लिए खुले रहते है फुल सिक्योर्ड होने का सर्टिफिकेट पाए होटलो पर बिना डर के युगल जोड़े अय्याशी करने पहुच जाते है ऐसा नही है कि इस गोरखधंधे की पुलिस को खबर नही है कहीं ना कही क्षेत्रीय पुलिस की ढील कहे या संलिप्तता की वजह से भी होटल संचालक के पाँव बाहर निकले हुए है वरना क्षेत्रीय लोग शोर मचाए और पुलिस के कानों तक ना जाए ये तो नामुमकिन है
अभी हाल ही माह जनवरी में उच्चधिकरियो के मामला संज्ञान में आने के बाद बी डी पैलेस नामक होटल में छपामारी की गई थी जिसमे आठ युगल जोड़ो को आपत्ति जनक स्थिति में पाया गया था जिन्हें वार्निंग देकर अभिभावको को सौप दिया गया था होटल पर कार्यवाही का असर ये हुआ कि संचालक ने बीडी पैलेस का नाम बदलकर सनराइज गैलेक्सी रखकर फिर से अय्याशी का कारोबार चालू कर दिया जबकि नियमानुसार नई नस्लो का भविष्य बर्बाद कर रहे ऐसे होटलो के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें सील कर देना चाहिए ताकि बिगड़े युवक युवतियों के भविष्य सुधर सके
- « Previous Page
- 1
- …
- 167
- 168
- 169
- 170
- 171
- …
- 187
- Next Page »