कानपुर । थाना चकेरी में एक ऐसा मामला सामने आया जहां धर्म परिवर्तन को लेकर लोगो को प्रलोभन दिया जा रहा है यहाँ दस सदस्यों को धर्म बदलाओ उसके बदले में एक नई स्कूटी पाओ। वही सुचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने उस मकान को सीज कर दिया जहां उनको प्रार्थना के लिए मकान दिया गया था| आज उसी का विरोध करने इलाकाई लोगों के साथ बजरंग दल भी पंहुचा।
उन्होंने जमकर बवाल काटा और उनका आरोप है की मकान मालकिन दानकर्ता रानी यादव ने एक सोची समझी साजिश के तहत संतोष शिव पुरी पादरी को दान में थी वहीं क्षेत्रीय जनता ने बताया की इस बिल्डिंग में आज चर्च का उद्घाटन होना था मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर एस.एस.गौरी के द्वारा होना था लेकिन इसका विरोध करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए बिल्डिंग को चकेरी पुलिस के द्वारा सीज करवा दिया| वही दानकर्ता का कहना है की मैंने बिल्डिंग को सिर्फ प्रार्थना व रहने के लिया दिया था न की किसी भी धर्म के परिवर्तन कार्य को बढ़ावा देने के लिए मेरे ऊपर जबरदस्ती का आरोप लग रहा है | बाकी पुलिस प्रकरण की जाँच कर रही है दोसी पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी|