कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे मांग की कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने के गजट का शीघ्र क्रियान्वन कराए।
आज अधिवक्ता गण बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र नगर वापसी गजट का क्रियान्वयन हो- क्रियान्वन हो मुख्यमंत्री जारी गजट लागू कराएं लागू कराए।बिल्हौर घाटमपुर की पत्रावलियां नगर में लाएं -नगर में लाएं आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसियेशन ने कहा कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु संघर्ष समिति वर्ष 2013 से निरंतर आंदोलनरत थी वर्षों चले आंदोलन पर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्र को वापस नगर में जोड़े जाने का गजट जारी हुए 2 वर्ष हो चुके हैं जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन होना चाहिए । संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि जुलाई 2013 में कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती कानपुर देहात भेज दिया गया था । क्षेत्राधिकार की नगर वापसी के लिए संघर्ष समिति के निरंतर 7 वर्षों तक चले संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट महामहिम राज्यपाल ने जारी कर दिया गया था किंतु जारी गजट का क्रियान्वयन ना होने से आज भी दोनों तहसीलों की वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की दरूह यात्रा करनी पड़ रही है । गजट का क्रियान्वन कराने के लिए हम निरंतर संघर्षरत है संघर्ष के क्रम में हमने मुख्यमंत्री को कई प्रतिवेदन दिए किंतु कुछ नहीं हुआ हां महामहिम राज्यपाल ने हमारे प्रतिवेदन पर प्रमुख सचिव न्याय को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजा था फिर भी अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ जो अत्यंत दुखद है हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन कराते हुए दोनों तहसीलों के मुकदमों की पत्रावलियों को शीघ्र माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर भिजवाने की व्यवस्था कर दोनों तहसीलों की जनता को राहत प्रदान करें ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि गुलाब सिंह ए सी एम सप्तम कानपुर नगर ने प्राप्त कर कहा तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से के पांडेय शेष कुमार बाजपेई रामाश्रय त्रिपाठी, पी के चतुर्वेदी, एस के सचान, फरोग आलम अविनाश बाजपेई, मो कादिर खा, मो तौहीद, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, विजय सागर, शिवम् अरोड़ा, अंकुर गोयल, अनिल सक्सेना, राकेश सिद्धार्थ, सतीश त्रिपाठी, मो जावेद, अरुण दीक्षित, शहीद जमाल, के के यादव आदि रहे ।
स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि मनाई गई
कानपुर । स्वतन्त्रता आन्दोलन से लेकर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने में अपना सारा जीवन न्योछावर करने वाले पुर अमन बगावत के अमर सेनानी प्रख्यात लोहियावादी विचारक स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया प्रतिमा स्थल, फूलबाग में वृक्षारोपण व गोष्ठी का आयोजन हुआ। डा० राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति, कानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल गुप्त व संचालन अम्बर त्रिवेदी ने किया । जिसमें सबसे पहले समिति की महिला सदस्यों सहित सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण किया ।
गोष्ठी में प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की स्वतन्त्रता आन्दोलन की भूमिका मुलाई नहीं जा सकती। अंग्रेजों के पुलिस के कपड़ों की गाठ जो मैसा ठेला से जाती थी, उसमें स्व० त्रिवेदी जी अंग्रेजों के समय डी०ए०वी० कालेज लैब से चोरी की गई । फासफोरस अपने मुख में रखते थे क्योंकि फासफोरस गीली रहने तक सही और सूखते ही आग पकड़ लेती थी। उसे मुख से निकाल कर कपड़ों की गाँठों में रगड़ देते थे जिसके सूखते ही अंग्रेजों के मंगाये गये कपड़े जलकर राख हो जाते थे और नये-नये तरीके निकाल कर अंग्रेजों को हर वक्त देश छोड़ने पर मजबूर करते थे। इसी क्रम में अंग्रेजों ने उन्हें कड़ी सजा के लिये उस समय की सबसे खतरनाक जेल चुनार के किले में 18 माह तक कैद रखा था ।सुरेश गुप्ता ने कहा कि स्व० रेखा शंकर त्रिवेदी जी ने स्वतन्त्रता समान के रास्ते पर चलते हुए डा कभी समझौता नहीं किया। लोहिया के विचारों को अपनाया सिद्धान्तों से कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भी प्यारे लाल गुप्ता, आम्बर त्रिवेदी (महामंत्री), अनुराग वर्मा, सुरेश गुप्ता, सतीश चन्द्र शुक्ला, सी०पी० ओमर, अनिल चौबे, मानू गुप्ता, विजय गुप्ता, बिल्लू माल्मीकि, रिकू केसरवानी, आदर्श शुक्ला, अनिल राठौर (भतीजे), विक्रम अवस्थी, पीयूष दीक्षित, शशी शर्मा, अनुराग अग्रवाल (ख) गोपी बाजपेई, अशोक गुप्ता (गुरु), आशीष त्रिवेदी (अनुज निगम, मो० ताहिर, राजू, खोपड़ी, राजेश शर्मा, बब्लू पाण्डे, बन्टी शर्मा, मुमताज मसूरी, राकेश दीक्षित, मनुज निगम, राजकुमार गुप्ता, श्याम तिवारी, राजू, योगेश साहू (सोनू) प्रभात सवाल के मिश्रा, अनूप हजारिया, चन्द्र प्रकाश ओझा, रवीन्द्र तिवारी, उमाकान्त तिवारी, मो० इमरान (प्यारे), नूर आलम, सन्तोष दीपा यादव, दीपिका मिश्र, नगर अध्यक्ष इमरानी अव भन्दा सवाल, कृपाशंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का किया स्वागत
कानपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और जिला जज आरपी सिंह ने कचहरी परिसर में पौधारोपण और दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया तथा कानपुर बार एसोसिएशन के राम अवतार महाना हाल में कानपुर बार एसोसिएशन की तरफ से मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव, महामंत्री राकेश कुमार तिवारी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, बार कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मधु कुमार यादव, मंत्री अरिदमन सिंह, संयुक्त मंत्री मयूर सैनी, आशीष दीवान, यशु शुक्ला, लायर्स कार्यकारिणी संयुक्त करण पाल सिंह, हिमांशु दीक्षित, आलोक मिश्रा, राहुल कनौजिया, पूर्व उपाध्यक्ष सैयद सिकंदर आलम, मुमताज रसूल, मोहम्मद जावेद मोहम्मद इमरान खान आदि लोग व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।
ब्रिटिश संसद में तौहीन ए रिसालत कानून की मांग करने वाली सांसद को एम.एस.ओ. ने पेश की मुबारकबाद
कानपुर । ब्रिटेन की संसद में सोमवार को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त सज़ा से जुड़े कानून की मांग करने वाली विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद नाज़ शाह को एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक बेग बरकाती साहब ने मुबारकबाद पेश की ।
नाज़ शाह ने यूरोप में बार-बार प्रकाशित होने वाले हुज़ूर के आपत्तिजनक कार्टून और कैरिकेचर को लेकर आपत्ति जताई और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून की मांग की। उन्होने इस दौरान जार्ज बनार्ड के शब्दों को पेश किया। जिसमे उन्होने कहा था कि हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ज़मीन पर कदम रखने वाली अब तक की सबसे काबिल जिक्र शख्सियत है। उन्होने एक मज़हब की तबलीग की एक रियासत की बुनियाद रखी। जिसमे इंसानी जज़्बात और अखलाक का इस्तेमाल किया। अपनी तालिमात पर अमल पेश होने के लिए एक ताकतवर मुआशरे का कयाम किया और पूरी दुनिया में इंसानी फिक्र व अमल का इंकलाब बरपा दिया।
हाउस ऑफ़ कॉमन्स को संबोधित करते हुए नाज़ शाह ने कहा कि “एक मुसलमान के रूप में, मेरे लिए और इस देश के लाखों मुसलमानों के लिए और दुनिया की एक चौथाई आबादी के लिए, जो कि मुस्लिम है, हर दिन और हर सांस के साथ, हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के अलावा दुनिया में कोई भी चीज़ नहीं है जिसे हम अपने से ज़्यादा याद और सम्मान करते हैं। ऐसे में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के सम्मान के लिए भी कानून लाया जाना चाहिए।
सपाइयों ने बाबा आनंदेश्वर मंदिर में कब्जे को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात
कानपुर । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अमरकंटक गिरी महाराज उर्फ रामदास के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात कर कहा की लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र बाबा आनन्देश्वर मन्दिर में कब्जे को लेकर साधू सन्तों में विवाद चल रहा है, उक्त मन्दिर में गुरु शिष्ट महन्त परम्परा व्यवस्था काफी पहले से कायम है, जिसके प्रमाण भी मौजूद है, लगभग 12 वर्ष पहले मन्दिर के महन्त श्याम गिरि महाराज ने अस्वस्थ होने और अपने शिष्य रामदास से विवाद होने पर स्वयं पद से हट गये थे और उनके ही बुलावे पर मन्दिर का काम काज जूना अखाड़े ने सम्भाला था । अभी कुछ समय पहले जूना अखाड़े ने चार नवजवान सन्तों को मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने के भेजा। जिन्होंने मन्दिर में अव्यवस्थाओं का रेला लगा दिया तो मन्दिर के सभी कर्मचारियों, पुजारियों रामदास समेत भक्तों के मत पर नियम स्वरूप निर्णय लेते हुए पुनः श्याम गिरि महाराज को महन्त मानकर उनके संचालन में कार्य करने लगे। चूंकि उत्तर प्रदेश के मन्दिरों में सबसे ज्यादा चढ़ावा लगभग आनन्देश्वर से ही आता है, जिसकी वजह से मन्दिर के नियमों को दरकिनार कर जूना अखाड़ा मन्दिर पर कब्जा करना चाहता है। इस अनैतिक कार्य में उ०प्र० सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी पूरा साथ दे रहे हैं जो कि कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। क्योंकि मन्दिर के पुजारी एवं कर्मचारी जब उनसे मिलने लखनऊ गये और जूना अखाडे द्वारा आपका नाम लेकर मन्दिर में कब्जे के बावत बताया तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उग्र हो गये और उन लोगों से कहा कि मन्दिर का कब्जा जूना अखाड़े को दे दो नहीं तो तुमको जेल भिजवा दूंगा । अभी कुछ दिन पूर्व मन्दिर में डी०एस०पी० संजीव त्यागी जी, सी0ओ0 त्रिपुरारी पाण्डेय जी महन्त श्याम गिरि महाराज एवं जूना अखाड़े के सन्त प्रेम गिरि जी के मध्य वार्ता हुई थी, जिसमें प्रशासन ने अखाड़े के कुछ सन्तों को मन्दिर में लिए महन्त जी से कहा तो महन्त जी ने रुकने की आज्ञा दे दी थी और उक्त बैठक के बीच कहीं पर भी चोरी की घटना लूटपाट की घटना का जिक्र नहीं हुआ था। लेकिन एक दिन उपरान्त किसी षड्यन्त्र के तहत मन्दिर के पुजारियों एवं क्षेत्रीय मददगार भक्तों पर झूठा चोरी का मुकदमा लिख दिया गया। पूरे मामले की जांच कराएं मिलने वालों में सुशीला अगम बादन, सुनील शुक्ला उपाध्यक्ष, नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल अजय यादव अज्जू उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह (पिन्टू ठाकुर) उपाध्यक्ष राहुल शुक्ला वारसी, सचिव, सनी निगम आदि लोग मौजूद रहे ।
मरहूम आजम शाह बरकाती के एसाले सवाब व दुआए मगफिरत का एहतेमाम किया
कानपुर । मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गदियाना कानपुर में एक ताजियती प्रोग्राम आयोजित हुआ जिस की सदारत आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दी याना ने की ।जिस में आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के मीडिया प्रभारी मो शाह आजम बरकाती के इंतिक़ाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया गया और नात ख्वानी,क़ुरान ख्वानी,फातिहा ख्वानी व दुआए मगफिरत का एहतेमाम किया गया । मौलाना अशरफी ने कहा बरकाती साहब सादा मिज़ाज,नेक दिल और बहुत ही मिलन सार शख्स थे लगभग 18 साल तक काउंसिल के मीडिया प्रभारी रहे काउंसिल को पॉपुलर बनाने में उनका बड़ा योगदान था । जब 6 रजब उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर छुट्टी के मुतालबे का आगाज़ किया गया था उस वक़्त सब से पहले काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रेस क्लब में शरीक थे । सोशल मीडिया में काउंसिल के तमाम कामों को बखूबी अंजाम देते रहे,शराब के खिलाफ तहरीक,सबील लगाने का एहितेमाम,हरियाली मुहिम,गरीबों की मदद,गरीब बच्चों को बस्ता व किताबें फराहम कराने,मरीजों को फल तकसीम करने और काउंसिल के तमाम प्रोग्रामों में शामिल रहते थे बरकाती साहब का इंतकाल आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल व शहर कानपुर और जमाते अहले सुन्नत के लिए बहुत बड़ा खसारा है मौला तआला अपने हबीब पाक के सदके में मरहूम के दर्जात में बुलंदियां अता फरमाए और उनकी अहलिया व अहले खानदान व अजीजो अकारीब को सब्र अता फरमाए । खुसूसी दुआ पर महफ़िल का इख्तिताम हुआ जिस में प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिंबर काउंसिल, हाफ़िज़ अख्तर रजा, कारी मो आज़ाद अशरफी,इमाम मस्जिद महाराजपुर,हाफ़िज़ मसूद रजा इमाम अक्सा जामा मस्जिद गद्दीयाना,हाफ़िज़ मो अरशद अशरफी इमाम हसन हुसैन मस्जिद सनिगावां कालोनी,हाफ़िज़ नियाज़ अशरफी इमाम नूरी मस्जिद श्याम नगर,हाफ़िज़ मो मुश्ताक आदि उपस्थित थे ।
उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित
कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई! साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई! इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित
कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई । इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता, अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।
वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित
कानपुर । पंथ दरदी विचार मंच (यूपी) का पंथ सेवी बीबीगों का जया दुनिया में आई वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह से ही गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में भक्तों का आना शुरू हो गया। पंथ सेवी बीबीयों के जत्थे द्वारा सहज पाठ साहब की समाप्ति कर गुरुवाणी कीर्तन प्रारम्भ किया व प्रेमी जत्ने भी कीर्तन करके संगों को निहाल किया पंथ दरदी विचार मंच (यू.पी.) के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह नीटा ने कहा कि आज हम सब गुरु ग्रंथ साहब जी के सम्मुख हाजिर होकर पूरी दुनिया की सलामती की अरदास करने के लिये गुरुद्वारा पहुंचे हैं। वाहे गुरू जी सबकी भूलों को माफ कर दीन दुनिया को रक्षा करें व कोरोना की आने वाली तीसरी लहर से दुनिया को बचायें। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नं0-5 के अध्यक्ष हरजोत सिंह कालरा जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की अरदास के बाद गुरु के लंगर अटूट बांटे गये। मुख्य रूप से राजिन्दर सिंह नीटा, कृपाल सिंह बिल्ला, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल वोहरा, गोविन्द सिंहलाडी बिरला, नीना बहन जी, सुविन्दर कौर, हरजीत कौर रिन्कू जसबीर कौर रोजी, हरजीत कौर कीर्ति, गुरदीप कौर सोनी, हरप्रीत सिंह सनी, चरनजीत सिंह सोनी, राजिन्दरपाल सिंह मनी शरनजीत सिंह, मनजीत सिंह, रविन्दर सिंह एड0, पृतिपाल सिंह काका, करनजीत कौर, हरप्रीत कौर विंकी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास व उनकी टीम ने किया अच्छा कार्य
★ जनता व व्यापारियो का दिल जीता
★ व्यापारियो ने कोरोना वारियर्स के लिए किया सम्मान
शावेज आलम
कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त इंटेलिजेंस राहुल मिठास का आज भव्य सम्मान समारोह कर सम्मानित किया इस मौके पर उन्हें शॉल उड़ाकर प्रतीक स्मृतिचिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर हौसला फजाई की। कोरोना काल में राहुल मिठास व उनकी टीम के अफसरों द्वारा व्यापारी के परिवारों की बहुत मदद की बीमारों को होम कोरेना टाइम में मदद तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए अस्पतालों में भर्ती कराने में मदद की। निर्धन असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने मे प्रशंसनीय सहयोग किया इन्ही सराहनीय कार्यों के लिए आज अपर पुलिस उपायुक्त को कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष संजय टण्डन के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे व्यापारियो द्वारा सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संजय टण्डन, पुष्पेन्द्र जायसबाल कपिल सब्बरवाल, सरबजीत सिंह, हरजीत सिह, रोमी, इंदर पाल सिंह, महेन्द्र सिंह खनूजा, महेश केसवानी, दर्शन सिंह, गौरव बजाज, संजीव दीक्षित प्रदीप सिंह अमरपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 32
- 33
- 34
- 35
- 36
- …
- 188
- Next Page »