कानपुर । देश के सबसे बड़े छात्र संगठन मुस्लिम स्टूडेंट्स ओर्गेनाईज़ेशन ऑफ इंडिया की कानपुर यूनिट ने 21 सितम्बर विश्व शान्ति दिवस के मौके पर चमनगंज स्थित ‘द हादी इंस्टीट्यूट’ में एक कान्फ्रेंस का आयोजन किया जिसकी सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की और कांफ्रेंस की सदारत कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक़ बेग बरकाती साहब ने की I
कांफ्रेंस का आग़ाज़ हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने कुरान की आयत पढ़ कर किया और अदनान अहमद बरकाती, आदिल कादरी ने नात व मनकबत पढ़ी I कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब व उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब मौजूद रहे और मुख्य वक्ता के रुप में आये रोशन नगर मस्जिद ग़ौसिया के पेश इमाम व अल बरकात इस्लामिक रिसर्च एंड ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट अलीगढ़ से फारिग़ मौलाना नज़र मुहम्मद साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब बताते हुए कहा कि हमारे मज़हब में वज़ू करते वक्त फिज़ूल पानी बहाने तक को मना किया गया है तो कैसे किसी इंसान का ना हक खून बहाने की इजाज़त दे सकता है I आगे मौलाना साहब ने कहा कि कट्टरपंथी विचारधारा और आतंकवाद का इस्लाम से कोई ताल्लुक नहीं जिस तरह तालिबान इस्लाम के नाम पर आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है वो बिल्कुल गलत है तालिबानी विचारधारा बिल्कुल गलत है हिन्दुस्तान का मुसलमान तालिबानी विचारधारा के खिलाफ है और इसकी मज़म्मत करता है I जिस तेज़ी से सैन्य अभियान चला कर तालिबान ने महज़ कुछ सप्ताह में अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा किया है, उसने दुनियाभर के सुरक्षा और कूटनीति मामलों के विशेषज्ञों को परेशानी में डाल दिया है, माना जा रहा है कि अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की सत्ता आने के साथ ही दक्षिण एशिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ गया है इसके साथ ही भारत के लिए अब स्थिति पहले से अधिक मुश्किल हो गई है और पाकिस्तान से सटी अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पूरी तरह से लोगों के लिए बंद नहीं हैं, इसके आर-पार जाना लोगों के लिए बेहद आसान है, पाकिस्तान लंबे वक्त से अफ़ग़ानिस्तान से जुड़े मामलों में भी सक्रिय भूमिका निभाता आया है I अब व्यापारिक रूप से पाकिस्तान का सहयोगी चीन भी अफ़ग़ानिस्तान में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है, बीते महीने चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक अहम बैठक की थी, जो इस बात का संकेत है कि पड़ोसियों के मामले में वो अब मूकदर्शक नहीं बने रहना चाहता I अफ़ग़ानिस्तान और सीरिया के लिए भारत के पूर्व राजदूत रहे गौतम मुखोपाध्याय ने कहा कि संभावित भू-राजनीतिक पुनर्गठन के कारण “चीज़ें पूरी तरह उलट-पलट हो सकती हैं.” पश्चिमी देशों की लोकतांत्रिक सरकारों और भारत जैसे दूसरे लोकतांत्रिक राष्ट्र के बीच अफ़ग़ानिस्तान गठबंधन की एक ढीली कड़ी जैसा था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आगामी दिनों में दक्षिण एशिया में होने वाले इस बड़े खेल में पाकिस्तान, रूस, ईरान और चीन की बेहद अहम भूमिका होने वाली है I इसके बाद उन्नाव यूनिट के प्रेसिडेंट मौलाना शोएब मिस्बाही साहब ने तकरीर की और कुरान की आयतें पढ़ कर उसका मतलब समझा कर लोगों लोगों की इस्लाह की I इसके बाद काज़ी ए शहर साहब ने तकरीर की और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की I एम.एस.ओ उत्तर प्रदेश के सदर मौलाना अबू अशरफ साहब ने आये हुये सभी मेहमानों व उपस्थित सम्मानित लोगों का शुक्रिया अदा किया I इसके बाद सलातो सलाम पढ़ा गया और दुआ पर कांफ्रेंस का इख्तेताम हुआ, काज़ी ए शहर साहब ने मुल्क में अम्न व शान्ति बने रहने की दुआ की I कांफ्रेंस में मुख्य रूप से साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, मु. आमिर, अब्दुल, मु. सुहैल, शीराज़ खान, इरफान बरकाती, मु.आदिल, ईशान, फैज़ान, अमन रज़ा, हमज़ा बरकाती आदि लोग मौजूद रहे I
या अल्लाह बारिश से निजात दिला – मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज, ऊँची सड़क में दुआ का एहतिमाम किया गया।
ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के दरबार मे हाज़री देकर आयते करीमा का विरद कर दुआ हुई जिसमे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह की बारगाह मे पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, हसन-हुसैन, अली असगर, अली अकबर, गरीब नवाज़ के सदके मे आफत की बारिश के कहर से बचानें, जान माल की हिफाजत फरमाने, बारिश मे फसे लोगो की मदद करने, मुल्क सूबे शहर मे अमनो अमान कायम रहने, मुल्क मे खुशहाली तरक्की देने, फिरकापरस्त ताकतों के खात्मे की दुआ गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर की गयी। ऐ अल्लाह हम सबसे इम्तिहान न ले हम तेरे इम्तिहान के लायक नही हम सब पर रहम कर हम सब पर करम कर दुआ मे मौजूद सभी लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, अबरार वारसी, मोइनुद्दीन चिश्ती, हाजी गौस रब्बानी, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ शकील अहमद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद फाजिल चिश्ती, साहिबे आलम, मोहम्मद हफीज़, अफज़ाल अहमद, एजाज रशीद, मोहम्मद राहिल, गुफरान मजीद आदि मुख्य थे ।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने दिया धरना
कानपुर । जब पूरा विश्व जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था ऐसे में संवर्ग के सदस्य अपने एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह उपभोक्ता सेवा एवं विभाग हित में कार्य कर रहे थे । विभाग में आवश्यक संसाधनों की भारी कर्मी,अवर अभियन्ताओं पर तमाम तरीके की उत्पीडनात्मक कार्यवाही,वेतन में कटौती/विसंगतियां एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से सीनियरिटी सूची जारी करने जैसे प्रतिगामी आदेश निर्गत कर संवर्ग के सदस्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
यह कहना है संगठन के अध्यक्ष ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल का
उन्होंने कहा यदि सरकार द्वारा संवर्ग की प्रमुख मांगे/ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो भी आन्दोलन का आवाहन होगा हम उसके लिए प्रतिबद्ध होंगे एवं किसी भी औद्योगिक अशान्ति के लिए कैस्को प्रबन्धन एवं उ०प्र० सरकार जिम्मेवार होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए प्रचार मंत्री ई0 सत्य प्रकाश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार अभी भी नही चेती तो संघठन दिनांक 27.9.2021 को अनिश्चितकालीन कमिक अनशन शक्ति भवन लखनऊँ में करेगा ।
धरने में प्रमुख रूप से ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल,ई0 सतीश चन्द्र,इ0 विकास मटनागर, इ0 रमेश चन्द्र गौतम,इ0 जे०पी०वार्ष्णेय,इ0 सत्य प्रकाश यादव,इ0 मनोज कुमार यादव, इ0 दीपक कुमार सिंह,इ0 शैलेन्द्र सैनी,इ0 तुषार कान्त,इ0 अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
परिवहन मंत्री का हुआ भव्य स्वागत
K
कानपुर । परिवहन मंत्री अशोक कटारिया के कानपुर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा कानपुर उत्तर के द्वारा ज़िला अध्यक्ष अनुज दीक्षित के निर्देशानुसार ज़िला महामंत्री रवि सिंह एवं राघव तिवारी के नेतृत्व में किसान मोर्चा द्वारा किया गया! इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, चंद्रप्रकाश कुशवाहा, सुनील महिवाल , जिला मंत्री हेमंत श्रीवास्तव ,दीपू सिंह , विख्यात मिश्रा कार्यालय प्रभारी दिग्विजय सोशल मीडिया प्रभारी शुभम कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष अनुज अवस्थी के साथ समस्त ज़िला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे ।
बहादुरी की मिसाल है वीर अब्दुल हमीद – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज इदरीसी समाज के सबसे बड़े संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में बाकरगंज चौराहे पर 1965 की भारत- पाकिस्तान की जंग के महानायक महाबली परमवीर पैटन टैंक विध्वंसक करने वाले वीर अब्दुल हमीद की शहादत की याद में वीरगाथा – परमवीर अब्दुल हमीद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी ने की संचालन जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा के कानपुर नगर अध्यक्ष डा. इमरान इदरीस व एमएमए जौहर फैंस एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे । इस अवसर पर यू आई एफ के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने का जन्म 1 जुलाई 1933 को ग़ाज़ीपुर जनपद धामपुर गांँव में हुआ था । 1954 में फ़ौज़ में भर्ती होने के बाद उन्होने 1962 के भारत- चाइना वार में बहादुरी के लिए विशिष्ट सेना मेडल से नवाज़ा गया । 1965 के भारत-पाक जंग में तब पाकिस्तानी सेना अजेय अमरीकी पैटन टैंकों की मदद से अमृतसर की ओर बढ़ी चली आ रही थी तब अपनी गन मांउन्टेड जीप गाड़ी की मदद से अकेले एक के बाद एक कर 7 अमेरिकन पैटर्न टैंको को मार गिराया और आठवें पर निशाना साधते वक़्त सीने पर तोप का गोला खाकर शहींद हो गये। मुख्य अतिथि डॉ इमरान ने नौजवानों से अब्दुल हमीद के जीवन से प्रेरणा लेकर वतनपरस्ती का सुबूत पेश करने आवाज़ किया।
हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद जैसे देश के लिए मर मिटने वालों से नफरत फैलाने वालो को सीख लेनी चाहिए और वतन के लिए लडने का जज्बा लाना चाहिए ना कि देश के ही लोगों को नफरत का शिकार बनाना, ऐसे लोग कायरता दिखाते हैं जो भारतीय असहायों पर हमला करते हैं। वतन पर जान देकर जो मिसाल वीर हमीद ने कायम की है।उसे सदियों तक याद किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी ने किया। अंत में यूआईएफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद एवं मध्य उत्तर प्रदेश सदर ने कार्यक्रम में आए सभी का धन्यवाद किया ।
इस मौके पर आसिफ कादरी, हयात ज़फ़र हाशमी, डॉ इमरान, नदीम सिद्दीकी, मोनू ख़ान,अनवर इदरीसी,फरीद इदरीसी,शमीम इदरीसी, मोहन लाल गुप्ता, सैफ़ वारसी,रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, फहद जावेद, सैय्यद जीशान अली, शहाबुद्दीन रज़ा, शिवा सोनकर, इमरान खान छंगा पठान, असद सफी, मोहम्मद मोहसिन, शहनावाज़ अन्सारी, अकील शानू, मोहम्मद शारिक मंत्री, एहतेशाम अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो सहित 70 लोगो को सम्मानित किया गया
कानपुर । गुरू नारायण खत्री स्कूल सोसाइटी के तत्वाधान मे आज जी0एन0के 0इंटर कालेज, सिविल लाइन मे शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर के शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि के रूप मे उप शिक्षा निदेशक कानपुर मंडल के प्रेम प्रकाश मौर्य ने शिरकत किया।
उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा कि शिक्षको को अपने कर्तव्य का निर्वाहन ईमानदारी से करना चाहिए । बच्चो को शिक्षित करना आप का नैतिक कर्तव्य है । अघेरे से प्रकाश की ओर ले जाना शिक्षक का कार्य होता है । वही असली गुरू कहलाता है।जी0एन0के0 इंटर कालेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिये अपने कर्तव्य का जिम्मेदारी से निर्वाहन करना चाहिए । आप को अपने अंदर झाकना चाहिए आप अपने कर्तव्य का निर्वाहन कितनी जिम्मेदारी से कर रहे है ।
जी0एन0के0 स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि अनुशासन का विशेष महत्व है। जी एन इंटर कालेज मे एडमिशन होना बहुत मुश्किल होता था,हमे अपने कार्य से अनुशासन मे रहकर बच्चो को संस्कार देना चाहिए । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से सुघा सिंह, सीता राम मिश्रा,अखिलेश पाण्डेय, दिलीप कुमार मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव,कृष्ण मोहन शुक्ला,अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,नारायण मिश्रा,रामेन्द्र मिश्रा शिक्षक, शिक्षकाओ व कर्मचारियो को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
आये अतिथि का परिचय अवधेश कटियार व मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह जी एन के विघा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने दिया मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से मूल चन्द्र सेठ,वरूण मेहरोत्रा, अशोक मेहरोता,अवधेश कटियार, अशोक शुक्ला, सुघा सिह, एम डी द्विवेदी, वीरेंद्र सिंह यादव, कृष्ण मोहन शुक्ला, भगवत जोशी आदि लोग मौजूद रहे ।
मस्जिद ए गौसिया रोशन नगर में 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को बांटी गई साइकिल
कानपुर । शहर के रोशन नगर (रावतपुर) इलाके में स्थित मस्जिद ए गौसिया में एक कंपटीशन रक्खा गया । जिसमें 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को कई इनाम बांटे गए जिसमें 6 हरक्यूलिस साइकिल, 45 स्कूल बैग, 17 घड़ियां और कई इस्लामी किताबें जैसे सीरते मुस्तफा, अनवारे शरीयत, पयामे बरकात बांटी गई l
इस मौके पर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुकर्रिरे खुसूसी हज़रत मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब तशरीफ लाए और इस कंम्पटीशन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए ऑर्गेनाइज करने वाली टीम को खूब दुआओं से नवाज़ा , मुफ्ती साहब ने फरमाया कि यह बच्चे हमारी कौम का मुस्तकबिल है और अगर यह इस उम्र में नमाज़ी और नेक बन गए तो इन्हें कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता l
दूसरे मुकर्रिरों में मौलाना असगर अली साहब और मौलाना गुलाम हसन साहब मौजूद रहे और इस प्रोग्राम में बच्चों को तोहफे बांटने के लिए और भी बहुत सारे उलेमा तशरीफ लाए जिसमें मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना आफताब आलम, हाफिज़ मुबीन, मौलाना रज़ी अहमद शामिल रहे I
इस तरह का प्रोग्राम कानपुर में पहली बार देखा गया जिसे ऑर्गेनाइज़ करने के लिए मस्जिद ए गौसिया के इमाम मौलाना नज़र मोहम्मद जामेइ, हाफिज़ रिजवान साहब और रोशन नगर के बुजु़र्ग और नौजवान साथियों ने बेहतरीन पहल की I
ऑर्गेनाइजर ने बताया की 40 दिनों में जो बच्चे लगातर मस्जिद में हाज़िर रहे उनमे से ज़्यादातर 40 दिन बाद भी अल्हम्दुलिल्लाह नमाज़ के पाबन्द दिखाई दे रहे हैं और इस बीच मौलाना नज़र मोहम्मद ने बच्चों को रोज़ मस्जिद में तालीम भी दी जिसमे , सूरत, अक़ाईद, नमाज़ और शरई मसाईल भी पढ़ाये गए I
कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश ने पुलिस आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश कि महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर आसिम अरुण को उनके कैंप कार्यालय मे सौंपा गया । जिस में कहा गया कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है भारतीय संविधान के अनुसार हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग अपनी पूरी धार्मिक स्वतंत्रता के साथ रहते हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में मिल जुल कर रहते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी प्रधानमंत्री राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश हम मुसलमानाने कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़ित साबिया सैफी की निर्मम हत्या कर हैवानियत की सारी हदें पार की गैंग रेप कर लगभग 50 जगह चाकू मारी गई । दिल्ली के जंतर मंतर पर पैग़म्बरे इस्लाम व मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व टीवी चैनल पर बैठकर गलत बयानी करने वाले लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाए । क्योंकि उन्होंने देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है कुछ वर्षों से साजिश के तहत महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो लोग भी किसी के धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के महापुरुष की शान में गुस्ताखी करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही केंद्र सरकार और देश की राज्य सरकारे इस पर विशेष कानून बनाएं महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी इस्लाम खान आजाद, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना असगर यार अल्वी, मौलाना जियाउर रहमान, अखलाक अहमद डेविड, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना तहसीन रजा कादरी, कारी अब्दुल मुततलिब, हाजी सलाउद्दीन वसीक बेग, कारी एहसान कारी मतलूब आदि मौजूद थे ।
बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया
अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 07.09.2021 को सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । आंचलिक प्रबन्धक श्री नीरज तिवारी ने बताया की बैंक ने इस अवसर पर अजीतगंज स्थित जवाहर नेहरू पार्क (द्वितीय) में जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार की अगुवाई में 116 पौधे रोपण किए गए । साथ ही आंचलिक प्रबन्धक ने बताया की इस कड़ी में बैंक वर्ष भर पौधे रोपण का कार्य अपने 11 जिलों में फैली शाखाओंके द्वारा कराता रहेगा। साथ ही श्री नीरज तिवारी की अगुवाई में सीएसआर के तहत श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम “स्नेहलाय”में पंखे तथा रोज़मर्रा की आवश्यक उपभोग की वस्तुए दी गई। इस अवसर पर कानपुर आंचलिक कार्यालय स्थित एस एम एसई सिटि सेंटर तथा आर बी सी द्वारा करोड़ों का लोन वितरित किया गया। इसके साथ ही बैंक ने इस अवसर पर कोरोना से कालग्रसित कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
प्रेस वार्ता में आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी, उप आंचलिक प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिंह तथा उप आंचलिक प्रबन्धक (वसूली) सत्य प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक विवेक चन्द्र शर्मा, मुख्य प्रबन्धक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक संजीवा माहेश्वरी, मुख्य प्रबन्धक बी यस नाबियाल, मुख्य प्रबन्धक, पंकज सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक हेत राम वर्मा तथा प्रबन्धक श्री सर्वेश सिंह,पार्क-संयोजक मोहम्मद,आसिफ बृजेश भदोरिया, सुनील (अप्पा)मोहम्मद मोहसिन,दिलीप शाहरुख, जगदीश मौजूद रहें।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान को उनके कैंप कार्यालय में पीड़ित नसीम आरिफ निवासी कंघी मोहाल ने ज्ञापन दिया । आरोप लगाते हुए नसीम आरिफ ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी ने उसका जाजमऊ वाजिदपुर में 200 वर्ग गज का प्लाट है । जिसमें विधायक इरफान सोलंकी उसके चाचा इश्तियाक सोलंकी 2016 में कब्जा कर लिया था । तथा जब पीड़ित नसीम आरिफ ने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी । वही अकील अहमद खान ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है । भू माफिया और गुंडे बदमाशों का शासन खत्म हो चुका है । पीड़ित की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और उसको न्याय दिलाया जाएगा ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 27
- 28
- 29
- 30
- 31
- …
- 188
- Next Page »