कानपुर । फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध मे मुस्लिम बेक़सूरो की मौते हो रहीं हैं । इज़राइल फिलस्तीन पर बमो व रॉकेट से बराबर हमला कर रहा है जिस में मासूम बच्चे,औरतें बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बाद नमाज़ ए जौहर मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम हाता छोटे मियां कर्नलगंज मे फिलीस्तीन पर हो रहे इज़राइली जुल्म ओ सितम से एव कोरोना से निजात के लिए आयतें करीमा का विरद किया गया और दुआ की गयी ।
दुआ में मुल्क में फैली महामारी से निजात के लिए द्आ की गयी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो का खास ख्याल रखा गया ।
इस मौके पर खास तौर से कारी क्ययुम ओवैसी साहब, कारी शरीफ ओवैसी मिडिया इनचार्ज अजीज अहमद चिश्ती
और दीगर तलबा मौजूद रहे ।
सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी मुसलमानों के समर्थन पर भारत सरकार के शुक्रगुज़ार – एम.एस.ओ.
कानपुर । एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फिलिस्तीनी मुसलमानों को अत्याचार के बल पर अपनी ही जमीन से बेदखल करने पर जुटा इस्राइल पिछले एक सप्ताह से फिलिस्तीनीयों पर बमबारी और गोलीबारी कर रहा है। जिसमे 192 लोग शहीद हो चुके है । शहीद होने वालों में 58 बच्चे और 34 महिलाएं भी है । ग्रेटर इस्राइल के नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए इस्राइल की नजर मस्जिद अल-अक्सा के करीब की ज़मीनों पर है। वह आसपास की ज़मीनों को फिलिस्तीनों से छीन रहा है। शेख जर्राह पर काबिज होने के लिए उसने ये खूनी खेल खेला है। लेकिन मानवाधिकार के ठेकेदार मुल्क इस्राइल के इस नरसंहार को सेल्फ डिफेंस का नाम दे रहे है ।
बरकाती ने आगे कहा कि दुनिया के तमाम न्याय और शांतिप्रिय राष्ट्र फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है । दुनिया के कई देशों की अवाम सड़कों पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है । सयुंक्त राष्ट्र में भी भारत की ओर से इस्राइल की जालिमाना कार्रवाई की आलोचना की गई । सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के समर्थन से भारत को पूरी दुनिया में गर्व की नजरों से देखा गया । फिलिस्तीनी मुसलमानों के अधिकारों के समर्थन में दिया गया भारत का बयान बड़ी अहमियत रखता है । भारतीय मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन करने को लेकर भारत सरकार के शुक्रगुजार है और साथ ही उम्मीद करते है कि फिलिस्तीन के समर्थन का सिलसिला 1948 से लेकर उसके आजाद होने तक जारी रहेगा।
इस दौरान उन्होने सऊदी अरब सहित अरबों मुल्कों की इस्राइल के साथ रिश्तों को लेकर भी आलोचना की । उन्होने कहा कि इस्राइल और अमेरिका के पीछे भागकर अरब मुल्क मुस्लिम अवाम की नजर में न गि रे। उम्मते मुस्लिमा शदीद नफरत का इजहार कर रही है।
सरकार चलाने वालों की दुकान खुल सकती है, परिवार चलाने वालों की नहीं-राकेश मिश्रा
कानपुर । वैश्विक महामारी को लेकर जहां दवाई, आईसीयू, वेंटीलेटर की मांग को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार द्वारा कानपुर में शराब की दुकान खोलकर वायरस को फैलाने का मौका दे दिया है । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सरकार से प्रश्न किया कि क्या कोरोना का वायरस शराब की दुकान पर नहीं जाएगा । संघ के सदस्यों द्वारा मांगी गई कि सरकार निजी विद्यालयों से बच्चों की फीस, दुकानो का बिजली का बिल, मकान व दुकान का किराया, बैंक का ब्याज माफ करें । राकेश मिश्रा द्वारा आगे कहां गया की जिसके सरकार का पेट पलता है वह शराब की दुकानें तो खोल दी गई परंतु जिससे परिवार का पेट पलता है वह दुकानें बंद है, यह अत्यंत ही शर्मनाक है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा राकेश
अमित जायसवाल,सोहन वर्मा ,विमल जायसवाल,बबलू सोनकर ,द्वारका प्रसाद जायसवाल, आकाश जायसवाल, बच्चा अग्रहरि, सचिन जायसवाल,संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा,निशिश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने दलित रसोई का शुभारंभ किया
कानपुर । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा 15 मई से दलित रसोई का शुभारंभ किया जो कि निरंतर एक सप्ताह तक चलाई जाएगी आज इस दलित रसोई द्वारा शनि देव मंदिर चुन्नीगंज सिविल लाइंस, परमट हैलट अस्पताल, मूलगंज चौराहा आदि स्थानों पर भोजन वितरण किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया । विभिन्न स्थानों रावतपुर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, एकता चौराहा, विजयनगर चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, घंटाघर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बाल्मीकियों के द्वारा भोजन कराया जाएगा । कार्यक्रम जिस अवसर पर दिनेश दीक्षित, अमित पांडे, आदित्य चौबे, राहुल कैथल, रामू गौतम, आशीष अमरनाथ, चंदन राजू, अर्जुन बंसीलाल, मनीष, छोटे आदि लोग मौजूद रहे ।
तेरा कर्म बना तेरी पहचान,तेरा धर्म बना तेरा सम्मान-राकेश मिश्रा
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सोनू सूद के विषय में कहा कि वह निश्चित ही पवन देवता बनकर उभरे हैं । सोनू के संबंध में उन्होंने एक शेर कहा कि
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है । बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ।
दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने भगवान को देखा हो, फिर भी लोग की आस्था इतनी प्रगाढ़ है की प्रतिदिन वो ईश्वर की आराधना करते है । ऐसे में कुछ लोग इस धरती पर फरिस्ता बनकर आते है, उस फरिस्ते में एक है सोनू ।
देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है । हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं । इस संकट के समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन कमी की खबरें आई थीं । ऐसे में सोनू ने भारतीयों की परेशानी को कम करने का बीड़ा उठाया है । उन्होंने हाल में ही जारी अपने एक बयान में कहा था कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की । सोनू अपनी हस्ताक्षर रहित शैली में अपना काम करते हैं।
उनके इस सराहनीय कदम को देखते हुए कानपुर में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा व उनकी टीम के सदस्यों ने फोटो लगाकर पूजा अर्चना की राकेश मिश्रा ने कहा कि सोनू हम सभी के लिए कलियुग के राम है उन्होंने आगे कहा कि हमारी नज़र में वो इंसान बड़ा नहीं है जो करोड़ो रुपये कमाता है ,बल्कि वो बड़ा है जो करोड़ो व्यक्तियों का दिल जीतता है अगर हर हीरो, उद्योगपति व व्यक्ति इस प्रकार की सहायता करेगा तो जल्द ही हम सबको इस महामारी से राहत मिल सकती है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा .राकेश मिश्रा,सोहन वर्मा बबलू सोनकर द्वारका प्रसाद जायसवाल अमित जायसवाल आकाश जायसवाल संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा, आयुष पाठक, नौशाद इदरीसी,बॉबी यादव,सौरभ बाजपेई,परमानंद जी, गौरी शंकर,राजा पांडे, राजू तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे ।
एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई
कानपुर । वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे । ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था । इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है । यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा । योगी जी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,द्वारिका प्रसाद जायसवाल, बच्चा अग्रहरि ,आकाश जायसवाल, विमल जायसवाल, सचिन जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, आयुष पाठक इत्यादि।
कोविड-19 धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है- मंडलायुक्त
कानपुर । इस तथ्य को देखते हुए कि कोविड-19 धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैल रही है, यूपी सरकार ने ग्रामीण स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे में सुधारने और मजबूती प्रदान करने के लिए इस कार्य को प्राथमिकता के रूप में लिया है । मुख्यमंत्री ने सभी मंडलयुक्तों और डीएम को निर्देश दिया है कि वे L1 सुविधा के रूप में प्रत्येक जनपद में दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को, प्रत्येक में 50 ऑक्सीजन बेड के सुविधा के साथ विकसित करें ताकि शहर के अस्पतालों और L2 & L3 सुविधाओं पर दबाव कुछ हद तक कम हो सके । कानपुर मंडल में भी हर जिले में 2 सीएचसी की पहचान की गई है और प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनमें 50 ऑक्सीजन बेड शीघ्र सुनिश्चित किए जा सके ।इन चिन्हित सीएचसी में बेड,ऑक्सीजन की आपूर्ति (ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट या ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स या जंबो सिलिंडर), डॉक्टर्स,नर्स, आवश्यक दवाएं और परीक्षण सुविधाएं जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी हैं । आयुक्त ने आज सीएचसी बिल्हौर का निरीक्षण किया और जमीनी स्थिति का आकलन किया और तदनुसार क्रियान्वयन की योजना बनाई ।
यह निरीक्षण में एडी हेल्थ और एमओआईसी सीएचसी बिल्हौर के साथ थी ।
महत्वपूर्ण तथ्य और दिए गए निर्देश हैं:
इस CHC में वर्तमान में कुल 30 बेड की जगह उपलब्ध है। और 20 बिस्तरों के लिए अतिरिक्त स्थान चिन्हित किया जाना है ।
अगले 2 दिनों में CHC में किए जाने वाले कार्यों , आवश्यक अतिरिक्त आवश्यक दवाओं, उपकरणों और अन्य सामग्रियों की आवश्यकताओं का आँकलन कर CMO से माँग करे। अगले 15 दिनों में इस सीएचसी को सीएसआर के तहत 20 ऑक्सीजन सांद्रता यन्त्र ( ऑक्सिजन concentrator) उपलब्ध कराई जाएगी।वार्ड, बाथरूम आदि की आवश्यक मरम्मत अगले एक सप्ताह में किया जाय । डीएम और सीएमओ नियमित रूप से कार्य प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए ताकि समय पर इन सीएचसी में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित किया ।
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान
कोरोना काल में गरीबों के परिवार का हिस्सा बनी ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक /अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा)। कानपुर शहर की ऐसी सखिशयत जिन्होंने अपनी परवाह ना करते हुए समाज में फैली इस वैश्विक महामारी की भारत में आई दूसरी लहर में भी मानवता का जीता जागता चेहरा शिव देवी अग्रहरि (सीमा) है ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि( सीमा) के पास जो भी जरूरतमंद पहुंचा अपनेपन के साथ उसकी हर संभव मदद की गई हॉस्पिटल में भर्ती कराने से लेकर ऑक्सीजन सिलेंडर दवा कच्चा राशन थोड़ी बहुत पैसों की मदद भी की अपनी टीम के साथ की और कई उपकरण आदि की पूरी व्यवस्था स्वयं बाहर निकलकर की उन्होंने जानकारी देते हुये बताया की हॉस्पिटल में स्वयं जाने के कारण वह भी स्वयं की सुरक्षा नहीं कर पाई और थोड़ा स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह घर से निकल नहीं रही फिर भी उन्होंने फोन से और मैसेज व अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की मदद की अभी तक कई परिवारों को इस महामारी के दौरान में भी राहत पहुंचाई है लगातार मरीजों के लिए डॉक्टर से संपर्क कर सलाह एवं उपचार की जानकारी भी लेती रही ताकि जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सके उनका कहना है कि ओम जन सेवा संस्थान समाज के हर गरीब व जरूरतमंदों के परिवार के साथ हैं हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी यह महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसीलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान जरूरी है इसीलिए हमारी एवम् हमारी टीम की तरफ से आप सभी से निवेदन है की मार्क्स जरूर लगाएं और हो सके तो घर से कोई जरूरी काम हो तभी निकले वरना घर पर हैं सुरक्षित रहें
जौहर एसोसिएशन ने कांशीराम एंव हैलट का किया निरीक्षण, गरीबो को बांटा खाना
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी द्वारा 09 अप्रैल को शुरू की गई इंसानियत हेल्पलाइन पिछले 32 दिनों से दिन रात लाइनों मे लगकर जरूरतमंदों व घरो मे इलाज करा रहे लोगों को आक्सीजन, आईसीयू बेड़, वेंटिलेटर बेड, रेमडिसिवर इंजेक्शन, मुहैया करा रही है । जिसमे जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ही जौहर चैरिटेबल क्लीनिक का मेडिकल स्टाफ भी निशुल्क सेवा देकर मानवता के दायित्व को निभा रहा है अब तक 1746 से ज्यादा लोगों को आक्सीजन दी जा चुकी है ।
पिछले 01 मई शनिवार से लगे लाॅकडाउन से जौहर एसोसिएशन ने अपनी एक अन्य टीम को इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से भोजन वितरण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सौंपी, हाशमी ने बताया कि डेली बेसेस मजदूरों, रिक्शा चालकों, असहायों, सड़क पर रहने वाले जो ढाबे, होटलों पर निर्भर होते लाॅकडाउन की वजह से उन्हें खाना नही मिल पाएगा इस लिए जौहर एसोसिएशन 1 मई से निरंतर खाना बांटने का काम कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के घर पर खाना तैयार किया जाता है जिसको भोजन वितरण टीम के कोआर्डिनेटर आमिर जावेद अन्सारी, अजीज़ अहमद चिश्ती, फैज़ बेग, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी द्वारा मूलगंज, एक्सप्रेस रोड़, कोपरगंज, घंटाघर, जरीब चौकी, गुमटी, जीटी रोड़, गोल चौराहा, अफीमकोठी आदि क्षेत्रों में वितरण किया जा रहा है ।
वहीं आक्सीजन टीम में साकिब मिर्जा, शारिक इकबाल, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, जीशान अली, युसुफ मंसूरी, मेहराब अन्सारी, जौहर अली आदि को रखा गया है।
हाशमी ने बताया कि हमारी हेल्पलाइन नंबरों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में काॅल आती है सारी काॅल्स रिसिव की जाती है और सबको संतोषजनक उत्तर दिया जाता है सैकड़ों लोगों को कानपुर, कानपुर देहात, लखनऊ, रायबरेली, गुजरात, मध्यप्रदेश, दिल्ली, ग्वालियर आदि मे अस्पताल मुहैया कराया गया है ।
जरुरतमंदों के लिए जौहर एसोसिएशन की हेल्पलाइन नंबर 7985755219 को जारी रखा गया है जरूरतमंद आक्सीजन, भोजन के साथ ही मेडिकल परामर्श से सम्बंधित जानकारी हेल्पलाइन से प्राप्त कर सकते हैं ।
शराब की दुकाने खोले जाने के विरोध में सभी व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार विरोध किया
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के द्वारा शराब की दुकाने खोले जाने के विरोध में सभी व्यापारियों से यह आवाहन किया गया कि वह लॉक डाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों पर ही रहें और अपने सर एवं हाथ में काली पट्टी बांधकर सरकार के इस नियम का विरोध करें जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने अपने सर पर काली पट्टी बांधी तथा उनके आवाहन पर कानपुर नगर ग्रामीण के सैकड़ों व्यापारियों ने अपने सर पर काली पट्टी बांधकर अपनी फोटो सोशल मीडिया फेसबुक ट्विटर आदि में डालकर मुख्यमंत्री की इस नीति का विरोध जताया
इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम लोग लॉकडाउन में सरकार के द्वारा तय बनाये गए नियमों का पालन करते हुए अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद किए हुए हैं तथा ना जाने किस प्रकार अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं दुकानों का किराया दे रहे हैं । लेकिन सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति देकर हम लोगों के साथ विश्वासघात किया है हम लोगों की पीठ पर छुरा मारने का कार्य इस सरकार ने किया है और यह नीति बिल्कुल गलत नीति है लोग शराब की दुकानें खुलते ही भीड़ लगाने लगे हैं लंबी-लंबी लाइनें लग चुकी हैं लोग बिना मास्क के ही एक दूसरे से सट कर खड़े होकर शराब खरीदने में व्यस्त हो गए है ।
इससे कोरोना में कितनी वृद्धि होगी और कितनी जाने जाएंगी इन सब का लेखा-जोखा सरकार के पास नहीं होगा लेकिन इन इस नीति के कारण मरने वाले जो लोग होंगे उसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी जिस तरीके से इन्होंने यह अमानवीय कृत्य किया है उसे जनता में बहुत भारी आक्रोश है इस आक्रोश का सामना आगे आने वाले चुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार को झेलना पड़ेगा ।
काली पट्टी बांधने वालों में प्रमुख रूप से मनोज कलवानी, लक्की वर्मा, प्रशांत मौर्य, नीरज सिंह, पीयूष त्रिपाठी, पृथ्वी राजेश दुबे, सत्येंद्र पांडे, रमन द्विवेदी, अंकुर तिवारी, जितेन सिंह, पवन बाजपेई, ओमी शुक्ला, श्रीकांत सविता, आकाश गौतम आदि लोग रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 40
- 41
- 42
- 43
- 44
- …
- 188
- Next Page »