नदीम सिद्दीकी/अमित कश्यप
कानपुर । शहर के ज्यादातर होटल असल कार्य को त्यागकर अय्याशी के अड्डे में तब्दील होकर रह गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरवंश मोहाल।स्थित SR पैलेस होटल में जमकर अय्याशी करवाई जा रही है सुबह होते ही SR पैलेस में युगल जोड़ो की लाइन लग जाती है यात्रियों को रूम मिले न मिले लेकिन युगल जोड़ो को रूम मिलना सौ प्रतिशत तय है कारण है यात्री 24 घण्टे के 500 रुo देगा वही युगल जोड़ा मात्र एक से दो घण्टे के सात सौ से लेकर हजार रुo देता है ऐसा नही है कि सिर्फ SR पैलेस में ही रूम दिए जा रहे है क्षेत्र में 90%होटलो में अय्याशी के लिए रूम दिए जाते है आने जाने वाले युगल जोड़ो में ज्यादतर स्कूल कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते है जिसमे।नाबालिक किशोर व किशोरियों की शामिल है पैसों के लालच में अंधे होते होटल संचालक ये भी नही देख रहे है कालेज से होटलो का सफर तय कर रही इस पीढ़ी का भविष्य क्या होगा
सूत्र बताते है कई बार क्षेत्रीय लोगो ने होटलो के खिलाफ आवाज बुलंद कर कारवाही की मांग की परन्तु हर बार होटल संचालक ये कहकर बचते आ रहे है कि क्या वयस्क जोड़ो को होटल में रूम देना जुर्म है परन्तु।सच्चाई तो ये है वयस्को को रूम देना जुर्म नही है परंतु नाबालिक अय्याशी बिना आईडी लोकल आईडी एवं देह व्यापार को पैसों के लालच में बढ़ावा देने के लिए रूम देना अपराध की क्षेणी में आता है इसके बावजूद नियमो को ताक पर रख होटलो के कमरे चौबीसो घण्टे अय्याशी के लिए खुले रहते है फुल सिक्योर्ड होने का सर्टिफिकेट पाए होटलो पर बिना डर के युगल जोड़े अय्याशी करने पहुच जाते है ऐसा नही है कि इस गोरखधंधे की पुलिस को खबर नही है कहीं ना कही क्षेत्रीय पुलिस की ढील कहे या संलिप्तता की वजह से भी होटल संचालक के पाँव बाहर निकले हुए है वरना क्षेत्रीय लोग शोर मचाए और पुलिस के कानों तक ना जाए ये तो नामुमकिन है
अभी हाल ही माह जनवरी में उच्चधिकरियो के मामला संज्ञान में आने के बाद बी डी पैलेस नामक होटल में छपामारी की गई थी जिसमे आठ युगल जोड़ो को आपत्ति जनक स्थिति में पाया गया था जिन्हें वार्निंग देकर अभिभावको को सौप दिया गया था होटल पर कार्यवाही का असर ये हुआ कि संचालक ने बीडी पैलेस का नाम बदलकर सनराइज गैलेक्सी रखकर फिर से अय्याशी का कारोबार चालू कर दिया जबकि नियमानुसार नई नस्लो का भविष्य बर्बाद कर रहे ऐसे होटलो के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें सील कर देना चाहिए ताकि बिगड़े युवक युवतियों के भविष्य सुधर सके