जौहर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन मोहम्मद आसिफ कादरी जिलाध्यक्ष घोषित —————————————-
कानपुर: आज सामाजिक संस्था एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद हेतु प्रात: 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी मे सांय 3 बजे तक वोटिंग हुई जिसमे सहर कानपुर के चारो ओर से आए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मतदान किया मतदान के बाद सांय 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,सुरेश गुप्ता,कुल्दीप सक्सेना,एस के रिज़वान,मोहम्मद सलीम,फैसल हयात ने मतगणना शुरू की जिसमे विजेता के रूप मे मोहम्मद आसिफ कादरी को 74 वोट मिले और रनर प्रत्याशी वसीम रज़ा को 31 वोट मिले जब्कि नगर अध्यक्ष पद के मोहम्मद शहरोज़ के प्रतिबंधी का पर्चा निरस्त हो जाने के कारण मोहम्मद शहरोज़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया एसोसिएशन की जानिब से लेटर पेश किया गया अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू,हाजी इख्लाक मिर्ज़ा,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,इख्लाक अहमद डेविड,मोहम्मद शारिक मंत्री,रियाज़ कुरैशी,मोहम्मद राशिद,नदीम सिद्दीकी,मोहसिन सिद्दीकी,सैयद शाबान,शाहनवाज अन्सारी,इलियास गोपी,अरसलान अहमद,अयाज़ काजी,रईस पहलवान,मोहम्मद ईशान,हामिद खान,फैजान डीके आदि ने फूल मालाओ से स्वागत कर मुबारकबाद पेश की और निर्वाचित अध्यक्षो से जौहर एसोसिएशन की नीतियों पर चलकर एसोसिएशन के सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार करते हुए एसोसिएशन को ऊँचाईयों पर ले जाने एवं दबे,कुचले,असहाय,अनाथ,विधवा पीड़ितों की मदद को तत्पर रहेंगे की नसीहत की गई
अचार्य नगर में मनाया गया जिक्रे शहीदाने कर्बला का जलसा
इमामे हुसैन से मोहब्बत अस्ल में बुराईयों से दूर रहना
इमामे हुसैन दीन और दीन की बुनियाद है
कानपुर, 6 सितम्बर। हज़रते सैय्यदना इमामे हुसैन इब्ने अली दीन और दीन की बुनियाद है। बेशक आपसे मोहब्बत अल्लाह और उसके रसूल से सच्ची मोहब्बत है और मोहब्बते इलाही का बदला जन्नत है। आपसे असल मोहब्बत बुराइयों से दूर रहना है। उक्त विचार अन्जुमन इस्लामिया कमेटी आचार्य नगर के तत्वाधान में आयोजित ज़िकरे शहीदाने कर्बला के जलसे को सम्बोधित करते हुए हज़रत मौलाना अहमद रज़ा खतीब व इमाम मस्जिद भन्नानापुरवा ने टेनरी वाला हाता में व्यक्त किये।
श्री रज़ा ने कहा कि करबला का इतिहास पूरी दुनिया को यह बात बता चुका है कि हमेशा सच्चाई की जीत होती है और असत्य हमेशा परास्त होता है। हज़रते इमामे हुसैन ने अपने नाना हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (सल्ल.) के दीन की हिफाज़त के लिये जानो माल तनो धन सब कुछ कुरबान कर दिया, परन्तु नाना के दीन में मामूली बराबर भी किसी तरह का कोई बदलाव न होने दिया। हज़रते इमामे हुसैन के पुख्ता इरादा ने यजीदी सपना को चकनाचूर कर दिया है। इनके किसी इरादे में कामयाब न होने दिया। श्री रज़ा ने कहा कि मोहर्रम का महीना दुनिया-ए-इस्लाम के लिये अमन व ऐहतराम का महीना है। इस्लाम से पहले भी मोहर्रम की दसवीं तारीख (यौमे आशूरा) को बहुत अहम माना जाता था। पैगम्बरे इस्लाम ने यौमे आशूरा (मोहर्रम की दस तारीख) के ऐहतराम का हुक्म दिया हैं अफसोस की बात है कि मोहर्रम का चांद निकलते ही मुसलमान इस्लामी तहज़ीब (परम्परा) से दूर होकर ढोल, ताशे, गाने बाजे और न जाने कैसी कैसी बुरी बिदअतों में लग जाते हैं। एक बार भी उसे ख्याल तक नहीं आता कि इमामे हुसैन ने इन बुरी चीजों गाने बजाने आदि को मिटाने और अच्छाइयां कायम रखने के लिए अपने तन-धन को कुरबान कर दिया। हज़रते इमामे हुसैन एक सच्चे पक्के अल्लाह और रसूल को राजी करने वाले बन्दा है। जिन्होंने रात भर जागकर इबादतें की है। अपने 25 पैदल हज किए है। बेशक आपकी जिन्दगी दुनिया के लिये नमूना है। आपके बताये हुए रास्ते पर चलकर इन्सान जरूर कामयाब हो सकता है।
श्री रज़ा ने कहा कि हज़रते हुसैन की शहादत रहती दुनिया तक के लिये मिसाल है। आपका रास्ता जन्नत का रास्ता है। आपसे मुंह मोड़ना अल्लाह और रसूल से रिश्ता तोड़ना है। इससे पूर्व जलसे की शुरूआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज़ साबिर हशमति ने की और बारगाहे रिसालत में हाफिज़ इरफान रज़ा हशमति, सैय्यद समीर रज़ा, शोएब वारसी, हाफिज़ मेराज अहमद, शोएब अज़हरी ने नात शरीफ का नजराना पेश किया। जलसे में प्रमुख रूप से मोहम्मद शाह आज़म बरकाती, अब्दुल नईम उर्फ राजू, नादिर अली, फरज़न्द अली, अब्दुल मोईन, शेर खां अकबर, अब्दुल ख्वाजा, असलम, महफूज़, लतीफ अहमद, मोहम्मद इरशाद, शानू, नदीम, आसिफ, सलमान, परवेज़ अशरफ, बकरीदी खां, कललू भाई, छोटू भाई आदि उपस्थित रहे।
प्रॉस्टेड का समय रहते इलाज गम्भीर बीमारियों से बचाव होगा-डॉ वीके मिश्रा
*कानपुर 31 अगस्त 2019 (नदीम सिद्दीकी)*
विश्व प्रोस्टेट माह के अवसर पर नगर के वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर वीके मिश्रा द्वारा कानपुर यूरोलॉजी सेंटर 80 फीट रोड में सितंबर माह में प्रोस्टेट की समस्या से पीड़ितों को जिनकी उम्र 50 वर्ष या उससे अधिक है को परामर्श जाचो व ऑपरेशन में पूरे माह 25% की छूट दी जाएगी डॉ मिश्रा ने कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को वार्ता में बताया कि लगभग 70 से 80% पुरुषों को 50 वर्ष की आयु के उपरांत प्रोस्टेट ग्रंथि के बढ़ने से पेशाब का रुक रुक के होना बार बार होना और पेशाब का अचानक रुक जाना छूट जाना इत्यादि तकलीफे हो सकती है समय रहते इनका उपचार कर दिया जाए तो मरीज को प्रोस्टेट के द्वारा होने वाली जटिल समस्या जैसे मूत्र संक्रमण होना गुर्दे फेल होने पर कैंसर इत्यादि से बचाया जा सकता है डा0 मिश्रा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से पूरे सितंबर माह में प्रोस्टेट के बारे में आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कानपुर यूरोलॉजी सेंटर 80 फिट रोड पर किया जाता रहा है पूरे सितंबर माह में प्रॉस्टेड ग्रन्थि में कैंसर इत्यादि का परीक्षण भी रियायती दरों पर किया जाएगा डॉ मिश्रा ने बताया इस माह के प्रत्येक रविवार को शिविर निकटवर्ती जिलों में लगाया जाएगा दिनांक 1 सितंबर को उन्नाव 7 सितंबर को घाटमपुर 15 सितंबर को फतेहपुर 22 सितंबर को फर्रुखाबाद 29 सितंबर को बांदा में शिविरों का आयोजन किया जाएगा
*प्रॉस्टेड होता क्या है*
डॉ मिश्रा ने बताया प्रोस्टेट ग्रंथि पुरुषों के प्रजनन तंत्र का भाग होता है यह ग्रंथि पेशाब की थैली के नीचे और पेशाब नली के चारों ओर से घिरी होती है आयु के साथ प्रोस्टेट बढ़ती है तथा मूत्र मार्ग में रुकावट पैदा करने लगती है जैसे पेशाब की धार का पतला होना पेशाब रुक रुक के आना या पेशाब का न होना पेशाब करने में समय लगना है पेशाब करते समय जोर लगाना है पेशाब में मवाद खून इत्यादि आना एवं कभी-कभी प्रोस्टेट कैंसर का हो जाना यदि पीड़ित प्रारंभिक अवस्था में विशेषज्ञ यूरोलॉजिस्ट से परामर्श कर लेता है तो कुछ विशिष्ट दवाइयों के द्वारा इसका निदान संभव है किन्तु यदि इसका ऑपरेशन करना पड़ता है तो दूरबीन विधि द्वारा टू यू आर से आप्रेशन अति सुविधा जनक होता है इस विधि में पेशाब के रास्ते से ही संपूर्ण प्रॉस्टेड का ऑपरेशन कर उसे निकाल दिया जाता है इससे मरीज को कोई खतरा नहीं रहता है खून की हानि भी कम से कम होती है एवं मरीज दो-तीन दिनों में स्वास्थ्य लाभ कर घर जा सकता है डॉ मिश्रा ने बताया संपूर्ण विश्व में लगभग 85% पीड़ितों का निदान यू आर विधि के द्वारा किया जा रहा है
डॉक्टर मिश्रा कहना है अगर इस समस्या से निजात पाना है तो अपनी दिनचर्या एवं खानपान मैं बदलाव लाएं शाकाहार को बढ़ावा दे और अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करे जिससे प्रॉस्टेड की समस्या से लोगों को निदान मिल सके
फिल्म आयशा पर रोक न लगी तो सिनेमाघरों मे लगेगी आग:हयात ज़फर हाशमी
एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन
———————————-
कानपुर:आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में उम्मुल मोमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीका रजि. अल्लाहु अन्हा के नाम पर बनाई जा रही फिल्म आयशा पर प्रतिबंध लगाने और वसीम रिजवी पर देश मे दंगा भड़काने धर्म विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रासुका लगाने की मांग को लेकर शफी होटल चौराहा बेकनगंज में हजारों की संख्या में जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री व सूचना एंव प्रसारण मंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय, सीओ अनवरगंज सैफीउद्दीन, सीओ सीसामऊ सूर्य वीर यादव को सौंपा। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अगर फिल्म पर रोक न लगी और देश के किसी मे सिनेमाघरो मे चली तो सिनेमाघरों मे आग लगा दी जाएगी और जरूरत पड़ने पर फिल्म को अनुमति देने वाले भारतीय सेंसर बोर्ड को भी बख्शा नही जाएगा।
इतना ही नही शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी जो कि 3 सालो से इसी तरह बकवास कर रहा है इसको भी गिरफ्तार करके इस पर रासुका की कार्यवाई की जाए यह बात हज़रते आयशा की शान मे की गई तौहीन के खिलाफ राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने की प्रदर्शन मे वसीम रिज़वी मुर्दाबाद,मजहबे इस्लाम का यह अपमान नही सहेगा मुसलमान,फिल्म पर बैन लगाओ आदि तख्तियाँ लिए हुए थे प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान ने कहा गया कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष वसीम रिज़वी जो कि एक अपराधिक छवि का है हत्या समेत तमाम मुकदमे मा. न्यायालय मे विचाचारधीन है अपनी अपराधिक छवि छुपाने के लिए वे अब देश को दंगे की आग मे झोकने की साजिश विगत 3 वर्षों से लगातार कर रहा है इसी की आड़ मे वो उत्तर प्रदेश सरकार से भारी सुरक्षाबल ले चुका हौ और जान को खतरा बताकर सरकारी लाभ उठाने का कार्य कर रहा है कभी मदरसो पर अनर्गल बयानबाज़ी कभी मस्जिदों को लेकर विवादित बयान इसका एक मात्र काम रहा है बिगत वर्ष उक्त तथाकथित रिजवी द्वारा अयोध्या नामक फिल्म बनाकर घार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया था परन्तु अमन पसन्द धर्म विशेष के लोगो द्वारा इसे गम्भीरतापूर्वक न लिए जाने देश मे अमन शान्ति कायम रही राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने कहा कि इस्लाम धर्म के प्रवक्तत्व पैगम्बरे इस्लाम की बेगम और हम सबकी माँ उम्मुल मोमिनीन हज़रते आयशा सिद्दीका रजि पर बनाई जा रही फिल्म आयशा को इस्लाम धर्म के मानने वाले किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही कर सकते उक्त फिल्म से न केवल धार्मिक भावनाए आहत हो रही हैं बल्कि देशभर के मुसलमानों मे आक्रोश व्याप्त है और अलग अलग जिलों एवं प्रान्तों मे विरोध प्रदर्शन कर फिल्म पर रोक लगाए जाने तथा दंगई वसीम रिजवी पर कार्यवाई की माँग की जा रही है मोहम्मद शारिक मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास सबका विशवास नारे पर अमल करते हुए देश मे रहने वाली दूसरी बड़ी आबादी की धार्मिक भावनाओ का सम्मान करते हुए अपराधी एवं दंगई वसीम रिजवी पर कठोर कार्यवाई के आदेश देने के साथ ही विवादित फिल्म आयशा पर प्रतिबन्ध लगाने का काम करेंगे प्रदर्शन करने वालो मे हयात ज़फर हाशमी के अलावा राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी (राजू),शाहनवाज़ अहमद,शावेज़ खान,नवेद अन्सारी,आसिफ खान,कारी आदिल अज़हरी,हाजी मोहम्मद हस्सान अजहरी,नूर आलम हन्फी,सलमान वारसी,शाहनवाज़ अन्सारी,सैयद सुहैल,सैयद शाबान,मोहम्मद मोहसिन,शहाबुद्दीन रज़ा,सैफी अन्सारी,मोहम्मद ईशान, शादाब फीना,शहनवाज़ अली,मोहम्मद आमिर,एहतिशाम अनवर,मोहम्मद इलियास गोपी,रईस पहलवान,कारी शोएब रजा, अब्दुल हसीन,शहरोज़,हमज़ा,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,वासिक बेग,फैज़ान डीके,दाऊद खान,काशिफ,भय्या पठान,एस अहमद सैयद सुफियान,महबूब गुफरान,हाफिज़ अदनान,शानु अज़हरी आदि हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे!
दुर्घटना में घायल के साथ हैलट में मेडिकल के नाम से अवैध वसूली !
कानपुर । बीते 13 अगस्त दोपहर के लगभग दो बजे हमीरपुर रोड थाना विधनु अंतर्गत पाणडु नदी पुल के पास ट्रक ने बाइक सवार पति पत्नी को कुचल दिया था जिस में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है ।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (बाइक) नंबर up 78 FR 5239 है सवार युवक दिलशाद आलम पुत्र स्वर्गीय मो० असलम निवासी मछरिया थाना नौबस्ता अपनी पत्नी बब्ली के साथ ससुराल से अपने घर आ रहा था पाण्डु नदी पुल के पास सामने से आ रहे खाली ट्रक up 78 DN 95 ने बाइक में टक्कर मार दी ट्रक का पहिया बबली के पेट पर से गुजर गया जिससे उसका पेट फट गया और दिलशाद के पैर पर पहिया चढ़ गया। दोनों को हैलट ले जाया गया जहां से मेडिकल कॉलेज लखनऊ भेज दिया गया है। ट्रक के चालक परिचालक ट्रक छोड़ कर भाग गए ट्रक पुलिस के कब्जे में है।
नहीं रुक रहा योगी सरकार में भ्रष्टाचार।
हैलट अस्पताल में भर्ती मरीजों से मेडिकल के नाम पर वसूले जाते हैं रुपए ये आरोप पीड़ित परिवार ने लगाया कि
ट्रक एक्सीडेंट में घायल पति-पत्नी दिलशाद और बबली को हैलट एमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। जहां ड्यूटी पर तैनात EMO ने मेडिकल के नाम पर 560रुपये वसूल लिए परिजनों के पूंछने पर बताया गया कि यह सरकारी शुल्क है
इस संबंध मे जब EMO से पूंछा कि यदि यह सरकारी शुल्क है तो इसकी रसीद भी मिलना चाहिए।तो जवाब दिया कि जब मरीज़ की छुट्टी होगी तो उसी में लिख दिया जाएगा।इस संबंध में जानकारी के लिए पीड़ित परिवार ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ आरती लाल चंदानी को फोन किया तो उधर से किसी व्यक्ति ने कहा अब छुट्टी हो गई है। मैने कहा मुझे ज़रूरी बात करना है तो फोन काट दिया गया।
जब कि वास्तविकता यह है कि मेडिकल के नाम पर ई एम ओ रोज हजारों रुपए इसी तरह वसूलते हैं। इस तरह से एक्ससिडेंट में घायल पीड़ित परिवार वालो को ये अस्पताल मेडिकल के नाम पे मानसिक और आर्थिक प्रताड़ित कर रहा है
आलाअधिकारीयो का मौन आने वाले भविष्य ( बच्चो ) के साथ खिलवाड़
कानपुर । कहा जाता है आने वाले भविष्य का रूप बच्चे है और ये शत प्रतिशत सत्य भी है तो इन बच्चो की ज़िंदगी से खिलवाड़ कीव जहां प्रशासन गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर टाइम पास कर रही है वही दूसरी तरफ इस वीडियो में स्कूली वैन सरकारी *मोटर वाहन अधिनियम* की धज्जियाँ उड़ाते दिख रहे है और ऐसा रवैया पूरे कानपुर शहर में देखने को मिलेगा इसकी एक क्लिप कानपुर के जानेमाने स्कूल *श्याम नगर के डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर* की है जहां बच्चो को लाने लेजाने के लिए स्कूली वैन की लंबी कतार लगी है जिसमे बच्चे बैठ कर जा रहे है
*UNT* के संवाददाता ने जब कानपुर का सर्वे किया तो अनेक गाड़िया मिली जो मासूम बच्चो को भूसे मि तहर गाड़ियों में भर के ले जाते है सबसे बड़ी बात *मोटर अधिनियम के अनुसार इन गाड़ियों पर ना स्कूल लिखा हुवा नाम होता है और ना ही गाड़ियों का रंग* जबकि सरकार ने स्कूली वैन के लिए *पीला रंग* अनिवार्य किया है जिससे दूर से पता लगाया जा सकता है कि ये स्कूली गाड़ी वा मसूम बच्चे है।
इन गाड़ियों के ड्राइवर इतने लापरवाह होते है कि बच्चो को बीच चौराहे पर ही गाड़ी रोक कर बच्चो को गाड़ियों से उतारने लगते है वीडियो में इसकी झलक मौजूद है ऐसी गाड़ियां मानकों के विपरीत सारा दिन कानपुर शहर में चक्कर लगाया करती है शायद आलाअधिकारी आंख बंद कर किसी बड़ी घटना का इन्तेजार कर रहे है।
शाह मोहम्मद ✍✍✍
चिराग तले अंधेरा ‘विकास भवन’
शाह मोहम्मद
कानपुर । विकास भवन एक ऐसा नाम जो शहर के विकास का कार्य करता है लेकिन जब वो विभाग ही विकास के लिए तड़प रहा हो तो शहर का क्या हाल होगा।
हम बात कर रहे है अपने शहर कानपुर के विकास भवन की जहां से शहर के विकास के लिए रणनीति व कार्य योजना तैयार की जाती है वहीं ये भवन बिना कार्ययोजना के हुए कार्य से विकास होते हुए भी जल भराव से ग्रसित है । अब यही से अंदाजा लगाया जा सकता है जहाँ शहर का आला अधिकारी बैठता हो तथा अन्य अधिकारी का आवागमन होता हो तो उस के बावजूद विकास भवन अपनी कहानी कह रहा है
दूसरी तरफ अधिकारी क्लीन कानपुर, ग्रीन कानपुर की बात कर रहे है वही विकास करने वाला विकास भवन में बजबजाती नाली बहते नाले रोड पर भरा पानी मानो जैसे किसी मलिन बस्ती में आ गए है।
नाम ना बताने की शर्त पर वहां के कर्मचारी ने बताया यहाँ पानी निकासी की कोई व्यवस्था नही है अगर एक बार बारिश का पानी भर जाए तो महीनों पानी नही निकलता और अगर बारिश के मौसम की बात करे तो मानो जैसे तालाब के किनारे भवन बना हुआ है आलाअधिकारी जैसे आंखों पर पट्टी बांध लिया है।
विधुत विभाग के ट्रांसफर का अजब खेल ,खास और रसूख वालो का नही होता ट्रांसफर
एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
#एक तरफ कई घंटे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर पूरे डिवीज़न के अभियंताओ का कर दिया जाता है ट्रांसफर
#वही दूसरी तरफ इंसान और जानवर के जान गवाने के बाद भी विभागीय कारवाई तक नही होती
#ऐसा दोहरा रवैय्या आम जनता के साथ क्यों
एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
कानपुर : जिस डिवीज़न मे बिजली से जुड़े हादसे हो रहे है वहा अभियन्ता मलाई खा रहे है अन्य डिवीज़नो मे अवरअभियंता से लेकर अधिशाषी अभियंता तक को ट्रांसफर किया जा रहा है
इसको लेकर केस्को की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है हाल ही मे केस्को के एक डिवीज़न से जुड़े छोटे मियां के हाते मे अंडर ग्राउंड केबल लाईन के बॉक्स से चिपक कर घोड़े की मौत हो गई थी जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।
दो विधायक धरने पर भी बैठ गए थे जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम भी गठित की गई थी परंतु इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर कोई कारवाई नही की गई थी इसके पूर्व इसी डिवीज़न मे संयोजन को लेकर भटक रही महिला के साथ इतना उत्पीड़न किया गया था कि उसकी मौत ह्रदय गति रुकने से हो गई थी कनेक्शन के लिए इतना दौड़ाया गया कि उस वृद्ध महिला की मौत हो गई जांच हुई फिर भी अभियंता पर कोई गाज नही गिरी ।
इस तरह इस डिवीज़न मे कई अनियमताये हुई है नियमो के विपरित डाली जा रही अंडर ग्राउंड लाईनो को लेकर कई बार विरोध भी हुआ है।
इसके बावजूद इस डिवीज़न के अधिशाषी अभियंता पर न कोई कारवाई हुई नही ट्रांसफर हुआ
वही दूसरी तरफ बीते दिनो एक डिवीज़न के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रो मे 14 घण्टे विधुत आपूर्ति बंधित होने पर अवर अभियंता और अधिशाषी अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था।
ट्रांसफर करने की वजह ये मानी जा रही है यहा मंत्री और विधायक निवास पर बिजली न आने पर डिवीज़न के अधिशाषी अभियन्ता अवर अभियंता तक का ट्रांसफर कर दिया गया था ।
ऐसे में आम जनता को जान गवाने के बाद भी नही मिलता है इंसाफ और माननीयो के घर पर विधुत आपूर्ति न होने पर डिवीज़न के कई अभियंताओ का ट्रांसफर कर दिया जाता है आम जनता के साथ ये दोहरा रवैय्या क्यों
अधिवक्ता पेंशन योजना की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
आज़म महमूद/अकबर
कानपुर । आज 18/7/19 को जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन ने नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय अधिवक्ता पेंशन योजना की मांग को ले कर ज्ञापन देने पहुंचे । जिस के बारे में जानकारी देते हुए पंं० रवींद्र शर्मा ने कहा की समाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अधिवक्ता वर्ग की सामाजिक सुरक्षा की ओर मुख्यमंत्री योगी ध्यान दें और अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करें जिसके अंतर्गत 65 वर्ष की आयु और 35 वर्ष की वकालत कर चुके अधिवक्ताओं को रिटायरमेंट की शर्त पर रुपया 10000 प्रतिमाह पेंशन दी जाए। अधिवक्ता कल्याण निधि के अंतर्गत 25 वर्षों में प्राप्त होने वाली राशि रुपया 125000 को बढ़ाकर 1000000 किया जाए और 30 वर्ष की उम्र तक पंजीकृत होने वाले युवा अधिवक्ताओं को रुपया 10000 प्रतिमा 3 वर्षों तक प्रोत्साहन राशि दी जाए। इन योजनाओं के सुलभ क्रियान्वन हेतु बजट में निश्चित राशि का बजटीय प्रावधान किया जाए। हाजी वसीक एडवोकेट ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की थी कि 60 वर्ष तक के दिवंगत अधिवक्ताओं को मिलने वाले लाभ के लिए उम्र सीमा को बढ़ाकर 70 वर्ष तथा नवागन्तुक अधिवक्ताओं को 3 वर्ष तक किताबों के लिए रुपया 5000 प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। अपनी घोषणा को तत्काल प्रभाव से लागू करें ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। डीएम के प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट कानपुर नगर रवि प्रकाश श्रीवास्तव जी ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि आपका ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दिया जाएगा ।ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से पं०रवींद्र शर्मा, फिरोज आलम, रामाश्रय त्रिपाठी, अश्वनी आनंद, पी के चतुर्वेदी, पंकज गौतम, शैलेश त्रिवेदी, जयंत जायसवाल, राजेश कुमार, शारदानंद शर्मा, विजय कुमार, श्याम चंदेल, यश शुक्ला, नीरज त्रिपाठी, राकेश सत्यार्थी, शाहिद जमाल, केके यादव आदि लोग मौजूद रहे।
आजम ‘खान’ के समर्थन में आया ‘खान’ एसोसिएशन
शाह मो./सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । आज दिनांक 18 /7/19 दिन जुमेरात को ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के तत्वधान में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । आजम के समर्थन में उतरे ऑल इंडिया खान एसोसिएशन के सदस्यों तथा संगोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से आए दिन आजम खान को निशाना बनाकर रामपुर स्थित मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तरह-तरह के साज़िश रची जा रहे हैं यह निंदनीय है एसोसिएशन के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि एक तरफ तो केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास और विश्वास का नारा देकर लोगों को जोड़ने की बात कर रही है लेकिन बात जब शिक्षा के मंदिर जौहर यूनिवर्सिटी की आती है तो इन का दोहरा चरित्र नजर आने लगता जबकि इस यूनिवर्सिटी से प्रदेश व देश का नाम दुनिया भर में मशहूर हो रहा है इस यूनिवर्सिटी में शिक्षा का स्तर काबिले तारीफ है जिसमें सभी धर्म संप्रदाय के छात्र छात्राओं को फायदा हो रहा है और वे तालीम हासिल करके अपने उज्जवल भविष्य की ओर कदम बढ़ा रहे हैं लेकिन अफसोस यूनिवर्सिटी को भी राजनीति का अखाड़ा बना कर रख दिया है और बदले की राजनीति से प्रेरित लोगों ने देश के ईमानदार नेता मोहम्मद आजम खान व उनके परिवारिक लोगों के साथ और प्रदेश के एक ईमानदार ऑफिसर आले हसन खान के खिलाफ फर्जी मुकदमें लगवा कर उन्हें फ़साने की कोशिश की जा रही है । एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ने कहा कि इस तरह की राजनीति से राजनेताओं को बाज आना चाहिए और अपने काम के दम पर जनता के बीच अपनी बात रखनी चाहिए बदले की राजनीति अच्छी नहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष राशिद फारूकी ने कहा कि अगर इन लोगो के खिलाफ बदले की राजनीत बंद नहीं की तो एसोसिएशन के लोग जल्द ही महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश से मुलाकात करेंगे कार्यक्रम में मुख्य रूप से महबूब आलम खान, राशिद फारुकी,नावेद खान, अशरफ अली खान, एडवोकेट शाहिद खान, हाजी सैयद जफर, मौलाना आरिफ कादरी, हाफिज अनस, सगीर आलम हबीबी, दानिश अली खान, वसीम खान,बबलू खान, तौसीफ खान, फैजान गनी आदि लोग उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 169
- 170
- 171
- 172
- 173
- …
- 188
- Next Page »