आल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन व जन अधिकार एसोसियशन ने निकाला मतदाता जगरूप रैली –
आल इंडियन पत्रकार एसोसिएशन ( आईरा ) व जन अधिकार एसोसिएशन व युवा एकता संगठन द्वारा मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें विश्व बैंक जे सेक्टर कर्रही रोड के ब्लॉक मैं घूमकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक किया तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने की अपील की रैली में महिलाओं व बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया,जन अधिकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश त्रिपाठी (मामा) आयरा के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी,शुशील मिश्रा, अंकुर चतुर्वेदी, शलभ जायसवाल डायरेक्टर ( थ्री स्टार टीवी ) दीपक शर्मा,सागर शुक्ल, राजे त्रिपाठी,प्रशांत दिक्सित गौरव सिंह गोलू मिश्रा बजरंगी शर्मा प्रशांत शर्मा सुधीर तिवारी गोपाल तिवारी सुनील अर्जुन क्षेत्र के बुजुर्ग व महिलाएं शामिल हुई आईरा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री पुनीत निगम जी ने फोन द्वारा बधाई दी