*ध्रुव ओमर/आज़म*
कानपुर । शहर के आला अधिकारी शहर की जन समस्याओं को देखते हुए शहर के भविष्य पे कार्य कभी नही करते या तो ये किसी शहर में कोई घटना हो जाती है तब जागते हैं या फिर अपने शहर में कोई दुर्घटना का इंतज़ार करते हैं । जैसे कि सब को मालूम है कि बारिश का मौसम है और शहर में मानसून ने जबरदस्त दस्तक दी हुई है शहर में 4 बारिश ने ही नगरवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है । बारिश के कारण जर्जर मकानों का गिरने का सिरसला की पहल 40/133 तोपखाना बाजार के मकान से हो चुकी इस मकान के मालिक ज़ैद बिलाल और किरायदार मो. असलम के बीच कानपुर न्यायलय में मुकदमा विचाराधीन है । मकान मालिक के अनुसार पूरा मकान जर्जर हो चुका है । किरायदार मो. असलम से भी कई बार मकान उतारने को कहा था तथा इस की जानकारी शहर के आला अधिकारियों समेत सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को लिखित में पिछले साल ही दी जा चुकी उस के बावजूद कोई कार्यवाही नही हुई थी । आज ये मकान का आधा हिस्सा गिर गया कोई जान माल का नुकसान नही हुआ । परन्तु अभी आधा हिस्सा उसी जर्जर हालत में खड़ा है जो कभी भी गिर सकता है। अगर ये हिस्सा गिरता है तो अगल-बगल रहने वालों पे गिरेगा जो कभी भी बड़ी दुर्घटना का रूप ले सकता है । ऐसे न जाने शहर में कितने जर्जर मकान खड़े किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहे है। जब शहर में इस तरह की कोई घटना हो जायेगी तो शहर के अधिकारियों की नींद खुलेगी फिर दस्तों का गठन होगा और ऐसे जर्जर मकानों को चिन्हित किया जाएगा तब तक बारिश जा चुकेगी और फिर सब ठंडे बस्ते में और शहरवासियों की ज़िंदगी राम भरोसे चलती रहेगी।
शतरंज की बिसात से निकला जुआ-सट्टा बनकर मोबाइल तक पहुचा
कानपुर 22 मई 2019 नदीम सिद्दीकी
जुआ सट्टा एक ऐसी महामारी है जो इसकी चपटे में आया समझो।उसने अपना सब कुछ गवाया जुए का रूप समय के साथ बदलता रहा है शतरंज से पहचान पाए जुए ने कई पीढ़ियो को को गर्त में धकेला है कभी ताश के पत्तो में लोगो को नचाया तो कभी मटके के खेल में घुमाया सेंसेक्स के चक्कर में फसाकर सैकड़ो लोगो को कंगाल बनाया बारह जानवरो के पोस्टर के पर्ची नोचु खेल में रिक्शो वालो को ऐसा दीवाना बनाया कि बेचारो के रिक्शे तक बिकवाया समय के साथ जुआ बन गया सट्टा जिसके चक्कर मे पड़कर अच्छो अच्छो का दिमाग सटका कि घर के बर्तन तक बेचने की नौबत आ गई
गरीबो के लाखो घर बर्बाद होकर चंद सटोरी को आबाद कर गए जब भी लगा कि लोग जागरुक होकर सट्टे से दूरी बना रहे है फिर नए ताम झाम के साथ सटोरी लोगो को चुम्बक बनकर खीचने लग जाते है दस रुपए का सट्टा लगाओ आठ सौ पाओ फिर भीड़ लगने लगती है दुकाने फिर से आबाद हो जाती है चांदी की।प्लेटों में मखनी दाल खायी जाने लगती है
ऐसा नही है प्रशासन ने जुए व सट्टे पर लगाम न लगाई हो पुलिस।विभाग के ईमानदार अधिकारियों ने तो नामी सटोरियों के ऐसी नकेल कसी कि सभी सटोरी जिले से तड़ीपार होने को मजबूर हो गए जिले से सट्टा रूपी महामारी से लोगो को निजात मिलने के आसार नजर आने लगे थे परन्तु अधिकारियों के जिले से पलायन करते ही फिर से सटोरी पिटारे से बाहर आने लगे कोशिश में लग गए कैसे अपनी दुकानें सजाए पूर्व अधिकारियों की दहशत सटोरियों पर अभी भी कायम है दुकान भी लगानी है
समय के साथ जुए के बदलते रूप ने अब मोबाइल का जामा पहन लिया है जी हां ज्यादातर।सटोरी सट्टे के काम को आगे।बढाने के लिए मोबाइल का सहारा ले रहे है पर्ची लगाने व भीड़।लगाकर सट्टा खिलाने के काम से सटोरियों को निजात मिल गई है जिसे सट्टा लगाना हो फोन पर नम्बर बोल दो सटोरियों के क्षेत्र में फैले गुर्गे नोट कर लेते है इनाम आने पर राशि घर तक पहुचा देते है सट्टा खेलने वालों को भी पर्ची देने से निजात मिल गई है बिना किसी भय के सटोरी भी अपनी दुकानें चलाने में राहत महसूस कर रहे है
लोगो से पता चला है पिछले कई महीनों से सटोरी मोबाइल पर सट्टा खिलवा रहे है सूत्र बताते है कुछ सटोरी वाट्सएप्प पर भी नम्बर लगवा रहे है इस काम के लिए सटोरी सस्ते मोबाइल का प्रयोग कर रहे है कुछ दिनों प्रयोग के बाद नम्बर भी बदल देते है ताकि पुलिस के रडार पर आने से बचे रहे वही लोगो से ये भी पता।चला है इस कार्य मे क्षेत्रीय पुलिस के अहम भूमिका रहती है बिना चढावे के पुलिस का आँख मूंदना मुमकिन नही है कुछ थाना क्षेत्र ऐसे भी है जहां आज भी सटोरिये अपनी दुकानें नही सजा पा रहे है उनके तबादले का इंतजार कर रहे है
ईमानदार पुलिस अधिकारियों के भय से जिले में जुए व सट्टे जैसी महामारी से लोगो को निजात मिली थी परन्तु उनके जाते ही फिर से चोरी छिपे जुए सट्टे की दुकाने सजना पुलिस पर सवालिया निशान छोड़ रही है जिसका जवाब शायद पुलिस के आलाधिकारी भी ना दे पाए
अगले अंक में हम आपको बताएंगे किस थाना क्षेत्र में कौन सटोरी अपनी दुकान चलाने की कोशिश में लगे है बने रहे हमारे साथ
शिवम दीक्षित ने ज्ञापन देकर पेयजल की समस्या से अधकारियों को अवगत कराया
सिद्धार्थ ओमर-
कानपुर-गर्मी का प्रचण्ड रूप शहर में जारी हो चुका है । रमजान व मई का महीना चालू है, तेज धूप से शहर का पारा 45 डिग्री छू रहा है । इस भीषड़ गर्मी से जहाँ बूढ़े बीमार , बच्चो का बुरा हाल है । ऐसे मौसम में राहत दिलाने वाला जल ही है परन्तु शहरवासियों को पूरी तरह से जल आपूर्ति नही हो पा रही इस समस्या से शहर वासियो में रोष देखने को मिल रहा है । खराब पड़े हैंडपम्प इस समस्या को कोड में खाज की कहावत को चरितार्थ कर रही है लेकिन इस जन समस्या के लिए नगर निगम ,नेता और आला अधिकारी आंखें मुंदे हुए है ।
आज वार्ड 106 कलक्टरगंज के पार्षद शिवम दीक्षित द्वारा इस विकराल जन समस्या को देखते हुए जल निगम व कानपुर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया । ज्ञापन देने के दौरान जिलाधिकारी ने जल्द इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया । वही जल निगम में ज्ञापन देने के दौरान जीएम जलकर को चेताया कि पंद्रह दिनों के अंदर इस समस्या का निस्तारण न होने पर घण्टा घर स्तिथ भारतमाता मूर्ति पर क्षेत्र वासियो के साथ घरना दिया जाएगा । ज्ञापन देने वाले आशीष तिवारी , चन्द्र शेखर द्विवेदी , अरुण गुप्ता ,शुभम शुक्ल ,प्रकाश गुप्ता ,जितेंद्र शरण ,अरुण द्विवेदी
आदि मौजूद रहे ।
रेलबाजार प्रभारी के कुशल नेतृत्व से तमंचा फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़ एक गिरफ्तार
*कानपुर 11 मई 2019 नदीम सिद्दीकी*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रेल बाज़ार पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का भंडाभोड़ कर उपकरणों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की
थाना रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई दिन से मिल रही मुखबिर की सटीक सूचना पर नर्वल निवासी राम नरेश को बारामासी कालोनी के मकान में नाजायज तमंचा फैक्ट्री का संचालन करते असलहे बनाने के उपकरण एव अधूरे असलहों के साथ गिरफ्तार किया अभियुक्त के बारे में पता चला है कि पहले भी वो कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है
रेलबाजार पुलिस टीम द्वारा उत्क्रष्ट व सराहनीय कार्य के लिए पुरष्कृत किया जाएगा
बिजली घर डिवीज़न कर रहा है बड़े हादसे का इंतज़ार,1912 हुआ फ़ेल
*#नई सड़क मदरसा तीन नम्बर ट्रांसफार्मर के गर्म तेल से दो राहगीर झुलसे*
*#1912 केस्को हेल्पलाइन नम्बर हो गया फेल*
*#दो दिन से लीक हो रहा है ट्रांसफार्मर का तेल*
*#बिजली घर डिवीज़न कर रहा है बड़े हादसे का इंतज़ार
*
*#इससे पूर्व भी लग चुकी है ट्रांसफार्मर मे आग*
*#एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
*#कानपुर: करोड़ो लगा कर भी केस्को न तो फाल्ट कम कर पा रहा है ना ही ट्रांसफॉर्मर को क्षतिग्रस्त होने से बचा पा रहा है जैसे जैसे गर्मी बड़ रही है । फाल्टो की तादाद भी बड़ रही है । नई सड़क पर तीन नम्बर मदरसा ट्रांसफार्मर हाल ही लगाए गए ट्रांसफार्मर लीकेज होने से गर्म तेल रिस रहा है ।आग लगने का खतरा भी बड़ गया है इससे पहले भी यहाँ तेल लीक होने से आग लग चुकी है। कल से रमज़ान शुरू हो रहे है जहाँ पर ट्रांसफार्मर लगा है वहा पर ऊपर मदरसा जिसमे 100 छात्र रहते है और नीचे मस्जिद है नमाज़ में रोज़ेदारों की भीड़ बड़ जाएगी लीक ट्रांसफार्मर के गर्म तेल से दो राहगीर झुलस भी गये है। ट्रांसफार्मर को लेकर जब बिजली घर डिवीज़न के अधिकारियों से सम्पर्क सादा गया तो किसी ने सुनवाई नही की केस्को हेल्प लाइन नम्बर 1912 पर भी क्षेत्रीय लोगो को कोई रिस्पांस नही मिला । ऐसे में बिजली घर डिवीज़न के अधिकारियो की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठते है हादसा होने के बाद या किसी की जान जाने के बाद जागेगे।*
रेलवे सी टी एम की नाक के नीचे स्टाल धारक के अवैध वेंडरो की जमात रनिंग काम को देती अंजाम
कानपुर 05 मई 2019 नदीम सिद्दीकी
रेलवे विभाग को यू ही नही सोने की मुर्गी कहा जाता है हर कोई चौगुनी कमाई के चक्कर मे जोर आजमाइश कर जुगत भिड़ाने में लगा हुआ है कमाई के चक्कर मे विभागीय अधिकारी भी अपने सीनियरों को गुमराह करके अवैध कार्य करने वालो को फायदा पहुचा रहे है इसी का फायदा उठाकर अधिकृत कार्य करने वाले भी अवैध वेंडरो की लंबी चौड़ी टीम के साथ मोटी कमाई में लगे हुए है रेलवे के नुकसान से उन्हें कोई लेना देना नही है
बताना चाहेंगे कानपुर सेंट्रल रेलवे मे सी टी एम जितेंद्र कुमार की नाक के नीचे प्लेटफार्म न0 5 पर अधिकृत ठेका लिए इलियास नामक स्टाल धारक कमाई के लालच में अवैध वेंडरो की टीम द्वारा प्लेटफार्म व ट्रेनों पर अवैध पानी समोसा व चाय की बिक्री करवा रहा है इसके अलावा लम्वे रूट की बिना पेंट्रीकार की ट्रेनों पर वेंडरो द्वारा माल चढवाकर रनिंग में महंगे दामो पर माल की बिक्री करवा रहा है पूछे जाने पर वेंडरो का हेड कहता है उन सभी वेंडरो का मेडिकल है और हम सब वेंडर प्रयागराज से है कानपुर से हम लोग माल लादकर दिल्ली तक जाएंगे बिना पेंट्रीकार की ट्रेनों पर खाद्य पदार्थ बेचने की परमिशन है वेंडरो का कहना है मेडिकल व ट्रेनों में परमिशन की और जानकारी चाहिए तो खानपान निरीक्षक अशोक भैरवा से बात करो ये कहकर वेंडर बड़ी शान से अपने काम में लग जाते है
इलियास नामक ठेकेदार द्वारा खड़ा किया डमी ठेकेदार कमाई के चक्कर मे रेलवे के नियमो को ताक पर रखे हुए है नियम कहते है स्टाल पर 8 घण्टो में दो व्यक्ति ही डयूटी दे सकते है यानि चौबीस घण्टे में 6 व्यक्ति अलग अलग समय मे ड्यूटी देंगे वो भी वही दो व्यक्ति जिनका मेडिकल होगा लेकिन यहां पर इलियास नामक ठेकेदार ने अवैध वेंडरो की पूरी जमात खड़ी की हुई है मजे की बात तो ये है सी टी एम से लेकर किसी भी रेलवे के आलाधिकारी को ये अवैध कार्य करने व करवाने वाले नजर नही आते है जी आर पी व आर पी एफ को चोर उचक्के तो नजर आ जाते है परन्तु संरक्षण पाए वेंडर नजर नही आ रहे है कारण कारखासो के ठेकेदार है खासमखास वही जब उक्त मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आता है उन्हें भी गुमराह करके मामले को सुलटा दिया जाता है इसे कहते है बेईमानी का काम भी सबके साथ मिलकर ईमानदारी से करना
बहरहाल मामला कुछ भी हो अशोक भैरवा का संरक्षण पाए स्टाल धारकों पर सी टी एम जितेंद्र व रेलवे पुलिस ने सख्ती ना कि तो मेडिकल की आड़ लेकर धौस जमा रहे वेंडर घटिया पानी चाय व समोसा परोसकर यात्रियो की जेब एवं स्वास्थ्य पर डाका डालते रहेंगे जिसका सीधा फायदा रेलवे को ना होकर स्टाल संचालक को होता रहेगा
अगले अंक में हम आपको बताएंगे नियम के तहत रेलवे में क्या बिकना चाहिए क्या नही ?
रमज़ान का चांद देखने की मर्कज़ी रोयत हलाल कमेटी की अपील
कानपुर :- मर्क़ज़ी रोयत हलाल कमेटी कानपुर के अध्यक्ष अल्हाज मौलाना मुफ्ती मंजूर अहमद मज़ाहिरी क़ाज़ी ए शहर व मुफ्ती ए आज़म कानपुर और मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी उत्तराधिकारी क़ाज़ी ए शहर ने मुसलमानों विशेषकर मस्जिद के इमामों और कमेटी के सदस्यों को तलक़ीन की है कि दिनांक 29 शाबानुल मुअज्ज़म 1440 हिजरी अनुसार 5 मई 2019 ई0 दिन रविवार माहे रमज़ान मुबारक का चांद देखने का एहतमाम करें और चांद के सम्बन्ध में गवाही व जानकारी दें। हाफिज़ मामूर अहमद जामई ने कमेटी के सदस्यों से गुज़ारिश की कि वह मग़रिब की नमाज़ पीली मस्जिद में अदा फरमायें। रोयत हलाल कमेटी के महासचिव मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी ने बताया कि मग़रिब की नमाज़ के बाद चांद होने या ना होने का सही तौर से ऐलान किया जाना है। इसके अलावा दिये जा रहे मोबाइल नम्बरों 9839848686, 9839610855, 9450120937, 9984181490 से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रगति योग केंद्र द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली
*मो0 नदीम सिद्दीकी*
कानपुर नगर राष्ट्रीयता के महापर्व पर “मतदान महायज्ञ” में अधिक से अधिक आहुतियाँ देने के लिये प्रगति अवोकिंग सोसाइटी व प्रगति योग केंद्र द्वारा आज दिनाँक 28 अप्रैल को मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गाँधीग्राम पार्क से कृष्णा नगर चौराहे तक निकली इस मतदाता जागरूकता रैली में आवाज के सरताज अन्नू अवस्थी व अन्य विशिष्ट जनों ने भाग लिया और जन जन से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की
देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये शहरवासी तरह -तरह से मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं, इसी कड़ी में प्रगति योग केंद्र की अध्यक्ष कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में गाँधीग्राम में मतदाता रैली निकाली गई, रैली में शामिल कानपुर वाले कॉमेडियन अन्नू अवस्थी ने अपने अंदाज में लोगों से 29 अप्रैल को होने वाले मतदान में बढ़चढ़ कर वोट करने की अपील की। वहीं कृष्णा शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के सशक्त निर्माण के लिये हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, जिससे कि देश सुरक्षित हाँथों में पहुँचे और समृद्धशाली बनें
इस दौरान वर्ल्ड समर गेम अबुधाबी से बॉलीबाल प्लेयर, रितेश गौतम जी को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अन्नू अवस्थी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से योग केंद्र की अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक कृष्णा शर्मा, अन्नू अवस्थी, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान, गाँधीग्राम समिति के सदस्य लवकुश, शरद अग्रवाल, पंकज मिश्रा, विनोद, अनीता साहू, रजनी गुप्ता, बबिता, श्यामा मिश्रा, प्रगति शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
राम मोहन राय के दिशा निर्देश पर चलते हुए जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में तीन शातिर चोर
*मो0 नदीम सिद्दीकी*————
एक तरफ चोर उचक्के लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दर्द पैदा करने की कोशिश में लगे हुए है वही रेलवे पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार भी चोरो की नाक में नकेल कसने के लिए अपने मातहतों के साथ पूरी तरह मुस्तैद है ऐसा कोई भी मौका चोरो को नही दिया जा रहा है जिससे वो कोई घटना को अंजाम दे सके
कानपुर-सेंट्रल रेलवे को चोरी व अन्य अपराधों से मुक्त करने के लिए कमर कसे जीआरपी प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय द्वारा गठित टीम ने रोज की भांति आज रेलवे के प्रत्येक प्लेटफार्म का बारीकी से निरीक्षण किया जिसके परिणाम स्वरूप प्लेटफार्म 01प्रयागराज की ओर जाने वाले छोर पर बनी पानी की टँकी के पास तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनसे टीम द्वारा पूछताछ करने पर सही जवाब ना देने पर सख्ती करने पर मालूम हुआ तीनो चोर है जो अलग अलग जनपदों से ट्रेनों पर चोरी व छिनैती की वारदातों को अंजाम देना उनका मुख्य काम है तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से तीन एंड्रॉयड मोबाइल महंगे वाले व पाँच हजार रु0 बरामद हुए
टीम द्वारा उत्क्रष्ट कार्य करने पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक राम मोहन राय ने प्रशंसा की साथ ही पुलिस को प्रत्येक समय सतर्क रहने को कहा जिससे किसी को रेलवे में आपराधिक घटना को अंजाम देने का मौका ना मिल सके कोई भी संदिग्ध नजर आए उससे तत्काल पूछताछ करे
- « Previous Page
- 1
- …
- 170
- 171
- 172
- 173
- 174
- …
- 187
- Next Page »