कानपुर । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण रहे और इस अवसर पूरे भारत वर्ष से मेंडिकल डॉक्टर और शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आई0एम0ए0 का कार्य कर रहे तथा विभिन्न शोध पत्रों के प्रकाशन और शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण को ध्यान में रखते हुए सम्मान अवार्ड तथा ऑनरेरी प्रोफ़ेसर शेप अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर कानपुर से डॉक्टर कुणाल साहय को ऑनरेरी प्रोफ़ेसरशिप अवार्ड दिया गया । इसमें मुख्य रूप से उनके आयोजित आई0एम0ए0सी0जी0पी0 में उत्कृष्ट नॉर्थजोंन कांफ्रेंस तथा उनके द्वारा प्रकाशित विभिन्न शोध पत्रों के आधार पर उनका चयन किया गया है । कार्यक्रम में यह सम्मान राष्ट्रीय आई0एम0ए0अध्यक्ष डॉक्टर जयलाल तथा सेक्रेटरी डॉक्टर जयंत ले ले एवं अन्य सम्मानित सदस्यों के समक्ष हुआ ।
विकास प्राधिकरण सदस्य ने लगाया विभागीय अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार का आरोप
कानपुर । केडीए बोर्ड सदस्य राम लखन रावत ने अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के ऊपर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसमें उन्होंने बिल्डरों से महीना बांधकर पैसा लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देना एवं छोटे रिहायशी मकान (जो कि 100 वर्ग मीटर के नीचे हैं) के कई मकानों पर पर नजराना न मिलने पर सील की कार्रवाई की गई है को बोर्ड सदस्य द्वारा कई ऐसे निर्माण को चिन्हित किया गया था।
इस भ्र्ष्टाचार की शिकायत विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत द्वारा कई बार प्रधिकरण के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से कई बार करने के बाद भी उन भृष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होने से छुब्ध राम लखन रावत के सब्र का बांध आज टूट गया।
राम लखन रावत ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही अभियंता व अवर अभियंताओं के भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं उन्होंने कहा कई बार अधिकारियों से भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी आज तक उन अभियंताओं को दूसरी जगह तबादला तक नहीं किया गया। जिससे प्रतीत होता है अधिकारी ही इस भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं ।
उन्होंने प्रवर्तन विभाग में तैनात अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा यहाँ के अभियंता/अवर अभियंता जिस निर्माण का पैसा मिलता है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते,और गरीब लोगों को जिन से सौदा नहीं तय हो पाता है उनको तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाता है नंबर बढ़ाने के चक्कर में यह तक भूल जाते हैं कि कितने वर्ग मीटर की बिल्डिंग को सील करना है कितने को नहीं करना है ऐसे अवर अभियंताओं को जल्द से जल्द चिन्हअंकित कर उनको परिवर्तन से हटाया जाये,उन्होंने यह भी कहा प्रवर्तन के अधिकारी न तो कमिश्नर का आदेश मानते हैं और न ही उपाध्यक्ष का यह सब विभाग के सचिव के संरक्षण में एक गिरोह बना कर शहर में बड़ी मात्रा में अवैध उगाही कर रहे हैं। बोर्ड सदस्य ने कहा कि अभी हाल ही में एक ऐसा सच सामने आया है जहां बंदरों से बचने के लिए प्लास्टिक सेट पर निर्माण किया गया उसको नंबर बनाने के लिए सील कर दिया । उन्होंने मांग की ऐसे जेई के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए एवं तत्काल प्रभाव से उसको कार्यमुक्त किया जाना चाहिये,उन्होंने कहा उनके द्वारा दिये गये 230 अवैध निर्माण पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई अलबत्ता यह लोग उन निर्माण पर कार्रवाई ना करके अवैध वसूली की तरफ ध्यान बना रहे हैं।उन्होंने उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल प्रभाव से उन अवैध निर्माण का समन कराये जाने की मांग की है।
नेशन टीचर अवार्ड सम्मान समारोह ,100 शिक्षक व शिक्षकाओ की सम्मानित किया गया
कानपुर । रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रियल के तत्वाधान ने आज जी एन के इंटर कालेज, सिविल लाइन मे नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न विधालय के 100 शिक्षक व शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,कृष्ण मोहन शुक्ला,श्री नारायण मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव सहित 100 शिक्षको को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया मंच का संचालन सुधीर कपूर ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गोपाल संथोलिया,वरूण मेहरोत्रा, अमित अग्रवाल, नीरज कनोदिया, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार, राजीव शुक्ला, एम डी द्विवेदी,अशोक शुक्ला, भगवत जोशी,वीरेंद्र सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा,आत्माराम, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर हवन का आयोजन किया गया
कानपुर । दयानन्द शिक्षा संस्थान के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्रेरणाश्रोत स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर 01 सितम्बर, 2021 दिन बुद्धवार को एक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें वीरेन्द्र स्वरूप फाउन्डेसन की अध्यक्षा कुमकुम स्वरूप, महाविद्यालय के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप, अनन्ता स्वरूप एवं मेधना श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों ने सहभागिता की। संस्थान के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व० नागेन्द्र स्वरूप जी के प्रति अपनी श्रद्धान्जलि व्यक्त की। हवन का समापन एक सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप के आदर्शों को आगे बढाने का संकल्प लिया।
जयपुरिया स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेगा उत्सव का होगा आयोजन
कानपुर । सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विगत 21 वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेघा उत्सव आयोजित किया जा रहा है । जहां एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आभासी पटल पर करवाने का निर्णय लिया है । 5 सितम्बर तक चलने वाले इस फेस्ट मे देश-विदेश के सुप्रसिद्ध 50 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेने का निर्णय किया। अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, होंगी। जयपुरिया प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने बताया कि दिन का शुभारंभ जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम मैं अतिथि पुलकित त्रिवेदी जोकि गूगल पर के डायरेक्टर होने जयपुरिया विद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी रहे उपस्थित होंगे।
जौहर एसोसिएशन की नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा का कानपुर में समापन
नफरतों खाई पाटने, प्रेम बांटने निकले हैं – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 28 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रूमी गेट से शुरू हुई नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा 7 जनपदो मे सद्भाव भाईचारे का पैगाम देते हुए आज कानपुर के बाकरगंज चौराहे पर पहले चरण का समापन हुआ ।
यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर हाईवे के रास्ते बिंदकी, फतेहपुर, खागा,अजुहा, सैनी, पहाड़पुर, कड़ा, कौशाम्बी, कुंडा, प्रतापगढ़ होते हुए कानपुर में आज पहले चरण का समापन हुआ । लखनऊ में खदरा, आलमबाग, दुबग्गा, गोमती नगर, हज़रतगंज मे सद्भावना यात्रियों का स्वागत किया गया । उन्नाव मे भी अलग अलग स्थानों व्यपारियो, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के लोगो द्वारा जौहर एसोसिएशन की यात्रा का स्वागत किया गया ।
प्रतापगढ़ में महफूज़ सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, शहर काज़ी मुफ्ती फहीम, युसुफ नक्शबंदी, नज़म हसन, ज़फर सिद्दीकी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एंव नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो चौपाल लगाकर दोनों समुदायों से भाईचारे को बढ़ाने की अपील की गयी । कौशाम्बी के कड़ा मे मशहूर सूफीसंत हज़रत कड़क शाह बकदाल की दरगाह पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा चादर पेश कर मुल्क व प्रदेश के अमन सलामती के लिए दुआ की गयी । कौशाम्बी के करनपुर, पहाडपुर, मधवामायी, नगियामयी आदि क्षेत्रों में सद्भावना यात्रियों की इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
मधवामयी मे सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा मालार्पण किया गया ।
करनपुर मे भी चौपाल मे मौजूद हजारों की संख्या सर्वधर्म के लोगों को सम्बोधित किया गया ।
फतेहपुर मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खागा चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित सैकडों ने बड़ी तादाद में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व समस्त यात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी यात्रा 7 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा करेगी जिसका पहला चरण आज सम्पन्न हुआ है दूसरा चरण 05 सितंबर से शुरु होकर 11 सितंबर को समापन होगी जिसमे कानपुर देहात, कालपी, उरई, जालौन, कन्नौज, गुलसहायगंज, फर्रुखाबाद कायमगंज आदि क्षेत्रों में जाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए प्रचार प्रसार कर आपसी नफरतों को खत्म करने की गुहार प्रदेश वासियों से लगाई जाएगी।
हाशमी ने आगे बताया कि नफरतों की खाई पाटने के लिए जौहर एसोसिएशन पूरे प्रदेश में घूम रही है देश की तरक्की के लिए जरूरत है कि हिन्दु मुस्लिम एकता को मज़बूत किया और साथ मिलकर देश के विकास और भारतीय संविधान को बचाया जा सके।
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जावेद मोहम्मद खान, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शारिक मंत्री, राजा अन्सारी, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, आमिर जावेद अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, फहद जावेद, फैज़ बेग, अफज़ल खान, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, जम्मू खान, सलमान अली, मोहम्मद आकिब नदीम सिद्दीकी, अलतमश अन्सारी शादान आरिफी आदि मौजूद रहे ।
कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया
थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने थाने की साफ-सफाई करवाई व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पूजा-पाठ कर भजन कीर्तन कर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार कल सोमवार को पूरे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गली, मोहल्लों, चाक, चौकों, बाजारों में हर तरफ कृष्ण जन्माष्टमी की रौनक देखते ही बनी. घरों मंदिरों में भी झांकियां सजाई गईं. भक्तों ने पूजा पाठ उपवास रखकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया तो वहीं कानपुर नगर के हरबंस मोहाल थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण में ही पूजा पाठकर जन्माष्टमी का त्योहार मनाया ।
त्योहार के समय घर से दूर अपनों से दूर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने थाना प्रांगण की साफ-सफाई कराई और अन्य पुलिसकर्मियों के परिजनों व क्षेत्रिय लोगो साथ मिलकर मंदिर में भजन व कीर्तन कर कृष्ण जन्मष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया ।
थानाध्यक्ष ने उच्चधिकारियों से बात कर छोटा आयोजन कर नियमानुसार तरीके से कृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार मनाने कि परमिशन ली थी. जिसके बाद यहां पूजा पाठ और भजन कीर्तन का आयोजन किया गया ।
दरअसल त्योहारों पर मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी जाती है. त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिसकर्मी अपने घर नहीं जा पाते और ड्यूटी में तैनात होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी थाने में ही पूजा पाठ कर जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ।
ऐसा माना जाता है कि कृष्ण का जन्म भी जेल में ही हुआ था ऐसे में थाने में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी और भी खास हो जाती है. देश के कई ऐसे जेल हैं जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार को लेकर कई महीने पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है ।
खोए हुए मोबाईल वापस पाकर खिल उठे चेहरे
जीआरपी थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह क़े नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा 20 खोए हुए मोबाईल फ़ोन क़ो बरामद कर उनके स्वामियों क़ो लौटाया
जिनकी अनुमानित क़ीमत लगभग 240000 लाख रुपए है
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत , पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर कमरुल हसन खान निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल अजीत कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा विभिन्न कम्पनीयो के 20 अदद मोबाइल फोन को सर्विलांस सेल की मदद से बरामद किये गये है । आज दिनांक 30/08/2021 को सम्बन्धित आवेदक गणो को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द किया गया । जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 240000 रु है । मोबाइल पाकर आवेदक गणो के चेहरे खिल उठे तथा उन्होने जीआरपी पुलिस को धन्यवाद कहा ।
मोबाइल बरामद करने वाली टीम 1. उ 0 नि 0 नकुल सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 2. है0 का0 सुमित सिंह थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 3. का0 राहुल यादव थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 4. का0 नरेन्द्र कुमार थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल । 5. है0 का0 फिरोज खान सर्विलांस सेल
जुगल देवी विद्या मंदिर में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया
कानपुर । जुगल देवी विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दीनदयाल नगर विद्यालय सभागार में मेधावी छात्र सम्मान आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर व मां सरस्वती के पुष्प चढ़ाकर किया गया विद्यालय के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद वर्मा ने मुख्य अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यालय के परीक्षा परिणाम पर चर्चा की विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों की भी जानकारी दी इंटर साइंस साइड में तोषित पंत प्रथम रितिका यादव द्वितीय उर्वशी वाजपेई तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में वाणिज्य वर्ग में जानवी गुप्ता ने प्रथम अभय प्रताप सिंह द्वितीय रोहन सिंह सेंगर तृतीय स्थान प्राप्त किया हाई स्कूल में वैष्णवी पाल रितिका ओमर अंशु साहू ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भवानी भीख तिवारी सह प्रांत कार्यवाहक ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा ही प्रगति के द्वार खोलती है कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ जगन्नाथ गुप्त अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी की दृढ़ संकल्पी बनो सतत प्रयास करो जिससे सफलता जरूर मिलेगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से प्रेमचंद गुप्त, कुंज बिहारी, डॉ प्रद्युम्न सिंह, आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज त्रिपाठी व करुणा शंकर मिश्र ने किया कार्यक्रम का आयोजन परीक्षा प्रमुख समीर दीक्षित द्वारा किया गया उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अनुराग मिश्र ने दी ।
महाराष्ट्र में बाढ़ पीड़ितों को जमीयत उलेमा कानपुर नगर की मदद
साढ़े छह लाख रुपये वितरित किए
कानपुर । जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मौलाना मुफ्ती सैयद मोहम्मद हुजैफा कासमी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के महासचिव मौलाना अमीन-उल-हक अब्दुल्ला कासमी के साथ कानपुर से तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कोकन के बाड़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए जमीयत-ए-उलेमा ज़िला रत्नागिरी और चिपलून के पदाधिकारियों के साथ बाढ़ में हुए नुक्सान का निरीक्षण किया और पीड़ितों को 6.5 लाख रुपये नक़द वितरित किए।
इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह ने राहत कार्य में भाग लेने के लिए कानपुर के शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया और कहा कि जमीयत उलेमा द्वारा चल रहे पुनर्वास कार्य में हम सभी के सहयोग की आवश्यकता है । उम्मीद है की कानपुर के लोग इस पर विशेष ध्यान देंगे और पहले से अधिक सहयोग प्रदान करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए जमीयत उलेमा महाराष्ट्र के सचिव मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुजैफा कासमी ने बताया कि 22 जुलाई से अब तक जमीयत उलेमा के माध्यम से राहत और पुनर्वास कार्य, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए अब तक 3 करोड़ से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है जबकि राहत कार्य अभी भी जारी है और आगे भी करोड़ों रुपयों की आवश्कता है ।
इस दौरे में मौलाना अब्दुल्ला क़ासमी के साथ जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश के सचिव कारी अब्दुल मोईद चौधरी और जमीयत उलेमा कानपुर नगर के सदस्य मुहम्मद साद हातिम भी थे, जब कि उनका स्वागत करने वालों में जमीयत उलेमा रत्नागिरी जिले के महासचिव मुफ्ती तौफीक, फजंदर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य राहील फजंदार, अध्यक्ष अब्दुल रऊफ फजंदार, प्रशासनिक सदस्य नदीम फजंदार, जमीयत उलेमा रायगढ़ के उपाध्यक्ष मौलाना इरफान गोलादास सहित बड़ी संख्या में उलेमा और इमाम मौजूद थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- …
- 188
- Next Page »