ज्ञापन देकर अवैध स्टैण्ड संचालकों की वसूली रोकने की मांग
कानपुर । भारतीय मानव कलयाण समाजसेवी संस्था द्वारा रामादेवी चैराहे पर चल रहे अवैध स्टैण्ड संचालको द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि रामादेवी चैरहो पर सुरेश यादव अपने पुत्र रोहित यादव तथा राहुल यादव निवासी सलेमपुर थाना महाराजपु द्वारा अवैध तरीके से अवैध स्टैण्ड लगाकल उसका संचालन किया जा रहा है जो दर्जनो वाहन मालिको व चालकों से अवैध वसूली करते है।
संस्था के सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया टीआई के नाम पर गुण्डई से वसूली की जाती है तथा विरोध पर मार-पीट की जाती है। सुरेश यादव व उसके लडके प्रति चक्कर चालकों से 60 रू0 टोकन के नाम पर तथा 500रू0 प्रतिमाह यातायात पुलिस के नाम पर वसूलते है, जबकि इनके पास टैक्सी स्टैण्ड संचालित करने का कोई लाइसेंस आटीओ से नही प्राप्त है। एक व्यक्ति मनीष कुमार आरटीओ द्वारा यात्रा करने वालों के लिए टिकटो की बिक्री हेतु अनज्ञप्ति धारक है उसको भी इन लोगो ने भगा दिया। यह लोग वाहन स्वामियों से हजारो रूपया कमाते है। अवैध वसूली की शिकायते कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई और जय प्रकाश द्वारा थाना चकेरी में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस की कार्यवाही न होने से और पुलिस द्वारा शिकायत को झूठा बताये जाने के कारण यह लोग लगातार बडी वसूली कर रहे है जिससे लाखों रू0 की राजस्व की हानि हो रही है। आगे बताया रामादेवी चैराहा ही नही शहर के विभिन्न हिस्सो व प्रदेश के और भी नगरो में इनके द्वारा वसूली का काम किया जाता है। रोक थाम की मांग करते हुए कहा गया कि रामादेवी चैराहे पर व्याप्त अवैध वसूली को रोका जाये तथा सुरेश, रोहित व राहुल यादव पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कडी कार्यवाही करते हुए टैक्स देने वाले वाहन मालिकों व चालकों को राहत दी जाये। ज्ञापन देने वालों में रमेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव, निर्माल शर्मा एडवोकेट, मनेाज साहू, पंकज सचान, ज्ञानेश, अमरजीत सिंह, निर्मल कुमार यादव, बाबू जय प्रकाश, दुर्गेश तिवारी, अजय निषाद, नरेन्द्र जीत आदि मौजूद रहे।
जीआरपी प्रभारी के कुशल नेतृव में गठित टीम के हत्थे चढ़े चार अभियुक्त-भेजा जेल
कानपुर 21अप्रैल 2019 नदीम सिद्दीकी
रेलवे पुलिस अधीक्षक प्रयाग राज हिमांशु कुमार व कानपुर पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी द्वारा रेल में बढ़ती चोरी व छिनैती की घटनाओ की रोकथाम व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चले चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जीआरपी थाना प्रभारी राममोहन राय के नेतृत्व में गठित टीम ने तत्परता दिखाते हुए गोविंदपुरी चौकी क्षेत्र बांदा होल्डिंग लाइन के पास पटरी के किनारे करीब दिन के 2:30 बजे संदिग्ध अवस्था में घूम रहे चार अभियुक्तों को लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 4 चार महंगे मोबाइल के साथ ₹25000 नगद बरामद किए गए पकड़े गए चारो अभियुक्त आपराधिक प्रवत्ति के है इसी कारण पहले भी जेल की हवा खा चुके है
रेल मे बढ़ती चोरी व छिनैती की.घटनाओं पर गम्भीर जीआरपी पुलिस की कार्यशैली प्रशंसनीय हैं पुलिस अगर इसी तरह से अपने।कार्यो को लेकर गम्भीरता।दिखाए तो अपराध व अपराधियो दोनों का दमन होने में समय नही लगेगा
*गिरफ्तार करने वाली टीम*
अमित कुमार पांडे चौकी प्रभारी गोविंदपुरी
हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार राय कानपुर सेंट्रल
कांस्टेबल मोहम्मद आलम
कॉस्टेबल सलीम अख्तर
कांस्टेबल मनीष कुमार
डिज़ाइनिग के कैरियर में जागरूकता कार्यक्रम के विजेताओं का हुआ सम्मान
कानपुर । बिलाबांग इंटरनेशनल स्कूल में डिज़ाइनिग के कैरियर में जागरूकता कार्यक्रम के विजेता 18 छात्र-छात्राओं को स्कूल आफ डिजाइन स्वरूप नगर ने सम्मानित किया। आयोजन में नगर के तमाम स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का आयोजन विशाल सिंह ने किया तथा बताया कार्यक्रम का उददेश्य शहर के छात्र-छात्राओं की छिपी प्रतिभा को निखारने तथा डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक करना था साथ ही यचनित विजेताओं को आगे बढने के लिए उत्प्रेरित करना था।
इस दौरान आईटीएम की विजुएल कम्यूनिकेशन विभाग की हेड बिन्दा स्पीकर के रूप में मौजूद रही तथा कहा इस तरह के आयोजन से न सिर्फ प्रतिभाओं का सम्मान होता है बल्कि विधार्थियों को कुछ नया करने की सीख मिलती है। कार्यक्रम में प्रो0 सवनीत अरोरा फैशन स्टाइलिस्ट, प्रीति सोमन इन्टीरियर डिजाइन एक्सपर्ट तथा कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट नितिन निगडे मौजूद रही, जिन्होने छात्रो को डिजाइनिंग में कैरियर बनाने के लिए जागरूक किया तथा बताया कि इस क्षेत्र में कैरियर काफी बढ गया है और फैशन डिजाइनिंग, फुटवियर, आर्किटेक्ट डिजाइनिंग में रूचि के अनुसार कैरियर चुना जा सकता है। कार्यक्रम में वीरेन्द्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, मेथाडिस, वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल सिविल लाइन, मदर टरेसा, आर्मी पब्लिक स्कूल, जी0डी गोयनका आदि स्कूलों के बच्चो ने भाग लिया तथा विजेताओं में मैथाडिस की आरूषि गुप्ता प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल से प्रियांशु कटिया द्वितीय तथा मदर टेरेसा से अमन अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे।
19 अप्रैल बालाजी महाराज का मनाया जायेगा स्थापना दिवस
सिद्धार्थ ओमर
भव्य श्रृंगार, पूजन, आरती, भोग के साथ महा प्रसाद का होगा वितरण
कानपुर । 19 अप्रैल को ग्वालटोली बाजार स्थित बालाजी महाराज मंदिर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूम-धाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर बालाजी का स्नान, पूजन, भोग, आरती के साथ भव्य श्रृंगार किया जायेगा यह बात ग्वालटोली बालाजी समिति के संयोजक देव नारायन विश्नोई, मुख्य सेवक शोभित गुप्ता कार्यकम व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बतायी।
शोभित गुप्ता ने बताया कि बालाजी का स्थापना दिवस हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है जिसमें बाबा का विशेष पूजन, सुन्दरकाण्ड का पाठ, विशेष आरती तथा महाभोग के साथ विशाल प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न होगा, जिसमें क्षेत्रीय भक्तो का पूर्ण सहयोग होता है। महाप्रसाद वितरण कार्यक्रम अपराहन 2 बजे से शुरू होगा। व्यवस्थापक पिप्पी गुप्ता ने बताया कि बालाजी महाराज की पहली आरती सुबह 4 बजे होगी। उन्होंने बताया बाबा के सच्चे दरबार में भक्तों की समस्याओं का निवारण होता है तथा उनकी मनोकामनाये पूर्ण होती है। क्षेत्र ही नही शहर के अन्य क्षेत्रों से भी बाबा के भक्त कार्यक्रम में श्रृद्धापूर्वक अपनी उपस्थिति दर्ज कराते है। वार्ता के दौरान शोभित गुप्ता, पिप्पी गुप्ता, सचिन, सीमा गुप्ता, अजयवती, रीता गुप्ता, सुधा शुक्ला, हरजीत सिंह, बबलू तिवारी, पप्पू चैरसिया, मनीष गुप्ता, सुशील अवस्थी, अनुज पाण्डे, आदि उपस्थित रहे।
अंतर विद्यालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता में कई विद्यालयों ने लिया हिस्सा
*
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर नगर। सिविल लाइंस स्थित यूनाइटेड पब्लिक स्कूल में आज दिनाँक 12 अप्रैल 2019 को अंतर विद्यालयी बॉलीबाल प्रतियोगिता के ट्रायल संम्पन्न हुये। जिसमें शहर के कई विद्यालयों ने भाग लिया।
शुरू हुये आई0सी0एस0सी0 नॉर्थ जोन एवं साउथ जोन के ट्रायल में कानपुर महानगर की लगभग एक दर्जन टीमों से लगभग 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों में स्वराज इण्डिया, डॉ0 वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल कैंट, यू0पी0 किराना, सेंट मैरी ऑर्थोडॉक्स, पी0डी0 निगम, मैरी जीजस एजूकेशन सेंटर, एक्मे पब्लिक स्कूल, गुरु हर राय, मदर टेरेसा, सर सैयद आदि विद्यालयों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हडर्ड स्कूल के प्रधानाचार्य केवी वीन्सेंट व सीलिंग हाउस की प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यूपीएस की प्रधानाचार्या प्रियंका पैट्रिक ने उपस्थित बच्चों को जीवन मे खेल के महत्व को बताया व गुलाब का फूल देकर सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का स्वागत किया। इस दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया।
शानदार प्रदर्शन पर सभी ने तालियाँ बजाकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से प्रियंका पैट्रिक, विजय सिंह, सुरभित सिंह सेंगर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
एम.एस.समिति के होली मिलन समारोह में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
*मोo नदीम सिद्दीकी————*
कानपुर नगर। एम0एस0 सेवा समिति के द्वारा फजलगंज डिपो के पास प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज दिनाँक 11 अप्रैल 2019 को होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री श्री सत्यदेव पचौरी जी ने शिरकत की। उन्होंने संस्था के सदस्यों व उपस्थित विशिष्टजनों के साथ फूलों की होली में भी साथ निभाते हुये आनंद उठाया और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में सभी से मतदान अवश्य करने की अपील की। क्षेत्र की वार्ड पार्षद श्रीमती राधा पांडेय व भाजपा नेता हनुमान पांडेय ने भी सहयोग प्रदान करते हुए अपनी गरिमामयी उपस्थिति से संस्था का उत्साह वर्धन किया। एमएस सेवा समिति संस्था के कार्यों का जिक्र करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण ने जानकारी दी और बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश “सभी का साथ” “सभी का विकास” है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी संस्था अपने कार्यों से समाज हित को सर्वोपरि रखते हुए हमेशा कार्य करेगी और आमजनमानस के लिये सदैव समर्पित रहेगी। संस्था की अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला ने कहा कि समाज में एकता और समानता के लिए कार्य करते हुए संस्था शहर के विभिन्न हिस्सों में होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित करके देश की भारतीय संस्कृति को समाज में प्रचारित और प्रसारित करेगी। इस कार्यक्रम की थीम में प्रमुखता से संस्था के कार्यों, सामाजिक महिलाओं और स्पेशल चाइल्ड को सर्वोपरि रखा गया।
संस्था पदाधिकारियों ने सभी उपस्थित जनों को शुभकामनाएं दीं और आज पूरे उत्साह से समारोह में सम्मिलित होने वाले युवाओं को संस्था की सदस्यता देते हुये संस्था में सम्मिलित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुखरूप से क्षेत्रीय सभासद श्रीमती राधा पांडेय, हनुमान पांडेय, अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला, बीसीएफ (चेयरमैन) सर्वोत्तम तिवारी, उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण, डॉ0 बिंदू सिंह, सुषमा सिंह, निशांत पाठक, मुकेश कुमार, दीपू सिंह चौहान, संजय मिश्रा, उपेन्द्र मिश्रा, शुभा, नम्रता पांडे, संतोष सिंह चौहान, दिनेश पासवान, ओम प्रकाश, सुरेश कुमार, दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, संजीव शर्मा, शराफत, अवधेश चौहान, विशु रक्सेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
बस कर्मियो को यात्रियो का नही है ख्याल,जमकर लादा जा रहा है टैक्स चोरी का माल
*
*मो0 नदीम सिद्दीकी की रिपोर्ट*
कानपुर-शहीद मेजर सलमान अंतरराज्जीय बस अड्डा टैक्स चोरी व अवैध तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है रात होते ही बसों पर तस्करों की बस कर्मियों की साठ गाँठ से टैक्स चोरी के माल को बस की सीट डिग्गी व छतो पर लादा जा रहा है इससे प्रदेश को जीएसटी के रूप में रोज़ाना लाखो की चपत लगने का अनुमान है वही यात्रियो को टिकट चुकाने के बाद भी असुविधा झेलनी पड़ रही है विरोध करने पर यात्रियो को बीच रास्ते उतारने की घुड़की देकर चुप करा देते है इसके अलावा बसे भी क्षतिग्रस्त हो रही है विभागीय अधिकारी गंधारी की तरह आँखे मूंदकर सारा नजारा देख रहे है
बस अड्डे के आस पास बने फर्जी पार्सल घरों की बस कर्मियों से सेटिंग गेटिंग होने की वजह से आस पास के जिले से आने वाली बसे तस्करी का आसान जरिया बनी हुई है इन बसों में फर्जी पार्सल के माध्यम से अवैध सामानों को आसानी से लादकर इधर उधर किया जा रहा है खासकर लम्बी दूरी की बसों पर टैक्स चोरी का माल बड़ी मात्रा में अन्य जिलों में पहुचाया जा रहा है जानकारी के अनुसार बसो में माल लादने के लिए किसी भी व्यक्ति को आईडी प्रूफ की जरूरत नही होती है कोई भी आसानी से रकम चुकाकर कुछ भी बुक कर सकता है बुक किए हुए माल की जानकारी बस कर्मियों को नही हो पाती है उन्हें तो एक फोन नo दे दिया जाता है उसी के आधार पर उन्हें माल पार्टी के सुपुर्द करना होता है बेईमानी का काम ईमानदारी से करने के एवज में बस कर्मियो को मोटी रकम मिलती है एक पार्सल एजेंट ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर हमें बताया कि यहां पर जो भी माल बसों पर लादा जा रहा है ज्यादातर टैक्स चोरी का माल है जिसे रात के अंधेरे में ही पार कराया जाता है सारा गोरखधंधा विभागीय अधिकारियों की देख रेख में होता है सबको अपना हिस्सा समय पर मिल जाता है तभी सब के मुह पर ताले लगे है क्षेत्रीय पुलिस भी गांधारी बनी हुई तमाशा देख रही है
बहरहाल मामला कुछ भी हो तस्करों द्वारा बसों पर टैक्स चोरी के माल की होती अवैध लोडिंग से सिर्फ राज्य सरकार को ही करोड़ो के टैक्स की हानि पहुच रही है वही तस्करों की पैसा कमाने की चाह किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे इसका जिम्मेदार कौन होगा ये तो भगवान ही जाने
जन्नत चाहिये तो नबी के वफ़ादार बन जाओ
कानपुर – हर साल की तरह इस साल भी बज़्मे रज़ा व अहले मुहल्ला कर्नेल गंज कमेटी की जानिब से शनिवार ६ अप्रैल को बकरमंडी ग्राउण्ड मे ३५ वाँ सालाना पैग़ामे औलिया कॉन्फ़्रेंस व उर्स सैय्यद शाह बाबा का आयोजन हुआ। प्रोग्राम की सरपरस्ती बरेली शरीफ़ से आये नबीरे आला हज़रत , हुज़ूर ताजुश्शरिया के छोटे भाई हज़रत अल्लामा मौलाना मन्नान रज़ा खॉं साहब ने की और सदारत क़ाज़ी ए शहर कानपुर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब ने की। प्रोग्राम मे शहर के नामचीन मौलानाओ ने शिरकत की। मौलाना शाह आलम बरकाती ने इस्लाही तकरीर की इसके बाद मौलाना हम्माद अनवर बरकाती व मुफ़्ती यूनुस साहब ने तक़रीर की। अयाज़ अत्तारी उन्नावी व शमशाद चिश्ती कानपुरी साहब ने नाते रसूल पढ़ी जिसे सुनकर अकीदतमंदो ने सुब्हान अल्लाह की सदाये बुलन्द की। इसके बाद बरेली शरीफ़ से आये मुकर्रिरे खुसूसी मुफ़्ती हनीफुल क़ादरी साहब ने तकरीर की । मुफ्ती साहब ने इस्लाम के सही मायने समझाने की कोशिश की और कहा की हमारी कौम गुमराही की तरफ़ जा रही है इस्लाम की बतायी हुई तालीम पर अमल नहीं कर रही है । मुफ्ती साहब ने आगे कहा की इस्लाम एक एकेश्वरवादी धर्म है, जो इसके अनुयायीयों के अनुसार, अल्लाह के अंतिम रसूल और नबी, मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम द्वारा मनुष्यों तक पहुंचाई गई अंतिम ईश्वरीय पुस्तक क़ुरआन की शिक्षा पर आधारित है। कुरान अरबी भाषा में रची गई और इसी भाषा में विश्व की कुल जनसंख्या के 25% हिस्से, यानी लगभग 1.6 से 1.8 अरब लोगों, द्वारा पढ़ी जाती है; इनमें से (स्रोतों के अनुसार) लगभग 20 से 30 करोड़ लोगों की यह मातृभाषा है। हजरत मुहम्मद साहब के मुँह से कथित होकर लिखी जाने वाली पुस्तक और पुस्तक का पालन करने के निर्देश प्रदान करने वाली शरीयत ही दो ऐसे संसाधन हैं जो इस्लाम की जानकारी स्रोत को सही करार दिये जाते हैं।मुसलमान एक ही ईश्वर को मानते हैं, जिसे वे अल्लाह कहते हैं। एकेश्वरवाद को अरबी में तौहीद कहते हैं, जो शब्द वाहिद से आता है जिसका अर्थ है एक। इस्लाम में ईश्वर को मानव की समझ से परे माना जाता है। मुसलमानों से इश्वर की कल्पना करने के बजाय उसकी प्रार्थना और जय-जयकार करने को कहा गया है। मुसलमानों के अनुसार ईश्वर अद्वितीय है – उसके जैसा और कोई नहीं। इस्लाम में ईश्वर की एक विलक्षण अवधारणा पर बल दिया गया है और यह भी माना जाता कि उसका सम्पूर्ण विवरण करना मनुष्य से परे है।इस्लाम के अनुसार ईश्वर ने धरती पर मनुष्य के मार्गदर्शन के लिये समय समय पर किसी व्यक्ति को अपना दूत बनाया। लगभग सन्सार मे 124,000 नबी (दूत) एक खुदा को पूजने का सन्देश देने के लिये भेजे गये थे। यह दूत भी इन्सनों में से होते थे और ईश्वर की ओर लोगों को बुलाते थे। ईश्वर इन दूतों से विभिन्न रूपों से समपर्क रखता था। इन को इस्लाम में नबी कहते हैं। जिन नबियों को ईश्वर ने स्वयं, शास्त्र या धर्म पुस्तकें प्रदान कीं उन्हें रसूल कहते हैं। मुहम्मद साहब भी इसी कड़ी का भाग थे। उनको जो धार्मिक पुस्तक प्रदान की गयी उसका नाम कुरान है। कुरान में अल्लाह के 25 अन्य नबियों का वर्णन है। स्वयं कुरान के अनुसार ईश्वर ने इन नबियों के अलावा धरती पर और भी कई नबी भेजे हैं जिनका वर्णन कुरान में नहीं है। सभी मुसलमान ईश्वर द्वारा भेजे गये सभी नबियों की वैधता स्वीकार करते हैं और मुसलमान, मुहम्मद को ईशवर का अन्तिम नबी मानते हैं। अहमदिय्या समुदाय मुहम्मद साहब को अन्तिम नबी नहीं मानता तथापि स्वयं को इस्लाम का अनुयायी कहता है और संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकारा भी जाता है हालांकि कई इस्लामी राष्ट्रों में उसे मुस्लिम मानना प्रतिबंधित है। भारत के उच्चतम न्यायालय के अनुसार उनको भारत में मुसलमान माना जाता है। मुफ्ती साहब ने आगे कहा कि इंसानी जिंदगी में शिक्षा का सबसे अधिक महत्व है। शिक्षा के बगैर इंसान का विकास संभव नहीं है। समाज के भीतर शिक्षा की बेदारी लाई जाए। जब तक लोग शैक्षणिक दृष्टिकोण से जागरूक नहीं होंगे, तब तक सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश नहीं लगाया जा सकता है। इस्लाम में शिक्षा का महत्व सर्वोपरि है। इस्लाम ने शिक्षा हासिल करने की बड़ी ताकीद की है, इसलिए हमें अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलानी चाहिए। शिक्षा हासिल किए बिना मुकम्मल इंसान नहीं बना जा सकता। शहर में जहां-जहां दीनी तालीमगाह की जरुरत होगी। वहां भी यह मकतब कायम करके शिक्षा बच्चों तक पहुंचायी जाएगी। कुरआन एक ऐसी किताब है जो बताती है कि कैसे जिंदगी गुजारना है। हर बात का जिक्र इसमें है। इस मकतब में बच्चे शिक्षा हासिल करने के साथ जिंदगी गुजारने का सलीका भी सीखेंगे। मुफ्ती साहब की तकरीर के बाद मन्नानी मियाँ साहब का ब्यान हुआ और इसके बाद सलातो सलाम व दुआ पर प्रोग्राम का इख्तेताम (समापन) हुआ । प्रोग्राम की निज़ामत वारिस चिश्ती साहब ने की और शहर के हज़ारों लोगों ने प्रोग्राम मे शिरकत की ।
एम0एस0 सेवा समिति ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
कानपुर । आज दिनांक 5 अप्रैल 2019 को एम०एस० सेवा समिति के द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। किदवईनगर स्थित सिटी एजुकेशन सेंटर में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में शहर के विशिष्ट व्यक्तियों ने शिरकत की। विशेष तौर पर महिलाओं ने इस कार्यक्रम में गीत संगीत के द्वारा रंग भरे और स्त्री आत्म निर्भरता का परिचय दिया। साथ ही महिलाओं के लिए कोई भी कार्य असंभव नहीं है यह दर्शाया। इस दौरान जहां छोटी बच्ची प्रगति के मनमोहक डाँस ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया वहीँ सभी के अबीर ग़ुलाल लगाकर रँगीली होली को सेलिब्रेट किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका व संस्था अध्यक्ष अपर्णा शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि होली रंगों का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि जीवन में भी कई रंग समाहित होते हैं और उन्हीं रंगों में एक रंग भरने का माध्य्म आज का यह होली मिलन कार्यक्रम है। जहां एक स्थान पर सभी लोग एकत्रित हुये व एक दूसरे के विचारों को आदान प्रदान करते हुये आनंद उठाया गया, साथ ही संस्था के उद्देश्य व नीतियों पर चर्चा भी सभी के बीच हो सकी।
संस्था की जिला मंत्री श्रीमती सुभा भट्टाचार्य ने कहा कि देश में कई प्रकार की संस्कृति विधमान है। और अनेक त्यौहार भी हमारे समाज को परिपूर्ण कर रहे हैं। आज इस कार्यक्रम में सभी ने मिलकर उसी संस्कृति और सभ्यता को दर्शाया है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम में संस्था द्वारा कुछ लोगों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से संस्था के जिलाध्यक्ष व “बाबाशिव-कांटीन्यू” फॉउंडेशन (BCF) के चेयरमैन सर्वोत्तम तिवारी, एमएस सेवा समिति के उपाध्यक्ष रोहित राधाकृष्ण, नीतू अवस्थी, कोषाध्यक्ष विजय लक्ष्मी शुक्ला, ऑल इण्डिया वुमेन डेवलपमेंट एण्ड ट्रेनिंग सोसाइटी की डायरेक्टर डॉ0 बिंदू सर्वोत्तम तिवारी, संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष संतोष सिंह, प्रगति सेवा संस्थान की अध्यक्ष कृष्णा शर्मा, प्रगति शर्मा, नारी समस्या निदान केंद्र की अध्यक्ष सीमा त्रिपाठी, आइरा जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, राष्ट्रीय युवा वाहिनी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा, मोनू, राजेश्वर मिश्रा, सविता बख्शी, रमन सिंह, चंद्र लता, स्नेह लता, अंजली सिंह, एंकर अमित शर्मा, उमेश शर्मा, बीसीएफ सदस्य राजेश कर्ण, सतीश कुमार, पत्रकार अक्षांश चतुर्वेदी, अनुज तिवारी, अजय पत्रकार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 171
- 172
- 173
- 174
- 175
- …
- 187
- Next Page »