कानपुर । सविता महासभा उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में देश अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह सविता की अध्यक्षता में कानपुर प्रेस क्लब में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया हुआ पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि 20 सितंबर लाजपत भवन में सविता महासभा का 22 वॉ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा एवं समाज में अच्छा कार्य करने वाले युवा और बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि राम चंद्र सिंह प्रधान पूर्व एमएलसी, पीसीएफ चेयरमैन विशिष्ट अतिथि दिनेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित सुरेंद्र मैंथानी भाजपा नगर अध्यक्ष, विश्वनाथ सिंह सविता प्रदेश अध्यक्ष, ओमप्रकाश सविता, दीपक कुमार सविता, शिव भजन सिंह सविता, सीएल शर्मा, रामकिशोर शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
जेसीआई का वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कानपुर । जेसीआई के तत्वाधान में अध्यक्ष अमित जैन की अध्यक्षता में कोहना थाना रोड विष्णुपुरी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जानकारी देते हुए अमित जैन ने बताया कि जेसीआई ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे रही कार्यक्रम में लगभग 2500 वर्ग फीट में 200 हरे भरे पेड़ पौधों को जेसीआई के पदाधिकारियों द्वारा लगाया गया महापौर ने जेसीआई के इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि वृक्षारोपण आज के समय में पर्यावरण को संतुलित रखने का सबसे अच्छा माध्यम है। पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षों को अवश्य लगाना चाहिए कहते हैं। वृक्ष धरा का भूषण है। करता दूर प्रदूषण है। जीवन में हर व्यक्ति को कम से कम तो कर जरूर लगाने चाहिए कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित अध्यक्ष अमित जैन, अमरीश सेंगर, अमित अग्रवाल, मनीष झावर, अभिषेक अग्रवाल, अमित गोयनका, अलोक कौशिक, व रजत अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।
ट्रैफिक पुलिस का ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान
ट्रैफिक पुलिस का ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान
कानपुर । डीजीपी के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक टेंपो ऑटो चालकों की ओवरलोड चेकिंग का अभियान चलाया गया सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस को देखकर ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों की चेकिंग देखकर ओवरलोड टेंपो ऑटो चालकों में अफरा-तफरी का माहौल रहा है। शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर ट्रैफिक विभाग का डंडा चला शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था के लिए टैंपू चालको ऑटो चालक जहां देखो सड़कों पर चौराहों पर खड़े हो जाते हैं जिसके कारण यातायात बाधित होता है इसलिए पुलिस अधीक्षक यातायात सुशील कुमार के निर्देश पर शहर के विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चला जिसमें ओवरलोड ड्राइविंग लाइसेंस आरसी गलत जगह पर गाड़ी रोकने पर चालान किए गए अभियान में लग दो दर्जन ऑटो टेंपो के चालान किए गए अभियान में मुख्य रुप से सुशील कुमार पुलिस अधीक्षक यातायात दिनेश सिंह यातायात निरीक्षक शिव सिंह टीएसआई आदि लोग मौजूद रहे।
परचम कुशाई मे हक हुसैन, मौला हुसैन की सदाएं गूँजी
आज़म महमूद/शाह
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, हज़रत अली के शहज़ादे हज़रत इमाम हुसैन की याद मे खानकाहे हुसैनी 96/39, कर्नलगंज हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह पर हक हुसैन, मौला हुसैन, हिंदुस्तान जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारों के साथ परचम कुशाई की रस्म अदा कर मोहर्रम की पहली तारीख का आगाज़ होने के बाद निशान ए पैक कासिदे हुसैन के नायब खलीफा परचम को लेकर खानकाहे हुसैनी से हीरामन पुरवा कील वाले हाते ढ़ेर पर पहुंचकर नज़र होने के बाद परचम लगाकर परचम कुशाई की आख़िरी रस्म अदा की।
ज़ोहर की नमाज़ के बाद हक का साथ व इंसानियत को जिंदा रखने का पैगाम देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, शहज़ाद ए हज़रत अली हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद मे खानकाहे हुसैनी मे परचम कुशाई की शुरुआत हाफिज़ गुलाम वारिस ने तिलावते कुरान ए पाक से की। अदबो एहतिराम, अकीदत के साथ परचम मे केवड़ा, इत्र, गुलाब के हार पेशकर परचम लहराया गया। परचम के लहरते ही अकीदतमंदों के हुजूम ने हक हुसैन, मौला हुसैन, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िन्दाबाद के लगाए नारों की सदाएं पूरे इलाके मे गूँजने लगी। इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम को खिराजे अकीदत पेश करते हुए सुल्तान ए हिंद ख्वाजा गरीब नवाज़ फरमाते है *( शाह भी हुसैन है, बादशाह भी हुसैन है, दीन भी हुसैन है, दीन को पनाह देने वाले भी हुसैन, सर दिया न दिया हाथ यज़ीद के हाथ मे, हकीकत तो है कि लाईलाहा की बुनियाद हुसैन है। )* इस्लाम तुझे गोद मे पाला हुसैन ने, ठोकर लगी जब भी संभाला हुसैन ने, इस्लाम तेरी रगों मे चुभता था बार-बार कांटा था एक यज़ीद, निकला हुसैन ने।
परचम को निशान ए पैक कासिदे हुसैन के नायब खलीफा मोहम्मद कफील हुसैन खाँ ने अदबो एहतिराम के साथ खानकाहे हुसैनी से लेकर हक हुसैन, मौला हुसैन की सदाओं के साथ लेकर आगे बड़े उनके साथ अकीदतमंदों की भीड़ चल रही थी परचम *खानकाहे हुसैनी से लकड़मण्डी, यतीमखाना चौराहा, रेडीमेड मार्केट, दादामियाँ चौराहा, हीरामनपुरवा कील वाला हाता ढ़ेर* पर पहुंचा जहां नज़र के बाद परचम को लगाकर परचम कुशाई की आखिरी रस्म अदा की गयी।
परचम कुशाई के बाद दुआ हुई दुआ मे हाफिज़ मोहम्मद माज़ सलामी ने अल्लाह से अपने हबीब के सदके मे मौला अली, हसन हुसैन पंजतने पाक के सदके मे मुसलमानों को नमाज़ी बना दे, मुल्क मे नफरत का ज़हर घोलने वालों पर कहर नाज़िल कर, मुसलमानों की हिफाज़त फरमा, ऐ *अल्लाह हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन हुसैन* के सदके मे हम सबको सच्चे रास्ते पर चलाने वाला बना दे, हमारे मुल्क को दहशतगर्द के पंजे से आज़ाद कर। दुआ मे मौजूद तमाम लोगों ने आमीन आमीन आमीन कहा।
परचम कुशाई मे *इखलाक अहमद डेविड, निशान ए पाक कासिदे हुसैन के खलीफा शकील अहमद खाँ, नायब खलीफा मोहम्मद कफील हुसैन खाँ, नसीम मुन्ना, इरशाद अहमद, रिज़वान हुसैनी, फाज़िल चिश्ती, रौनक अली, चाँद कादरी, रिज़वान वारसी, हाफिज़ गुलाम वारिस, हाफिज़ जैनुल्लाब्दीन, मोहम्मद अहमद वारसी, आफताब खान, प्रिंस, शकील अब्बा, अबरार अहमद, मोहम्मद जावेद, लाल, शफाअत हुसैन, इस्लाम खान, अफज़ाल अहमद* मुख्य थे।
लावारिस कार का रहस्य, प्लाट में दफन सगे भाईयों के निकले शव
कानपुर । काका देव थाना के अंतर्गत स्तिथ कब्रिस्तान के पास कल मिली लावारिस कार में सीटों पर मिले खून की गुत्थी में पुलिस को दो युवकों के हत्या की घटना का पता चला है। घटना की जांच कर रही पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने कार मिलने के रहस्य को लेकर शनिवार कब्रिस्तान के बाद एक खाली प्लाट में खुदाई कराते हुए हत्या के बाद दफन सगे भाईयों के शवों को निकाला गया। पुलिस इस विदारक घटना की जांच करते हुए खुलासा व हत्यारों का पता लगाने में जुट गई है। डबल मर्डर की घटना ने जिले में सनसनी फैला दी है।
काकादेव इलाके में स्थित स्वराज पब्लिक स्कूल के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक वैगन आर कार लावारिस हालत में मिली। कार के अंदर जहां 20 से अधिक सिम कार्ड व पचास हज़ार नकद मिले वहीं कार की चालक व उसके बगल की सीट पर खून पड़ा होने से पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस ने मिली कार पास स्थित एक खाली प्लाट में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति से क्रब खोदने वाले को बुलाकर ज़मीन की खुदाई कराई गई । लेकिन उस वक़्त खुदाई में पुलिस को कुछ नहीं मिला। शनिवार को जनपद में पुलिस महानिदेशक ओ0पी0 सिंह के जाते ही पुलिस अधीक्षक पश्चिम संजीव सुमन ने खाली प्लाट में फिर से जांच करने पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां पर फिर से कब्र खुदाई करने वाले सलीम को बुलाकर एक जगह लगे पौधों को हटाकर खुदाई कराई गई। खुदाई के दौरान करीब सात फुट नीचे दो युवकों के शव मिले। जिनकी शिनाख्त एम ब्लॉक काकादेव निवासी हरपाल के बेटे व सगे भाई प्रिंस व मोनू के रूप में की गई। मृतक को बड़ी ही बेरहमी से ईटो से कूच-कूच कर हत्या की गई थी। जांच के दौरान प्लाट में बने एक कमरे के अंदर जांच के दौरान जमीन व दरवाजे पर खून के छीटें मिलें। जिससे अुनमान लगाया जा रहा है कि सगे भाईयों को यहीं पर मारपीट के बाद शवों को जमीन में दफना दिया गया। इलाके में डबल मर्डर कर शव दफनाये जाने की सूचना मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मृतक सगे भाई फर्जी आधार कार्ड के जरिये सिम बेचने व एक्टीवेट करने का काम करते थे। इनके शव सात फुट गहरे गड्डे से बरामद किये गये हैं। शव को गड्डे में डालने के बाद चार फुट मिट्टी डाली गई और फिर दो फुट ईटें लगाने के बाद ऊपर मिट्टी डालकर पौधे लगा दिये गये। ताकि किसी को शक न हो सके। बरामद कार मृतक युवकों की है। डबल मर्डर को लेकर शुरूआती जांच में गहरी साजिश व चार से पांच व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है। आला अधिकारियों ने जांच करते हुए पुलिस टीमों को निर्माय घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।
मुहल्लों के झगड़े मुहल्ले में सुलझाए-कोर्ट कचहरी हम क्यो जाए-कप्तान
(मो0 नदीम) के साथ राजेन्द्र केसरवानी,निज़ामुद्दीन की रिपोर्ट
कानपुर । त्योहारो के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था व लोगो मे आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग नित नए नए प्रयोग करता रहा है इसी पहल को आगे बढाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने नया रुप देकर जनता और पुलिस की दूरियां मिटाकर साम्प्रदायिक ताकतों व अराजकतत्वों से निपटने के लिए जनता से मिलकर कार्य करने का आवाहन किया
कानपुर-आज इसी क्रम में टाटमिल स्थित गेस्टहाउस में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगो को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने कहा ये समाज हम और आपसे बना है आपको भी समाज के प्रति ज़िम्मेदार होना पड़ेगा तभी हमारे आपके बीच की दूरियां मिटेगी जब तक जनता का पूर्ण रूप से सहयोग नही मिलेगा पुलिस के माध्यम से कानून व्यवस्था कायम करना मुश्किल होगा इसे आसानी से धरातल पर नही उतारा जा सकता है जिले में 78 लाख की आबादी है उस पर आठ हजार पुलिस इसके बाद भी मात्र 1 हजार अराजकतत्व गुंडे व माफिया हावी है कारण सम्भ्रान्त व्यक्तियों का चुप्पी साध लेना जिससे इनके हौसले बुलंद होते है समाज को अगर अच्छी सोच व दिशा देनी है तो ज़िम्मेदार लोगो को सामने आना होगा खुलकर बोलना होगा कही पर कुछ भी गलत हो रहा हो उसकी जानकारी पुलिस को दे आजकल अपनी बात कहने का सोशल मीडिया से अच्छा कोई साधन नही है कही कोई अपराध हो रहा हो या कोई अफवाह फैला रहा हो उसकी फोटो व सूचना आप व्हाट्सएप्प द्वारा थानेदार के न0 पर भेजे आपका नाम गुप्त रखा जाएगा याद रहे किसी की सहायता करना पुलिस के लफडे में पड़ना समझना आपकी बहोत बड़ी भूल होगी क्योंकि एक दिन वही लफड़ा आपके साथ भी हो सकता है और लफड़े में फसने के डर से कोई और व्यक्ति भी लफड़े में फसना समझकर आपसे किनारा कर सकता है अनंत देव ने लोगो से कहा मेरा मकसद अपराध को खत्म कर जिले में शांति बहाल करना है आपसे वादा करता हु कोई निर्दोष जेल नही भेजा जाएगा अगर किसी को पुलिस थाने लाती है कोई सभांत व्यक्ति उसकी गारन्टी लेता है तो 107/116 में कार्यवाही नही की जाएगी हमें चाहिए मुहल्ले के झगड़े मुहल्लो में ही सुलझाले कोर्ट कचहरी के चक्कर से बचे ये तभी सम्भव है जब हम एकता व भाईचारे का पाठ पढ़े और दूसरों को पढ़ाए
बैठक में सी ओ कैंट के साथ थाना रेलबाज़ार का समस्त स्टाफ व क्षेत्रीय जनता मौजूद रही
ब्लू वर्ड में फिर हुई वहां घूमने आए हुए बच्चो एव उन के परिवार के साथ अभद्रता
केस्को की लापरवाही, जानवरो की मौत से होते हुए इंसानों की मौत तक पहुची
ध्रुव ओमर
कानपुर । जब मनुष्य की सेवा के लिए बनाई गई कोई भी वस्तु मनुष्य को ही नुकसान पहुचने लगे तो मनुष्य का आक्रमक होना स्वाभाविक है । जी हां हम बात कर रहे है शहर के कानपुर इलेक्ट्रिकसिटी सप्लाई कंपनी (केस्को) की इस सरकारी विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही का ही नतीजा है कि शहर की शांति व्यवस्था बिगड़ने का डर बना हुआ है । केस्को की लापरवाही से करंट से चिपक कर मरने का सिलसिला अब आम आदमियों तक पहुँच गया है ।केस्को की लापरवाही का ही नतीजा है कि झुके खम्भे को सही कराने के लिए क्षेत्रीय पार्षद को वहां के निवासियों के साथ धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है । तथा क्षेत्रीय विधायक इस विभाग की लापरवाही का मुद्दा विधान सभा मे उठाने की बात कर रहा है । इतना सब होने के बाद भी इस विभाग के आला अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कान में जूँ तक नही लेंगी ।
इसी माह में शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास खम्भे में करंट उतरने से 3 गाये की मौत हुई वही बजरिया के पास एक ही स्थान पे अलग2 दिन में दो मौतें हुई एक ही जगह पे बार बार हादसे हो रहे है उस पे कोई कार्य नही हो रहा इस से बड़ा इस विभाग की लापरवाही का उदाहरण क्या होगा ?
कुछ समय पहले बाबूपुरवा में एक गाय करंट में चिपक के मर गई थी जिस की सूचना सबस्टेशन में दी गई थी उस के बाद भी कई घण्टो तक इस विभाग का कोई भी ज़िम्मेदार नही पहुँचा ऐसे न जाने कितने उदाहरण हैं । जानवरों के साथ हो रहे हादसों से भी ये विभाग नही जागा अब इस विभाग की लापरवाही का भुगतान शहर वासियों को अपनी जान गवां के चुकानी पड़ रही है ।
इस विभाग की नींद अब भी न खुली तो शहर की शांति व्यवस्था को खतरा हो सकता है जिस का उदाहरण बीते शनिवार को एक हादसे के बाद बजरिया में देखने को मिला घटना क्रम कुछ इस तरह था ।
शहर के बजरिया इलाके में केस्को की लापरवाही के चलते एक 50 वर्षीय आदमी की बिजली बॉक्स में चिपककर मौत हो गयी | इससे पहले भी इसी इलाके में एक महिला की करेंट की चपेट में आने से मौत हो चुकी है | दो मौतों के होने की वजह से स्थानीय लोगो का गुस्सा फूट पड़ा सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगो ने मृतक के शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | लोगो में केस्को के प्रति इतना गुस्सा था की उन्होंने आसपास की सभी दुकानों को बंद करवा दिया | मौके की नजाकत को देखते हुए भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ प्रशाशनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों समझा कर मामले को शांत कराया |
शहर में केस्को की तरफ से बिजली के तारो को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है और बिजली कनेक्शन देने के लिए जंक्शन बॉक्स लगाया जा रहा है लेकिन बॉक्स लगाने में लापरवाही बरतने के चलते अब लोगो की जान जा रही है | कुछ ऐसा ही हुआ पान विक्रेता सुरेश सोनकर के साथ | सुरेश सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो बगल में लगे बिजली के पोल में चिपक गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी | स्थानीय लोगो ने केस्को पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को बीच सड़क रखकर जाम लगा दिया | सैकड़ो की संख्या में मौजूद स्थानीय लोगो ने आसपास की सभी दुकानो को बंद करवा दिया | मौके पर पहुंचे सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि इस इलाके में बिजली की चपेट में आकर दो मौते हो चुकी है | स्थानीय सपा विधायक का कहना है की केस्को को तीन फुट निचे बिजली की केबिल डालनी चाहिए थी लेकिन केबिल को छै इंच पर डाल दिया गया |स्थानीय सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी ने केस्को की लापरवाही से हुयी मौतों को लेकर विधानसभा में इस मुद्दे को उठाने की बात भी कही |
शनिवार की घटना के अगले दिन रविवार को थाना कर्नलगंज के अंतर्गत अंडर ग्राउंड लाइन ऊंची सड़क जनाजे वाली मस्जिद के करीब लगे बॉक्स में करंट आने से युवक करंट की चपेट में आते आते बचा जनता में बहुत ही ज्यादा आक्रोश बढ़ गया वार्ड 110 के पार्षद मोहम्मद मुरसलीन खां उर्फ भोलू ने मौके पर पहुंचकर जनता को शांत कराया और इस बात का आश्वासन दिया अगर केस्को ने अंडर ग्राउंड लाइन को जल्द से जल्द नहीं सही कराया तो तीन-चार दिन के अंदर DM साहब को इस बारे में ज्ञापन देंगे और फिर भी अगर केस्को नहीं जागा तो धरना प्रदर्शन करेंगे
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी से भूमिगत लाइने से बिजली मानसून के माह बीत जाने के बाद शुरू करने बॉक्सों को नालियों व घरों सेदूर लगाने केस्को की लापरवाही की वजह से जान गवाने वालो की मुआवजा देने व भूमिगत लाइन डालने में नियमो की अनदेखी करने व भ्र्ष्टाचार की जांच के निर्देश की मांग की ।
ऐसा नही की केस्को के कर्मचारी काम नही करते व लोगो को सुविधा नही देते काम एवं सुविधा उन ही लोगों को देते है जो इन को माहवारी देता है । ऐसा ही एक सुविधा शुल्क देने वाला परेड नई सड़क स्तिथ अवैध रुई की धुनाई का कारखाना खुला है । जिस पे सरकार द्वारा रोक लगाई गई है । परंतु केस्को के कुछ कर्मचारियों की मिली भगत से विधुत कनेक्शन 1किलो वाट का 2011 से दे रख्खा है जब कि इस पे मोटर 3hp की लगती है यही नही अगर खम्भे से तार निकल जाता है तो बिना शिकायत के केस्को के कर्मचारी उसी दिन ठीक कर के चले जाते हैं । ये है ना सुविधा शुल्क का कमाल ये मामला तो एक बानगी भर है । ऐसे न जाने कितने अनगिनत मामले है
नाले की सिल्ट का खेल, नगर निगम हुई फेल
Akbar
कानपुर । कभी कभी तो ऐसा प्रतीत होता है कि नगर निगम मानो पूरे क्षेत्र को शमशान बनाना चाहते हैं।।
आप सोच रहे होंगे कि मैं क्या कह रहा हूँ, मगर आँकड़े तो कुछ ऐसी ही दर्द भरी दास्तां बयाँ करते हैं , और ये दास्तां काफी लंबे अर्शे से चली आ रही है, अफसोस तो ये है कि न तो कभी किसी अधिकारी ने इस बात की खबर ली न तो किसी ने भी अपने पद का सदुपयोग करते हुए इस समस्या का निवारण करने की सोची, रही सही कसर पार्षद पूरी कर देते हैं क्षेत्र से सौतेला व्यवहार अपनाकर।
वर्षा ऋतु आते ही जहाँ चारो ओर हरियाली छा जाती है , फूल खिल के वातावरण को सुगन्धित बनाते हैं और पर्यावरण को सुदुर्ड़ बनाते है वहीं इसके विपरीत दिशा में चलने वाले नगर निगम अधिकारी और क्षेत्र के मुखिया पार्षद गन्दगी , सीवर भराव , कूड़े कचड़े की सड़न से होने वाली अनेक जानलेवा बीमारियों का तांडव मचा के रख देते हैं।
एक ओर तो सरकार स्वच्छ भारत अभियान के कसीदे पढ़ती रहती है वहीं दूसरी ओर नगर निगम इनकी पोल खोलती रहती है और इस अभियान को बनावटी (मात्र कागज़ी) साबित करके रख देती है।
बाबू पुरवा क्षेत्र का हाल कुछ इस तरह है की मानो काल ने भयंकर महामारी का विक्राल रुप धारण करके के पूरे बाबू पुरवा को इतिहास बन जाएगा
क्योंकि हर मोहल्ले की गलियों में सीवर का बदबूदार पानी भरा हुआ है जिससे क्षेत्र में तमाम तरह की बीमारियों का कहर व्याप्त है, लोंगो को उल्टी ,दस्त बीमारी ने अपनी जकड़ में ले लिया है।
ऊपर से यहां के कर्मचारियों ने अपनी हठधर्मी के कारण पूरे क्षेत्र की गलियों को नाले में बदल रक्खा है। और क्षेत्रीय नागरिकों से वसूली (समाधान शुल्क)मांगा जाता है।वार्ड 80 में रहने वाले हाजी कमर जी ने जब कर्मचारियों से सफाई की बात करी तो उनसे सफाई के नाम पे कर्मचारियों द्वारा 300 रुपये की मांग करी गई।
हद तो तब हो गयी जब सीवर लाइन के सफाई नायक राजू ने स्वमं वार्ड 80 वाली गली की सफाई के लिए बांस की दो खपच्ची भेंट चढ़ाने को कहा।
वार्ड 36 में रहने में मिठाई की दुकान चलाने वाले इक़बाल से 100 रुपये सफाई के नाम पर मांगे गए।
जलभराव से क्षेत्रीय जनता त्रस्त है समस्या समाधान हेतु जोन में कोई नहीं सुनता।
वार्ड नम्बर 100,80 ,36 इसकी गिरफ्त में हैं।
वार्ड 100 में स्कॉलर पब्लिक स्कूल के सामने पूरी गली में सीवर भराव कई कई दिनों तक रहता है।
वार्ड 80 रहीम नगर में गली हमेशा सीवर के पानी से फुल रहती है।
वार्ड 36 में शगुन गेस्ट हाउस के सामने की गली में अक्सर पानी भरा रहता है , और कूड़ा पड़ा रहता है जो उठने का नाम ही नहीं लेता । तथा अजीत गंज सक्सेज स्कूल के बगल में जब्बार की गली में आये दिन पानी भरा रहता है, जिससे यहाँ के लोगों का जीवन काफी प्रभावित है लोगों का घर से निकलना ही बहुत बड़ी जहमत है इसी कारण बच्चों की पढ़ाई सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है,और बीमारियों व महामारी को तो बिल्कुल भी अनदेखा किया ही नहीं जा सकता।
जब हम ने वार्ड 36 के पार्षद अशोक पाल जी से इस विषय मे बात की तो अशोक जी कोई संतोषजनक उत्तर न देते हुए बात को दूसरी दिशा में ले जा के बोले की सुना है विधायक जी गली ऊंची करवा रहे हैं जब गली ऊंची हो जाएगी तो समस्या खत्म ही जाएगी, फिर उनको उसी विषय मे लाते हुए जब पूछा कि गली जब बनेगी तब बनेगी तो क्या जब तक लोगों की समस्या का कोई हल नहीं निकाला जायेगा, तो उन्होंने बताया कि वो अपने स्तर से साफ सफाई करवा देते हैं।”
पर सच्चाई तो ये है कर्मचारी सिर्फ खपच्ची चला के चले जाते हैं और गली फिर से जलमग्न हो जाती है।
सार्वजनिक स्थानों पे खुले आम सिगरेट पीते लोग,नियमो को उड़ा रहे सिगरेट के धुंए की तरह
ध्रुव
ओमर
सिगरेट या बीड़ी का धुआं किसी धर्म और राज्य को नहीं पहचानता, किसी रिजर्वेशन या राजनीतिक झुकावों को नहीं जानता। उसका सबके लिए एक ही मेसेज है और वह है “मौत”।
मुख्य रूप से तो ऊंची सोसायटी में अपना स्थान बनाने के लिए लोगों में यह गलत अवधारणा बनी हुई है कि धूम्रपान एक अच्छा माध्यम है। रईस लोगों के बीच में अगर कोई धूम्रपान न करे तो उसे मज़ाक का पात्र बनाया जाता है। इससे बचने के लिए धूम्रपान करते हैं।
आज के युवा / छात्र अक्सर फिल्मों में नायक को जब धूम्रपान करते हुए देखते हैं तब उसकी नक़ल करते हैं। किन्तु दुर्भाग्यवश इस गलत आदत को “स्टेटस सिंबल” मानकर अक्सर नवयुवक अपनाते हैं और दूसरों के सामने दिखाते हैं। धूम्रपान दरअसल एक लत है जिससे जब तक व्यक्ति दूर रहता है तब तक तो वह ठीक रहता है लेकिन एक बार यदि इसे प्रारम्भ कर दिया जाए तो इंसान को इस नशे में मज़ा आने लगता है तथा वो इस आदत को छोड़ नही पाते
सिगरेट तम्बाकू से होने वाले नुकसान को देखते हुए हर साल 31 मई को “सिगरेट तम्बाकू निषेध दिवस” सरकार द्वारा मनाया जाता है। साल के इसी दिन सम्बंधित अधिकारी,कार्यालय से निकल कर खानापूर्ति कर लेते हैं।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है। इस बाबत शहर के सरकारी विभागों में बड़े-बड़े पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं, लेकिन यह महज शो-पीस साबित हो रहे हैं। लोग सरेआम सिगरेट-बीड़ी पीते रहते हैं। ऐसे लोगों की शिकायत कहां और किससे की जाए जैसी जानकारी पोस्टर से नदारद है।
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान नहीं करने की कड़ी में कचहरी परिसर को भी धूम्रपान रहित क्षेत्र घोषित किया गया है। लेकिन वहां भी खुले आम सिगरेट ,तम्बाकू पी व बेची जा रही है।
इसके रोक थाम प्रचार-प्रसार के लिए भारी भरकम बजट भी पास होता है।कहीं-कहीं दीवारों पर चेतावनी के तौर पर बैनर,पोस्टर भी लगाए गए हैं। अब ये बैनर भी मात्र शोपीस बनकर रह गए हैं, क्योंकि धूम्रपान रहित क्षेत्र संबंधी लगाए गए बैनरों पर न तो अधिकारियों के नाम है और ना ही कोई संपर्क सूत्र। ऐसे में धूम्रपान करने वालों की शिकायत भी नहीं की जा सकती है।
अधिकारियों का भी इस ओर नजरअंदाज करने वाला ही नजरिया है। सार्वजनिक स्थानों, स्कूल,कॉलेज के आस पास सिगरेट तम्बाकू बेचना जुल्म है लेकिन इस के विपरीत यहां खुले आम बेची व पी जा रही है । हलीम कॉलेज जो इंटर और डिग्री कॉलेज दोनों ही है कॉलेज के हर दस कदम पे सिगरेट ,तम्बाकू की दुकानें सजी हुई हैं । शहर के हर स्कूल कॉलेज के आस पास यही हाल है । सब से बुरा हाल गर्ल्स कॉलेज के पास होता है । कॉलेज छूटते समय कुछ रोमियो टाइप के युवा इन दुकानों पे खड़े होने के बहाने सिगरेट का धुआं छोड़ते हुए आसानी से देखे जा सकते है। कानपुर कचहरी में आने वाले फरियादी खुलेआम धूम्रपान करते नजर आते हैं। अगर इनसे जुर्माना ही वसूला जाए तो प्रशासन को अच्छा-खासा राजस्व प्राप्त हो सकता है। गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते पकड़े जाने पर 200 रुपए का जुर्माना है। सवाल खड़ा होता है कि आखिर धूम्रपान को लेकर दी जाने वाली इस तरह की चेतावनी का क्या फायदा, जिसमें शिकायकर्ता खुद अधिकारियों से संपर्क न कर सके।
तंबाकू और धूम्रपान उत्पादों की बिक्री को कम करने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं उनमें यह भी शामिल है कि दुकानदारों द्वारा बोर्ड लगाकर चेतावनी दी जाना चाहिए कि धूम्रपान सेहत के लिए खतरनाक है लेकिन इसका पालन कही नही किया जा रहा है। 18 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को इनकी बिक्री नहीं की जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा। हैरत की बात यह है कि कई दुकानों पर सामग्री बेचने वाले ही नाबालिग हैं। दुकानदार खुद भी स्वीकार कर रहे हैं कि स्कूल के कई बच्चे यहां आकर सिगरेट खरीदते हैं। सबकुछ आंखों के सामने है लेकिन न ही प्रशासन, न स्वास्थ्य विभाग और न ही पुलिस किसी कार्रवाई के लिए कदम उठाते हैं। कई बार दुकानों से गुटखा, पाउच और सिगरेट जब्त कर दुकानदार पर कार्रवाई होती रही है लेकिन बीते काफी समयसे अब कार्यवाही नही की जा रही है इसके कारण हर तीसरे घर के पास व हर स्कूल कालेज सार्वजनिक स्थानों के पास दुकाने सजाई जा रही है और नियमो/आदेशों को सिगरेट के धुएं की तरह उड़ाया जा रहा है ।
“अभी हमने दो तीन रोज़ पहले काशीराम हॉस्पिटल में छापा मारा था वहाँ 550 रुपये का चालान काटा दो तीन लोगों का।
खालसा इंटर कॉलेज के आस पास निरीक्षण किया वहां पर सिगरेट मसाले की कोई दुकान नहीं पाई गई।
जहाँ पर दुकाने हैं उसके लिए हम लोग कार्य कर रहे हैं डी.एम. सर से मीटिंग करके उनसे इस बारे में बात करेंगे कि वो कार्यवाही करवायें।
यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करता पाया जाए तो टोल फ्री नम्बर 1800-110-456 पर सूचित किया जा सकता है।
प्रचार प्रसार भी हम लोग कर रहे है प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को हमारी टीम छापेमारी करती है और लोगों को जागरूक भी करती है।”
निधि अग्रवाल
जनपद सलाहकार
नो टेबोको सेल
- « Previous Page
- 1
- …
- 179
- 180
- 181
- 182
- 183
- …
- 187
- Next Page »