कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क में खुशहाली की दुआ व कोरोना वैक्सीन लगवाने का संदेश देने के साथ सादगी से मनाई गयी ।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने तिलावते कुरानपाक से की। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये ।
शोरा ए कराम ने गरीब नवाज़ की शान मे हम प्यादे है वज़ीरों मे गिने जाते है सिल सिलाएं चिश्त के फकीरों मे गिने जाते है जबसे डाली है ख्वाजा ने इनायत की नज़र काँच के टुकड़े है हीरों मे गिने जाते है ।
छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), अहले बैत गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर में खुशहाली देने, कोरोना वायरस के कहर से बचाने, नमाज़ की पाबंदी करने की दुआ की। दुआ के बाद इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कोरोना वैक्सीन लगवाने की आवाम से अपील करते हुए कहा कि किसी भ्रम में नही रहे कोरोना से लड़ने में वैक्सीन ज़रुर लगावकर मुल्क से कोरोना वायरस के खात्मे करने में सहयोग करे और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील, परवेज़ आलम वारसी, अयाज़ अहमद चिश्ती, परवेज़ आलम सिद्दीकी, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती, अबरार अहमद वारसी, आफताब अहमद वारसी, जुबैर इदरीसी, एजाज़ रशीद, अतीक अंसारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद रज़ा खान, मोहम्मद लारैब अफजाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री से मिला सीजनल अमीन संघ का प्रतिनिधि मण्डल
मुख्यमंत्री ने सीजनल अमीनो, अनुसेवकों को दिया विनियमितिकरण, आयु सीमा शिथिलता का आश्वासन
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मण्डल गोरखनाथ धाम मंदिर गोरखपुर में मिल कर सीजनल संग्रह अमीनों व सीजनल संग्रह अनुसेवको के विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता की मांग रखी । मुख्यमंत्री जी ने विनियमितिकरण व आयु सीमा शिथिलता जल्द कराने का आश्वासन दिया है । प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक रूख के चलते सीजनल अमीनो व अनुसेवकों में आशा की किरण जगी है । हमें आशा है की प्रदेश के सीजनल अमीनो व अनुसेवकों को अब जल्द ही न्याय मिलेगा ।
गोरखपुर के मण्डल अध्यक्ष फहीम उल्लाह खान ने कहा की मुख्यमंत्री जी के आस्वाशन से हम सन्तुष्ट है । पुरा संगठन मुख्यमंत्री जी को विनियमितिकरणव आयु सीमा शिथिलता होने पर उनका अभिनंदन करेगा ।
आज प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, गोरखपुर मण्डल अध्यक्ष फहीम उल्लाह खांन,कौशलेन्दर तिवारी, घनश्याम शर्मा, भोला प्रसाद, धीरेन्द्र प्रताप दुबे, त्रियुगी मधेसिया, बेचन यादव, सुरेश मणी शामिल थे ।
लाक डाउन का पालन करते हुए एक दूसरे के जीवन साथी बनने की तैयारी
कानपुर । शादी विवाह पर लाखों रूपये खर्च कर लोग अपना सामाजिक स्तर दिखाते हैं ।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के वकील व समाज सेवी राकेश ओझा ने अपनी पुत्री पलक ओझा की बरीक्षा गोदभराई, रिग सिरोमन सौरभ पाण्डेय के साथ मून व मार्श रिसाट रूमा पर सम्पन्न हुआ । जिसमें लाक डाउन के नियमों का पालन किया गया । इस समारोह में आये अतिथियों को स्वागत से पहले सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया । वर व वधू ने कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क भी वितरित किया । लड़की के पिता व समाज सेवी राकेश ओझा ने कहा कि जय बाबा लोधेश्वर समिति के द्वारा विगत 19 वर्ष से 51 गरीब कन्याओं का विवाह हर साल फरवरी माह में कराते आ रहे हैं । आज अपनी फूल सी बिटिया गुड़िया के इगेजमेनट में लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुए करना पड़ा । हमारी उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से यह मांग है कि विवाह समारोह में 200 लोगों की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए व विवाह समारोह में मास्क, सेनेटाइजर व 2 मीटर की दूरी बनाये रखने का कठोरता से पालन करना चाहिए । इस समारोह में मुख्य रूप से सुशील पाण्डेय, आलोक द्विवेदी, सपा विधायक इरफान सोलकी, निवर्तमान विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया, एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उडिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,विनय प्रकाश मिश्रा, भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र त्रिपाठी, अभिताब पाण्डेय, समाजवादी पार्टी के विधायक अभिताभ बाजपेई, निवर्तमान सचिव राजेश अवस्थी,विधायक सुहैल अहमद, फरमान अहमद आदि लोगों ने शिरकत कर वर वधू को आशीर्वाद दिया ।
ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण
कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सरकार द्वारा शहर भर कैंप लगाए हैं जिसमें मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार ने आज ग्रीन पार्क मेगा वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया । उन्होंने बताया कि 14 जून से दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन भी चल रहा है जिसमें प्रतिदिन 100 दिव्यांग जनों का वैक्सीनेशन किया जाता है । उन्हें अपना स्लाट बुक कराने की आवश्यकता नहीं है उनके आने पर ही तत्काल उनका वैक्सीनेशन किया जायेगा । दिव्यांगजनों के लिए यहां रैंप की भी व्यवस्था है और उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए एनसीसी के जवान भी लगाए गए हैं ।
स्मार्ट सिटी कानपुर के अंतर्गत मंडलायुक्त ने नाना राव पार्क का निरीक्षण किया
कानपुर । स्मार्ट सिटी कानपुर के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों में तेजी लाने के उद्देश्य से आयुक्त ने “नाना राव पार्क में आवश्यक जन सुविधाओं का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों” के कार्य स्थल का निरीक्षण किया । इस निरीक्षण में नगर आयुक्त, स्मार्ट सिटी के अधिकारी और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे । परियोजना के महत्वपूर्ण तथ्य और मंडलायुक्त दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:
इस परियोजना में वॉकिंग ट्रैक, साइकिल ट्रैक, सिंथेटिक जॉगिंग ट्रैक और मेमोरियल वेल स्मारक क्षेत्र की सुदृढ़ीकरण और जन सुविधाओं का विकास के कार्य शामिल है ।
परियोजना की कुल लागत लगभग ₹11 करोड़ है । अभी तक ₹9 करोड़ के कार्यादेश जारी किए गए हैं और कार्य प्रगति पर है । आयुक्त ने ठेकेदार और अभियंता को जॉगिंग ट्रैक में खराब फिनिशिंग कार्य के लिए चेतावनी भी जारी की और परियोजना में निर्धारित विनिर्देशों के अनुसार सर्वोत्तम गुणवत्ता सुनिश्चित करने का आदेश दिया ।
उपरोक्त स्वीकृत कार्यों के अलावा, आयुक्त ने नगर आयुक्त को कुछ महत्वपूर्ण लेकिन बचे हुए कार्यों जैसे “वॉकिंग ट्रैक के साथ म्यूज़िक प्रणाली” और “पब्लिक एड्रेस सिस्टम” और प्रवेश / निकास बिंदुओं पर सीसीटीवी और साइनेज भी तैयार करने का निर्देश दिया है ।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन नई परियोजनाओं को मिलेगी मंजूरी ।
नाना राव पार्क में “मेमोरियल वेल मॉन्यूमेंट” के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए, आयुक्त ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के सहयोग से इस साइट पर “लाइट एंड साउंड शो” के लिए एक परियोजना तैयार करने के लिए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है । इस वित्तीय वर्ष में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन द्वारा इस परियोजना को हाथ में लिया जाएगा ।
इसकी शुरुआत में 300 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होगी और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर इसे 500 व्यक्तियों तक बढ़ाया जा सकता है ।
व्यापारियों ने कोविड-19 से बचाव के लिए जनता को किया जागरूक
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में आज जनता को जागरूक करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में होल्डिंग के माध्यम से पब्लिक में प्रशासन का सहयोग करने की अपील और कोरोना से कैसे निपटा जाए क्या बचाव किए जाएं इसकी जागरूकता के लिए बोर्ड लगवाने का कार्य प्रारंभ किया आज कल्याणपुर थाने के सामने से बोर्ड लगाकर इस अभियान को प्रारंभ किया गया इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि इस कोरोना महामारी के कारण हम लोगो नुकसान बहुत हुआ है ।सैनिटाइजर से हाथ साफ करें बार-बार हाथों को धोए तथा खांसते छीकते समय मुंह में रुमाल आदि लगा दें ताकि सामने वाले व्यक्ति के सामने कीटाणु ना पहुंचने पाए तथा आप लोगों से अपील है कि प्रशासन की मदद करें अपनी मदद करें जब आप ही नियमों का पालन करेंगे तो कोविड रूपी कीटाणु कतई हमारे शरीर में नहीं आ पाएगा और यह बीमारी हमको नहीं हो सकती और हम इस बीमारी से मुक्त रहेंगे जितना हो सके बाजारों में ना जाएं आवश्यकता पड़ने पर ही निकले और मास्क लगाकर निकले और दुकानदार भाई भी अपनी दुकानों पर मार्क्स लगाए रहे तथा उन ग्राहकों को ही सामान दे जो मास्क लगा कर आए ना मास्क लगाकर आने वालों को अपनी तरफ से सामान के साथ एक मास्क फ्री में भेंट करें तभी जिंदगी का बचाव संभव है क्योंकि कोविड से लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब हम अपने बचाव को मानेंगे और बचाव करते रहेंगे ।
इस अवसर पर अंकित गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, पवन त्रिपाठी, पीयूष त्रिपाठी, पवन बाजपेई,रमन द्विवेदी, आशीष यादव, जागृत मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे ।
विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय का उद्घाटन
कानपुर । विमुक्त एवं घुमंतू जनजाति विकास परिषद (अखिल भारतीय) के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सिंह दादा द्वारा किया गया । कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही देवकी पैलेस परिसर में स्वामी ब्रह्मानंद मुक्त जन नशा मुक्ति प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का भी शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया गया । तदोपरांत आज बैठक के निम्नलिखित बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया । जनजातियों के लिए स्वास्थ्य, औषधालयों, प्राकृतिक एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा पर चर्चा । विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों के लिये शिक्षा, स्वावलंबन और आवास पर चर्चा,लक्ष्मी नारायण सिंह, दादा ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में विमुक्त जातियों के बारे में बताया कि ब्रिटिश सरकार ने संपूर्ण भारत की 200 से अधिक विद्रोही जातियों को जन्मजात क्रिमिनल ट्राईब्स नोटिफाई किया था । आजादी के बाद 1952 में भारत सरकार ने अंग्रेजों के काले कानून से इन जातियों को डिनोटिफाई कर दिया । इससे इन जातियों के बच्चे शिक्षा के मूलभूत अधिकार से पूरी तरह वंचित है । हमारे संगठन में अनेक बार उत्तर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार को इस संबंध में प्रत्यावेदन दी है केंद्र सरकार ने हमारी प्रत्यावेदन ऊपर जैकसन भी लिया और राज्य सरकार को निर्देशित किया इनको जाति के प्रमाण पत्र जारी किए जाएं । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यवाह कैलाश नाथ निषाद ने किया । अध्यक्षता डॉ डी आर वर्मा ने की
बैठक अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, रमेश चंद्र लोधी एडवोकेट, राज्य कार्यवाह उत्तर प्रदेश कैलाशनाथ निषाद, स्वामी शिवानंद योगाचार्य एवं उनकी टीम,चित्रकूट,डॉ रामानंद राजभर, छत्रपाल अहेरिया, रणवीर सिंह गुर्जर,शडी.पी राजभर,डॉ. साहब दी न रावत, डॉ. डी.आर. वर्मा, गयाप्रसाद धुरिया ,संतोष नागर सोनभद्र,प्रमोद रायकवार ,विक्रम सिंह कश्यप, मैनपुरी आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये ।
कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे के बार काउंसिल सदस्य निर्वाचित होने पर हर्ष
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वर्चुअल बैठक में राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश में कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे के निर्वाचित होने पर दी बधाई, जीत से अधिवक्ताओं में खुशी की लहर ।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में बोलते हुए संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि हमारे कानपुर के युवा अधिवक्ता अनुराग पांडे जो कि कानपुर महापौर प्रमिला पांडे के सुपुत्र है जिन्होंने कानपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत दयानंद विधि महाविद्यालय से विधि की शिक्षा प्राप्त कर कानपुर में वकालत करना शुरू किया और फिर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में भी कार्य शुरू किया वर्तमान में कानपुर एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट दोनों की वकालत कर रहे हैं वकालत की शुरुआत से ही वह अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं के लिए निरंतर संघर्षरत रहे । राज्य विधिज्ञ परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा सदस्य वी के श्रीवास्तव के निधन से रिक्त सीट के चुनाव में 25 वोटों में 14 वोट पाकर अनुराग पांडे निर्वाचित हुए । धीरज श्रीवास्तव 10 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे एक मत अवैध रहा । अनुराग पांडे की जीत से कानपुर के सभी अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है और युवा अधिवक्ता तो अत्यधिक उत्साहित है । देवेंद्र ढंग सचिव कानपुर इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने कहां कि अनुराग पांडे की जीत से काफी लंबे समय बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश में कानपुर के तीन सदस्य हो गए जिससे कानपुर के सभी अधिवक्ता गण अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।सभी ने नवनिर्वाचित अनुराग पांडे को फोन से बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया ।
बधाई देने वालों में विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन बीएल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन शैलेश त्रिवेदी, राम आश्रय त्रिपाठी, मो कादिर खा, नमन गुप्ता, एस के सचान, आशुतोष शुक्ला, टीनू मोनू तिवारी, अम्बरीष मिश्रा, नवनीत पांडेय, समीर शुक्ला, विजय सागर, अनूप शुक्ला, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।
ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद
कानपुर । व्यापारी ग्रुप व अ0भा0उ 0व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में कोरोना से निधन हुए शांतिनगर ,छावनी के जतिन शुक्ला की पत्नी छाया को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की, को नौकरी व एकलौते बेटे के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास किया जाएगा आज कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के ग्रुप संचालक व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में ग्रुप के प्रमुख सदस्य व सीमेंट डीलर्स एसो के पूर्व प्रदेश महामंत्री नवीन डरोलिया ,टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह ,छावनी उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता राजू व महामंत्री आलोक बाजपेई ,युवा व्यापारी प्रखर श्रीवास्तव आदि के साथ में आये छावनी परिषद के उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय पार्षद लखन ओमर ने महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिला को तीन माह का राशन व आर्थिक मदद की कड़ी में तीसरे क्रम में शांतिनगर ,छावनी में कोरोना संक्रमण से निधन हुए प्राइवेट नौकरी करने वाले जतिन शुक्ला की पत्नी छाया व 12 वर्षीय इकलौते बेटे अंश को 20 किलो आटा,10 किलो चावल,5 किलो अरहर दाल,2 किलो कडुवा तेल,दो किलो शक्कर ,1 किलो चाय की पत्ती,चार तरह के सब्ज़ी मसाले व 11 हज़ार रु नगद आर्थिक मदद की। छाया को नौकरी व एकलौते बेटे अंश के लिए स्कूल में पढ़ने में फीस माफ कराने की मदद का प्रयास का आश्वाशन भी दिया । कोविड सेवा व्यापारी ग्रुप के संचालक व अ भा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि महानगर में कोरोना संक्रमण से घर मे कमाने वाले प्रमुख व्यक्ति के निधन होने पर ज़रूरतमंद अनाथ हुए बच्चों व घरेलू महिलाओं को तीन माह का राशन व समुचित आर्थिक मदद की जा रही है ,आज इसी कड़ी में तीसरे परिवार की मदद की गई है अब जैसे जैसे इस तरह के परिवारों की जानकारी आती जाएगी हम लोग मदद करते जाएंगे ।
मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
कानपुर । कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहडी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, पंजीकृत श्रमिकों के अतिरिक्त अन्य श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्सा/ई-रिक्सा चालक, कुली, पल्लेदार, नाविक, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वालों को प्रति परिवार ₹1000.00 की धनराशि फिलहाल एक माह के लिये दिये जाने के सरकार के निर्णय के क्रम में प्रगति मण्डलायुक्त द्वारा अपर श्रमायुक्त, कानपुर मण्डल के साथ बैठक कर समीक्ष की गयी । संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल, कानुपर द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के खाद्यान्न वितरण योजना अन्तर्गत माह जून, जुलाई व अगस्त, 2021 के लिये अन्त्योदय प्रति कार्ड धारक को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (20 किग्रा0 गेहू व 15 किग्रा0 चावल) व पात्र गृहस्थी कार्ड प्रति यूनिट 5 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहू व 02 किग्रा0 चावल) निःशुल्क वितरण किये जाने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है । माह जून, 2021 का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण दिनांक 20.06.2021 से दिनांक 31.06.2021 तक किया जायेगा, इसी प्रकार माह जुलाई व अगस्त, 2021 का वितरण सम्बन्धित माह की निर्धारित तिथियों में उपरोक्तानुसार किया जायेगा । मण्डलायुक्त द्वारा संयुक्त आयुक्त खाद्य कानपुर मण्डल को निर्देशित किया गया कि मण्डलीय अधिकारियों के माध्यम से निःशुल्क खाद्यान्न वितरण की रैण्डम आधार पर सत्यापन कराया जाय ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 35
- 36
- 37
- 38
- 39
- …
- 188
- Next Page »