कानपुर । सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र ,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर बाटे गए, कहा गया कि हम कोरोना आंशिक कर्फ्यू से प्रभावित लोगों की मदद कर पाए और भविष्य में लोगो को कोरोना से बचा पाए यही कोरोना से निधन हुए मृत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र और संग़ठन के युवा अध्यक्ष व टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह के संयोजन में 26 मई सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों ,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर शीशियां बांटी गई ।
श्रद्धांजलि देने वालो में व राशन किट वेपोराइजर मशीन, मास्क व सेनेटाइजर वितरण में प्रमुख रूप से मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व अजय बाजपेयी ,मण्डल के युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल,यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसो के प्रदेश महामंत्री मनीष कटारिया,एग्रो इनपुट डीलर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष व संघठन के युवा महामंत्री अतुल त्रिपाठी ,स्व.सतीश गांधी के पुत्र कमल गांधी गोल्डी,आलोक श्रीवास्तव ,प्रखर श्रीवास्तव ,अश्वनी गुप्ता ,नदीम खान आदि थे।
अध्यक्ष पद से हटाया तो कर दूंगा सब को बेनकाब-हाजी दिलशाद
कानपुर । नगर में गोश्त चालू कराने के विवाद में शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस और जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब धमकियों तक पहुंच चुकी है ।
विदित हो कि गत दिनों नगर में गोश्त बिकने के श्रेय को लेकर हाजी दिलशाद ने शहर काजी पर विवादित टिप्पणी की थी,जिससे क़ुरैशी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया था । इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप को लेकर क़ुरैशी समाज के जिम्मेदारानो काले मियां जी,अतीक क़ुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी, नफीस कुरेशी,अरशद क़ुरैशी आदि ने बैठक कर हाजी दिलशाद से माफी मांगने की मांग रखी थी, माफी ना मांगने की सूरत में हाजी दिलशाद को कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने की धमकी दे डाली थी । इसी के साथ हाजी दिलशाद ने भी पलटवार करते हुए उपरोक्त सदस्यों को कमेटी में शामिल ना करने की धमकी दे डाली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर नगर निगम के अवैध स्लाटर बंद कर दिए गए थे । उसके स्थान पर योगी सरकार ने कुरैशी समाज की समस्याओं को देखते हुए उन्हें उन्नाव के आधुनिक स्लाटर हाउस से गोश्त लाकर बेचने की अनुमति दी थी ।
तो यहीं से शुरू हो गया कुरैशी समाज के हक पर डकैती डालने का काम । नगर के क़ुरैशी समाज को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने उतरी जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के पदाधिकारियों ने नगर में गोश्त सप्लाई का काम शुरू कर गोश्त सप्लाई से होने वाली लाखों रुपए रोज की कमाई पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया,जबकि नगर का क़ुरैशी समाज आज भी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहा है ।
सूत्रों के अनुसार कुरैशी समाज के नाम पर हो रही लाखों रुपए रोज की कमाई ही इस विवाद का असली कारण है इसीलिए जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं है,इसी के साथ कमेटी के अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों को धमकी दे डाली है कि अगर उनको अध्यक्ष पद से हटाया गया तो वह कुरैशी समाज के नाम पर कर रहे गबन का पर्दाफाश कर देंगे,जिसमें बकर मंडी स्थित कुरैशी समाज के कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग का अवैध ढंग से लिया जा रहा पैसा भी शामिल है ।
अब प्रश्न यह उठता है कि वह कौन से राज हैं जिनकी धमकी मिलने पर सभी जिम्मेदार एकदम से मौन हो गए हैं?
फैसल के लिये मैदान में उतरी एम.एस.ओ
कानपुर । मुस्लिम स्टूडेंट ओगनाइज़ेशन एम.एस.ओ. कानपुर और एम.एस.ओ. उन्नाव का प्रतिनिधिमंडल काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही के साथ बांगरमऊ में पुलिस हिरासत में जान से मार दिए जाने वाले फैसल के घर गए और फैसल के घर वाले वाले से मुलाकात की । काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब ने फैसल के घर वालो को आश्वासन दिया की उनके बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करेंगे और दोषियों को सजा जरूर दिलवायेंगे ।
आप को बताते चलें कि विगत दिनों सब्ज़ी बेचने वाले फैसल को बांगरमऊ पॉलिसी हिरासत में मौत हो गई थी जिस पर तीन पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी तीसरा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
वासिक बेग बरकाती ने कहा की अब बहुत हो गया अब ज़ुल्म बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ज़लिमो को उनके अंजाम तक पंहुचाने में हर मुमकिन कोशिश की जाएगी, इस मौके पर काज़ी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब, मौलाना शोएब मिस्बाही, वासिक बेग बरकाती, अदनान बरकाती, सुहैल कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों को मोहिया करवा रहा है भोजन वा अन्य जरूरत की सामग्री
कानपुर । शहर में कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोंगो को भोजन वितरण किया जा रहा है,ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से बुखार,खांसी,जुकाम,ऐसी छोटी मोटी रोजमर्रा की बीमारियों की दवाइयों को भी प्रतिदिन भोजन वितरण की मुहिम के ही साथ साथ इसको भी चलाया जा रहा है कोरोना जैसी महामारी के चलते वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना व समझाना और साथ ही साथ उनके फोन नंबरों को लेना वह अपने ग्रुप के सदस्यों के नंबर उनको दे कहा जरूरत होने पर नंबर अवश्य मिलाएं और अपनी समस्याएं बताएं कोरोना हेल्प ग्रुप के द्वारा मुफ्त ऑक्सीजन गैस, सैनिटाइजर का छिड़काव,मास्क वितरण आदि चीज़ों का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है । कोरोना हेल्प ग्रुप की ये मुहिम चलाई जा रही है और निरंतर आगे भी चलाई जाएगी मुख्य व्यवस्थापक काकादेव निवासी संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता (सोनू) ग्रुप के सदस्य सहयोगी प्रिंस निगम, अनिल कटियार, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष कठेरिया, राजू, सुनील शर्मा, बाबू खान,रितेश पांडेय,मनोज दिवाकर,अमित दिवाकर, आनंद पत्रकार सहयोगी गढ़ ।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे हयात समेत पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ के नगर आगमन पर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। सुबह 6 बजे से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी को उनके आवास पर नज़रबन्द कर दिया गया था ।
पुलिस को चमका देकर निकले जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी समेत सभी पदाधिकारियों को थाना चमनगंज समेत अन्य थाने के फोर्स ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया । डीसीपी और एसीपी ने फोन पर हयात से बात कर ज्ञापन देने की अपील की बड़ी मशक्कत के बाद जौहर एसोसिएशन ने प्रदेश मे अस्पतालों का निर्माण कराए जाने, प्रत्येक जिलों में 500 बेड का 50 आईसीयू बेड का अस्पताल बनाने, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्था करने हेतु बाल रोग विशेषज्ञों को अन्य प्रदेशों से हायर करने, बाराबंकी मे तानाशाही कर मस्जिद शहीद किये जाने की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने,मस्जिद के पुन: निर्माण के आदेश करने पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए मृतक शिक्षक / शिक्षकाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दिये जाने की मांगो का ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बलराम मिश्रा को दिया गया ।
ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हम प्रदेश के अमन के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और मस्जिद शहीद को लेकर लोगों में जो गुस्सा है मस्जिद के पुनर्निर्माण का आदेश हो दोषियों पर कार्रवाई हो ताकि वो शांत हो सके यदि ऐसा नही होता है तो उससे साफ हो जाएगा कि प्रदेश के मुख्या प्रदेश को लेकर कोई फिक्र नही रखते ।
गिरफ्तारी देने वालों मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, रईस अन्सारी राजू, आमिर जावेद, मोहम्मद राहिल, शारिक इकबाल, मोहम्मद इलियास गोपी, फैसल मंसूरी,मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद आकिब, सलमान वारसी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
शहर काजी के अपमान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश,कोरोना उल्लंघन में मुकदमा दर्ज
कानपुर । शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस का जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए अपमानजनक बयान से नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया । इसी के साथ नगर के कुरैशी समाज ने हाजी दिलशाद का सामाजिक बहिष्कार कर उनको कमेटी से बाहर कर दिया । इस संबंध में आज नगर के कुली बाजार क्षेत्र में काफी तादाद में मुसलमानों ने निकलकर हाजी दिलशाद व हाजी सलीस मुर्दाबाद के नारे लगाए,और शहर काजी से माफी मांगने की मांग की ।
इसी के साथ जिला प्रशासन ने भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं क्षेत्रीय जनता पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में हाफिज अब्दुल क़ुददूस के साथ 10 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा लिख कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी ।
विदित हो कि ईद के बाद हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस को सोशल मीडिया पर अपमानित किया गया था,जिसको लेकर नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था । इस संबंध में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों संग सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने बैठक कर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों का समझौता करा दिया था,समझौते में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने हाजी दिलशाद से शहर क़ाज़ी से माफी मांगने की मांग रखी,जिसको हाजी सलीस ने ठुकरा दिया,इस पर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने समझौता रद्द कर दिया ।
इसी के बाद क्षेत्रीय मुसलमानों ने कुली बाजार स्थित मदरसा जामियातुल राइन में पहुंचकर शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी के समर्थन में वह हाजी दिलशाद और हाजी सलीस के विरोध में नारेबाजी की,भीड़ बढ़ती देख जिला प्रशासन ने भी जवाबी कार्रवाई कर 10 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का मुकदमा लिख दिया ।
इस संबंध में कुरैशी समाज के लोगों ने कहा हाजी दिलशाद और उसके साथ जुड़े लोग गोश्त के कारोबार पर एकक्षत्र राज करना चाहते हैं जिससे क़ुरैशी समाज उनकी गुलामी करता रहे, जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया हाजी दिलशाद कहते हैं हम समाज सेवा कर रहे हैं,जबकि वह कोई समाज सेवा नहीं कर रहे वह तो व्यापार कर रहे हैं,नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के मुनाफे में वह और उनके सभी साथी बराबर का हिस्सा लेते हैं,जबकि हक़ीक़त में शहर काजी तो सिर्फ समाज सेवा ही कर रहे हैं।अब प्रश्न यह उठता है कि इस व्यवसायिक लड़ाई को हाजी दिलशाद और उसके किन साथियों ने धार्मिक लड़ाई बनाया,और इससे किन सियासी लोगों को भविष्य में फायदा पहुंचने की उम्मीद है!
लाक डाउन मे लगातार गरीब असहाय लोगो कि भूक मिटा रहे राजेश्वरी वृद्धा सेवा सीमिति के पदाधिकारी
★ महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह अपनी टीम के साथ कर रही पूरा सहयोग
★ स्नेह लता सिंह ख़ुद सड़क पर उतर अपने हाथो से गरीबों क़ो बाँट रही ख़ाना
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर । कोरोना कि दूसरी लहर मे आम आदमी के साथ साथ ख़ास आदमी क़ा जीवन भी अस्त व्यस्त कर दिया है ।किसी क़ो इलाज नही मिल रहा तो किसी परिजन क़ो अंतिम संस्कार नही मिला तमाम ऐसी ख़बरे देखने और सुनने क़ो मिली । इस बीच कोई अच्छी ख़बर मिलती है तो वो आप लोगों के बीच जरूर साझा करता हू ऐसा ही एक मामला आज घंटा घर चौराहे पर देखने क़ो मिला जानकारी करने पर पता चला य़े संस्था और महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह य़े काम लगातार काफी दिनो से कर रही है ।
सरकार द्वारा लाक डाउन लगाया गया है जिससे कोरोना कि चैन टूट सके इसमे सरकार कुछ हद तक सफ़ल भी हुई है पर इस लाक डाउन मे सबसे ज्यादा परेशान रोड पर रहने वाले गरीब मजदूर है जिनको रोज कमाना ख़ाना रहता है
राजेश्वरी वृद्धा सेवा समिति एनजीओ पुलिस मित्र के माध्यम से 12 वे दिन घंटाघर चौराहे पर बेरोजगार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिदिन महिला थाना अध्यक्ष स्नेह लता सिंह कर रही हैं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा प्रचारक धीरू सविता गौ सेवक अनूप जायसवाल वीके मिश्रा नीरज बाथम सभी लोग मौजूद रहे ।
जौहर एसोसिएशन ने किया हैलट का पुनः सर्वेक्षण, मरीजों से जाना हाल
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के निर्देश एवं नेतृत्व में आज पुनः इंसानियत हेल्पलाईन के पदाधिकारियों ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय परिसर में बाल रोग विभाग, कोविड-वार्डो, आपातकालीन विभाग सहित अन्य वार्डों का सर्वेक्षण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया ।
सर्वेक्षण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।
कुछ मरीजों ने जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समस्याएं बताई जिसके बाद हैलट सीएमएस और जिलाधिकारी से फोन पर बात की और समस्याओं को हल कराने को कहा जिस अधिकारीयों ने जौहर एसोसिएशन की बात को गम्भीरता से सुनने के बाद निराकरण का आश्वासन दिया ।
हाशमी ने बताया कि अस्पतालों में अब हलात बेहतर है कोविड-19 के मरीजों में कमी आई है और निरन्तर स्वास्थ्य होकर घरो को जा रहे हैं ।
सर्वेक्षण करने वाली टीमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के साथ नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, शारिक इकबाल, साकिब मिर्जा, यूसुफ़ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, मेहराब अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां
जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां
हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं
जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा-अफ़ज़ाल कुरैशी
कानपुर । जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस के संबंध में दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है । जिसको लेकर जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ नगर के क़ुरैशी समाज ने नाला रोड खलवा स्तिथ अपने कैम्प कार्यालय में बैठक कर हाजी दिलशाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया,और साथ ही हाजी दिलशाद को चेतावनी दी गई कि वह हाफिज अब्दुल क़ुददूस से लिखित माफी मांगे अन्यथा की हालत में कोर कमेटी उनको अध्यक्ष पद से हटाकर दूसरे अध्यक्ष का चुनाव करेगी ।
विदित हो कि 2 दिन पूर्व जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद और उनके साथ सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने सोशल मीडिया के द्वारा उन्नाव गोश्त कंपनियों से आने वाले गोश्त को लेकर शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस पर गंभीर आरोप लगाए थे,जिसके संबंध में नगर का क़ुरैशी समाज हाजी दिलशाद के विरोध में खड़ा हो गया और कहा हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं जिससे वह नगर कांग्रेस कमेटी में अपनी पैठ मजबूत कर सके ।
बैठक में जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के संरक्षक काले मिया क़ुरैशी ने हाजी दिलशाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा हाजी दिलशाद ने जिस तरह शहर काजी की शान में गुस्ताखी की है नगर का कुरैशी समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा,अगर दिलशाद ने शहर क़ाज़ी से माफी नहीं मांगी तो उनको अध्यक्ष पद से भी हटा दिया जाएगा ।
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय महासचिव हाजी अफजाल कुरैशी ने नगर अध्यक्ष की कड़ी आलोचना की और कहा जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा ।
हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी ने तो हाजी दिलशाद को जल्लाद की संज्ञा दी,और कहा हाजी दिलशाद तो हमेशा मरे हुए जानवरों का काम करता रहा है, उसका हलाल गोश्त से कभी कोई वास्ता नहीं रहा,वह आज क़ुरैशी समाज का अध्यक्ष कैसे बन गया । हाजी दिलशाद ने अपने नाम के आगे क़ुरैशी लिखकर कुरैशी बिरादरी के हक पर डाका डाला है ।तो वही हाजी अतीक कुरैशी ने कहा गोश्त बंदी में बेरोजगार हुए क़ुरैशी समाज के लोगों के लिए कमेटी का गठन किया गया था और कंपनी से आने वाले गोश्त के मुनाफे में उन बेरोजगारों को जोड़कर उनके जीविकोपार्जन की बात की गई थी,लेकिन जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष ने कभी उन गरीबों की कोई सुध नहीं ली बल्कि वह खुद अपनी जेब भरने में लग गए ।
अब प्रश्न यह उठता है कि नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त की कमाई ही कहीं इस विवाद का कारण तो नहीं जिस पर माफिया पहले ही से नजर गड़ाए बैठे हैं अगर यह विवाद लंबा खिंचता है तो नगर की मांसाहारी जनता को एक बार फिर गोश्त खाने से वंचित होना पड़ सकता है ।
बैठक में प्रमुख रूप से काले मियां जी कुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी,नफीस कुरैशी अतीक क़ुरैशी,हाजी अफजाल क़ुरैशी,गुलाब कुरैशी,अरशद क़ुरैशी,हाजी मुक़ीम अहमद कुरैशी,वासिफ क़ुरैशी,आफताब क़ुरैशी,रोशन क़ुरैशी,शकील क़ुरैशी,आसिफ क़ुरैशी के साथ नगर का समस्त क़ुरैशी समाज मौजूद रहा ।
पुलिसकर्मियों को मार्क्स,खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । कोविड-19 से बचाव के लिए पुलिसकर्मी अपनी पूरी ड्यूटी दिन-रात निभा रहे हैं बीच-बीच में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस की मेहनत को देखते हुए समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी के नेतृत्व में कानपुर नगर के सभी चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को मार्क्स, खाद्य सामग्री वितरण की गई । उजमा सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते दिन रात पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर दूसरों की परिवारों की सुरक्षा कर रहे हैं यह सराहनीय कार्य है ईश्वर से प्रार्थना करती हूं पुलिसकर्मी स्वस्थ ठीक रहे । कैंट, छावनी चौराहा, रेल बाजार चौराहा चौराहा थाना चकेरी फूलबाग बड़ा चौराहा परेड चौराहा चंद्रिका देवी चौराहे, सीसामऊ चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल संगीता की चौराहा अभी चौराहों पर मार्क्स एवं खाद सामग्री वितरण किया गया । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह, कमलजीत सिंह मानू आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- …
- 188
- Next Page »