कानपुर । भारतीय दलित पैंथर के तत्वावधान में धम्म चक्र प्रवर्तन तथा विजयाधम्म दिवस के महा पर्व पर आज 28वें वर्ष भारतीय दलित पैंथर के प्रान्तीय कार्यालय मैकरावर्टगंज में मानवता के मार्ग दर्शक तथागत गौतम बुद्ध डॉ० वी०आर० अम्बेडकर जीवों के रक्षक विद्वान रावण, चक्रवर्ती राजा सम्राट अशोक की विधिवत आरती उतार कर पूजा अर्चना की गयी। इनके चित्रों पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया तथा त्रिसरण एवं पंचशील ग्रहण कराया गया। कानपुर नगर में मेले में शामिल होने के लिये सैकड़ों चौपहियाँ वाहनों को पुखरायां के लिये हरी झन्डी देकर रवाना किया गया।कृषि मण्डी समिति पुखरायां में बौद्ध मार्गियों का नजारा देखते ही बनता था यहाँ जन सैलाब उमड़ा था। यहाँ पचासों टैक्टरों, सैकड़ों चौपहिया वाहनों के साथ भारतीय दलित पैंथर तथा पंचशील का झन्डा लगाये हजारों नर-नारी बच्चे-बूढ़े तथा युवा वाली मेला संस्थापक का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे।मुख्य अतिथि के रूप में सावित्री बाई फूले मा० महूमद प्राचा, प्रमुख रूप से डॉ० महेन्द्र सिंह , मा० सीमा संखवार, कुमार सुन्दरम, विनोद पाल, डॉ० विनोद कुमार, राजेश गौतम डॉ० श्याम सिंह, शैलेन्द्र कुमार, डॉ० एम०बी० गौतम प्रबन्धक, डॉ० रतन वर्मा, मा० यशवन्त यादव, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, निखिल गौतम आनन्द गौतम , डॉ० आनन्द कुमार , ध्रुव लाल प्रजापति, अरूण यादव, अनूप सचान अशोक कुमार (एल०आई०सी०), राम नारायण कठेरिया, डॉ० मनसिंह बंगली, डॉ० अमर सिंह सिद्ध गोपाल, ओम कठेरिया, अच्छन बाल्मीकि, पिन्कू सचान, शकुन्तला कमल,आदि मौजूद थे।
मोहर्रम , चेहल्लुम, बारह वफात जुलूस पर रोक और न्यूजीलैंड टेस्ट को छूट क्यों ?
योगी को अखिलेश से प्यार और मुसलमानों से नफरत क्यों?
न्यूजीलैंड टेस्ट का करेंगे बहिष्कार
कानपुर । कानपुर प्रेस क्लब में आजाद समाज पार्टी के कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी व कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार की योगी सरकार पर मुसलमानों के साथ बदले और नफरत की राजनीति का आरोप लगाकर कहा कि करोना की आड़ में मुस्लिम समाज के त्योहारों पर पाबंदी लगाने का आरोप लगाया। मोहर्रम, चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी पर कानपुर मैं उठने वाले जुलूस ए मोहम्मदी जोकि परेड ग्राउंड से फूलबाग तक निकल निकलता था जुलूस पर रोक लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर किया साथ ही कहा कि योगी सरकार अखिलेश से प्यार करती है तभी सपा की विजयरथ यात्रा को परमीशन देती है जिसमें कानपुर से हमीरपुर तक जाम की स्थिति बन जाती है, और दूसरी ओर 2 किमी तक निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी पर रोक लगाकर प्रशासन ने अपनी मंशा जाहिर कर दी।कानपुर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी ने कहा की पूरी दुनिया में ईद मिलादुन्नबी मनाया जाता है जिसमे सभी जाति धर्म के लोग श्रद्धा रखते है हम भारतीय मुसलमानों के साथ बहुजन समाज और हिंदू समाज के लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते है और इस योगी आदित्यनाथ की सरकार ने करोना की आड़ में मोहर्रम , चेहल्लुम और अब ईद मिलादुन्नबी के जुलूस पर रोक लगा कर अपनी सोच व नियत को साफ कर दिया है
कानपुर जिला प्रभारी साजिद हुसैन आजमी ने मांग की कि यूपीसीए कानपुर की जनता के नाम ₹50 करोड़ जिलाधिकारी कानपुर नगर के खाते में जमा करें ताकि कल होने वाले नुकसान पर कानपुर की जनता का इलाज हो सके। इस अवसर पर संभाग प्रभारी डॉ. सुहैल चौधरी का स्वागत एड. निर्मल कुमार उपाध्यक्ष भीम आर्मी, महेश कटियार नगर महासचिव भीम आर्मी, शैफी खान आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष, नौशे खान, एड. शोएब एवं एड. जितेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे!
वाणिज्य कर विभाग द्वारा उत्पीड़न के विरोध में ज्ञापन सौंपा
कानपुर । वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड व अफीमकोठी आदि सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने ,सन 2017 -18 में वैट के कर निर्धारण में एक्स पार्टी केस को न करने ,वैट के तीन व जी एस टी के नौ महीने के 2017 -18 के केस में मिसमैच होने के नाम पर भारी संख्या में नोटिस भेजने आदि कई अन्य मामलों को लेकर वाणिज्यकर विभाग कार्यालय ,लखनपुर में अपर आयुक्त ग्रेड 1 का घेराव करके वार्ता में विरोध दर्ज कराया,दूसरे गुट के व्यापारी नेता की पकड़ कर लाइ गई गाड़ी भी छुड़वाई ,महानगर की सभी प्रमुख बाज़ारो के व्यापारी भारी संख्या में पहुंचे! भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,महानगर अध्यक्ष स. गुरुजिन्दर सिंह ,ओमकार नाथ ,मोहित तिवारी,राजा गुप्ता, दिनेश शुक्ल ,आशू मिश्रा ,अनुज त्रिपाठी, विनय तिवारी ,प्रखर श्रीवास्तव ,नितिन शुक्ला,प्रदीप गुप्ता,आदित्य गुप्ता आदि ने वाणिज्यकर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड 1 पी के सिंह का घेराव किया ।वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वाणिज्यकर विभाग की सचल दल इकाइयों द्वारा जी टी रोड में टाट मिल चौराहा, अफीमकोठी ,जारीब चौकी व किदवईनगर सहित शहरी क्षेत्र में सुबह ,दिन व शाम को लगातार जांच के नाम पर उत्पीड़न करने पर रोक लगाकर शहरी सीमा में जांच न करने का मुद्दा ज़ोरदार तरीके से उठा और कहा गया कि अगर कोरोनकाल से पीड़ित व्यापारियों को परेशान किया गया है तो वही सड़क पर उतरकर विरोध किया जाएगा । घेराव व वार्ता के दौरान व्यापारियों का गुस्सा कई बार फूटा जिससे माहौल गरमाया और कहा गया कि कोरोना काल से पीड़ित व्यापारियों का गुस्सा है ।
ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकाने बंद करने की मांग
आज़म महमूद
कानपुर 12 अक्टूबर मोहम्मदी यूथ ग्रुप ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग कई वर्षों से कर रहा है, शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के अगुवाई मे जिलाधिकारी से मिला व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे उनमे शराब की दुकाने बंद न होने को लेकर नाराज़गी थी वो हाथों में तख्तियां लिये थे व नारेबाजी कर रहे थे प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला व उनको बताया कि पूरी दुनियां मे अखलाक, मोहब्बत, इंसानियत का पैगाम देने, बुराईयों से बचने की सीख देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जिस चीज़ से सबसे ज़्यादा नफरत करते है वो नशा-शराब है जिसके वो हमेशा खिलाफ रहे, नशा शराब से इंसान अपने जिस्म के साथ-साथ अपने परिवार को नुकसान पहुंचाकर अपना घर बर्बाद कर लेता है ।
पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शहर मे जशन ए चिरागां होता है मस्जिदों-घरों व शहर को सजाया जाता है रोशनी से चमकते शहर में मस्जिदों घरों मे लोग इबादत करते है व कानपुर नगर मे ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाला जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है ।
हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग मोहम्मदी यूथ ग्रुप वर्षों से कर रहा है उलेमा ए दीन, मुस्लिम संगठन व शहर के सभी मज़हब के मानने वाले भी ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का समर्थन कर रहे है । इतने वर्षों से मांग पर अमल न होने पर मुसलमानों के साथ कानपुर की आवाम मे भी नाराज़गी है। दुकानें बंद होने से नशा शराब के खिलाफ पैगाम शहर से पूरे सूबे मे जाएगा । प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हें सौपा प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि वर्षों से ग्रुप की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार विमर्श करने का विश्वास दिया व आज ही ज्ञापन मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल मे मुख्य रुप से इखलाक अहमद डेविड, शफाअत हुसैन डब्बू, अयाज़ अहमद चिश्ती, महबूब आलम खान, शबनब आदिल, सैय्यद फैज़ अजीज़ी, एजाज़ हुसैन सब्लू, हसीना बेगम, इमरान पठान, महताब आलम, हसीन खान, शाहरुख खान, एजाज़ रशीद, आदि मुख्य रुप से थे।
चुन्नी गंज क्रिश्चियन कब्रिस्तान में सांसद सत्यदेव पचौरी ने निधि से कराई बाउंड्री वॉल
कानपुर । क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज कानपुर मसीह समाज का पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे जो पिछले 60 सालों से लगातार मसीह समाज में परंपरागत तरीके से मनाता चला आ रहा है ।इस वर्ष भी पूर्व क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा जोरो से ऑल सोल्स डे की तैयारियां की जा रही है । बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड यूसुफ ने बताया कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल छोटी होने के कारण वश उपद्रवी लोग बाहर से कूद के अंदर आकर जुआ खेलना, नशा करना ,व कब्रिस्तान की कब्रों को क्षति पहुंचाने का कार्य कई वर्षों से करते चले आ रहे हैं जिसको देखते हुए क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड द्वारा सांसद सत्यदेव पचौरी से बाउंड्री वॉल को बनाने के लिए अनुरोध किया गया था जिसको सांसद सत्यदेव पचौरी ने अपनी सांसद निधि इसकी लागत 13 लाख 68 हजार से 13 फुट ऊंची बाउंड्री वॉल कराने के लिए आज क्रिश्चियन ग्रेव्यार्ड चुन्नी गंज में गरिमामई उपस्थिति में अनूप पचौरी के द्वारा शिलान्यास करते हुए कार्य को आरंभ कराया l मौजूद लोगों में पादरी अनिल बाली, मनोज मकरटिस पादरी हनी क्लॉडियस, संजीव साइलस पादरी, अमरजीत सिंह पादरी माइकल पतरस पादरी, जॉनी स्टीफन, मोनिका विलियम पादरी न्यूटन जैकब पादरी, संदीप विलियम पादरी, नवीन सैमुअल, सुशील चार्ल्स ,एजी एंथोनी पादरी, जासन हेंब्रोम, राहुल जेम्स सुमित मेसी आदि लोग मौजूद रहे।
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर 11 अक्टूबर को कमिश्नर आवाज पैदल मार्च कर ज्ञापन सौंपेंगे
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने आज नवीन मार्केट स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहि कि तीन वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे प्रधानाचार्यों को प्रधानाचार्य पद का ग्रेड नहीं दिया जा रहा है । रत्न शुक्ल नगर निगम इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य जयकरन निषाद सेवानिवृत्त भी हो गए है परन्तु प्रधानाचार्य के ग्रेड से वंचित रहे इस सत्र के अन्त में रत्न शुक्ल जूड़ी के वर्तमान प्रधानाचार्य मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, गाँधी स्मारक इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा तथा नगर निगम इ०का० सिविल लाइन्स की प्रधानाचार्या तृप्ति अरोड़ा 31 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त हो जायेगी। संगठन के प्रयास से जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर वांछित मार्गदर्शन 08 अक्टूबर, 2021 को प्रदान कर दिया है जिससे दीक्षित ने संगठन के संघर्ष की उपलब्धि करार दिया है तथा आशा व्यक्त की है कि नगर निगम इस समस्या का समाधान करेगा। दीक्षित ने आगे बताया कि 2000 से सेवारत 10 शिक्षिकाओं का स्थायीकरण नहीं किया गया है और उनके जी०पी०एफ० की कटौती होते हुए भी सेवालान प्रदान न किये जाने की तीव्र आलोचना की है यहाँ तक कि इन्हीं 10 शिक्षिकाओं में से 01 शिक्षिका नगर निगम बालिका इण्टर कालेज जूही में प्रधानाचार्या रहकर 31 मार्च 2021 को सेवानिवृत्त हो गई हैं और उनको स्थायीकरण का बहाना बनाकर पेंशन स्वीकृत नहीं की जा रही है । सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या दुर्गेश नन्दिनी का पेंशन के अभाव में गम्भीर रूप से आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम पहुचीं कानपुर
कानपुर । कल दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम जो कि उत्तर प्रदेश में हुए एनआरसी/सीएए के दौरान पुलिस के अत्याचार एवं गोली कांड की जांच कर रही है, ने बाबू पुरवा में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम 3 दिन पूर्व कानपुर आई थी, सर्किट हाऊस में रूककर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए। वही वादीगण नाजमा बानो, मोहम्मद तकी, मोहम्मद शरीफ आदि के बयान भी दर्ज किए गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के विवेचना अधिकारी ने मौके से लिए गए वीडियो फुटेज एवं समाचार पत्रों का भी संकलन किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुए पुलिसिया दमन एवं गोलीकांड के आरोपों की जांच करेगी। इसके पश्चात अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपेगी।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह
कानपुर । भारतीय उद्योग व्यापार मंडल,कानपुर के व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह के व्यापार मंडल, कानपुर महानगर के तत्वावधान में व्यापारी महासम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में आये संघठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग का जाजमऊ पुल में ,सर्किट हाउस से लेकर नरोना चौराहा एक्सप्रेस रोड पर पांच जगह ,घण्टाघर होते हुए लोकल ट्रांसपोर्ट कोपरगंज व कोपरगंज कार्यक्रम स्थल तक कई जगह स्वागत किया गया व व्यापारी महा सम्मेलन व पद ग्रहण समारोह में व्यापारी नेता स्व श्यामबिहारी मिश्र की व्यापारिक कर्मभूमि कोपरगंज स्थित कार्यक्रम स्थल मंच पर संग़ठन के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ज़िला संयोजक राजे गुप्ता,युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता, महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने ,महामंत्री महेश सोनी व कमल त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, संग़ठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित ,युवा वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र, अतुल ओमर,सचिन त्रिवेदी ,विनायक पोद्दार ,मनोज विश्वकर्मा, पंकज कुशवाहा ,संजय मिश्र ,अजय शर्मा,अरविंद गुप्ता ,आनंद शुक्ल आदि ने पगड़ी व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।समारोह में कानपुर महानगर की विभिन्न बाज़ारो से आये दो हज़ार से ज़्यादा व्यापारियों की उपस्थिति में कानपुर महानगर कमेटी की 200 से अधिक पदाधिकारियों की मुख्य कमेटी व 100 से अधिक युवा कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई व इसके साथ नव मनोनीत पदाधिकारियों का पगड़ी व दुपट्टा पहनकर सम्मान किया गया! कोरोनकाल में समाजसेवा के लिए एक उद्यमी मुरारी इंडस्ट्रियल गैस के मालिक अजय मिश्र व एक व्यापारी यू पी सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व महामंत्री नवीन डरोलिया को सम्मानपत्र देकर ,पगड़ी ,दुपट्टा व माला पहनाकर विशेष सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ प्र व्यापारी कल्याण बोर्ड ,उ प्र सरकार के चेयरमैन रविकांत गर्ग ,समारोह के विशिष्ट अतिथि संग़ठन के प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ,समारोह की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिन्दर सिंह,सुल्तानपुर से आये संग़ठन के प्रदेश महामंत्री रविन्द्र त्रिपाठी, संग़ठन के महानगर युवा अध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ,महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता,युवा महानगर वरिष्ठ महामंत्री आशीष मिश्र ने संबोधित किया।गुमटी न 5 व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजे गुप्ता को संग़ठन का जिला संयोजक नियुक्त करते हुए सम्मामित किया गया।
सुरेंद्र प्रताप के दिखाए रास्ते पर संघर्ष समिति लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता अधिवक्ता हितों के पुरोधा पूर्व महामंत्री/ पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन सुरेंद्र प्रताप सिंह का जयंती समारोह मनाया ।सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि सुरेंद्र प्रताप का संपूर्ण जीवन आदर्श था वह हमेशा अधिवक्ताओं की अधिकाधिक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए संघर्षशील रहे ।
संयोजक पं ० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता पेंशन योजना के लिए वह जीवन पर्यंत संघर्षरत रहे अब उनके सपनों को पूरा करने का कार्य संघर्ष समिति करेगी और उनके दिखाए रास्ते पर लड़ेगी अधिवक्ता पेंशन की लड़ाई।अधिवक्ता कल्याणार्थ कार्यों के लिए हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे । प्रमुख रूप अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स गुरमीत सिंह भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन अश्वनी आनंद मो कादिर खा, सर्वेश त्रिपाठी, संजीव कपूर मधुबन थरेजा, विजय सागर, राम नारायण, अरमान धर्मेन्द, तरुण राजेश कुमार, गौरव पांडेय, मोहित शुक्ला, विजय त्रिवेदी शाहिद जमाल, अंकुर गोयल, के के यादव रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा नौबस्ता कच्ची बस्ती में लंच पैकेट वितरण किया गया
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम द्वारा आज कानपुर के नौबस्ता चौराहे के पास कच्ची बस्ती में संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) के नेतृत्व में गरीबो,असहाय व जरूरत मंद को लंच पैकेट, बिस्कुट, कुरकुरे व फल का वितरण किया गया।
छोटे छोटे बच्चें बिस्कुट, कुरकुरे व फल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि ने बताया कि संस्था के द्वारा चार वर्ष से समाज के हित के लिए कार्य कर रही है आज नौबस्ता चौराहा से कुछ दूरी पर कच्ची बस्ती है जिसमें जाकर आज संस्था ने लंच पैकेट व बच्चों को फल, कुरकुरे व बिस्कुट वितरण किया गया, संस्था के द्वारा ब्लड डोनेट कैम्प, गरीबो ,असहाय व जरूरतमंद की मद्दद करना, कोविड का टीकाकरण कैम्प का भी आयोजन कर रही हैं है।इस तरह के कार्य करने से मन मे अपार खुशी व आनन्द मिलता है।
समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की जा रही है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) अनीता श्रीवास्तव सीमा शुक्ला लक्ष्मी गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता पूर्वी दीक्षित खुशी मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- …
- 188
- Next Page »