कानपुर । हजरत अलाउल हक वददीन हज़रत मखदूम शाह आला जाजमऊ का जन्म 21 रमजान 571 हिजरी मोताबिक अगसत 1175 को ईरान के ज़नजान में हुआ । प्रारंभिक शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा का आदिग्रहण के लिए बगदाद का सफ़र किया जहाँ दो साल तक रहे उन दिनों में आप ने कुरान हदीस फिकह अदब इतिहास आदि सीखा वहां से ईरान वापस आए और वहां से दिल्ली होते हुए जाजमऊ आए । क्रूर शक्ति का नाश किया और पुरे छेत्र को शांतिपूर्ण बना दिया उक्त विचार मदरसा अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इंडिया गरीब नवाज़ कोंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने मखदूम शाहे आला में हज़रत मोलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी साहब इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया । मौलाना अशरफी ने कहा कि हज़रत मखदूम शाह आला ने अपना 60 साल का जीवन जाजमऊ में बिताया 27 सफ़र को आप का निधन हुआ । आप का मजार एतिहासिक स्थान जाजमऊ में आस्था का केंद्र है जहाँ हर धर्म और जाती के लोग अपनी मन्नते पूरी पाते हैं आप के मज़ार और गुंबद की तामीर फ़िरोज़ शाह तुगलक़ ने करवाई जो देखने के लायक है इस से पूर्व जलसे का आगाज़ कारी मो. अहमद अशरफ़ी ने कुरान की तिलावत से किया और खुर्शीद आलम ,अजरत अली,मो.शारिक ने नात व् मंक़बत पढ़ी | संचालन हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने की | मुल्क की तरक्की और अमनो अमान के लिए दुआ की गयी बड़े पैमाने पर तबर्रुक तकसीम किया गया । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना फ़तेह मो.कादरी,मौलाना महमूद हस्सान अख्तर ,हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ,कारी मो.आज़ाद अशरफी, हाफिज़ नियाज़ अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताज़,हाफिज मसूद रज़ा,मो.इलयास,शुऐब अहमद,मो.अशरफ,सलमान अली, तबरेज़ अख्तर,मो.आक़िब आदि उपस्थित थे ।
मुल्क मे अमन व सलामतीऔर कोरोना जैसी महामार से हिफाज के लिए दुआ की गईऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल
कानपुर । आला हजरत मौलाना अहमद रजा बरेलवी अलैहिरहमा एक शिक्षक धार्मिक औ पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्ल औलिया और सूफी से मोहब्बत करने वाले परिवारों में सन 1856 में पैदा हुए बचपन से ही पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और शिक्षा से अत्यंत लगाओ था उक्त विचार जलसा के सरपरस्त मौलाना मोहम्मद मेहताब आलम कादरी मिस्बाही शहरी अध्यक्ष ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल न मदरसा अहले सुन्नत गुलशन ए रजा के तत्वधा मैं आयोजित बज़्म में राजा जलसा के वक्त किया मौलाना ने कहा आज जमाने को इमाम अहमद रजा आला हजरत बरेलवी चाहिए समाज में फैली हुई बुराइयां और बेदीन का फितना खत्म हो सक आज हर घर में कुरआनी शिक्षा और पैग़ंबरे ए इस्ला सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सरीत आपक शहजादी खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा की सीरत जीवानी और आला हजरत बरेली के पैगा को पहुंचाने की जरूरत है नई नस्लों को हुसैनी किरदार से जोड़ने और बेटियो को इमामे हुसैन रजिअल्लाहोअन्हो क मां खातून ए जन्नत फात्मातुज जहरा रजि की सीरत से सवारने को जरूरत मौलाना ने कहा बड़ा खेद होता है कि भोली भाली इस्लामी ख्वातीन दुश्मन के फरेब म आक बेदीन की शिकार होती जा रही है उन्हों धर्म के प्रति जागरूक करने क सख्त जरूरत ह मौला ने कहा कि बिलग्राम शरीफ के सज्जादा नशी आले रसूल सैयद मीर मोहम्मद ताहिर ए मिल्लत रजि का से रुखसत होना मुसलमानों के लिए बड़ा दुख का सबब है आप अखलाक ए नबी सल्लल्लाहु वाले वसल्लम के पैकर थे हर व्यक्ति से मिलने का अंदाज इतना निराला था हर कोई आपको अपना करीबी समझता था आप आला हजरत बरेली के सच्चे सौदाही उनकी सोच व उनकी फिक्र के प्रचारक थे मौलाना मुर्तुजा शरीफी मेस्बाह ने आला हजरत बरेलवी की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा की आपकी सोच व फिक्र अत्यंत गहरी थ आपकी सोच को पाने के लिए इतनी गहरी निगा की जरूरत है महदिदस ए बरेलवी अनुवाद किया हुआ पवित्र कुरान व उर्दू तर्जुमा कंझुल इमान मुसलमानों के लिए ईमान व अकीदा की हिफाजत का मजबूत किला है इससे पूर्व जलसे की शुरुआत कुरान मजीद की तिलावत से हाफिज व कारी मौलाना अनंवार खान कादरी ने किया जिसे की अध्यक्षता मुफ्ती मोहम्मद नजमुद्दीन कादरी ने किया -जब की जलसे का संचालन मौलाना मोहम्मद उमर कादरी और शब्बीर अशरफी कानपुरी ने अंजाम दिय जलते का समापन सलातो सला मिष्ठान वितरण और मुल् अमन व सलामत के लिए और करोना जैसी महामारी की हिफाजत के लिए दुआ की ग इस अवसर प मुख्य रूप स मौलाना इस्हाक मौलाना मोइनुद्दी मौलाना गुलाम हसन मौलाना मुकीम उर रहमा हाफिज जीशान मास्टर इकबाल नूरी हशमत नूरी इरफान आद मुख्य रूप से उपस्थित रहे
कानपुर मेट्रो: आईआईटी से मोतीझील तक मेट्रो ट्रैक का आधार पूरी तरह तैयार; मोतीझील स्टेशन पर रखा गया आख़िरी U-गर्डर
कानपुर । मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन (आईआईटी से मोतीझील) के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट (मेट्रो ट्रैक का आधार) पूरी तरह तैयार हो गया है। प्राथमिक सेक्शन में कुल 624 U-गर्डर रखे गए हैं। 11 अगस्त, 2020 से U-गर्डर्स के परिनिर्माण (इरेक्शन) के काम की शुरुआत हुई थी और कल रात प्राथमिक सेक्शन का 624वाँ U-गर्डर रखा गया। इस अवसर पर, निदेशक (कार्य एवं अवसंरचना), उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लि. (यूपीएमआरसी) एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी निर्माण स्थल पर उपस्थित रहे।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने इस अवसर पर पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के 9 किमी. लंबे प्राथमिक कॉरीडोर के अंतर्गत कल रात मोतीझील स्टेशन के पास सेक्शन का आख़िरी U-गर्डर रखा गया और इसी के साथ, आईआईटी से लेकर मोतीझील तक मेट्रो का वायडक्ट पूरा हो गया है।”
कुमार केशव ने कहा कि टीम UPMRC के कुशल इंजीनियरों और कॉन्ट्रैक्टर टीम ने मिलकर उत्कृष्ट कार्य किया है। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पता लगता है कि यह एक कठिन कार्य था जो आईआईटी कानपुर के पास माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 15 नवंबर, 2019 को पहले पाइल के निर्माण के साथ शुरू हुआ था और केवल साढ़े 22 महीने में पूरा किया गया। हमारी टीम ने उच्च पेशेवर कार्यप्रणाली और सतत निगरानी के साथ रिकॉर्ड समय में इस कार्य को अंजाम दिया। यह संभवत: किसी भी मेट्रो परियोजना का सबसे तेज निर्माण कार्य है। ईश्वर हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।
ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग का काम आधी से अधिक दूरी तक पूरा
नवंबर, 2021 में 9 किमी. लंबे प्राथमिक सेक्शन पर ट्रायल रन शुरू करने के प्रस्तावित लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए यूपीएमआरसी की टीम दिनरात कार्यरत है। ट्रैक बिछाने और सिग्नलिंग सिस्टम का काम आईआईटी मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर गीता नगर मेट्रो स्टेशन के आगे तक पहुँच चुका है।
स्टेशनों की फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा
प्राथमिक सेक्शन के अंतर्गत 9 मेट्रो स्टेशन हैं और सभी पर फ़िनिशिंग का काम चल रहा है। कुल मिलाकर बात करें तो फ़िनिशिंग का काम लगभग 70% तक पूरा हो चुका है। शुरुआती 5 स्टेशनों- आईआईटी, कल्याणपुर, एसपीएम, विश्वविद्यालय और गुरुदेव पर फ़िनिशिंग के कार्य अपने अंतिम चरण में हैं, जबकि बचे हुए 4 स्टेशनों की फ़िनिशिंग तेज़ी के साथ पूरी की जा रही है ।
हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
गोरखपुर क़े व्यापारी गिरा हुआ मोबाईल किया वापस
घंटाघर पर हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव क़ो जमीन पर पड़ा मिला था मोबाईल
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । गिरेंद्र कुमार मिश्रा जो किसी व्यापार क़े सिलसिले मे कानपुर आए थे जिनका मोबाईल घंटाघर पर गिर गया और गिरेंद्र आगे चले गए उनको पता हि नहीं चला जब उनको मोबाईल की जरूरत पड़ी उन्होने अपनी जेब देखी तो मोबाईल नहीं वो हड़बड़ा गए और किसी दूसरे क़ा मोबाईल लेकर जल्दी से काल की जब काल उठी तो अपने मोबाईल गिरने की बात बोली इधर से हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव बोले आप परेशान न हो और सुतर ख़ाना चौकी पर आ जाए जो घंटाघर पर स्तिथ है आपका मोबाईल मिल जाएगा कुछ देर मे गिरेंद्र कुमार मिश्रा चौकी पहुंच जाते है चौकी पर मौजूद हेड कास्टेबल सुधीर कुमार यादव व सुरेश ने गिरेंद्र से पूरी जानकारी की पूरी तरह से तसल्ली होने क़े बाद गिरेंद्र क़ो उनका मोबाईल वापस कर दिया गिरेंद्र ने कानपुर पुलिस क़ा धन्यवाद क़हा ।
एक तरफ़ गोरख पुर पुलिस क़े सिपाहियों पर कानपुर क़े एक व्यक्ति की जान लेने क़ा आरोप है वही गोरख पुर क़े व्यापारी क़ा मोबाईल वापस कर सुधीर कुमार ने किया सराहनीय कार्य
प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को रू 5–5 लाख मिलना शुरू
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक में प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को रु 19000000 जारी कर उत्तराधिकारियों के खातों में रु 5 -5 लाख भेजे जाने के लिए न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
बैठक में बोलते हुए संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि संघर्ष समिति वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावो को पूर्ण करा उनकी निशुल्क पैरवी करती है और उनको स्वीकृत कर दिवंगत अधिवक्ताओं के उत्तराधिकारी यों को समय से पैसा मिल जाए के लिए प्रयासरत रहती है न्यासी समिति द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं के 31मृत्यु दावों को जुलाई 2021 में स्वीकृत किया गया था किंतु उस लिस्ट में कानपुर का कोई नहीं था न्यासी समिति द्वारा जारी सितंबर 2021 की सूची में कानपुर के शकील अख्तर खान व ब्रहमेंद्र मणि त्रिपाठी सहित प्रदेश के 38 दिवंगत अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों को स्वीकृत करते हुए सभी के उत्तराधिकारियों के खातों में रू 5–5 लाख भेजा गया । जिसके लिए हम न्यासी समिति को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं साथ ही हमारी न्यासी समिति से मांग है कि सैकड़ों लंबित मृत्यु दावों को अतिशीघ्र निस्तारित किया जाये जिससे दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से पैसा मिल जाए और उन्हें आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े । बैठक में सी के सर्राफ सतीश त्रिपाठी, आशा साहू लाखन लाल, संजीव कपूर, मान सिंह, अंजू पाल, अंकुर गोयल, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोहित शुक्ला, वीरेंद्र प्रजापति, श्याम त्रिपाठी, मो जावेद, पुष्कर दुबे, प्रणवीर सिंह, दानिश कुरैशी, संगीता व के के यादव रहे।
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन ने विशेष बैठक का आयोजन
कानपुर । कानपुर पास्टर्स ऐसोसिऐशन के द्वारा विशेष बैठक का आयोजन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड 13 ब्लाक गोविन्द नगर में किया गया । इस विशेष बैठक में ऐसोसिऐशन के सभी पदाधिकारीगण एवं पूरे कानपुर शहर में पादरीगण सम्मलित हुऐ । बैठक की शुरूआत ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी संजय ऑल्विन ने प्रार्थना के साथ करते हुऐ इन दिनों कानपुर के लालबंगला क्षेत्र के पादरी सैमसन मसीह एवं पादरी पप्पू यादव के चर्च में हुई मारपीट व तोडफोड़ एवं धर्मान्तरण के आरोप लगाने की घटनाओं से अवगत कराते हुऐं इस प्रकार कट्रपंथी संघटनों एवं दलों के कूकृत्यों की निन्दा करतें हुऐं बैठक के माध्यम से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करने की माँग प्रशासन से की । ऐसोसिऐशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिह लोगो को बताया की मसीह समाज अब राजनैतिक हिस्सेदरी में सक्रिय हो गया । इसलिऐं राजनिति में हिस्सेदारी के द्वारा हम अपने सवैधानिक अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगे इसलिऐ अगामी 30 सितम्बर को प्रदेश के पूरे 75 जिलों से मसीह समाज के एक एक प्रतिनिधियों के साथ विशेष कार्यक्रम “मसीह मित्र संवाद कार्यक्रम” का आयोजन सुबह 11 बजे से पं० सहदेव प्रसाद अतिथि गेस्ट हाउस 290 नौबस्ता हमीरपुर रोड में बसंत विहार पुलिस चौकी के पास किया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव रहेंगें। मसीह समाज हर स्तर में अपनी आवाज और अपने अधिकारों की लड़ाई को लड़ेगा। इस विशेष बैठक में पादरी एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, पादरी संजय आल्विन, पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी संजय सिंह, पादरी प्रदीप रॉव, पादरी रविन्द्र, पादरी रवि कुमार, पादरी अनिल गिलबर्ट इत्यादि लोग थे ।
सबस्टेशनों में दलालो का बोलबाला : इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । 27 सितंबर स्मार्ट मीटर से हो रही परेशानी व केस्को में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने को लेकर उ० प्र० कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के स्टेट कोआर्डिनेटर/मंडल प्रभारी इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल केस्को प्रमुख कार्यालय में केस्कों प्रबंध निदेशक से मिला व ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रतिनिधि मंडल ने केस्कों प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा को अवगत कराया कि कैम्पों के लगने के बावजूद मीटर नही लग रहे है अधिकारियों/कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को नये मीटर लगवाने के आदेश दे। चमनगंज, वाजिदपुर, बाबूपुरवा, सुजातगंज, साईकिल मार्केट, ग्वालटोली, सबस्टेशनो पर दलालों का बोल बाला है गलत बिलों को दुरुस्त कराने, नये मीटर लगवाने मीटरों को हटवाने का कार्य करने में केस्को सबस्टेशन के अधिकारी गरीब उपभोक्ताओं को सिर्फ दौड़ाते है उनका एक जवाब कल आना लेकिन कल कभी आता ही नही वही कार्य दलालों के द्वारा करवाने में समय नही लगता लेकिन उनकी पैसो की डिमांड अधिक होती है।केस्कों के भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होने के साथ दलालो को सबस्टेशनों से बाहर किया जाए। भूमिगत बिजली केबिल डालने के लिए खोदी गयी सड़को को नियमों को ताक पर रखकर खोदा गया 4-5 फीट सड़क खोदकर केबिल डाली नियम कम से कम 1 से 1.5 मीटर गहरी सड़क खोदकर ही केबिल डालने का प्रावधान है घटिया पाइपों का इस्तेमाल करने में कोई संकोच नही किया गया कम से कम पांच इंच बालू बिछाकर केबिल डालनी चाहिए लेकिन अधिकतर वार्डो में चार इंच छोड़ो बालू का उपयोग ही नही किया गया। नालियों के पास नालियों के अंदर फाइवर के पाईप के अंदर तार डालने की प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाते हुए तार को पाइप के अंदर न डालकर ऐसे ही मिट्टी में दबाकर बंद किया गया केस्कों की लापरवाही/भ्रष्टाचार का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है इसकी जाँच कराकर कार्यवाही होना बहुत ज़रुरी है। कानपुर नगर की जनता गलत रीडिंग, कनेक्शनों के नाम पर वसूली, कानपुर नगर से करोड़ो की वसूली तो करते है लेकिन रोज़ रोज़ फाल्टों से जीना दुश्वार करते है केस्को के अधिकारियों/कर्मचारियों व दलालों से ज़्यादा परेशान है। उसी से सम्बंधित ज्ञापन केस्कों प्रबंधन निदेशक अनिल ढींगरा को सौंपा केस्कों प्रबंधन निदेशक ने प्रतिनिधि मंडल की बातो को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद स्मार्ट मीटरो में आ रही खामियों को दूर करने, दलालों को सबस्टेशनों से बाहर करने, मीटर लगाने में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही करने व भूमिगत बिजली केबिल डालने में लापरवाही/भ्रष्टाचार की जाँच कराकर कार्यवाही का विश्वास दिलाया।
ज्ञापन मे इखलाक अहमद डेविड, पार्षद मोहम्मद आमिर खान, रिज़वान अंसारी, मोहम्मद शारिक, मोहम्मद आदिल, अन्सार हुसैन, एजाज़ रशीद, मौजूद थे।
असम बर्बरता के खिलाफ काली पट्टी बांधकर अदा की गई नमाज
कानपुर । असम में एनआरसी सीएए कानून के विरोध प्रदर्शन में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली के विरोध में कानपुर के मुसलमानों ने असम सरकार का विरोध करते हुए काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुल्क बचाओ तहरीक के संस्थापक मोहम्मद कुमैल के आह्वान पर नगर के मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की,साथ ही भारत सरकार से मांग की जिस तरह देश में अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है उस पर तुरंत रोक लगाई जाए।
संस्था के संयोजक मोहम्मद कुमैल ने बताया भाजपा सरकार लगातार बेगुनाह मुसलमानों के खिलाफ वहशी तरीका अपनाए हुए हैं,यह सरकार कभी सीएए,एनआरसी कभी शत्रु संपत्ति के नाम पर तो कभी धर्म परिवर्तन के नाम पर लगातार अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न कर रही है । देश का मुसलमान भय के वातावरण में जी रहा है और देश में अपने भविष्य को लेकर चिंतित है यदि देश की सरकार लगातार इस कृत्य को अंजाम देती रहेगी तो देश के लोकतंत्र को भारी नुकसान होगा । विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से मोहम्मद रफीक,मोहम्मद ज़ीशान,शिबू भाई,फैजी,फ़ैज़ बेग, शाकिर खान,नायाब आदि लोग मौजूद रहे।
दबंगों का मकान पर कब्ज़ा न्याय के लिए दर दर भटक रहा पीड़ित परिवार
कानपुर । प्रदेश में कानून व्यवस्था का दम भरने वाली भाजपा सरकार को अगर भूमाफियाओ की दबंगई देखनी हो तो कानपुर के कल्याणपुर को देखे जहां दबंगो द्वारा मकान पर कब्जा कर लिया गया तो वही थाना कल्याणपुर मूकदर्शक बना हुआ है । राम प्रकाश के अनुसार वह अपने परिवार के साथ मकान 51 स्थित आराजी न०137 महोल्ला अशोक नगर कल्यानपुर, कानपुर नगर में निवास करता था । करीब दो माह पूर्व ओम प्रकाश, हरिनाथ, ब्रजेन्द्र, सुमन, रिया के साथ कुछ अज्ञात लोग एक ब्लोरो गाड़ी से उतरे और गेट खुला होने के कारण अन्दर घुस आये और बिना बातचीत किये सीधे उसके और उसके परिवार के साथ मारपीट करने लगे । मैं किसी प्रकार उनके चुंगल से छूटा और शोर मचाते हुए भागा और जिससे मोहल्ले के लोग एवं राहगीरों ने इकट्ठा होने पर उनके सहयोग से बन्धक बनाये बच्चों और पत्नी को बढ़ी मुश्किल से मुक्त करा कर थाना कल्यानपुर गया । तब से लगतार जान से मारने की से धमकियाँ दी जा रही है।
पीड़ित ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा थाना कल्याणपुर पुलिस आरोपियों को थाने ले आई लेकिन सपा नेताओं के दबाव में पुलिस ने आरोपितों को थाने से छोड़ दिया उलटा हम लोगों को ही थाने में ही बैठा लिया । यह बातें पीड़ित ने पुलिस उपायुक्त पश्चिम को दिये प्रार्थना पत्र में की है ।
पीड़ित ने अपने प्रार्थना पत्र में यह भी मांग की है कि अगर उसको न्याय नहीं मिलता है तो जिला प्रशासन उसको और उसके परिवार को इच्छा मृत्यु दे ।
पूर्व सैनिक ने गऊ सेवा के लिए खेतों से हटाए तार
कानपुर । शासन द्वारा गऊ सेवा का आदेश पारित होने पर पूर्व सैनिक में अपने खेतों में लगे कांटेदार तारों को हटाकर गौ सेवा की मिसाल कायम की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्वल तहसील के ग्राम नगवां कठौगर आराजी सं0914 क 914 ख में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों में लगे कांटेदार बाड़ को हटा दिया जिससे खेतों में चरने वाले गोवंश के साथ अन्य जानवरों को कोई क्षति न पहुंच सके।विदित हो कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गत दिनों खेतों में कांटेदार तारों की बाढ़ लगाने को लेकर एक आदेश पारित किया गया था। जिसमें कहा गया था कांटेदार तारों से गोवंश को काफी नुकसान पहुंच रहा है ।
जिस के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर खेतों पर कांटेदार बाड के लगने पर किसानों के विरोध मुकदमा आदि लिखने का आदेश पारित किया था ।
उसी संबंध में पूर्व सैनिक प्रदीप कुमार सिंह ने अपने खेतों से कांटेदार बाढ़ को हटाकर शासनादेश का पालन किया साथ ही गोवंश को संरक्षित करने का संकल्प लिया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 26
- 27
- 28
- 29
- 30
- …
- 188
- Next Page »