कानपुर । ब्लैक डे ब्लैक डे आदि नारे लगाते हुए शताब्दी गेट पहुंचे जहा पर अधिवक्ताओं और वादकारियों को काली पट्टी बांध मनाया काला दिन।
ब्लैक डे पर बोलते हुए संघर्ष समिति के संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि साल 2013 में आज ही के दिन कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर जिनका प्रशासनिक क्षेत्राधिकार कानपुर नगर में है के न्यायिक क्षेत्राधिकार को अचानक माती कानपुर देहात भेज दिया गया था तभी से संघर्ष समिति और दोनों तहसीलों की जनता 20 जुलाई को काले दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे है। यद्यपि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु निरंतर 6 वर्षों तक चले हमारे संघर्ष को वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के अंतर्गत पाते हुए सरकार की संस्तुति पर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद से राय मशविरा कर 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट( अधिसूचना) जारी कर दिया था किन्तु अभी तक गजट का क्रियान्वयन नहीं हुआ। जब तक गजट का क्रियान्वयन करा दोनों तहसीलों के मुकदमों की पत्रावलियों को वापस कानपुर नगर न्यायालय नहीं भेजा जाता तब तक हम 20 जुलाई को काले दिन के रूप में मनाते रहेंगे गजट के शीघ्र क्रियान्वन हेतु मुख्यमंत्री सहित प्रशासनिक न्यायाधीश महोदय को पत्र भेजा है।
प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एस के सचान पी के पांडेय सर्वेश त्रिपाठी जफरुल्ला खा विजय सागर यशी द्विवेदी प्रीती त्रिपाठी राधा आशुतोष शुक्ला टीनू अनिल बाबू नवनीत पांडे सुभाष द्विवेदी संजीव कपूर अंकुर गोयल राकेश सिद्धार्थ सतीश त्रिपाठी मो जावेद प्रणवीर सिंह सरबजीत सिंह पी के चतुर्वेदी अंसार अहमद के के यादव आदि रहे।
जिलाधिकारियों और आयुक्तों को तहसील दिवस (समाधान दिवस) आयोजित करने का निर्देश दिया है
कानपुर । शासन के आदेश के बाद कमिश्नर कानपुर ने सभी डीएम को शासनादेश के अनुरूप हर महीने के पहले और तीसरे शनिवार को तहसील दिवस आयोजित करने के निर्देश जारी किए हैं । यह सुनिश्चित करने के लिए कि सभी तहसीलों में तहसील दिवस ठीक से शुरू हो गया है, आयुक्त ने बिलहौर तहसील का औचक दौरा किया और तहसील दिवस की समीक्षा की और तहसील दिवस में आने वाले लोगों से भी बातचीत की ।
तहसील दिवस में नगर मजिस्ट्रेट , एसडीएम बिल्हौर, सीओ बिल्हौर, तहसीलदार बिल्हौर मौजूद रहे.आयुक्त ने डीएम को निर्देश दिया कि वे तहसील दिवसों से उपरोक्त अधिकारियों को उनके अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करें और उचित कार्रवाई करें और अगले एक सप्ताह में आयुक्त को कृत कारवाई से अवगत करें । साथ ही निस्तारण की एक प्रति आवेदक/शिकायतकर्ता को भी उसके पते पर भिजवाने के लिए ताकि वह अपनी शिकायत/आवेदन पर की गई कार्रवाई से अवगत हो सके।
आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की एक अहम बैठक हुई
कानपुर । जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना मौला अली लाइब्रेरी में ईदुल अज़हा की नमाज़ और कुर्बानी के ताल्लुक से आल इण्डिया गरीब नवाज़ कौंसिल की एक अहम् मीटिंग हुई जिस में कोंसिल के रास्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने उलमा,और मस्जिदों के इमामों से खिताब करते हुए कहा कि सरकारी गाईड लाइन के अनुसार ईदुल अज़हा की नमाज़ अदा करें और कहा कि कुरबानी हजरत इब्राहीम की सुन्नत है इसे पैग़म्बरे इस्लाम ने भी किया है । कुरबानी के दिन अल्लाह के नज़दीक क़ुरबानी करना सब से पसंदीदा काम है क़ुरबानी करने वाले को अल्लाह जानवर के बाल बराबर नेकी देता है । उसको जहन्नम से महफूज़ रखता है मौलाना अशरफी ने लोगो से अपील की है की क़ुरबानी का गोशत गरीबो मजदूरों मुहतजो में जरुर बांटे उन्हों ने लोगो को क़ुरबानी के बारे में सुझाव दिया की मास्क सेनेटाइज़र का प्रयोग करे सोसल डिस्टन्स बनाये रहें जो कमेटियां हिस्से वाली क़ुरबानी करा रही है वो भीड न लगने दे गोस्त को अच्छे से पन्नी में पैक कर के दें कि खून की बूँदें न टपके कचड़ा गंदगी हड्डी आदि नगर निगम के कंटेनर में ही डाले खुले में क़ुरबानी न करे परदे का खास इन्तेजाम करें ।कुर्बानी की खालों को फेंके नहीं और न ही कूड़ेदान में डालें बल्कि बेच कर गरीबो का भला करें खालें अगर न बिकें तो उन्हें दफ़न करें एक जानवर के सामने दुसरे को ना जिबह करें कुर्बानी करने वाले हजरात ख़ून में सने कपडे पहन कर बाहर न निकलें, क़ुरबानी के जानवर और उनके गोश्त की फोटो और क़ुरबानी के वक्त की विडियो न बनाये इस मीटिंग में प्रमुख रूप से मौलाना फ़तेह मो.कादरी,हाफिज मिन्हाज कादरी,हाफिज अरशद अशरफी.हाफिज अख्तर रज़ा, मौलाना आजाद अशरफी,मौलाना कासिम अशरफी हाफिज नियाज़ अशरफी, मुआलाना मसूद रज़ा,हाफिज रिज़वान,हाफिज एजाज़ आदि उपस्थित रहे ।
प्रदूषण से बचाव के लिए रोटरी क्लब, 20 हजार पौधारोपण का लक्ष्य
कानपुर । रोटरी अंतरराष्ट्रीय के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता की पहली प्राथमिकता पर्यावरण को संरक्षित करना है और अत्याधिक संख्या में पेड़ों को लगाना है। प्रेस वार्ता में प्रेस से बात करते हुए रोटरी मंडल 3110 के मंडल अध्यक्ष रो0 मुकेश सिंघल ने स्थानीय नरवल में होने वाले जोन कानपुर के वृहद वृक्षारोपण अभियान के पूर्व मीडिया से बात करते हुए रो0 मुकेश सिंघल ने कहा कानपुर जोन में 20,000 से ज्यादा वृक्षों को लगाने का लक्ष्य है हम केवल वृक्ष लगाएंगे ही नहीं उनकी उन्नति वह सुरक्षा का भी जिम्मा लेंगे प्रोग्राम के प्रति बताते हुए जोन चेयरमैन प्रो अमित झा ने कहा की 10 हजार के दो चरणों में यह वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा । इस वृक्षारोपण में 3 ग्राम पंचायतों को भी शामिल किया गया है साथ ही ब्लॉक के विकास अधिकारी समेत जो भी सरकारी व्यवस्था वृक्षारोपण या पर्यावरण से संबंधित है उसको भी शामिल किया जाएगा । कार्यक्रम में माननीय मंत्री व विधायकों के भी शामिल होने की उम्मीद रखी जा रही है। कार्यक्रम प्रातः10:00 से 12:00 तक चलाया जाएगा प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से शिव डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी मुकेश गोयल लीड क्लब रोटरी क्लब कानपुर एलिट के अध्यक्ष अनुराग पांडे सचिव प्रीति बग्गा पूर्व अध्यक्ष रिचा अग्रवाल सचिव नैना सिंह दीपाली गर्ग पूर्व अध्यक्ष अमित अग्रवाल ,अश्वनी दीक्षित मंडल पदाधिकारी मुकेश जैन सहित कानपुर नगर के तमाम वरिष्ठ रोटरी सदस्य उपस्थित थे।
एम.एस.ओ ने किया ब्रिगेडियर उस्मान की याद में कान्फ्रेंस का आयोजन
कानपुर । एम0 एस0 ओ0 कानपुर यूनिट की जानिब से 16 जुलाई ब्रिगेडियर उस्मान के जन्मदिन के मौके पर एक कान्फ्रेंस का अयोजन कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीब नवाज गेस्ट हाउस, बांसमन्डी में किया गया । कान्फ्रेंस की सरपरस्ती काज़ी ए शहर कानपुर मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने की मुख्य वक्ता के रूप में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे और सदारत कानपुर यूनिट के अध्यक्ष वासिक बेग बरकाती ने की I कार्यक्रम का संचालन शमीम अशरफी ने किया । कार्यक्रम का आगाज हाफिज मोनिस चिश्ती ने कुरान पाक की आयत पढ़ कर किया इसके बाद एम.एस.ओ. के प्रदेश अध्यक्ष अबू अशरफ ने स्वागती भाषण दिया और अपनी तंजीम एम.एस.ओ. के मकासिद ब्यान करते हुए कहा हमारी तंजीम का मुख्य मकसद नौजवानो को तालीम याफ्ता बनाना है I
इसके बाद टैलेंट हिल एकेडमी के डायरेक्टर सैयद आसिम जमाल ने स्पीच दी और उन्होने एजुकेशन के बारे में तफसीली गुफ्तगु की और लोगो को एजुकेशन के लिए जागरुक किया और कई हदीसों का हवाला देते हुए कहा की अपने बच्चों को सिर्फ दीनी ही तालीम नहीं बल्कि अच्छी से अच्छी दुनियावी तालीम भी दिलाए।
मुख्य वक्ता एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने खिताब किया और कहा ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान 15 जुलाई 1912 को पैदा हुए वे भारतीय सैन्य अधिकारी थे। भारत के विभाजन के समय उन्होंने कई अन्य मुस्लिम अधिकारियों के साथ पाकिस्तान सेना में जाने से इन्कार कर दिया और भारतीय सेना के साथ सेवा जारी रखी। हयात ज़फर हाशमी ने आगे कहा ब्रिगेडियर उस्मान 19 मार्च, 1935 को भारतीय सेना नियुक्त हुये। उनको 10वीं बलूच रेजिमेंट की 5वीं बटालियन में तैनात किया गया। 30 अप्रैल, 1936 को उनको लेफ्टिनेंट की रैंक पर प्रमोशन मिला और 31 अगस्त, 1941 को कैप्टन की रैंक पर। अप्रैल 1944 में उन्होंने बर्मा में अपनी सेवा दी और 27 सितंबर, 1945 को लंदन गैजेट में कार्यवाहक मेजर के तौर पर उनका नामोल्लेख किया गया। उन्होंने 10वीं बलूच रेजिमेंट की 14वीं बटालियन की अप्रैल 1945 से अप्रैल 1946 तक कमान संभाली। आजादी से पहले ब्रिगेडियर उस्मान बलूच रेजिमेंट में थे। जिन्ना और लियाकत अली खां ने उनको मुस्लिम होने का वास्ता दिया और पाकिस्तानी सेना में आने का ऑफर दिया। उनको पाकिस्तानी सेना का प्रमुख बनाने तक का वादा किया गया। लेकिन उन्होंने उस ऑफर को ठुकरा दिया। जनवरी-फरवरी 1948 में ब्रिगेडियर उस्मान ने नौशेरा और झांगर पर जोरदार हमले के दौरान घुसपैठियों को काफी नुकसान पहुंचाया। दुश्मन बड़ी तादाद में थे जबकि भारतीय सैनिक उनके मुकाबले बहुत कम थे। इसके बावजूद पाकिस्तानी आक्रमणकारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। इस अभियान की वजह से उनको नौशेरा का शेर नाम से पुकारा जाने लगा। उस समय पाकिस्तानी सेना ने उनके सिर पर 50,000 रुपये का इनाम रखा था। ब्रिगेडियर उस्मान ने कसम खा रखी थी कि जब तक झांगर को दुश्मन के कब्जे से आजाद नहीं करा लेंगे तब तक चटाई पर ही सोएंगे और वह इस फैसले पर कायम रहे और उन्होंने दुश्मन को इलाके से भगा दिया गया और झांगर पर दोबारा कब्जा हो गया। इस हार से बौखलाए पाक ने मई 1948 में अपनी नियमित सेना को भेजा। एक बार फिर झांगर पर जोरदार गोलीबारी होने लगी। पाकिस्तानी सेना ने झांगर पर कई जोरदार हमले किए। लेकिन ब्रिगेडियर उस्मान ने झांगर पर कब्जे के पाक के सपने को पूरा नहीं होने दिया। इसी हमले के दौरान 3 जुलाई, 1948 को ब्रिगेडियर उस्मान का निधन हो गया। उनके अंतिम शब्द थे, ‘मैं जा रहा हूं लेकिन उस इलाके को दुश्मन के कब्जे में न जाने दें जिसके लिए हम लड़ रहे थे।’ ब्रिगेडियर उस्मान को उनके प्रेरक नेतृत्व और साहस के लिए ‘महावीर चक्र’ से पुरस्कृत किया गया I इसके बाद काज़ी ए शहर कानपुर मुफ़्ती साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने खिताब किया और लोगों से तालीम के लिए जागरूक होने की अपील की और कहा ऐ लोगों अभी भी वक्त है सुधर जाओ बुरे कामो से तौबा कर लो और अच्छे व नेक काम करो और अपने रब को राज़ी कर लो I इसके बाद हाफिज़ मोनिस चिश्ती ने सलाम पढ़ा और शहरकाज़ी ने दुआ की और प्रोग्राम का इख्तेताम हुआ I कान्फ्रेंस में मुख्य रूप से अदनान अहमद बरकाती, हाफिज़ फैसल अज़हरी, साकिब बरकाती, सुहैल बरकाती, आमिर,सैय्यद सुहैल, साहिल खान, शहनावाज अन्सारी, अब्दुल, फैज़ बेग, अज़ीज़ अहमद, राजा अन्सारी, फैसल मंसूरी, हाफिज़ वाहिद अली रज़वी, मौलाना जहूर आलम, यूसुफ़ मंसूरी, हामिद खान, सैय्यद ज़ीशान अली, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद मोहसिन, रईस अन्सारी राजू, एहतेशाम अन्सारी आदि लोग शामिल हुए I
नाला, नाली की सफाई नहीं होने पर भारतीय आज़ाद मंच ने किया प्रदर्शन
कानपुर-नगर के नालों की साफ सफाई न होने को लेकर कानपुर नगर निगम कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा जी अगुवाई में भारतीय आज़ाद मंच के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही नालों की सफाई कराने की मांग की है।राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय ने बताया कि नगर निगम में करोड़ों रुपये का बजट सफाई के लिए आता है, लेकिन उक्त रुपयों का सही उपयोग नहीं किया जाता, जिसके कारण नगर के नालों की स्थिति दयनीय है ।
बताया कि जब देश प्रदेश में कोरोना महामारी फैली हुई है सरकार के द्वारा सफाई व्यवस्था पर जारी दिशा निर्देशो पर भी नियमित रूप से साफ सफाई नहीं की जाती है । नगर के नालों में कूड़ा एकत्र हुआ पड़ा है इतना ही नहीं सफाई कर्मचारी नालों का कूड़ा निकालकर सड़कों पर डाल देते हैं जोकि कई कई दिन तक नहीं उठाया जाता है । इसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पानी की निकासी ठीक प्रकार से नहीं हो रही है इस कारण से सड़कों पर पानी भी जमा हो जाता है । प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप तिवारी, प्रदेश महामंत्री शिवम शुक्ला, जिलाध्यक्ष पंकज तोमर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेश साहू, मंत्री गौरव गुप्ता, प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी, प्रभारी गौरव यादव,संजय यादव,राज,रवि शुक्ला, अरविंद,मयंक आदि लोग उपस्थित रहे।
युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित कर वकीलों ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस
युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान अधिवक्ता समाज का अभिमान है
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कानपुर के युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । कानपुर कचहरी स्थित संघर्ष समिति के कार्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने प्रमुख युवा अधिवक्ताओं संजय सिंह शिवाकांत दीक्षित कमर रूमी विजय सागर और लोक अदालत में एक ही दिन में 2200 मुकदमों को निस्तारित कराने वाले अम्बरीष मिश्रा का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा आज के युवा अधिवक्ताओं में बढ़ते हुए विधिक ज्ञान को देख संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान हमारा अभिमान है युवा अधिवक्ताओं में विधि का अधिकाधिक ज्ञान और नित नई आने वाली विधि व्यवस्थाओं की जानकारी के प्रति बढ़ती लालसा युवा अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य को इंगित कर रही है युवा अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का उद्देश्य आने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओं को ज्ञान के प्रति प्रेरित करना है
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामाश्रय त्रिपाठी, बी एल गुप्ता, मो तौहीद, द्वारिका नाथ त्रिवेदी, फरोग आलम, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, दानिश कुरेशी, मो इम्तियाज, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।
जनविरोधी नीतियों, बिगड़ी कानून व्यवस्था बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन
कानपुर । 15 जुलाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के गुंडों द्वारा की गई गुंडई पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा एजेंट के रूप में कार्य करने महिलाओं के ऊपर अत्याचार बिगड़ी कानून व्यवस्था पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि बेतहाशा बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी किसानों को पर जबरन किसान विरोधी काले कानून थोपना पार्टी कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे लगाकर पूर्ण करने एवं नगर की समस्याओं के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने शिक्षक पार्टनर में मार्केट से नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जुलूस निकालकर जोरदार विरोध दर्ज करवाया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश मैं विगत दिनों संपन्न हुई पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा सरकार के सारे पर भाजपा के गुंडों द्वारा गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों प्रस्ताव को समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना और अभद्रता और पूर्व स्पीकर श्री माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें पहचाने की कोशिश इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी होगी।
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक संबोधित ज्ञापन डीसीपी को माध्यम से निम्नलिखित मांगों की मांग की है किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड़ रुपए तत्काल दिए जाएं किसानों को पर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद बीज कीटनाशक दवाएं कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाई जाए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जाएं उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए तथा उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अभिलंब बंद किया जाए उत्तर प्रदेश की बधा स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए कोरोना का हाल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पुनः मतदान कराया जाए पत्रकारों को पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण में कटौती बंद हो कानपुर शहर में अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए शहर की जनता को शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाए शहर में विकास के नाम पर खोदी गई सड़कें व खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरवा का सड़क बनवाई जाएं शहर में साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए तथा कूड़े के ढेर को रात में उठाए जाएं शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है इसका अभिलंब समाधान किया जाए शहर के बड़े चौराहों व माल रोड पर टेंपो संचालन बंद किया जाए यहां ऑटो चलाए जाएं शहर में जलभराव की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए अब बरसात होने से पहले शहर के सभी नालों नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से कराई जाए तथा नालों और नालियों से निकलने वाली सीट को तुरंत उठाया जाए शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को तुरंत सही किया जाए बढ़ावा सेवक टैक्स तुरंत वापस लिया जाए नमामि गंगे के नाम पर हो रही लूट बंद की जाए शहर में स्मार्ट मीटर भी नहीं लगाए जाएं स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे अवैध वसूली रोककर जनता को राहत पहुंचाई जाए वाहन चेकिंग के नाम पर चौराहों पर हो रहे अवैध वसूली की जाए शहर की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद करे जाएं ।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधायक श्री इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपई नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू जमालुद्दीन जुनैदी, सैफ चिश्तिया गोपाल अग्रवाल ओम प्रकाश मिश्र, टिल्लू जायसवाल, दीपक खोटे, मधु यादव कुलवंत सिंह गिल निजाम कुरेशी आसिफ कादरी निखिल यादव मोहम्मद अरशद दद्दा रणवीर यादव आसिफ खान ज़ीशान इदरीस सैयद जुनैद शिवराम बालवीर मधु यादव पुष्पेंद्र वेदी केके मिश्रा जितेंद्र जयसवाल विजेंद्र यादव अर्पित त्रिवेदी मुनाफउद्दीन मोहम्मद सारियां सम्राट विकास यादव इंद्रजीत यादव रईस अंसारी ज़फरुल आबिद हसन सोनू रिंकू सिंह शरद पांडे राहुल शुक्ला वारसी राजू पहलवान राजू सुनार राजीव प्रमोद यादव अन्नू गुप्ता संतोष पांडे शकील सिद्दीकी जकी उद्दीन अनिल मिश्रा, इशरत मोहम्मद नसीम अच्छा श्रीवास्तव मोनू वर्मा गोपाल ठाकुर सादिक अली नौशाद अली शोएब फारूकी गोविंद सिंह चौहान फहीमुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद इकबाल प्रमोद यादव चांद बारिश उदय द्विवेदी विकास मिश्रा आनंद पांडे जीशान अहमद राजू भाटिया सानू समाजवादी उजमा सोलंकी शशि शर्मा दीपा यादव कमल बालवीर फखरे आलम अंसारी अमित गुप्ता अबरार हुसैन पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर सरला शुक्ला बलवंत सिंह गौर राशिद इदरीसी सगीर अहमद शेषनाथ यादव रिंकू केसरवानी दुर्गेश यादव मुन्ना बरकातीआदि हजारों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नो इन्ट्री मे घुसा ट्रक लील गया माँ बेटे की जिन्दगी
बाइक क़ो टक्कर मारते हुए चड़ाया माँ बेटे पर दोनो की दर्दनाक मौत
घर वालो क़ो पता चलते मचा कोहराम
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत नरौना चौराहे क़े पास तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक नम्बर UP78AT5617 ने बाइक नम्बर UP78CE8164 से जा रहें माँ बेटे क़ो टक्कर मारते हुए दोनो क़े ऊपर ट्रक चड़ा दिया माँ बेटे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयीं ।
हादसा इतना भीषण था की देखने वालो की रूह कांप गयीं और हर किसी क़े आँखो मे आंसू आ गए
माँ क़े ऊपर से ट्रक चड़ता हुआ निकल गया बेटा ट्रक क़े पहिए क़े बीचों बीच फंस गया माँ बेटे दोनो क़े शव जमीन मे चटनी की तरह पिस गए जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद क्रेन द्वारा ट्रक उठा कर बेटे क़ा शव बाहर निकाला ।
जानकारी पाकर तीन थाने की फ़ोर्स मौक़े पर पहुंची भीड़ क़ो बड़ता देख आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ क़ो कन्ट्रोल करते हुए शव क़ो बटोर कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा ।
मृतक महिला उषा देवी क़े भाई बबलू राठौर क़ा कहना है की जिस चौराहे से य़े ट्रक नो इन्ट्री मे आया है वहा पर तैनात ट्राफिक पुलिस वाले पर भी मुक़दमा होना चाहिए जिसनें इस ट्रक क़ो नो इन्ट्री मे आने दिया और मेरी बहन और भांजे की जिन्दगी ख़त्म कर दिया अपने बयान मे बबलू राठौर ने क़हा कोई मेरी बात क़ो मेरे इस दर्द क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दो ताकि आरोपियों क़ो सजा मिल सके और मेरे घर वालो क़ो इंसाफ मिले ।
क्या कहना है पुलिस क़ा नो इन्ट्री मे ट्रक क़े प्रवेश पर
ए. सी. पी. कैंट निखिल पाठक ने बताया प्रथम दृष्टि जाँच मे य़े पता चला है की नो इन्ट्री मे प्रवेश क़े लिए इस ट्रक पर वैलिड पास था जिसकी समय सीमा 5बजे शाम तक होती है आगे जाँच चल रहीं है जाँच क़े बाद कार्यवाही की जाएगी मृतक माहिला की पहचान उषा देवी निवासी शांतिनगर व बेटे शौरभ क़े रूप मे हुई मृतक माहिला उषा देवी क़ा मायका थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर ख़ाने मे है ।
कानपुर मे बैठकर इंजीनियर ने अमेरिकी लोगों क़ो लगाया चूना कालसेंटर खोल हजारों लोगो क़ो ठगा
नौ लाख डालर के ट्रांजेक्शन के मिले बैंक स्टेटमेंट से प्रमाण खुद वायरस भेजकर हेल्प करने के नाम पर कर लेते थे डाटा हैक
काकादेव थाना क्षेत्र में करीब एक साल से चल रहा था कालसेंटर अंतराष्ट्रीय काल सेंटर से अब तक 12 हजार लोगों को ठग चुके हैं
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
मैनेजर समेत चार लोगों को क्राइम ब्रांच व काकादेव पुलिस ने पकड़ा नोएडा के मास्टर माइड ने पुणे के इंजीनियरिंग कालेज से की है पढ़ाई साइबर ठगों ने अंतराष्ट्रीय कालसेंटर की आड़ में किया ठगी का बड़ा खेल
कानपुर । अंतराष्ट्रीय काल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी के बड़े नेटवर्क का पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है । काल सेंटर के नाम पर अमेरिकी लोगों के सिस्टम और डेटा का हैक करके ठगों के इस गिरोह ने करीब नौ लाख डालर की ठगी कर डाली है । पुलिस ने काल सेंटर के मैनेजर व मास्टर माइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । थाना काकादेव क्षेत्र में चल रहे इस काल सेंटर को नोयडा निवासी मुनेंद्र चला रहा था । मुनेंद्र ने पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । पिछले साल लाकडाउन में मुनेंद्र दिल्ली की एक कंपनी के संपर्क में आया और इसके बाद काकादेव में काल सेंटर की स्थापना कर डाली । अंतराष्ट्रीय कालसेंटर से लोगों की मदद की जगह ठगी का धंधा तेजी से चल रहा था ।
इस प्रकार करते थे ठगी अंतराष्ट्रीय काल सेंटर के द्वारा वह लोगों को बिल्कुल अनोखे अंदाज में फंसाते थे । किसी भी साइट पर आने वाले विज्ञापन जैसे 10 दिन में मोटापा घटाएं , पेट कम करें , घुटनों को मजबूत करें , लंबाई बढ़ाए , झड़ने वाले बालों को रोके आदि को जैसे ही अमेरिका में बैठा कोई व्यक्ति क्लिक करता था । वैसे ही मालवेयर जो कि एक प्रकार का वायरस होता था उसके सिस्टम में आ जाता था । बार – बार आता था पापअप मैसेज एक बार मालवेयर सिस्टम में जाने के बाद बार – बार पाप अप मैसेज स्क्रीन पर आता था । इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जो कि इस कालसेंटर का होता था वह भी ब्लिंक करता था । लोग टेक सपोर्ट के लिए जब इस पर फोन करते थे वह कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे । जैसे ही लोग कालर की बातों में आकर ऐप डाउनलोड करते थे वैसे ही उनका सारा डेटा यह हैक कर लेते थे ।
सर्विस के नाम पर बेचते थे प्लान मालवेयर हटाने और सर्विस देने के नाम पर काल सेंटर द्वारा प्लान बेंचा जाता था । यह प्लान छह माह और सालभर का होता था । जब कभी सर्विस सही नहीं मिलती थी तो पैसा वापस करने के नाम पर लोगों को ठगने का खेल शुरू होता था । कालसेंटर पर आने वाली विदेशी काल को भी साफ्टवेयर से अलग अलग समय पर अलग अलग लोगों को ट्रांसफर कर दिया जाता था ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 31
- 32
- 33
- 34
- 35
- …
- 188
- Next Page »