नदीम सिद्दीकी व एम एम सिद्दीकी की रिपोर्ट
मानको कि धज्जिया उड़ा कर बनाई जा रही इमारते केडीए साधे हुए है चुप्पी
शहर मे धड़ल्ले हो रहा अवैध इमारतो का निर्माण
मुख्य्मंत्री के आदेशों को भी नही सुनते केडीए अधिकारी
शासन के आदेश को भी प्रशासन कर रहा अनदेखा
शासन को भी भ्रमित करने मे पीछे नही हटते है केडीए अधिकारी
चमन गंज थाना क्षेत्र मे हो रहा है धड़ल्ले से अवैध निर्माण पुलिस मौन
कानपुर:घनी आबादी वाले इलाको मे बिल्डर बेख़ौफ़ होकर मानको की धज्जिया उड़ाते हुए अवैध निर्माण के ज़रिये कई जगहो पर बहुमंज़िला इमारते खड़ी करते जा रहे है। केडीए कई बार अवैध निर्माण सील कर चुका है उसके बावजूद सील तोड़कर दुबारा निर्माण शुरू कर दिये जाते है इस बीच न तो केडीए कोई कार्यवाही करता है न तो स्थानीय पुलिस निर्माण रुकवाने आगे आती है ऐसे मे सरकारी अमले पर प्रश्न चिन्ह भी लग रहे है
ऐसा ही एक मामला रूपम चौराहे स्थित गर्ग कम्पाउंड के गेट के बराबर का है 88/384 हुमायूँ बाग चमन गंज मे इदरीस अंसारी मानकों की बिना परवाह किए अवैध निर्माण करा रहा है अवैध निर्माण को लेकर केडीए मे शिकायत भी की गई मामले को संज्ञान में लेते हुए केडीए सचिव के आदेश पर अवैध निर्माण 9 मई 2018 को सील कर थानाअध्य्क्ष चमन गंज की अभिरक्षा मे दे दिया गया था ताकि दोबारा सील तोड़कर निर्माण न किया जा सके हैरत की बात यह है इसके बाद भी सील तोड़कर दोबारा निर्माण शुरू कर दिया गया इसमे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है हलाकि बाद मे केडीए ने पुलिस अधीक्षक पूर्वी से शिकायत की और 17 अक्टूबर 2018 को निर्माणकर्ता के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज कर दी गई तथा 25 अक्टूबर अवैध निर्माण गिराने का नोटिस भी केडीए द्वारा जारी कर दिया गया था यह भी कहा गया अगर निर्माणकर्ता अवैध हिस्सा ध्वस्त नही करता है तो केडीए ध्वस्त करेगा परन्तु तीन माह बीतने के बाद भी ध्वस्त करने की बात तो दूर उल्टा निर्माण कार्य चल रहा है यहा तक की इमारत को मुकम्मल करने हेतु अंदर कमरों में फिनिशिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है अब ना तो केडीए ना ही पुलिस को यह अवैध कार्य दिखाई दे रहा है इस बाबत जब केडीए सचिव के पी सिंह से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा मामले की जाँच कराई जाएगी गौर तलब है की यह तो एक मामला है इस तरह के कई मामले है जो अवैध निर्माण को प्रोत्साहित कर रहे है
इम मामले में शिकायतकर्ता का कहना है मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल पर शिकायत किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है तो फिर किससे शिकायत की जाए प्रशासन शासन के आदेश को ही अनदेखा कर रहा है शिकायतकर्ता का ये भी आरोप है कि भूमाफिया इदरीस अंसारी पहला अवैध निर्माण नही करा रहा है इससे पहले भी शहर में रसूख के दम पर कई मानक के विपरीत इमारतों का निर्माण कराकर करोड़ो रूपये कमा चुका है मानक के विपरीत बन रही बहुमन्जिला इमारत को केडीए द्वारा सील किए जाने व ध्वस्त करने के आदेशित किए जाने के बाद भी निर्माण करना इस बात की तरफ इशारा करता है कि इस प्रकरण में कही ना कही केडीए के बाबुओ की पूर्ण संलिप्तता है मामले की एफआईआर होने के बाद भी पुलिस की चुप्पी ये दर्शाती है दबंग भूमाफिया इदरीस अंसारी कितना रसूखदार है