कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने जनहित में पुलिस कमिश्नरेट के भिन्न-भिन्न न्यायिक कार्यालयों को पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग में स्थानांतरित किए जाने हेतु मुख्यमंत्री को भेजा प्रतिवेदन ।
आज अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर वरिष्ठ अधिवक्ता रामाश्रय त्रिपाठी ने कहा कि कमिश्नरेट में न्यायिक प्रकरणों का निस्तारण स्थल काफी दूरी पर होना वादकारियों का शोषण है संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत न्यायिक कार्यालय विभिन्न स्थानों पर स्थापित है जहां तारीखों पर जाने आने और अपने अधिवक्ता को ले जाने में वादकारियो को अत्यधिक व्यय करना पड़ रहा है जो कि उनका आर्थिक शोषण है तारीखों पर लंबी दूरी तय करने से शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न भी है जोकि वादकारी का हित सर्वोच्च सिद्धांत के प्रतिकूल है ।
मुख्यमंत्री से मांग है कि जनहित में पुलिस कमिश्नरेट के भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थापित न्यायिक कार्यालयों को कोषागार के बगल में पुरानी कानपुर देहात कलेक्ट्रेट बिल्डिंग (जहां पर डीएम एडीएम आदि बैठते थे) जो कि रिक्त है में स्थानांतरित कर जन सामान्य को राहत प्रदान करें । जिला अधिकारी की प्रतिनिधि रिजवाना शाहिद अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा आपका प्रतिवेदन मुख्यमंत्री को आवश्यक कार्यवाही हेतु भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से एस के सचान मो0 कादिर खा अनूप शुक्ला शंभू मिश्रा डी0 एन0 द्विवेदी, विजय कुमार, नीरज त्रिपाठी जितेंद्र सिंह, शिवम् अरोड़ा, उपेन्द्र सिंह, तुषार शर्मा, फिरोज आलम, कमलेश गौतम, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला राकेश सिद्धार्थ, के के यादव आदि रहे ।
प्रसिद्ध समाज सेवी हयात ज़फर का कार्य अति सरहानीय – हाजी इकबाल अहमद
प्रदेश गौरव हयात ज़फर हाशमी का हुआ सम्मान
कानपुर । आफाक फांउडेशन के संस्थापक अध्यक्ष हाजी इकबाल अहमद के नेतृत्व में मछरिया स्थित फाउंडेशन के कार्यालय में प्रदेश के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी देश व प्रदेश की हर आपदा मे बढ़चढ़ कर सबसे पहले आगे आने वाले कानपुर की शान हयात ज़फर हाशमी का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर हाजी इकबाल अहमद ने कहा कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि कानपुर की धरती पर नफरत को मुंह तोड़ जवाब देने वाले इंसानियत की मिसाल युवा गौरव हयात ज़फर हाशमी कानपुर से हैं । आफाक फांउडेशन ने फूल मालाओं से स्वागत किया और शाल पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया ।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि अल्लाह ने हम सबको इंसान बनाकर दुनिया में भेजा है हमारा फर्ज़ बनता है कि हम इन्सानियत के अपनी जिन्दगी गुज़ारे मानव जाति मदद करने के लिए हमे उसके धर्म जाति से मतलब नही होना चाहिए जब हम निस्वार्थ भाव से बिना कुछ सोचे किसी की मदद करते हैं तो अल्लाह खुश होता है और हमेशा सिर्फ अल्लाह ही उसका सिला देने वाला है ।
जिसकी मदद की जाए उससे बदले की उम्मीद नही रखनी चाहिए और इंसानियत को फर्ज़ समझकर पूरी ईमानदारी के साथ अपना इंसनी अखलाक और किरदार निभाना ही हमारी जिन्दगी का मकसद है ।
स्वागत करने वाले वालो हाजी इकबाल, मोहम्मद शकील, मोहम्मद इसहाक,हाजी बहादुर खान, मोहम्मद एजाज़, फैसल मंसूरी, शहनावाज़ अन्सारी, युसुफ मन्सूरी, अफज़ल खान आदि थे ।
बार एसोसिएशन में अधिवक्ता प्रशांत का हुआ सम्मान
कानपुर । युवा अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा जिनके तर्कों और विधि व्यवस्था के आधार पर न्यायालय ने अभियुक्त को जमानत देते हुए विवेचना करने वाले एसीपी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया, का सार्वजनिक अभिनंदन बार एसोसिएशन में किया गया । सर्व प्रथम प्रशांत मिश्रा का माल्यार्पण करते हुए राकेश तिवारी महामंत्री बार एसोसिएशन ने युवा अधिवक्ता के विधिक ज्ञान की चर्चा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । मधु यादव उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने प्रशांत मिश्रा के विधिक ज्ञान की तारीफ करते हुए नवागंतुक अधिवक्ताओं को उनसे प्रेरणा ले अधिकाधिक कानून की जानकारी प्राप्त करने की बात कही । पं रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि प्रशांत मिश्रा के तर्कों और दलीलों एवं विधि व्यवस्था को विधि सम्मत मानते हुए विशेष न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट ने कमिश्नर प्रणाली के ए सी पी को पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने के लिए फटकार लगाई और आरोपी को जमानत देते हुए पुलिस कमिश्नर से विवेचक एसीपी के विरुद्ध कार्रवाई कर कृत कार्यवाही से एक माह में न्यायालय को अवगत कराने हेतु आदेश की प्रति पुलिस कमिश्नर को भेजी । ये हमारे युवा अधिवक्ता के विधिक प्रयासों का फल है जिसके लिए हम सब ने आज उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया है । प्रशांत मिश्रा को सम्मानित किए जाने से युवा अधिवक्ताओं को प्रोत्साहन मिलेगा जिससे वह विधिक जानकारी की ओर अग्रसर होंगे ।प्रमुख रूप से आशीष दीवान संयुक्त मंत्री बार एसोसिएशन अवध किशोर त्रिपाठी पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई, देवेंद्र ढंग सचिव किटबा मो0 तौहीद, विनय मिश्रा राहुल गुप्ता, जितेंद्र सिंह, संजीव कपूर, अंकुर गोयल आदित्य जायसवाल, पुनीत शर्मा, फिरोज आलम, राकेश सिद्धार्थ, मोहित शुक्ला आदि रहे ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल क़े इस पदाधिकारी क़ा सराहनीय कार्य अपना जन्मदिन अनाथालय क़े बच्चों संग मनाया
9 जून सेवा संकल्प दिवस
जाने कौन है वो शक्स
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस पर पिछले 22 वर्षों से निरंतर 09 जून को सेवा संकल्प दिवस मानाता रहा है ।
आज अनाथालय लाटूश रोड में रह रहे अनाथ बच्चों को फल,जूस,मास्क,सेनेटाइजर व गिफ्ट हैम्पर आदि का वितरण A C P अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान की उपस्थिति में किया गया ।
और सादगी के साथ नगर इकाई के पदाधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया गया ।
जिसमे प्रमुख रूप से सुरेंद्र सनेजा अमरनाथ शुक्ला,नवीन शर्मा,असद इमरान,आशू शर्मा,चंद्राकर दीक्षित मनीष सलोने, रामजी तिवारी,नारायण दीक्षित ऋषि मल्होत्रा,अखिलेश गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की टीम के द्वारा जीआरपी प्रभारी को उनके स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई
कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अंतर्गत संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय का स्थानांतरण होने पर उन्हें माला पहनाकर व बुके देकर उन्हें विदाई दी गई । इस विदाई समारोह के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान द्वारा बताया गया कि जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय का रेलवे चाइल्ड लाइन को उनका संपूर्ण सहयोग हमेशा मिलता रहा है । वह बच्चों के मामलों को बहुत ही गहनता से देखते थे ताकि किसी बच्चे के साथ कुछ गलत ना हो और उन्होंने हमेशा रेलवे चाइल्ड लाइन की गतिविधियों और कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और कार्य करने में सही गलत की पहचान बताई है रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर उनका हमेशा आभारी रहेगा इस विदाई समारोह में रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी सीओ माननीय कमरुल हसन आरपीएफ प्रभारी प्रद्युम्न कुमार ओझा रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे, उमाशंकर प्रदीप पाठक, अमिता तिवारी, दिनेश सिंह, रीता सचान, संगीता सचान, अनामिका मिश्रा, विनीता वर्मा व समस्त जीआरपी आरपीएफ स्टाफ आदि लोग रहे ।
स्वर्गीय पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की 87 वी जयंती मनाई गई
कानपुर । श्याम मिश्रा (पूर्व विधायक) स्मारक सेवा संस्थान द्वारा छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा, जिनको श्याम गुरु भी कहते थे, आज उनकी 87 वीं जयंती के अवसर पर सर्वदलीय नेताओं ने धनकुट्टी चौराहे स्थित श्याम मिश्रा प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण किया और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ । गोष्ठी में समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने कहा कि श्याम मिश्रा जी का संथिया कांड आज भी पूरे देश- प्रदेश में याद किया जाता है और इस कांड की धूम बीबीसी न्यूज़ चैनल तक में उस समय मची थी, जब कानपुर नगर के हर चौराहे-चौराहे खाकी वर्दी पहने पुलिस दौड़ा-दौड़ा कर मारी जा रही थी क्योंकि एक अबला के साथ बलात्कार किया था पुलिस वालों ने जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि श्याम गुरु राजनीति की पाठशाला थे, जिससे बहुत सारे नेता सीखकर देश-प्रदेश में राजनीति के शिखर पर स्थित है । वरिष्ठ समाजसेवी धनीराम पैंथर ने कहा कि श्याम गुरु जरूरतमंदों एवं गरीबों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते थे और गरीबों के लिए किसी भी हद तक संघर्ष करने में पीछे नहीं रहते थे उनके निधन से राजनीति खाली खाली सी लगती है
कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला ने कहा कि उनके ना रहने से हमारा धनकुट्टी मोहल्ला अनाथ सा हो गया है ।
गोष्ठी में बीच-बीच में कार्यकर्ता श्याम मिश्रा अमर रहे, अमर रहे-अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-श्याम गुरु का नाम रहेगा आदि नारे भी लगा रहे थे ।
गोष्ठी एवं माल्यार्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सपा अध्यक्ष डॉक्टर इमरान, धनीराम पैंथर, नरेंद्र सिंह चंदेल (पुती), लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व कोषाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, जनता दल अध्यक्ष प्रदीप यादव, कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ला, बबलू गुप्ता, बाबा गुप्ता, प्रेम यादव, मुन्ना ठेकेदार, गोपाल मिश्रा, पप्पू शुक्ला, ओमी शुक्ला, राज बाबू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे .।
गोष्ठी का संचालन संस्थान के महामंत्री नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने किया ।
हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर में आनलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजित, 33 छात्रों का चयन
कानपुर । मदरसों से फारिग हुए उलमा का अंग्रेजी साहित्य और आधुनिक शिक्षा से लैस करने वाली संस्था हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंग्लिश लैग्वेज एण्ड लिटरेचर कोर्स के लिये प्रत्येक वर्ष इस्लामिक महीने शव्वाल में नये बैच के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है । इस वर्ष भी हक़ एजुकेशन में नये बैच के लिय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई जिसके बाद 30 छात्रों का चयन किया गया । हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी और नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संक्रामक रोग कोरोना के कारण चूंकि शैक्षिक संस्थान बन्द है जिसकी वजह से आफलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभाव नहीं था इसलिये संस्थान ने आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की । वाट्सएप और ईमेल के द्वारा फार्म मंगवाये गये। एक-एक परीक्षार्थी की परीक्षा वीडिया काल के द्वारा ली गयी । परीक्षा में कुछ किताबों के अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये । आनलाइन की मजबूरियों के कारण पूरी परीक्षा मौखिक रूप से ली गई। जिसके बाद मेरिट के आधार पर 33 छात्रों का चयन किया गया ।
चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के लिये आनलाइन तरीक़े से प्रवेश परीक्षा का आयोजन हमारे लिये बिल्कुल नया अनुभव था, लेकिन यहां के शिक्षकों की मेहनत, लगन और हौसले के कारण यह परीक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ।
नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जल्द ही विधिवत रूप से शिक्षणकार्य आनलाइन तरीके से शुरू किये जायेंगे और जब तक शासन की तरफ से स्कूल व कालेज खोलने के सिलसिले में कोई अनुमति नहीं मिलती तबतक इसी प्रकार आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा ।
सनी गुप्ता बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री
कानपुर । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर इकाई में भारत ए टू जेड समाचार के पत्रकार सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान की संस्तुति पर संस्था के जिलाध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया ।
विदित हो कि पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाली इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है ।
संस्था में सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान ने सनी गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा युवा पत्रकार सनी गुप्ता पत्रकारों के हित के लिए कभी पीछे नहीं रहेंगे ।
संस्था के संरक्षक अश्विनी दीक्षित ने युवा पत्रकार सनी गुप्ता को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों अमित त्रिवेदी,असलम अंसारी,अमन खान,दुष्यंत सिंह,इरशाद सिद्दीकी,ज़ीशान खान,रोशन क़ुरैशी,मो0 शमीम खान,उमर खान,दिलशाद खान,मोहित वर्मा,राकेश टंडन, ऋषि,अनिल अग्रवाल आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया ।
थाना प्रभारी हरवंश मोहाल सत्यदेव शर्मा व हेड कांस्टेबल सुधीर यादव ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया
★ तेल क़े टैंकर(मालगाड़ी) मे आग लगने की सूचना पर
अविलंब घटना स्थल पर टीम लेकर पहुंचे
★ सम्बन्धित अधिकारी क़ो सूचना कर कटवाई एचO टीO
लाइन
★ एचO टीO लाइन कटने क़े बाद आग लगे डिब्बे पर ख़ुद
चड़ गीला बोरा डाल बुझाई आग
★ क्षेत्री लोगो ने भी की भरपूर मदद
कानपुर । थाना हरवंशमोहाल पुलिस टीम द्वारा ट्रेन मालगाड़ी तेल टैंकर में लगी आग को बुझाया दिनांक 06.06.2021 को समय शाम 18:15 बजे आकर्षण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 64/213 गड़रिया मोहाल थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गई कि एक तेल से भरी ट्रेन (मालगाड़ी) कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की तरफ जा रही थी । लखनऊ फाटक पार करते ही उसके तेल के टैंकर मे आग की लपट दिखाई देने लगी । इसकी सूचना पर प्र0 नि0 हरवंश मोहाल मय पुलिस टीम के साथ बिना बिलम्ब किये कन्ट्रोल रुम व अपने उच्च अधिकारियो को अवगत कराया तथा एच0 टी लाइन को कटवाया अदम साहस एवं सूझ बूझ का परिचय देते हुये गीले बोरो एवं पानी लेकर अपने सहयोगियो के साथ आग लगी टैकंर के ऊपर चढ़ कर आग निकलने वाले स्थान को गीले बोरो से ढ़क कर आग बुझाने का प्रयास किया जिससे आग बिकराल रुप नहीं ले पाई इसी बीच फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी अपने उपकरणो सहित पहुचं गये । जिससे सम्पूर्ण आग बुझा कर स्थिति को नियन्त्रित कर लिया गया जिससे बड़े हादसे को रोका गया मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना प्रभा शंकर सिंह मौजूद रहे । इसके पश्चात गाडी को रेलवे के अधिकारियो से सम्पर्क कर गन्तव्य की ओर रवाना कराया गया एवं ट्रैक खाली कराई गई समस्त पुलिस टीम व सूचना कर्ता आकर्षण गुप्ता की मौके पर उपस्थित जनता ने भूरि – भूरि सरहना किया ।
मानव सेवा के कार्य का हौसला कायम रहे-इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । देश में जब भी कोई आपदा संकट आया उसमें मानवता के कार्यों में सदैव देश व मानवता की सेवा करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्था का नेतृत्व करने वाले मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कोरोना काल के संकट में कानपुर में ज़रुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडरों, मरीज़ों को दवाएं, गरीबों को राशन व भूखों को भोजन का वितरण किया । कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र कर्नलगंज, ग्वालटोली, फेथफुलगंज, चमनगंज, बेगमपुरवा, सुजातगंज, मछरिया, जूही लाल कालोनी, कुली बाज़ार, बाँसमण्डी, मूलगंज, सीसामऊ, शिवाला, बादशाहीनाका, बेकनगंज, दलेलपुरवा, डिप्टी पड़ाव, ओम पुरवा, जाजमऊ, जरीब चौकी, रावतपुर आदि क्षेत्रों में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने मानवता के कार्यों में हिस्सा लिया । इखलाक अहमद डेविड ने कहा बहुत खुशनसीब हूँ अल्लाह ने मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम को मुल्क इंसानियत की खिदमात का मौका दिया ऐसी हिम्मत हौसला जज़्बा हमेशा कायम रहे व अल्लाह से पूरे आलम से कोरोना वायरस का खात्मा करने की दुआ की । मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब आलम, गुफरान मजीद, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद शाबान, नईमुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, अबरार अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ वारसी, शाह आलम, कासिम मंसूरी, एहसान खान, मोहम्मद अकील, शाहिद अखतर, शाहबुद्दीन खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, रिज़वान खान मुख्य रुप से मानवता के कार्यों में लगे है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 36
- 37
- 38
- 39
- 40
- …
- 188
- Next Page »