• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने कानपुर में दिया शांति और प्रेम का दिव्य संदेश

March 7, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम

कानपुर, 6 मार्च 2025: विश्वविख्यात आध्यात्मिक गुरु और सावन कृपाल रूहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने गुरुवार को कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में सत्संग व नामदान कार्यक्रम के दौरान हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक जागरण, शांति और प्रेम का संदेश दिया। इस आठवीं आध्यात्मिक यात्रा में भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और उनकी वाणी से प्रेरणा प्राप्त की।

प्रभु के प्रेम से जुड़ने का मार्ग

कार्यक्रम का शुभारंभ पूजनीय माता रीटा जी द्वारा गुरु अर्जन देव जी महाराज की वाणी “तु मेरा पिता, तु है मेरा माता” के मधुर गायन से हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने प्रवचन में समझाया कि पिता-परमेश्वर सदा हमारे साथ हैं, और हम ध्यान-अभ्यास के माध्यम से उनके दिव्य प्रेम और प्रकाश से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव हमें विचलित कर सकते हैं, लेकिन जब हम प्रभु पर पूर्ण विश्वास रखते हैं, तो हमारे सभी डर और चिंताएं स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं।

उन्होंने जोर देकर कहा कि सच्ची शांति और आनंद केवल प्रभु के नाम से जुड़ने में है। जब हम किसी संत-महापुरुष की शरण में आकर उनसे दीक्षा प्राप्त करते हैं, तो वे हमें ध्यान-अभ्यास की विधि सिखाते हैं, जिससे हम आंतरिक और बाहरी शांति के अनुभव तक पहुँचते हैं। यह दिव्य अनुभव हमारे जीवन को प्रेम, आनंद और सद्भाव से भर देता है।

सेवा और मानव कल्याण के लिए विशेष कार्यक्रम

सत्संग के उपरांत संत राजिन्दर सिंह जी महाराज ने सैकड़ों श्रद्धालुओं को नामदान की दुर्लभ दात प्रदान की। इसके अलावा, सावन कृपाल रूहानी मिशन, कानपुर शाखा द्वारा कई सेवा-कार्य भी आयोजित किए गए—

✅ रक्तदान शिविर – सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मानव सेवा के उद्देश्य से रक्तदान किया।
✅ मुफ्त नेत्र जांच और मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर – शंकरा नेत्र अस्पताल, कानपुर के सहयोग से 53वें नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।
✅ मुफ्त वस्त्र-वितरण शिविर – ज़रूरतमंद लोगों को वस्त्र, जूते, पुस्तकें आदि वितरित किए गए।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज – शांति, प्रेम और मानव एकता के अग्रदूत

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान-अभ्यास और आंतरिक शांति के प्रसार हेतु सम्मानित किया गया है। वे ध्यान-अभ्यास पर अनेक सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के लेखक भी हैं। 35 वर्षों से अधिक समय से वे संपूर्ण विश्व में प्रेम, शांति और मानव एकता का संदेश फैला रहे हैं।

सावन कृपाल रूहानी मिशन का मुख्यालय दिल्ली (भारत) में स्थित है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय नेपरविले, शिकागो (अमेरिका) में है। मिशन के विश्वभर में 3200 से अधिक केंद्र हैं, जो आध्यात्मिक और मानवीय सेवा कार्यों में संलग्न हैं।

“शांति की राह पर चलें, प्रेम का संचार करें”

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज के प्रवचनों से श्रद्धालुओं में नई ऊर्जा और आध्यात्मिक प्रेरणा का संचार हुआ। उन्होंने सभी से प्रभु पर विश्वास रखने, ध्यान-अभ्यास को अपनाने और जीवन में शांति व प्रेम को बढ़ावा देने का आह्वान किया।

“जब हम प्रभु के साथ जुड़ जाते हैं, तो हमारे जीवन में स्थायी शांति और आनंद स्वतः ही आ जाता है।” – संत राजिन्दर सिंह जी महाराज

Filed Under: Kanpur News

कानपुर में संत राजिन्दर सिंह जी महाराज का आगमन 6 मार्च को

March 1, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर, 28 मार्च 2025 – विश्व-विख्यात आध्यात्मिक गुरु एवं सावन कृपाल रुहानी मिशन के अध्यक्ष संत राजिन्दर सिंह जी महाराज 6 मार्च 2025 को कानपुर आ रहे हैं। यह उनकी 8 वर्षों के पश्चात कानपुर यात्रा होगी, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज 6 मार्च की शाम 7 बजे सत्संग प्रवचन में ध्यान, साधना और आध्यात्मिक जागरूकता के महत्व पर अपने विचार साझा करेंगे। वे मानव जीवन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रेम, शांति और आत्मिक उत्थान के संदेश को प्रचारित करेंगे। इस अवसर पर आत्मिक दीक्षा (नामदान) की विधि भी समझाई जाएगी, जिससे हजारों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे।

उनका प्रमुख सत्संग कार्यक्रम कानपुर के निराला नगर स्थित रेलवे ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर भारत ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से भी भक्तों के शामिल होने की संभावना है।

संत राजिन्दर सिंह जी महाराज, जो साइंस ऑफ स्पिरिचुअलिटी संस्था के प्रमुख भी हैं, जीवन में ध्यान और आध्यात्मिकता के महत्व पर बल देते हैं। उनकी शिक्षाएं प्रेम, सेवा और ध्यान पर केंद्रित हैं।

सावन कृपाल रुहानी मिशन, जिसकी 3200 से अधिक शाखाएँ दुनिया भर में हैं, आध्यात्मिकता और मानव सेवा के कार्यों में संलग्न है। इसका अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय अमेरिका, शिकागो और नेपाल में स्थित है।

Filed Under: Kanpur News

देशबंधु तिवारी ने कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन चुनाव में मांगा समर्थन, अधिवक्ता एकता को बताया सबसे बड़ी ताकत

February 28, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के महामंत्री पद के प्रत्याशी देशबंधु तिवारी ने अधिवक्ता भाइयों से समर्थन की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ता उन्हें इस बार चुनाव में विजयी बनाते हैं, तो वे उनके हक और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।

देशबंधु तिवारी ने अपने संबोधन में कहा, “अधिवक्ता हमेशा समाज की न्यायिक रीढ़ होते हैं और उनकी एकता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि मुझे इस चुनाव में अपना आशीर्वाद दें, ताकि हम अधिवक्ता समुदाय की हर आवाज को बुलंद कर सकें और शासन-प्रशासन के समक्ष मजबूती से अपनी बात रख सकें।”

अधिवक्ता एकता के संदेश के साथ भोज का आयोजन

अधिवक्ताओं के बीच आपसी सौहार्द और एकजुटता को और मजबूत करने के उद्देश्य से देशबंधु तिवारी ने आज एक भव्य भोज का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। इस भोज के दौरान अधिवक्ताओं ने एक साथ भोजन कर आपसी भाईचारे को और सशक्त किया

अधिवक्ताओं के अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा

देशबंधु तिवारी ने आगे कहा कि वे हमेशा अधिवक्ताओं के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए संघर्षरत रहेंगे। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि यदि वे महामंत्री पद पर निर्वाचित होते हैं, तो अधिवक्ताओं की हर समस्या को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने और उसका समाधान करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

“हमारा उद्देश्य अधिवक्ता समुदाय को सशक्त बनाना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। यह चुनाव सिर्फ एक पद का नहीं, बल्कि अधिवक्ता समुदाय के सम्मान और उनकी आवाज को बुलंद करने का चुनाव है,” उन्होंने कहा।

अधिवक्ताओं में दिखा भारी उत्साह

देशबंधु तिवारी के इस आयोजन में अधिवक्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली। उनके समर्थकों ने भी पूरे जोश के साथ चुनाव प्रचार को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा की।

अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन के चुनाव में अधिवक्ता किसे अपना समर्थन देकर विजयी बनाते हैं।

Filed Under: Kanpur News

मरियम पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन, छात्रों की प्रतिभा आई नजर

February 22, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम

कानपुर: आज रेल बाजार स्थित मरियम पब्लिक स्कूल में वार्षिक प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मरियम अनीस ने किया।

प्रदर्शनी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर मॉडल तैयार कर अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन किया। इस दौरान लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा, सौर ऊर्जा, जनरेटर, मानव हृदय, प्रदूषण, स्मार्ट सिटी व अन्य विषयों पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किए।

विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या और प्रबंधन समिति ने सभी छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना की।

प्रधानाचार्या मरियम अनीस ने बताया कि इस प्रदर्शनी में विद्यालय की तीनों शाखाओं के छात्र और शिक्षक शामिल हुए। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पूरे स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजर मोहम्मद अनीस, हेड मैम श्रीमती साफिया अनीस, शिक्षिकाएं शिवानी, अभिलाष, प्रेरणा, प्रियम शर्मा, सना जिया, शिक्षक विग्नेस सर, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान को लेकर कानपुर सेंट्रल पर सुरक्षा कड़ी, एडीजी जीआरपी ने किया निरीक्षण

February 21, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️👇👇

महाकुंभ 2025 के अंतिम महाशिवरात्रि स्नान को लेकर रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इस विशेष अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ उमड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए एडीजी जीआरपी प्रकाश डी ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन का दौरा किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की।

सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान एडीजी प्रकाश डी ने रेलवे प्रशासन की अब तक की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि के दिन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए कि भीड़ को सुव्यवस्थित रूप से नियंत्रित किया जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

एडीजी ने कंट्रोल रूम का दौरा कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता की जांच की और सुरक्षा अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वे हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए रखें। उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और सुरक्षा चेकिंग को और कड़ा करने के निर्देश दिए।

स्टेशन पर चौकसी बढ़ाई जाएगी

रेलवे प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर कानपुर सेंट्रल सहित प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने का निर्णय लिया है। इस दौरान विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले स्थानों पर क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम), बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की तैनाती की जाएगी।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के जवान स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, फुट ओवरब्रिज, वेटिंग हॉल और एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स पर कड़ी निगरानी रखेंगे। इसके अलावा, महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष टीमें तैनात की जाएंगी।

श्रद्धालुओं से की गई अपील

एडीजी प्रकाश डी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं से रेलवे नियमों का पालन करने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा,
“महाशिवरात्रि स्नान के दौरान भीड़ अत्यधिक रहेगी, इसलिए सभी यात्री रेलवे अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें। सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।”

विशेष ट्रेनों और यात्री सुविधाओं की व्यवस्था

महाशिवरात्रि के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने भी अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन और मौजूदा ट्रेनों में कोच बढ़ाने की योजना बनाई है। स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त हेल्प डेस्क, अनाउंसमेंट सिस्टम को मजबूत करने और विशेष मेडिकल टीमों की तैनाती की जा रही है।

रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं, ताकि किसी भी समस्या की स्थिति में यात्री तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, डीसीपी ट्रैफिक रविंद्र कुमार, एसीपी ट्रैफिक, स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह और आरपीएफ प्रभारी बी.पी. सिंह समेत बड़ी संख्या में रेलवे और पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

रेलवे प्रशासन पूरी तरह तैयार

महाशिवरात्रि के मौके पर रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे निर्बाध रूप से अपनी धार्मिक यात्रा पूरी कर सकें। रेलवे और पुलिस विभाग द्वारा किए जा रहे ये इंतजाम यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।महाशिवरात्रि स्नान के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से किए जा रहे ये कड़े सुरक्षा इंतजाम यह सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालु बिना किसी बाधा के अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन कर सकें और उनकी यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक बनी रहे।

Filed Under: Kanpur News

महाशिवरात्रि स्नान के लिए रेलवे की विशेष तैयारी, कानपुर से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ी

February 20, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ अलम✍️✍️👇👇

कानपुर— महाकुंभ का अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण स्नान महाशिवरात्रि 26 फरवरी को होगा। इस पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ को सुचारू रूप से नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए रेलवे ने अपनी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। भगदड़ जैसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए रेलवे अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं और विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

437 विशेष ट्रेनों का संचालन, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

कानपुर सेंट्रल स्टेशन के निदेशक आशुतोष सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 8 जनवरी से 19 फरवरी तक कुल 437 विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं। 26 फरवरी को होने वाले अंतिम स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए RPF, GRP और लोकल पुलिस की विशेष टीमें प्लेटफार्मों पर तैनात रहेंगी।

इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म 2 और 3 से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, यह सुनिश्चित किया गया है कि ट्रेनों को उनके निर्धारित प्लेटफार्म से ही चलाया जाए, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म बदलने की परेशानी न हो।

श्रद्धालुओं को सुविधाजनक यात्रा के लिए विशेष प्रबंधन

स्टेशन निदेशक ने बताया कि प्रयागराज से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों को पहले कानपुर में व्यवस्थित रूप से उतारने के बाद, प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में बैठाकर दोबारा भेजने की योजना बनाई गई है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी CCTV कैमरों के माध्यम से की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

रेलवे प्रशासन श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगा रहा है, जिससे यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर में आयोजित होगा 30वां राष्ट्रीय मेनोपॉज सम्मेलन IMSCON-2025

February 19, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर: जी.एस.वी.एम. मेडिकल कॉलेज, कानपुर में हिंदुस्तान मेनोपॉज सोसायटी के तत्वावधान में 30वां राष्ट्रीय मेनोपॉज सम्मेलन (IMSCON-2025) का आयोजन 21 से 23 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के 200 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टर भाग लेंगे और मेनोपॉज (रजोनिवृत्ति) से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करेंगे।

सम्मेलन में डॉ. संगीता अग्रवाल (अध्यक्ष, हिंदुस्तान मेनोपॉज सोसायटी), डॉ. मंजू मोदी (राष्ट्रीय सचिव), डॉ. विमलचंद जैन (संगठन सचिव), डॉ. मीरा अग्रवाल, डॉ. किरण गुप्ता समेत कई प्रतिष्ठित विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रजोनिवृत्ति के दौरान महिलाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक करना और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं का प्रभावी समाधान ढूंढना है।

महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

सम्मेलन के दौरान गर्भाशय, अस्थि रोग, हृदय स्वास्थ्य, टीकाकरण, मानसिक स्वास्थ्य और संतुलित आहार जैसे विषयों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, IVF तकनीक, गर्भधारण संबंधी समस्याएं, और रजोनिवृत्ति के बाद महिलाओं की जीवनशैली सुधारने के उपाय भी बताए जाएंगे।

विशेष रूप से डॉ. (प्रो.) सिमोन फिशरन (ESHRE, UK) दुनिया के पहले IVF बच्चे (लुईस ब्राउन) की मां बनने वाली महिला की सफलता पर व्याख्यान देंगी। इसके अलावा, बांझपन के इलाज में नई तकनीकों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।

सम्मेलन में होंगे विभिन्न सत्र

21 फरवरी: मेनोपॉज से संबंधित नई तकनीकों और शोधों पर चर्चा।

22 फरवरी: 150 से अधिक शोधपत्रों की प्रस्तुति और विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।

23 फरवरी: विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉ. बेदांत पाण्डेय मुख्य अतिथि होंगे। इस दौरान महिलाओं की हड्डियों की मजबूती, हृदय स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, आहार और व्यायाम पर विशेष जानकारी दी जाएगी।

स्वास्थ्य जागरूकता पर ज़ोर

सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में श्रीमती प्रतिभा शुक्ला (महिला कल्याण, बाल विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) मुख्य अतिथि होंगी। इस दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार और जागरूकता को लेकर कई अहम घोषणाएं भी की जाएंगी।

इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन से महिलाओं के स्वास्थ्य और जीवनशैली सुधार में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है।

Filed Under: Kanpur News

रमज़ान: इबादत, रहमत और इंसानियत का पैगाम, कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी ने अल शरिया हेल्प लाइन नम्बर किए जारी

February 19, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️👇👇

कानपुर: माह-ए-रमज़ान की मुकद्दस आमद के मौके पर, कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी के नामवर मुफ़्तियों और उलमा-ए-किराम ने मुसलमानों से गुज़ारिश की है कि वो इस मुबारक महीने की अहमियत को समझें, इबादत में मसरूफ़ रहें और इंसानियत की ख़िदमत को तरजीह दें।

मुफ़्ती इक़बाल अहमद क़ासमी, मौलाना खलील अहमद मजाहिरी और दीगर मुफ़्तियों ने तवज्जोह दिलाई कि रमज़ान का महीना सिर्फ़ भूखा-प्यासा रहने का नहीं, बल्कि रूह की पाकीज़गी, सब्र-ओ-तहम्मुल और नेक आमाल का महीना है। उन्हों ने ज़ोर दिया कि रोज़े की पाबंदी की जाए, तरावीह की नमाज़ पूरे शौक और तवज्जोह के साथ अदा की जाए, और गरीबों, यतीमों और बेवाओं की मदद को अपना शिआर बनाया जाए।

रोज़ा और तरावीह की अहमियत

उलमा-ए-किराम ने बताया कि रोज़ा इस्लाम का एक बुनियादी फ़र्ज़ है, जो हर मुसलमान बालिग़ मर्द-ओ-औरत पर लाज़िम है। हां, जो बीमार, मसाफिर या किसी माज़ूरी का शिकार हैं, उनके लिए शरीअत ने सहूलत दी है। रमज़ान में कुरआन-ए-मजीद की तिलावत का एहतमाम करने और तरावीह की नमाज़ को पूरी तवज्जोह से अदा करने की तलकीन की गई है।

ज़रूरतमंदों की मदद और समाजी ख़िदमत पर ज़ोर

रमज़ान में जकात, सदकात और ख़ैरात की अहमियत बहुत बढ़ जाती है। मुफ़्तियों ने तंबीह की कि हर साहिब-ए-निसाब अपने माल की जकात अदा करे और ज्यादा से ज्यादा सदक़ा-ए-फित्र निकालकर नादारों और बेसहारा लोगों की मदद करे। रमज़ान का असल पैग़ाम यही है कि इंसान अपने नफ़्स को काबू में रखे और समाज के हर तबक़े का ख़याल करे।

अल-शरिया हेल्पलाइन का ऐलान

इस मुबारक महीने में लोगों की आसानी के लिए अल-शरिया हेल्पलाइन जारी की गई है, जहां से शरीअती मसाइल और समाजी रहनुमाई हासिल की जा सकती है। नीचे मुफ़्तियों और उलमा-ए-किराम के कॉन्टैक्ट नंबर दिए गए हैं, जिनसे किसी भी शरीअती मसले पर मशविरा लिया जा सकता है।

अल-शरिया हेल्पलाइन नंबरात

  1. मौलाना मुफ़्ती इक़बाल अहमद कासमी – 9450120937
  2. मौलाना खलील अहमद मजाहिरी – 9889370978
  3. मौलाना मुफ़्ती अब्दुर्रऊफ कासमी – 9981418136
  4. मौलाना अनवारुल हक़ अब्दुल्लाह कासमी – 9839848686
  5. मौलाना मुहम्मद इस्माइल कासमी – 9935858996
  6. मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद उस्मान कासमी – 8423779585
  7. मौलाना मुफ़्ती अज़ीज़ुर्रहमान कासमी – 7860334030
  8. मौलाना मुफ़्ती साद तर कासमी – 9721259870
  9. मौलाना मुफ़्ती ताजरीर कासमी – 9335899572
  10. मौलाना मुफ़्ती हिदायतुर्रहमान कासमी – 8953747748
  11. मौलाना मुफ़्ती रियाज़ सिद्दीक़ी कासमी – 9455054392
  12. मौलाना मुफ़्ती रफ़ीक़ मुकरी कासमी – 9696314272
  13. मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद नियाज़ कासमी – 9104596698
  14. मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद वारिस कासमी – 8859818632
  15. मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद माज कासमी – 8423123693
  16. मौलाना मुफ़्ती हबीब इक़बाल कासमी – 9453992692
  17. मौलाना मुफ़्ती आशिक़ शाहिद कासमी – 8799203760
  18. मौलाना मुफ़्ती ग़ुलाम क़मर कासमी – 9045137565
  19. मौलाना मुफ़्ती मुहम्मद हारून कासमी – 8081194740
  20. मौलाना मुहम्मद जवाद कासमी – 7302601454
  21. हाफ़िज़ अल्तमास – 9236780084
  22. मौलाना मुहम्मद हुज़ैफा कासमी – 8187931787

मुफ़्तियों और उलमा-ए-किराम ने रमज़ान के इस मुबारक महीने में पूरे समाज से गुज़ारिश की कि वो सबर, इबादत और परोपकारी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बनाएं और इस्लाम की असली तालिमात को आम करें।

Filed Under: Kanpur News

महाकुंभ-2025 में आरपीएफ बनी यात्रियों की जीवन रक्षक, 12 श्रद्धालुओं को दिया नया जीवन

February 15, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम✍️✍️

प्रयागराज: महाकुंभ-2025 के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) उत्तर मध्य रेलवे के जवानों ने अपनी अद्वितीय सेवा, बहादुरी और तत्परता से लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बावजूद आरपीएफ कर्मी न केवल सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सफल रहे, बल्कि कई यात्रियों की जान बचाकर मानवता की मिसाल भी पेश की।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। इस चुनौती का सामना करते हुए आरपीएफ जवानों ने श्रद्धालुओं को सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाने के साथ-साथ हर व्यक्ति की अपने परिवार की तरह देखभाल की।

चलती ट्रेन में गिरने वालों को बचाया

भीड़ के दौरान कई श्रद्धालु चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में अचानक गिर गए, जिससे वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गए। ऐसे संकट के क्षणों में तैनात आरपीएफ जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और उनकी जान बचाई।

सीपीआर देकर बचाई 12 श्रद्धालुओं की जान

कड़ाके की ठंड में कई श्रद्धालु अचानक हृदयगति रुक जाने के कारण मरणासन्न स्थिति में पहुंच गए। ऐसे में मौके पर तैनात आरपीएफ निरीक्षकों और जवानों ने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया से अचेत श्रद्धालुओं को तत्काल सीपीआर (CPR) देकर होश में लाया और फिर उन्हें अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भेजा। महाकुंभ के दौरान आरपीएफ जवानों ने इस प्रकार 12 श्रद्धालुओं को नया जीवन प्रदान किया।

आरपीएफ का कर्तव्यनिष्ठ प्रयास जारी

महाकुंभ-2025 में आरपीएफ का प्रत्येक जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है। यात्रियों की रक्षा के लिए जवान अपने जीवन की भी परवाह किए बिना दिन-रात तत्पर हैं। आरपीएफ की यह सेवा और समर्पण महाकुंभ के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज होने योग्य है।

Filed Under: Kanpur News

प्रयागराज महाकुंभ हादसे में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए सरसैया घाट पर जलाए गए 201 दीप

February 9, 2025 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर। प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ के अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए रविवार को सेवाभाव गरीब जन कल्याण संस्था द्वारा कानपुर के सरसैया घाट पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गंगा तट पर 201 दीप जलाकर मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार ए.पी. ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा जरूरतमंदों के सुख-दुख में खड़ी रही है और बेसहारा परिवारों की मदद के लिए कार्य कर रही है। संस्था गरीबों को भोजन, शिक्षा और चिकित्सा सहायता प्रदान करने में सक्रिय भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि इस दुखद घटना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए संस्था के सदस्यों ने एकत्र होकर संवेदना प्रकट की और दीप जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

श्रद्धांजलि सभा में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता, प्रबंधक/सचिव आलोक शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वतंत्र भार्गव, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री श्रीकांत साहू अनुज, राष्ट्रीय ऑडिटर अजय सिंह, विकास राठौर विक्की, पूनम राठौर, करन गुप्ता, आकाश बजाज, कैलाश शुक्ला, राहुल राठौर, राजेश राठौर, विपिन सैनी, मोनू गुप्ता, मयंक पासी, हैदर अली, अरुण कश्यप, गौरव जायसवाल, संदीप वर्मा, वीरेंद्र श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में संस्था के सदस्य और आमजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • 2
  • 3
  • 4
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure