कानपुर । हिन्दु आध्यात्मिक एवं सेवा फाउण्डेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के संयुक्त तत्वाधान में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी दिनांक 29 अगस्त, 2021 दिन रविवार को इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन बिल्डिंग परेड कानपुर में आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में लगभग 80,000 लोगो में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, जिससे लगभग 3,80,000 परिवार के सदस्यों ने ऑनलाइन घरो से जुडकर प्राकृति वंदन कार्यक्रम में भाग लिया था । कानपुर के विभिन्न स्थानों में संस्थाओ द्वारा लगभग 55 स्थानो पर इसका आयोजन किया गया था। इस वर्ष लगभग कानपुर के 100 स्थानो पर इस कार्यक्रम को आयोजित करने एवं लगभग प्रत्येक घर के सदस्यों को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह / प्रयास किया जायेगा। गत वर्ष कानपुर पूरे देश में प्रकृति वंदन कार्यक्रम में लोगो को जोड़ने के आधार पर द्वितीय स्थान पर रहा ।
हमारा हृदय पर्यावरण की सुन्दरता को देखकर प्रफुल्लित हो जाता है ।
कल्याण निधि का तोहफा मिलने पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को भेजा आभार पत्र
कानपुर । मुख्यमंत्री द्वारा अधिवक्ताओं के वर्षों चले संघर्ष को अधिवक्ता हित में पाते हुए अधिवक्ता कल्याण निधि रू 5,00,000 किए जाने की खुशी में अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक आहूत हुई । उक्त बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि बीते 3 दशक से हजारों अधिवक्ता उक्त कल्याण निधि राशि को बढ़ाये जाने के लिए संघर्षरत थे। अधिवक्ताओं के संघर्ष व हितों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सरकार ने मामले को संज्ञान में लिया और अपने वादे के अनुसार अधिवक्ता कल्याण निधि किं राशि 3 गुना से अधिक बढ़ाए जाने (डेढ़ लाख से पांच लाख)की मांग पर सहमति की मोहर लगा दी। सरकार के इस सराहनीय कदम से हजारों अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । इस अवसर पर अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री योगी जी को आभार पत्र प्रेषित किया गया है । कार्यक्रम संयोजक पंडित रवींद्र शर्मा ने कहा कि आभार पत्र के साथ अपनी अन्य मांगो अधिवक्ता पेंशन योजना, युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना ,अधिवक्ताओं को पांच लाख के स्वास्थ बीमा कवर प्रदान किए हेतु भी पत्र भेजा है ।
प्रमुख रूप से .रामाश्रय त्रिपाठी अश्वनी आनंद राज कुमार त्रिपाठी अनूप शुक्ला ( दोनों पूर्व कोषाध्यक्ष बार एसोसिएशन )अजय प्रताप सिंह (पूर्व संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन) संगीता द्विवेदी विक्रम सिंह मो इम्तियाज इफ्तिखार जमशेद राममिलन पाल अरविंद मिश्रा संजीत गुप्ता संजीव कपूर अंकुर गोयल के के यादव आदि उपस्थित रहे ।
सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया दुनियां में लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का
कानपुर । 20 अगस्त मोहर्रम की 10 तारीख को नात-मनकबत व नज़र ए इमाम हुसैन व रौज़ा ए इमाम हुसैन की ज़िरायत गुल पोशी हुई उसके बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर शर्बत का वितरण किया गया।
सुबह 10 बजे खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर कुरानख्वानी हुई। नात-मनकबत में मिट्टी में मिल गया इरादा यज़ीद का लहरा रहा है आज भी परचम हुसैन का, दरिया हुसैन का है समुन्दर हुसैन का प्यासों के वास्ते है लंगर हुसैन का, है आरज़ू वहाँ भी मिले दर हुसैन का, जन्नत मे बनके जाऊ मैं नौकर हुसैन का, सूरज ने अपने सर को अदब से झुका लिया, नेज़े पे जब बुलंद हुआ सर हुसैन का।
खानकाहे हुसैनी साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती हुसैनी ने कहा कि यज़ीद चाहता था कि नमाज़ शराबी हरामखोर, जिनाकारी करने वाले, सूदखोर पढ़ाये, शराब को पीना जायज़ कर दिया औरतों बच्चों बुज़ुर्गों पर अपनी ताकत दिखाता था इन सभी बातों से राज़ी होकर हज़रत इमाम हुसैन यज़ीद के साथ हाथ में हाथ मिलाये। इस पर हज़रत इमाम हुसैन ने जवाब दिया कि मैं अपनी सर कटा सकता हूँ लेकिन यज़ीद से हाथ नहीं मिला सकता। इसी बात से खफा होकर यज़ीद ने जंग शुरु कर दिया और क़र्बला के मैदान में हज़रत इमाम हुसैन के साथ 71 लोग शहीद हुए। आज हज़रत इमाम हुसैन की क़ुर्बानियों की वजह से नेक, परहेज़गार और अल्लाह और उसके रसूल को मानने वालों के लिए इस्लाम ज़िंदा है।
इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने दुआ की ऐ अल्लाह रसूलल्लाह, हसनैन के सदके मुल्क में खुशहाली, अमनों-अमान कायम रहने, मुल्क दहशतगर्द का खात्मा करने, हमारे प्यारे मुल्क से कोरोना वायरस का खात्म कर, कोरोना मरीज़ों को शिफा दे, हम सबको बुराइयों से बचाने, नमाज़ की पाबंदी करने, बेटो-बेटियों को इल्म दिलाने की दुआ की।
प्रोग्राम में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शाहिद चिश्ती, हाजी मोहम्मद शाबान, अबरार अहमद, मोहम्मद हफीज़, आफताब अहमद, परवेज़ आलम वारसी, ज़ुबैर इदरीसी, निज़ाम हुसैन वारसी, परवेज़ सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, मोहम्मद मोहसिन, शाह आलम, मोहम्मद ताशिफ, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद शाहनवाज़ अज़हरी, मोहम्मद अरशद खान, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
रमेश नाथ पांडे को बनाया गया आईरा प्रेस क्लब का प्रदेश महासचिव
कानपुर । पत्रकारों के लिए कार्य करने वाले सबसे बड़े संगठन आईरा प्रेस क्लब को मजबूती प्रदान करने के लिए आईरा प्रेस क्लब की राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा रमेश नाथ पांडे को प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया गया तो वही जिला कार्यकारिणी सदस्य के पद पर मोहित पांडे को मनोनित किया गया । संगठन के सभी सदस्यों ने रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और आशा की की दोनो पदाधिकारी संगठन के प्रति दी गई जिम्मेदारियों पर पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे । रमेश नाथ पांडे व मोहित पांडे को जिला अध्यक्ष एसपी विनायक व जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह ने बधाई दी । प्रदेश महासचिव का पद ग्रहण करने के बाद रमेश नाथ पांडे ने सर्वप्रथम स्वर्गीय पुनीत निगम को नमन किया और कोर कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वो संगठन के लिये पूर्णरूप से समर्पित रहेंगे और संगठन के विस्तार के लिये हमेशा तत्पर रहेंगे । और साथ ही रमेश पांडे ने बताया कभी भी पत्रकार के किसी भी मामले में किसी भी व्यक्ति से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने के लिए जिस स्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े वह सदैव तत्पर रहेंगे । वही कार्यकारिणी सदस्य मोहित पांडे ने विश्वास दिलाया कि वो पत्रकारों के हितों के लिये हमेशा संघर्ष करते रहेंगे और संगठन का विस्तार करेंगे ।
संगठन की कोर कमेटी के सदस्य फैसल हयात ने रमेश नाथ पांडे और मोहित पांडे को दी गई जिमेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश नाथ पांडे से निवेदन किया कि रमेश नाथ पांडे के द्वारा आगे चलकर संगठन का विस्तार किया जाएगा और साथ ही पत्रकारिता के लिए हमेशा संघर्ष किया जाएगा ।
जिला अध्यक्ष के द्वारा दोनों पदाधिकारियों का स्वागत किया गया और दोनों पदाधिकारियों को बधाई दी गई ।
मोहर्रम की 7 तारीख को शाहिदान-ए-कर्बला याद में जगह-जगह लंगर का आयोजन
कानपुर । मोहर्रम की 7 तारीख को शहीदान- ए-कर्बला की याद में जगह-जगह मजलिस ए मातम का आयोजन किया गया और इलायची दानों में नजर ए नियाज़ कराई गई बाद में इनका वितरण किया गया हजरत कासिम की याद में मेहंदी सजाई गई । इस अवसर पर अजीतगंज बाबू पुरवा में उज़मा सोलंकी प्रदेश सचिव महिला सभा ने बडे बुजुर्गो, नन्हे मुन्ने बच्चों को शरबत वितरण किया । उज़मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मोहर्रम का महीना कर्बला हक की लड़ाई में प्यासे शहीद कर दिए गए हसन हुसैन उनकी याद में मोहर्रम का महीना अदब और एहतराम के साथ मनाया जाता है । गरीबों को पानी देना गरीब की मदद करना चाहिए । शरबत वितरण में महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी, एहसन सोलंकी, आयाज शाह, आसिफ, हाजी मुन्ना अलतमस सोलंकी, शकील अंसारी ऋषि पाल आदि लोग मौजूद रहे ।
इमाम हुसैन ने दुनियां में मानवता प्रेम का संदेश दिया
कानपुर । मोहर्रम की सात तारीख को हर साल की तरह इस साल भी खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह कर्नलगंज, ऊँची सड़क में परचम ए पंजतन पाक गुलज़ार कर गुलपोशी सलातो सलाम के बाद दुआ हुई ।
पंजतन पाक की गुलपोशी के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर साहिबे सज्जादा व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती परचम ए पंजतन पाक को लेकर आए सोशल डिस्टेसिंग व शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए हुसैन के चाहने वाले परचम ए पंजतन पाक पर फूल, इत्र, संदल पेशकर हक हुसैन, मौला हुसैन, नारे हैदरी या अली या अली दीन की पनाह हुसैन है मेरा बादशाह हुसैन है की नारों की सदाओं से खानकाह गूँज गयी । प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरानपाक से हाफिज़ मोहम्मद जाहिद ने की उसके बाद नात व मनकबत हुई जिसमें एक आमना का लाल, एक फातिमा का लाल नाना भी बेमिसाल नवासा भी बेमिसाल। इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा हज़रत इमाम हुसैन ने दुनियां में मानवता, सदभाव, प्रेम, भाईचारा, अहिंसा का संदेश दिया।
दुआ में खानकाह के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने अल्लाह से अपने हबीब, मौला अली, हसनैन के सदके में हमारे मुल्क सूबे शहर में अमनों अमन कायम व खुशहाली तरक्की देने, कोरोना वायरस से निजात देने, गुनाहों की माफी, कुदरत के कहर से बचाने, मस्जिदों में जमात के साथ नमाज़ अदा करने, दहशतगर्द का खात्मा करने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने की दुआ की सलातो सलाम पेशकर परचम ए पंजतन खानकाहे हुसैनी मे गुलज़ार किया गया ।
खानकाहे हुसैनी मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शाहनवाज़ कादरी, हाफिज़ मोहम्मद ज़ाहिद, हाजी मोहम्मद अज़हर, हाफिज़ मुशीर अहमद, मोहम्मद सैफ, मोहम्मद हफीज़, जुबैर इदरीसी, मोहम्मद मोहसिन, परवेज़ आलम वारसी, एजाज़ रशीद, लारैब रब्बानी, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मण्डल आज नगर आयुक्त के बुलावे पर उनके कार्यालय में मिला तथा नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के शिक्षक / शिक्षिकाओं की समस्याओं के समाधान करने हेतु वार्ता की। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित ने वार्ता के बाद एक विज्ञप्ति में दी है। वार्ता में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्यो / प्रधानाचार्योंओं को ग्रेड पे देने, एल०टी० वेतनक्रम के सहायक अध्यापकों की प्रवक्ता पदों पर पदोन्नतियाँ करने, वित्तविहीन विद्यालयों की 13 शिक्षिकाओं को सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन निर्धारण करने, नियमित पदों पर नियुक्त 10 शिक्षिकाओं को स्थायीकरण करने, नगर निगम माध्यमिक विद्यालय जूही, कानपुर में प्रधानाचार्या की नियुक्ति करने तथा इन चारों विद्यालयों की प्रधानाचार्योंओं को प्रधानाचार्या पद का वेतन देने की पेशकश वार्ता में की गयी।वार्ता में प्रमुख रूप से महामंत्री हरिश्चन्द्र दीक्षित, उपाध्यक्ष अफजाल अहमद, कुछ मुन्नी देवी शुक्ला, मानवेन्द्र दत्त पाण्डेय, राजाराम, राजेन्द्र विक्रम सिंह, दुर्गेश नन्दिनी, छाया सिंह आदि मौजूद थे।
हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव क़ा सराहनीय कार्य
हर वक़्त गरीबों की मदद करने वाले हेड कांस्टेबल ने फ़िर दिखाई मानवता
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना हरबंस मोहाल क़े सुतर ख़ाना चौकी मे तैनात हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव जो गरीबों की हर संभव मदद क़ो हमेशा तय्यार रहते है हमेशा कुछ न कुछ सराहनीय कार्य कर क़े चर्चा मे रहते है
कुछ दिन पहले घंटा घर चौराहे पर बेजुबान जानवर घोड़े की बचाई थी जान,जमीन पर तड़पते घोड़े क़ो देख फ़ौरन डॉक्टर क़ो काल कर बुलाया और कराया था इलाज
आज भी एक ऐसे ही मामला देखने क़ो मिला घंटा घर चौराहे पर आज अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था जिसमें नगर निगम क़े अधिकारी क़े साथ हरबंस मोहाल पुलिस फ़ोर्स भी था जैसे ही अतिक्रमण दस्ता 2नम्बर गेट क़े पास पहुंचा हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव की नजर जमीन पर पड़े व्यक्ति पर पड़ी जो देखने पर काफ़ी बुजुर्ग दिखाई पड़ रहें थे और उमस भरी गर्मी क़े कारण चक्कर ख़ा कर गिर पड़े थे भीड़ काफ़ी होने कारण किसी की नजर बुजुर्ग पर नहीं पड़ रहीं थी जैसे ही हेड कास्टेबल सुधीर की नजर बुजुर्ग व्यक्ति पर पड़ी तो फ़ौरन बुजुर्ग क़ो धूप से उठा कर पेड़ की छाव क़े नीचे बैठाला और पानी मंगा कर पिलाया पूछने पर जानकारी हुई ये बुजुर्ग व्यक्ति कही जाने क़े लिए स्टेशन जा रहें थे तो अचानक से गेट नम्बर 2क़े पास गिर पडे थे कोरोना काल मे भी बहुत लोगो की मदद की है हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार यादव ने
अवतरण दिवस पर पगड़ी पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया गया
कानपुर । अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये,उसका अपना ही आनंद होता है । ऐसी सोच रखने वाले नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य श्री ओम द्विवेदी का अवतरण दिवस समारोह कानपुर नगर की विभिन्न संस्थान व समाज सेवियो ने पगड़ी व माल्यार्पण पहना कर स्वागत व अभिनन्दन किया । श्री ओम द्विवेदी ने आये अतिथियो को घन्यवाद देते हुये कहा कि अपने पिता से प्रेरणा लेकर वह गरीब, असहाय व जरूरतमंदो को मदद करते आ रहे है,जिसका अपना आनंद होता है । जिसमे प्रमुख रूप से एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव महाना, नमाम गंगा के प्रदेश संयोजक श्रीकृष्ण दीक्षित, अरुण चैतन्य पुरी महराज ,राजीव मिश्रा, संजय त्रिवेदी, अतुल कुमार, मम फाउंडेशन के डाक्टर महेश चन्द्र, महंत अवस्थी, संजय विश्वकर्मा ,गुंजन शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
कोरोना योद्धाओं को पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
कानपुर । अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के तत्वाधान में अध्यक्ष मुकेश जायसवाल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों द्वारा कोठारी भवन नया गंज स्थित कोरोना योद्धाओं के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुराग जायसवाल ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण रहे। जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष नंदलाल जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में दूसरों के जीवन को बचाने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान पुलिस कमिश्नर आसिम अरुण ने स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर किया। प्रशासन और शासन में जीन अधिकारियों ने कोरोना काल में अच्छा कार्य किया उन अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित अनूप जायसवाल, संजय, राकेश, अनिल, नंदलाल जायसवाल, अवधेश, अमरीश, योगेंद्र जायसवाल, प्रशांत मोहन जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 29
- 30
- 31
- 32
- 33
- …
- 188
- Next Page »