कानपुर । पंथ सेवक जत्था के द्वारा आयोजित धन-धन साहिब गुरु हरकिशन महाराज का पावन आगमन दिवस गुरुद्वारा कीर्तन गढ गुमटी नंबर 5 में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । विशेष ध्यान करोना का रखते हुए करोना महामारी से निजात की अरदास की गई बाला प्रीतम साहिब गुरु हरकिशन महाराज वैसे भी दीन दुखियों के वाली है इनकी कृपा से चेचक जैसी महामारी दूर हो गई थी । सुबह से ही शब्द कीर्तन जपजी साहब के पाठ शुरू हो गए कानपुर की लगभग 25 बीवियों के जत्थो ने जपजी साहब के पाठ कर करोना महामारी से निजात दिलाने की अरदास की दरबार साहब आए रागी जत्थे ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया । गुरुद्वारा किरतनगढ़ के प्रधान सरदार हरजीत सिंह कालडा ने सभी आई हुई संगत व जत्थे बंदियो का धन्यवाद किया बीवियों के जजों को सिरोपा व शीलड दे करके सम्मानित किया मुख्य रूप से सुखविंदर सिंह लाडी भला ,पृथ्थी पाल सिंह बिल्ला, गोविंद सिंह बिंद्रा,रजिंदर सिंह नीटा सिंह ,बीबी कुलदीप कौर नीना बहनजी, जसवीर कौर ,हरजीत कौर रिंकू ,जसबीर सिंह आदि लोग उपस्थित थे ।
वैश्य महा संगठन में प्रथम बार चुनाव द्वारा नव निर्वाचित कानपुर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण यूनियन क्लब में हुआ आयोजित
कानपुर । वैश्य महा संगठन के तत्वाधान में प्रथम बार चुनाव द्वारा निर्वाचित कानपुर नगर कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह करोना नियमों के पालन के साथ यूनियन क्लब कानपुर में आयोजित हुआ ।वैश्य महासंगठन एक भागीरथी लक्ष्य के साथ समस्त वैश्य उप वर्गों को संगठित करके एक ध्वज तले राष्ट्र सेवा के लिए अग्रसर संगठन है । इस संगठन की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें समस्त राजनीतिक दलों से संबंधित या विचारधारा से प्रभावित वैश्य बंधु इसमें एक होकर राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज को संगठित करने के लिए कटिबद्ध हैं । वैश्य समाज से इतर सख्त नारी सुरक्षा कानून महा अभियान , करोना काल में मानव सेवा इत्यादि कार्यों द्वारा महा संगठन ने अपनी उपस्थिति मजबूत ढंग से और निस्वार्थ स्वरूप के साथ सर्वसमाज के सामने प्रदर्शित करी है ।संगठन को और ज्यादा सक्रियता एवं जुड़ाव पैदा करने के लिए इस बार समस्त संस्थापक सदस्यों ने मनोनयन प्रणाली ना अपनाकर चुनाव द्वारा नगर इकाइयों के अधिष्ठापन का मूल अंगीकृत किया । इसी क्रम में कानपुर नगर में प्रथम बार चुनाव द्वारा सत्य कुमार गुप्ता अध्यक्ष , अशोक गुप्ता महासचिव एवं दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए ।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि आदि काल से वैश्य समाज राष्ट्र के लिए तन मन धन और मनसा वाचा कर्मा के भाव से समर्पित समाज है वैश्य के लिए राष्ट्र से सर्वोच्च कुछ नहीं महा संगठन का लक्ष्य दीर्घकालिक है इसमें रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होगा । यह लक्ष्य समर्पण संयम एवं मेहनत के बल पर ही प्राप्त होगा । सिद्धार्थ ने यह भी बताया की शपथ ग्रहण के तत्काल बाद नए अध्यक्ष अन्य पद्धीकरियों का मनोनयन करेंगे और उसके उपरांत सबसे पहले नगर के तीन प्रकोष्ठ स्थापित करेंगे जिसमें चिकित्सक प्रकोष्ठ , अधिवक्ता प्रकोष्ठ एवं शिक्षक प्रकोष्ठ होगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस प्रबुद्ध वर्ग को संगठन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा ।शपथ वरिष्ठ सदस्य जय नारायण गुप्ता भारती ने दिलाई एवं संचालन राष्ट्रीय प्रशासक जोयेश किशोर अग्रवाल ने किया ।प्रमुख बनिया नेता पवन गुप्ता ने कहा कि अब समय आ गया है कि बनिया राज धर्म के साथ-साथ समाज को भी बराबर से महत्व दें ।इस अवसर पर संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद गुप्ता , सुनील अग्रवाल , सुरेश गुप्ता, वाई एस गर्ग इत्यादि वरिष्ठ सदस्यों ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी और आशा प्रकट करी कि नई कार्यकारिणी समाज को एक करने के लक्ष्य मे ज़रुर सफल होगी ।इस अवसर पर विजय गुप्ता , सुशील गुप्ता ,महेश गुप्ता, मुकुल साहू , दीपक गुप्ता कपड़ा कमेटी, विशाल अग्रवाल , राजू गुप्ता कसौधन, पवन गुप्ता , अमर शंकर गुप्ता अभी संगठन के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे ।
रोटरी क्लब कानपुर एलिट ने वार्ता का आयोजन किया
कानपुर । रोटरी क्लब कानपुर एलिट इंडियन आइडल एकेडमी द्वारा संयुक्त रुप से स्वर्गीय पदम श्री श्री नीरज वाह मोहम्मद रफी साहब को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्हीं के गीतों वह कंपोजिंग के गाए गानों का एक कार्यक्रम कल दिनांक 31 जुलाई कोसा या 9:00 बजे इंडियन आइडल एकेडमी परिसर काकादेव में आयोजित किया जाएगा । जिसमें राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभावान नवागंतुक गायक व गायिका अपने गीतों के माध्यम से दोनों महान कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे यह वार्ता रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अध्यक्ष रो अनुराग पांडे व सचिव रो प्रीति बग्गा ने प्रेस से बताइए l
वार्ता करते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि रोटरी क्लब कानपुर एलिट द्वारा हमारी खत्म हो रहे लोक कला को सा सम्मान पुनः स्थापित करने हेतु दिनांक 1 अगस्त को प्रमोट कल्चर के नाम से लोक कलाओं से संबंधित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । जिसमें अपनी-अपनी विधा के माहिर पांच लोक कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा वाह उनको प्रोत्साहन राशि भी क्लब द्वारा दी जाएगी ऐसे कार्यक्रम वर्ष पर्यंत अनवरत रोटरी क्लब कानपुर एलीट आयोजित करेगा । वार्ता में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष ऋचा अग्रवाल पूर्व सचिव नैना सिंह दीपाली गर्ग व अमित अग्रवाल सहित कार्यक्रम संयोजक रो अश्वनी दीक्षित भी उपस्थित रहे ।
अनवरगंज थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज कर रहे है मेरी संपत्ति पर अवैध निर्माण– दीपक अग्रवाल
कानपुर कमिश्नरेट पुलिस मुझे मेरी संपत्ति का किराया भी नही देती है – दीपक अग्रवाल
कानपुर । कानपुर के अनवरगंज थाने से सम्बन्धित पुलिस चौकी बांसमंडी में चल रहा निर्माण कार्य अब विवादों के बीच घिरता दिखाई दे रहा है । खुद को पुलिस चौकी की संपत्ति का मालिकाना हक से सम्बन्धित कागज़ात दिखाने एव बताने वाले दीपक अग्रवाल का दावा है कि जिस स्थान पर पुलिस चौकी बनी है वो संपत्ति उनकी अपनी पुश्तैनी संपत्ति है। मगर पुलिस कई दशको से न तो किराया दे रही है। न ही संपत्ति को खाली कर रही है। उन्होंने खाकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि और तो और बिना हमारी अनुमति के पुलिस चौकी में निर्माण भी करवाया जाता रहा है जो पूरी तरह से अवैध है।
दीपक अग्रवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पुलिस चौकी बॉसमंडी पहले थाना अनवरगंज हुआ करता था। वर्ष 1927 से लेकर वर्ष 1948 तक ये थाना था जो कागजातों में भी दर्ज है। इसके बाद यह पुलिस चौकी बॉसमंडी हो गई और थाना अन्यंत्र स्थानातरित हो गया। पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि इस थाने के स्थानांतरित होने के बाद से इस संपत्ति का किराया भी कानपुर पुलिस नहीं देती है ।
आरोप लगाते हुए दीपक अग्रवाल ने कहा कि सपत्ति पर बिना हमारी अनुमति से निर्माण कार्य होता रहता है जो अवैध है। पहले क्वाटर्स बन गये और हमारी अनुमति नही लिया गया। इसके बाद से इस संपत्ति पर अब मंदिर अन्दर बनवाया जा रहा है और फिर हमारी अनुमति नही लिया गया है। हम इस सम्बन्ध में अदालत का अब सहारा लेकर नोटिस सम्बंधित को जारी करवायेगे।
श्रोत – आदिल अहमद PNN 24
शहर में “जल आपूर्ति स्काडा (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण)” की एक नई परियोजना हुई शुरू
कानपुर । स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन कानपुर ने कानपुर शहर में “जल आपूर्ति स्काडा (पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण)” की एक नई परियोजना शुरू की है । आज आयुक्त ने जल संस्थान (वाटर फिल्ट्रेशन बेड) में जल आपूर्ति स्काडा परियोजना के स्थल और जल संस्थान के कार्यालय का भी दौरा किया जहां नया कमान और नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है ।
यात्रा की महत्वपूर्ण बिंदु और परियोजना के तथ्य इस प्रकार हैं यह परियोजना उत्तर प्रदेश का अनोखा परियोजना है।
पर्यवेक्षी नियंत्रण और डेटा अधिग्रहण (SCADA) एक नियंत्रण प्रणाली वास्तुकला है जिसमें उच्च स्तरीय प्रक्रिया पर्यवेक्षी प्रबंधन के लिए कंप्यूटर, नेटवर्क डेटा संचार और ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (जीयूआई) शामिल हैं। यह स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई एक विशेष परियोजना है जो कानपुर शहर को निम्नलिखित सुनिश्चित करने में मदद करेगी बड़ी मात्रा में पेयजल संरक्षण और बचत बिजली की खपत में काफी हद तक कमी पेयजल की बेहतर और निर्बाध आपूर्ति प्रभावी और कुशल संचालन और जल आपूर्ति प्रणाली का बेहतर रखरखाव
डेटा संग्रह, विश्लेषण और प्रणाली में सुधार। लगभग 21 करोड़ रुपये की कुल परियोजना लागत। यह पूरी तरह से स्मार्ट सिटी कानपुर द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना कार्यान्वयन एजेंसी जल निगम और जल संस्थान है।डेवलपर योकोगावा कंपनी है जो परियोजना को 15 महीनों में लागू करेगी और परियोजना के पूरा होने के बाद 5 साल तक सिस्टम का रख रखाव भी करेगी।जल SCADA परियोजना कार्यान्वयन के लिए IIT कानपुर मुख्य सलाहकार / पर्यवेक्षण है। आयुक्त ने एजेंसी को चरण 1 और 2 के काम को नवंबर 2021 तक पूरा करने के लिए कहा है। अब तक लगभग 37% की भौतिक प्रगति।
आयुक्त ने स्मार्ट सिटी, जल निगम, जल संस्थान, आईआईटी कानपुर टीम के नोडल अधिकारी और निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को साप्ताहिक आधार पर एक साथ बैठने और कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. आयुक्त ने स्मार्ट सिटी की एक टीम (नोडल अधिकारी, जल निगम, जल संस्थान, कार्य एजेंसी, और आईआईटी सलाहकार) को 15 अगस्त तक जयपुर का दौरा करने और वहां लागू वाटर स्काडा कार्य का अध्ययन करने का भी निर्देश दिया ।
पैगंबर ए इस्लाम ने कहा जिसका मैं मौला उसका अली मौला
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम जशन ए ताजे विलायत मौला अली व शहादत उस्मान गनी खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह मे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए अकीदत एहतिराम व सादगी के साथ मनाया गया । ज़ोहर की नमाज़ के बाद जशन ए ताजे विलायत मौला अली व शहादत उस्मान गनी का आगाज़ हाफिज़ रेहान अहमद ने कुरान पाक की तिलावत से शुरु किया। शोरा ए कराम ने नात मनकबत पढ़ी “बस अली का साथ हमको दो जहां से प्यारा है वो है तो सब हमारा है, मुनाफिक और मोमिन में अगर पहचान करनी हो लगाओ मिलकर सब नारा अली मौला अली मौला, पुकारु मैं अली मौला, तुझे क्यों दर्द उठता है नबी ने खुद पुकारा है अली मौला अली मौला” नात मनकबत सुनकर सभी सुबहान अल्लाह सुबहान अल्लाह नारे हैदरी या अली या अली की सदाएं बुलंद हुई।
जशने ताजे विलायत को खिताब करते हुए उलेमा ए दीन ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम, हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) जब हिज्जातुल विदा से वापस मदीने शरीफ जा रहे थे तो रास्ते मे एक मुकाम आया जिसे गदीर ए खुम कहा जाता है हुज़ूर ने अपने सहाबियों से पड़ाव डालने का हुक्म फरमाया ज़ोहर की नमाज़ के बाद रसूले खुदा ने खिताब फरमाया व हज़रत अली का हाथ उठाकर कहा जिस जिस का मै मौला उनका अली मौला यह बात हज़ारो सहाबियों की मौजूदगी मे हुज़ूर ने कही। उलेमा ए दीन ने ईदे गदीर ए खुम की पूरे आलम के मुसलमानों को मुबारकबाद दी।
खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) फरमाते है खुदा मेरा मौला है, मै हर मोमीन का मौला हूँ मनकुंतो मौला जिसका मै मौला हूँ उसका अली मौला है व हज़रत उस्मान ग़नी रज़ि अल्लाह तआला अन्हु को खिराज ए अकीदत पेश कर कहा कि ज़माना ए खिलाफत में बैत उल माल से मोअज़्ज़िन के लिए तनख्वाह मुकर्रर की गई, ईदैन की नमाज़ से क़ब्ल खुतबा का आगाज़ हुआ ।
जशन ताजे विलायत मे खानकाहे हुसैनी के सज्जादानशीन एवं मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, परवेज़ आलम वारसी, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, मोहम्मद हफीज़, एजाज़ रशीद, आफताब वारसी, शादाब अहमद, मोहम्मद मोहसिन, परवेज़ सिद्दीकी,अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम बांसमंडी में यौमे हजरत उस्मान गनी मनाया गया
कानपुर । मदरसा अरबिया रज्जाकिया मदीनतुल उलूम बांसमंडी में आज यौमे हजरत उस्मान गनी मनाया गया । जलसे की सदारत मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही काजी शहर कानपुर ने की। जलसे में मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने हजरत उस्मान गनी की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए बताया कि आपने किस तरह से राह ए हक पर चलते हुए अपनी जिंदगी गुजार दी अल्लाह ने आपको इतना नवाजा था कि आपने अल्लाह की राह पर खिदमते खल्क में अपना सब कुछ दे दिया उन्होंने बताया कि आपने जंगे बद्र में 100, 200 और फिर 300 ऊंट में साजो सामान के गुजारा करने के लिए भेजे आज के दौर में हमें और कौम के माल ए हैसियत लोगों को सीख लेकर मदद करनी चाहिए। मुफ्ती हनीफ बरकाती ने हजरत उस्मान गनी की पूरी जिंदगी के बारे में तफ्सील से बताया जलसे का आगाज तिलावत ए कुरान शरीफ के साथ हुआ जोकि हाफिज मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की इसके बाद जलसे की सदारत कर रहे काजी शहर कानपुर मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने बताया कि हजरत उस्मान गनी ने किस तरह दीन के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी राहे हक पर चलकर खुदा के लिए जिंदगी भर खिदमत ए खल्क करते रहे आखिर में मरहूम मोहम्मद शाह आजम बरकाती की मगफिरत के लिए दुआ की गई । हाफिज अब्दुल रहीम बहराइची ने बताया कि किस तरह से मोहम्मद शाह आजम बरकाती साहब कौम की खिदमत के लिए लगे रहते थे जलसे की निजामत शब्बीर कानपुरी ने की जलसे में नात शरीफ मौलाना हसीब उर रहमान हाफिज मोहम्मद असद हाफिज मोहम्मद सैफ ने पढ़ी इस मौके पर हाफिज अब्दुर्रहीम बहराइची मौलाना फिरोज हाफिज खुर्शीद, अब्दुल कलाम, इजहार अहमद, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद रोमान, मोहम्मद आसिफ, रईस, हाफिज महमूद आलम आदि लोग शामिल थे।
जेई संघ के अध्यक्ष कर रहे अवैध निर्माणकर्ता से अवैध वसूली-केडीए सदस्य
कानपुर । कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन के अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में होने के 5 माह बाद पुन:प्रवर्तन में करने पर विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत ने आपत्ति जताई है । उन्होंने उपाध्यक्ष केडीए को ज्ञापन दे कर भृष्ट अवर अभियंताओ के ऊपर कार्यवाही की मांग की है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर विकास प्राधिकरण में प्रवर्तन विभाग में अवर अभियन्ताओं का स्थानान्तरण 25.09.2020 को अन्य विभागो में कर दिया गया था तथा कुछ अभियन्ताओं के क्षेत्र बदल दिये गये थे किन्तु 5 माह बाद पुन: इन अवर अभियन्ताओं को प्रवर्तन विभाग में 02.03:2021 को पदस्थ कर दिया गया ।
इस संबंध में केडीए सदस्य राम लखन रावत ने कहा,पूरे शहर में आराजियों की जमीन पर बिना नक्शे के अवैध प्लाटिंग हो रही है तथा अवैध बिल्डिंगों के निर्माण से सचिव तथा जे०ई० संघ के अध्यक्ष के द्वारा पूरे शहर से वसूली की जा रही है ।उन्होंने कहा इसकी लिखित शिकायत भी मेरे द्वारा की गई है,उसके बाद भी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपनी अवैध कमाई की खातिर आंखें बंद किये बैठे हैं ।
उन्होंने सचिव पर अवर अभियंताओ से मिली भगत का आरोप लगाते हुए कहा केडीए उपाध्यक्ष ने अवैध उगाही कर रहे अवर अभियंताओ की रिपोर्ट सचिव से मांगी थी लेकिन केडीए सचिव ने आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही की,जिसके चलते इन अभियन्ताओं का अभी तक कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने उपाध्यक्ष से जांच की मांग कर प्रवर्तन के अभियन्ताओं का स्थानान्तरण अन्य विभाग में करने तथा प्रवर्तन का चार्ज किसी अन्य को दें जिससे प्राधिकरण का हितलाभ हो सके जिससे शहर के बिल्डरों पर लगाम लग सके । अन्यथा की सूरत में आगामी बोर्ड बैठक के बहिष्कार करने की धमकी दी है ।
बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई
कानपुर । उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग महासंघ के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती का आयोजन नाना राव पार्क में किया गया। कार्यक्रम का संचालन आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने किया । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने बताया कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की 165 वीं जयंती का आयोजन नानाराव पार्क बाल गंगाधर तिलक की प्रतिमा स्थल पर आयोजन किया गया। आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि लोकमान्य बालगंगाधर तिलक का आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका रही। बाल गंगाधर तिलक के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है आए हुए सभी वक्ताओं ने अपने-अपने शब्दों में उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। और मोहम्मद उस्मान ने वर्तमान में सत्ता में बैठी सरकार के लिए कहा कि मीडिया के ऊपर जिस प्रकार से प्रहार किया जा रहा है। जिस प्रकार से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है वह गलत है और दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी हम सभी घोर निंदा करते हैं। मुख्य रूप से उपस्थित सुरेश गुप्ता, केके पांडे, आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, मोहम्मद शारिक खान, श्याम देव सिंह, दीनानाथ द्विवेदी, अतहर नईम, विशाल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने शिक्षकों को सम्मानित किया
कानपुर । आकाश इंस्टीट्यूट-कानपुर के छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष पर श्रद्धा के साथ प्रार्थना और अनुष्ठान के माध्यम से अपने शिक्षकों को सम्मानित किया । गुरु पूर्णिमा के दिन भारतीय परंपरा के तहत, छात्र अपने शिक्षकों को सम्मानित करते है, गुरु पूर्णिमा हिंदू कैलेंडर में आषाढ़ माह (जो इस वर्ष 24 जुलाई को पड़ती है) की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है । 33 वर्षो से अधिक समय से शिक्षा के छेत्र में होने के कारण, आकाश इंस्टीट्यूट ने हजारों योग्य शिक्षक और संरक्षक तैयार किए हैं, जो देश और विदेश के छात्रों की पूरक शैक्षिक और परीक्षा की तैयारी की जरूरतों को पूरा करते हैं । आकाश इंस्टीट्यूट छात्रों को अपने शिक्षकों के साथ उनके विशेष संबंधों का जश्न मनाने का अवसर प्रदान करने के लिए हर साल गुरु पूर्णिमा का आयोजन करता है । गुरु पूर्णिमा समारोह के बारे में बोलते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, आकाश चौधरी ने कहा: “कई समाजों और संस्कृतियों में शिक्षकों को सर्वोच्च सम्मान मिलता है और उन्हें माता-पिता के समान स्थान पर रखा जाता है। लेकिन भारतीय परंपरा में शिक्षक माता-पिता से ऊपर के पदानुक्रम में आते हैं, और मानव रूप में भगवान के रूप में पूजनीय हैं । हमने अपने छात्रों के लिए गुरु पूर्णिमा समारोह का आयोजन किया है ताकि उनके शिक्षकों को सम्मानित किया जा सके जिन्होंने उनकी अकादमिक उत्कृष्टता और पेशेवर सफलता में अमूल्य योगदान दिया है । उन्होंने बताया कि जब शैक्षणिक संस्थान छात्रों के के पहुंच से बाहर हैं, तब भी, COVID-19 महामारी के मद्देनजर, शिक्षकों ने मोबाइल फोन, ऐप्स, मैसेजिंग सेवाएं, ईमेल और ऑनलाइन मीटिंग जैसे अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके खुद को छात्रों के लिए चौबीसों घंटे उपलब्ध कराया है। “महामारी उनकी शिक्षा और परीक्षण की तैयारियों के रास्ते में न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए उनका निस्वार्थ प्रयास सराहनीय और हृदयस्पर्शी है। उन्होंने बहुत ही कम समय में खुद को उन्नत किया तथा ऑनलाइन कक्षाओं के अनुरूप अपनी जीवन शैली और शिक्षण शैली को अपनाया । वे न केवल छात्रों की शंकाओं को पढ़ाते और स्पष्ट करते हैं, बल्कि तनावपूर्ण और अनिश्चित समय के दौरान छात्रों द्वारा अनुभव की जाने वाली चिंता को शांत करने के लिए परामर्शदाताओं के रूप में भी काम करते हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 30
- 31
- 32
- 33
- 34
- …
- 188
- Next Page »