कानपुर । एआईबीईए के प्लेटिनमजुबली समारोह का आयोजन स्टेट बैंक की यूनियन ने किया सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम स्टेट बैंक आफ इण्डिया इम्प्लाइज यूनियन, लखनऊ सर्किल द्वारा स्टेट बैंक की मुखर्जी बिहार शाखा के समक्ष ए0आई0बी0ई0ए के प्लेटिनिम जुबली पूर्ण होने पर एक सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में यूनियन के जनरल सेकेटरी मनोज तिवारी व एडवाइजर रामेन्द्र सहाय ने लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरुरी’ का सन्देश देने के उद्देश्य से मास्क, सैनिटाइजर व बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान ही बैंको के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कराये गये । कार्यक्रम में मनोज तिवारी, रामेन्द्र सहाय के अतिरिक्त शाखा प्रबन्धक कु.बरखा जालान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही जिनका व नितिन आदि कर्मचारियों का काफी सहयोग रहा ।
ईद राशन किट व नए कपड़े पाकर खिल उठे ज़रूरतमन्दों के चेहरे
कानपुर । क़ौमी,मिल्ली व समाजी तंज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन,(रजि.)कानपुर का ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को ईद राशन किट व कपड़ा वितरण का चौथा कार्यक्रम 2021 आयोजित हुआ ।
“क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों, बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे व कानपुर देहात मे हर साल की तरह इस साल भी राशन का सामान जिसमे आंटा,दाल, चावल,तेल,चना,नमक,शकाकर,सिवईं व पूरे परिवार के लिए नए कपड़े व बच्चों को जूस फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम के ज़रिये कोविड19 नियमो के साथ सैकड़ो लोगों को बाँटा गया । हमारे साथ जो लोग इस नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात मे शिरकत करने के लिए रमज़ान शरीफ के इस मुकद्दस महीने में रोज़ा रखकर इस शिद्दत की गर्मी मे और जब कोरोना का तांडव फैला हुआ है ऐसे माहौल मे शहर से पचास किलोमीटर दूर गांव में व शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर अपने हाथों से तकसीम बांटा उन सबका एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती ने धन्यवाद किया और दुआ की साथ मे ये पैग़ाम दिया कि ऐसे हालात व माहौल में जहाँ लोग कारोबार से व बीमारियों से परेशान हैं इस नाज़ुक वक्त मे ग़रीबों,बेवाओं,मिस्कीनो का भी ख्याल रखा जाए, अपने पड़ोस,मोहल्ले व रिश्तेदारों का भी रमज़ानुल मुबारक के इस मुकद्दस महीने में ख्याल रखा जाए और ऐसे वक्त में इंसानियत की खिदमत करके अपने रब को राज़ी किया जाए । प्रोग्राम मे मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती, मसूद अहमद,ज़ुबैर खान सक़लैनी,सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मोइन अहमद,मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,रियाज़ अन्सारी चिश्ती,इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,सलाहुद्दीन, हाफिज़ मोनिस चिश्ती,मास्टर सुहेल अहमद,मोहम्मद अय्यूब,लेडीज़ विंग से नुसरत इरम चिश्तिया,सबा शहाब,फरज़ाना खान, अकीला बेगम आदि ने शिरकत की ।
सिसकती सासों को रोकने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नही,अस्पतला कर रहा कमर्शियल यूज
ध्रुव ओमर
◆ नारायणा अस्पताल मरीजों को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
◆ ऑक्सीजन सिलेंडर का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए वीडियो कैमरे में कैद
◆ इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था
◆ इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा
कानपुर । पनकी स्तिथ नारायणा मेडिकल हॉस्पिटल जो कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए कोविड19 अस्पताल बना हुआ है । कोविड मरीजो को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
एक तरफ सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल यूज़ पर प्रतिबंध लगा रखा है वही दूसरी ओर नारायणा हॉस्पिटल के लोग इस आदेश को ताक पर रखे हुए । ऑक्सीजन का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए तीमारदार ने कैमरे में कैद कर हमारे सवांददाता को भेजा ।
इसी अस्पताल में न जाने कितने मरीजों के तीमारदार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रयत्न शील लेकिन उन को सिलेंडर मिल नही पा रहे न जाने आक्सीजन के सिलेंडर के बिना कितनो को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा और दूसरी तरफ इस तरह से खुलेआम सिलेंडर का कमर्शियल यूज़ इस अस्पताल प्रसाशन की मानव के प्रति सवेदना प्रकट करती है । इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था जब इस सम्बंध में हमारे स्वददाता ने अस्पताल के प्रसंशान से मिलने की कोशिश की तो कोई उपलब्ध नही मिला ।
एक तरफ शहर के उच्चाधिकारी किसी का फोन नही उठाते किसी मरीज को इंजेक्शन नही मिल रहा उसकी कालाबाजारी हो रही उसमे कोई रोकथाम नही हो पा रही लोगो को ऑक्सिजन नही मिल पा रही वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल स्टाफ लोगो की जान से ज्यादा कीमती अपना कार्य करने में लगा हुआ है।
इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा ।
सर्वेयर की मौत के मामले में कर्मचारी यूनियन ने सीडीओ पर मुकदमा और 50 लाख मुआवजा की मांग
कानपुर । शहर के यशोदा नगर एन ब्लॉक निवासी सिंचाई विभाग के सर्वेयर राजेंद्र सिंह तोमर की 12 अप्रैल को निमोनिया से मौत हो गई । जिंदा रहते हुए वे चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए रोज ही सीडीओ दफ्तर में विनती करते रहे थे । इसी मामले में बुधवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में सिचाई विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार सचान और उपाध्यक्ष हर गोविंद सिंह ने अपने विभाग के कर्मचारी स्व राजेंद्र सिंह सर्वेयर की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सीडीओ कानपुर नगर और उनके पीए कलीम हैदर रिजवी और अस्थाना बाबू पर पैसा लेकर ड्यूटी काटने के गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की तथा दिवंगत कर्मचारी के परिवार के लिए पचास लाख मुआवजा की मांग की और मांगे न मानने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी हड़ताल करने की चेतावनी दी है ।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सात अप्रैल से बीमार राजेंद्र को 10 तारीख को भी ड्यूटी के लिए बुलाया गया । उन्होंने बुखार की हालत में ड्यूटी की । इस मामले से जिला प्रशासन की कोविड हेल्प डेस्क जैसी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। वे अफसरों के पास जाकर अपनी हालत बताते गए लेकिन ड्यूटी से राहत नहीं मिली, 10 को ड्यूटी के बाद वे घर पहुंचे तो उनकी सांसें फूलने लगीं । उन्हें सीएल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसके बाद भी राजेंद्र के पास ड्यूटी के लिए फोन आते रहे ऐसे में उनके बेटे विश्वजीत सिंह ने सीडीओ ऑफिस में ड्यूटी कटवाने के लिए गुहार लगाई ।
वहां सीडीओ के पीए कलीम बाबू ने ड्यूटी काटने से इंकार कर दिया वे पॉलिटेक्निक ट्रेनिंग सेंटर गए कि शायद कोई सुन लें। वहां से उन्हें डीआईओएस कार्यालय भेजा गया। डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा कि ड्यूटी ब्लॉक से कटेगी । इस बीच विश्वजीत ने इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकालकर सीडीओ को भी फोन किया था। सीडीओ ने बंगले में आवेदन देने की बात कही। विश्वजीत जब बंगले गए तो वहां पत्र लेने से मना कर दिया गया। इसी भागदौड़ के बीच विश्वजीत को खबर मिली कि उनके पिता अब नहीं रहे प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर उस्मानी, दलित महापंचायत दल के नेता प्रदीप यादव, कुलदीप सक्सेना, विवेक त्रिवेदी, सोने लाल गौतम मौजूद रहे ।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर हरे गुब्बारे दिखाकर पृथ्वी को हरा-भरा करने की गई अपील
कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों ने हरे भरे गुब्बारे एवं पृथ्वी बचाओ का संदेश देते हुए लोगों से पृथ्वी को हरा भरा बनाने की अपील की । एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के संयोजक गौरव सचान ने कन्याओं के पैर छुए टीका लगाया एवं उन्हें भोज भी कराया ।
इस अवसर पर हवन कार्यक्रम में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वक्त लगा कर पर्यावरण शुद्ध करने और शुद्ध ऑक्सीजन लोगों को मिले इसलिए पृथ्वी को हरे भरे पेड़ लगाकर हरा-भरा बनाया जाए की अपील की गई ।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे ।
अज़ान की सदा से आफत टलती है – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के कौमी सदर हयात ज़फर हाशमी ने लोगों से अज़ान के सम्बन्ध में अपील की है के कोरोना वायरस से हिफाजत के लिए सुबह व शाम अज़ानो का एहतमाम करें, क्योंकि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया है जिस कौम में सुबह को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से शाम तक अमान है और जिनमें शाम को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से सुबह तक अमान है, दूसरे मक़ाम पर हज़रत अनस रजि अल्लाहू तआला अन्हो से मरवी है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया जिस बस्ती में अज़ान कही जाए अल्लाह तआला अपने अज़ाब से उस दिन उसे अमान देता है । इस फरमान ए मुस्तफा पर अमल करके हम 24 घंटे कोरोना जैसी वबा से महफूज़ रह सकते हैं ।
हाशमी ने आगे कहा कि कोरोना वबा (महामारी) खत्म होने तक अज़ानो का सिलसिला जारी रखें, बच्चे, बड़े, बूढ़े, जवान सब रात में 10:00 बजे और सुबह फजर के वक्त अपने घरों से छतों और आंगन से अज़ान की सदा बुलंद करें, और सरकार और माहिरीन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो उपाय और रास्ते बताएं हैं या बता रहे हैं उन पर भी अमल करें ।
यह अपील हयात ज़फर हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने प्रेम नगर स्थित कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में कही ।
वर्चुअल बैठक में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी पदाधिकारियों द्वारा इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से किये जा रहे आक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे ।
पापा मेरा क्या कसूर, सडक पर मुझे क्यों छोडा-ज्योति
चाइल्डलाइन ने दिलाया आश्रय
कानपुर । 05 वर्षीय मासूम बालिका ज्योति के अनुसार उसके पिता ने उसे झक्करकटी बस स्टैण्ड पर छोड दिया जो कि झक्करकटी बस स्टैण्ड पर तैनात पूछताछ कर्मिक शीला के माध्यम से चाइल्डलाइन के संज्ञान में आई जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाए व बालिका की काउसलिंग करने का अथक प्रयास किया गया लेकिन बालिका छोटी होने के कारण अपने बारे में पूरी जानकारी नही दे पा रही थी । बालिका ज्योति उम्र 05 वर्ष पुत्री पवन व माता निशा निवासी ग्रा0 मोहम्मदाबाद थाना मीनाबाद जिला फरूखाबाद की चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा काफी समय तक काउसलिंग की गई लेकिन बालिका अपने बारे में कुछ भी जानकारी नही दे पा रही है । बालिका ने हरे रांग की फ्राक, काली इनर व काली पैजामी पहन रखी है बालिका का रंग सांवला है । बालिका के परिजनां को ढूढ़ने के लिए चाइल्डलाइन द्वारा झक्करकटटी बस अडडे पर बालिका के साथ भ्रमण किया गया और परिजनों कों ढूंढने के लिए घंटो प्रयास किया लेकिन बालिका के परिजनों की खोज नहीं हो सकी । बालिका की सूचना कानपुर व फरूखाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा चुकी है । जिसके साथ ही बालिका के बताए गए पते के अनुसार थाना मोहम्मदाबाद फरूखाबाद में भी दी जा चुकी है । चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि इस बालिका की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन अपने स्तर से कर रही है और बालिका के परिजनों का पता न लगने पर बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाएगा ।
साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन के संज्ञान मे अक्सर इस प्रकार के छोटे बच्चों के मामले आते रहते है जो कि परिजनों की लापरवाही के कारण अपने अपने घरों से भटकने के लिए मजबूर हो जाते है । हमारे समाज में दिन प्रतिदिन बच्चों के प्रति अपराध व शोषण के मामले प्रकाश में आते है और फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं है और उनकी लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को भटकना पड़ता है । चाइल्डलाइन के प्रकाश में प्रत्येक माह ऐसे कई मामले आते है जिसमें परिजनों की लापरवाही से बच्चे घर से भटक जाते है ।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थााध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे बस अडडों व भीड वाले स्थानों से परिजनों से बिछुड जाते है और उन्हे परिजन होते हुए भी परिजनों से दूर रहना पडता है । साथ ही उन्होने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 317 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के अन्र्तगत जो बच्चे का संरक्षक है उसके द्वारा यदि बच्चे का परित्यक्त किया जाता है तो उसको अधिकतम 01 वर्ष की सजा व 03 लाख के जुर्माने से दण्डित करने का प्रावधान है और इसमें कानूनी कार्यवाही हो सकती है जबकि चाइल्डलाइन के संज्ञान में बालिका को त्यागने को मामला प्रकाश में आता है तो परिजनां की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी । साथ ही उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बालिका के परिजनांे के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाइन कानपुर निशुल्क नम्बर 1098 पर पर सूचना देकर बालिका को परिजनों से मिला सकते है ।
या अल्लाह मुल्क से कोरोना वायरस का खात्मा कर नरसिंहानंद को सज़ा दे
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज में हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से मनायी गयी।
हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत हाफिज़ शोएब आलम ने तिलावते कुरानपाक से की। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ की शान मे मनकबत पेश की गयी जिसमें मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तू मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा शरीफ सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), अहले बैत, गरीब नवाज़ की छठी के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने, हम सबके गुनाहों को माफ करने की दुआ की। इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है। ऐ अल्लाह गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद को सज़ा दे, आपसी भाईचारा तोड़ने वाले पर कुदरती कहर नाज़िल हो।
दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी से शहर मे अमन शांति बनाये रखने, अफवाहों व किसी के बहकावे में न आने की अपील हुई ।
छठी व दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ शोएब आलम, परवेज़ आलम वारसी, अफज़ाल अहमद, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद हफीज़, अबरार अहमद वारसी, नईमुद्दीन फारुकी, मोहम्मद रज़ा खान, जमालुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।
लॉक डाउन से थमी जिंदगी की रफ्तार
कानपुर । चीन से फैली खतरनाक बीमारी कोविड-
19 की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश लाक डाउन का नगर के नागरिकों ने सख्ती से पालन किया । जिला प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हुए जनता को लाक डाउन के प्रति जागरूक किया।
बस अड्डे पर पूरी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है,जिससे परिवहन सेवा के कर्मचारी भी करोना वायरस से सुरक्षित रह सके । वही नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे टाटमिल पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा इसी बीच अगर कोई आता जाता नजर आया तो उससे पर्याप्त कारण जानने के बाद ही उसको छोड़ा गया । इसके अलावा घंटाघर,मूलगंज चौराहा,परेड,बड़ा चौराहा, माल रोड,नई सड़क,साइकिल मार्केट,हालसी रोड, मेस्टन रोड,लाटूश रोड,नयागंज,हटिया आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा ।
नही रहे आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम
कानपुर । पत्रकारिता जगत की महान हस्ती पुनीत निगम कल बैकुण्ड धाम में लीन हो गए । लघु समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल तथा पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने वाले आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम का इस तरह से आकस्मिक निधन से पत्रकारों को झकझोर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन से हाई बी पी की शिकायत थी कल रात लगभग 3 बजे हार्टअटैक से उन की मृत्यु हो गई । पत्रकार जगत की ये क्षति कभी पूर्ति नही की जा सकती ।
अपना सारा जीवन पत्रकारिता हित मे लगाने वाले पुनीत निगम ने 5मार्च 2015 को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की स्थापना की जो वर्तमान में 25राज्यों में कार्य कर रही है तथा 45000 हज़ार सदस्यों के साथ उन की आवाज़ बन कर उन के लिए सघर्ष कर रहे थे । पब्लिक स्टेटमेंट, खबरदार शहरी,खुल्लासा द विजन समाचार पत्रों के सम्पादक एव पेशे से अधिवक्ता थे । पत्रकारों के लिए 24 घंटें मदद को तैयार रहते थे । लगभग 48 साल की उम्र में इस तरह से इस दुनिया से चला जाना पत्रकारों के लिए पीड़ादायक है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- …
- 188
- Next Page »