कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कानपुर नगर का खुशगवार माहौल खराब करने वाले अमन के दुश्मनों पर कार्यवाही की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण करते हुए कहा कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से भारत के करोड़ो लोगो की आस्था आहत हुई थी जिसको लेकर कानपुर नगर में धरना-प्रदर्शनों, अनशन व ज्ञापनों के द्वारा नरसिंहानंद पर कार्यवाही की मांग हो रही थी । उसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने हलीम कालेज चौराहा पर आपत्तिजनक-भड़काऊ पोस्टर लगाकर कानपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया था जिसे कानपुर नगर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लिया व पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया चमनगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी आरम्भ कर दी है । उसी बीच 13 व 14 अप्रैल 2021 को बजरंग दल व हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने चमनगंज थाना में बड़ी तादाद में पहुंचकर कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व धारा 144 को तोड़ा साथ ही चमनगंज थानाध्यक्ष से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उनको धमकाने का प्रयास किया व हलीम कालेज चौराहा पर पहुंचकर हुड़दंग किया । आपत्तिजनक पोस्टर प्रकरण पर थानाध्यक्ष पर दोबारा मुकदमा लिखने का दबाव बनाने के साथ वहा मौजूद पत्रकार-छायाकार बंधुओं से अभ्रद व्यवहार के साथ धक्का-मुक्की की । सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हलीम कालेज चौराहा पर धरना-प्रदर्शन की पोस्ट सेंडकर कानपुर नगर के खुशगवार माहौल खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी । इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा डासना मंदिर के महंत जिसने भारत के करोड़ो लोगो की आस्था को आहत किया भारत की एकता-अखंडता को तोड़ने वाला बयान दिया उसी नरसिंहानंद का बजरंग दल हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आकर आपत्तिजनक नारे व भाषा का प्रयोग कर नरसिंहानंद का समर्थन गुणगान कर मुस्लिमों को भड़काने का कार्य कर रहे है । रमज़ानुल मुबारक माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में कई-कई गाड़ियों से आकर जिसमें एक गाड़ी उ०प्र० शासन की थी जिसका नं० UP78 FR 7000 था गाड़ी पर बड़ा भगवा झंडा लगा था और मुसलमानों को सबसे अधिक भड़काने वाला कार्य गाड़ियों पर पोस्टर लगे थे जिस पर नरसिंहानंद की फोटो के लिखा था मै भी नरसिंहानंद वही नरसिंहानंद जिस पर कार्यवाही की मांग मुस्लिम व अमनपसंद कर रहे है उसको मुस्लिम क्षेत्र में हीरो दिखाना मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने के साथ हिंदू सनातन धर्म का भी अपमान है जो किसी भी धर्म के पेशवा के अपमान की इजाज़त नही देता लेकिन अमन के दुश्मनों को धर्म से क्या मतलब उनको तो अमन बिगाड़ना है बस । अमन के दुश्मन लगातार हमारे कानपुर नगर के खुशगवार माहौल को बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है उनकी गाड़ियों को चिह्नित कर त्वरित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए व जिसने भी हलीम कालेज चौराहा पर भड़काऊ पोस्टर लगाये थे उन पर भी कार्यवाही लाज़मी है । अमन के दुशमनों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश देने की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण से की व इसी से सम्बंधित मांग पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व टिवीटर के माध्यम से भी भेजा है ।
जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी,नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए
कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर तथा ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में जनपद में स्थापित मेडिकल स्टोरों में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे । जिसका मूल्य 1100 रुपए से अधिक ना हो यह प्रदर्शित भी कराया जाए । उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े फ्लेक्स पर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध है जिसका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये है यह लिखवाया इससे अधिक मूल बेचने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलेट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में होम में छापेमारी की गई । यहां होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नही मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए कि सभी को नोटिस दिया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मेडिकल स्टोर में होम आईसोलेशन किट उपलब्ध रहे तथा जिन मेडिकल स्टोर में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध हो वहां पर बड़े फ्लेक्स बोर्ड में साफ साफ मूल्य व उपलब्धता लिखवाई जाए । जिनका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये भी लिखवाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उक्त नियम का पालन न करने के निर्देश दिए पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम की अध्यक्षता में केक काटकर संगीत टॉकीज भन्नान पुरवा मैं मनाया गया ।संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी में सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम ने अपने पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सरवन गौतम ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू इंदौर मध्य प्रदेश के एक महार परिवार में हुआ था । इनका पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर था इनके पिता का नाम मालोजी सकपाल था । इनकी माता का नाम भीम बाई था 5 साल की उम्र में इन की माता का निधन हो गया था । बाबा साहेब ने दलितों और अछूतों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था वह एक राजनीतिक नेता कानून विद मानव विज्ञानी शिक्षक एवं महान अर्थशास्त्री थे । 14 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है उन्हें लोग प्यार से बाबा साहेब के नाम से बुलाते थे वह एक महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे उन्होंने छुआछूत के साथ साथ जाति प्रथा को समाप्त करने मैं अपना अहम योगदान दिया था । भारत में उनके सर्वोच्च उपलब्धियों के लिए 1990 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रामबाबू रामअवतार बबलू सोनकर छोटू गौतम सुरेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं”
कानपुर । रोज़े के सम्बन्ध में अल्लाह तआला का क़ानून समस्त इबादतों से अलग क्योंकि समस्त इबादतों का सवाब फरिश्तों के द्वारा 10 से 700 गुना तक दिलवाया जायेगा। लेकिन रोज़ा ही एक ऐसी इबादत है जिसके बारे में अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं” फरिश्तों का वास्ता नहीं होगा। इन विचारों को व्यक्त करते हुए मुहकमा ए शरिया व दारुल क़ज़ा कानपुर के क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी ने करते हुए कहा कि रोज़ेदारों के लिये इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि वह अपनी इबादातों का बदला अपने मालिक और रब के मुबारक हाथों से पायेंगे, किसी ग़ैर का इसमें दखल तक ना होगा ।
मौलाना ने कहा कि रोज़े से अख्लाक़(नैतिकता) और रूहानियत की कुव्वतें(शक्तियां) पैदा होती हैं, दिल व दिमाग़ रौशन हो जाते हैं, भूख व प्यास की तकलीफ गुनाहों का कफ्फारा हो जाती हैं और इंसान ज़ब्ते नफ्स (इंद्रियों पर का़बू) के ऐतबार से पूरा इंसान बन जाता है। रोज़े से मिज़ाज में विनम्रता आ जाती है। भूख की मुसीबत और तकलीफ का अंदाज़ा होता है और इस वजह से दूसरे लोगों की तकलीफ और मुसीबत का अंदाज़ा करके मदद करने का जज़्बा पैदा होता है ।
उन्होंने बताया कि रोज़ेदार हर वक़्त अल्लाह की इबादत में शामिल होता है, क्योंकि जब रोज़ेदार को भूख लगती है, उसका नफ्स(इंद्रिया) खाने व पीने का तक़ाज़ करता है तो उसका दिल बराबर शाम तक यही कहता है नहीं अभी अल्लाह की तरफ से इजाज़त नहीं है। उसका दिल हिम्मत के साथ अल्लाह की तरफ आकर्षित रहता है और दिल का अल्लाह की तरफ आकर्षित होना यही सब इबादतों की जान है ।
समता आधारित समाज के चिंतक प्रवर्तक और युगदृष्टा थे भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा संविधान रचयिता,भारत रत्न, डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लायर्स एसोसियेशन लान में मनाया गया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महामंत्री लायर्स एसोसियेशन राघवेंद्र प्रताप सिंह कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है । संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रवर्तक एवम् समता पर आधारित समाज के महान चिंतक और युगदृष्टा थे निर्धनों दलितों कमजोरों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में समुचित स्थान और सम्मान मिले इसके लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके । हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समता पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लेते है । इसके साथ ही मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मांग करते हैं कि संविधान निर्माता के जन्मदिवस 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में भी अवकाश रखा जाए । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वेद उत्तम मो कादिर खा, विजय सागर, मो तौहीद, संगीता द्विवेदी, विजय कुमार, कुलदीप सोनकर, अनिल चौधरी, एस जी हसन, दिनेश राम, पंकज गौतम, राज कुमार त्रिपाठी, आंनद गौतम राजेश कुमार, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल, शाहिद जमाल, संजीव कपूर, के के यादव आदि रहे ।
लेबर कॉलोनी गुरुद्वारे में धूमधाम से वैसाखी पर्व मनाया गया
कानपुर । धूमधाम से मनाया गया वैसाखी पर्व लोगों की सेवा करना, गरीब के काम आना, असहाय की मदद करना सिख धर्म में बताया गया है । जिस पर पूरा समाज अमल करता है ऐसा ही नजारा वैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारा लेबर कॉलोनी में देखने को मिला जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में लंगर लेकर पग्गत में बैठे सिख समाज के लोगों को लंगर छका रहे थे । इसी दौरान आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कवंरदीप सिंह (चिंटू फौजी) को वैसाखी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह,गुरदीप सिंह एवं जसवीर सिंह ने सम्मानीत किया ।
सम्मानीत सभा में मुख्य रूप से मनिन्दर सिंह (ज़िला सचिव), सिमरजीत कौर, हरमिंदर सिंह, हर्षवीर सिंह कवलजीत सिंह जस्प्रीत सिंह एवं संगत के रूप में सैकडों लोग मौजूद रहे ।
वार्ड नंबर82 बर्रा के पार्षद संतोष साहू कर रहे भेदभाव भरा विकास
कानपुर । भयंकर कॅरोना की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी कई बार अवगत कराने पर भी कानपुर बर्रा क्षेत्र के वार्ड नंबर82 के सभासद संतोष साहू क्षेत्र मे भेदभाव के साथ कार्य कर रहे है क्षेत्र गलियो में सर्वप्रथम नालियों की ब्यवस्था करवानी चाहिए वही चहेतों की गलियां बनवाई जा रही है और वास्तव में जहाँ विकास होना चाहिए वहाँ कोई ध्यान नही दे रहे । उक्त वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार घरों की नालियों का गंदा पानी भरा है कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय भाजपा सभासद संतोष साहू ध्यान नही दे रहे । अब ऐसे में क्या मास्क लगाने के बाद भी महामारी से बचा जा सकता है । नाला रोड रुचि लॉन के सामने बनी इस गली का ये हाल पिछले3माहीनो से है अभी कुछ दिन पहले पीछे गली का निर्माण कराया गया पर मुख्य गली पर कोई ध्यान नही दिया गया अब ऐसे में कुछ माह बाद जब बरसात होगी तब यहाँ क्या स्थिति होगी ये बताने की आवश्कता नही ।
नामूसे रिसालत पर आवाज़ बुलंद करना पूरी क़ौम की जिम्मेदारी हैं-मुफ्ती हनीफ बरकाती
मदरसा रज़विया गौसुल उलुम मे जशने तकमीले क़ुरान मनाया गया
कानपुर । कोपरगंज तलव्वामंडी स्थित मदरसा रजविया गौसुल उलूम मे जशने तकमीले कुरान का जलसा हुआ जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी सदारत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और कयादत मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने की मदरसा अहसनुल मदारिस कदीम के सदर दारूल इफ्ता मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने कहा कि जिसने कुराने मुकद्दस को हिफ्ज़ कर लिया और फरमूदाते कुरान पर अमल किया तो मैदान महशर मे उसके वालदैन के सर पर उमदा किस्म का ताज रखा जाएगा ।जिसपर अहले महशर रश्क करेंगे और पूछेंगे यह कौन हैं और इनकी नेकी क्या है जिसके बिना पर अल्लाह ने इन्हें यह ईनाम अता किया है । मलाईका कहेंगे यह वह लोग हैं जिन्होंने दुनिया मे अपने बच्चो को हाफिज़े कुरान बनाया था आज अल्लाह ने उन्हें हश्र मे इज्जत अता की है मुफ्ती हनीफ बरकाती ने नामूसे रिसालत का जिक्र करते हुए कहा कि जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने नामूसे रिसालत पर जो काम किया है । उसकी हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि यह बहुत अहम मसला है हमारी जान माल सब उन पर कुर्बान पूरी कौम के लोगो को इस मसले के लिए बेदार हो जाना चाहिए और पुर अमन तरीके से कानूनी तौर पर नामूसे रिसालत की हिफाज़त के लिए जो भी मुम्किन हो वह करें उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चो को नामूसे रिसालत पर जहाँ कहीं मेरी ज़रूरत महसूस होगी जहाँ इनका पसीना बहेगा वहाँ हम अपना खून बहा देंगे । जलसे को मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने भी खिताब किया इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ सैयद अज़ीम अशरफी ने किया और निज़ामत हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने की मौलाना मुबारक अली,मोहम्मद फरमान ने नात पाक पेश की इस मौके पर मदरसा से फारिग होने वाले 4 बच्चो की गुलपोशी की गई जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तकसीम हुई मेहमाने खुसूसी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे इस मौके पर शादाब रज़ा कानपुरी,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद निज़ाम,मोहम्मद इसराईल, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद खतीब आदि लोग मौजूद थे ।
पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही – इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । डासना यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने भारत की एकता भाईचारा को तोड़ने का काम किया इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर कानूनी कार्यवाही को लेकर कार्य कर रहा है उसी कड़ी में आज मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व घड़ी वाली मस्जिद के इमाम हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन के नेतृत्व में मोहम्मद अली पार्क के पास सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ निशांत शर्मा को ज्ञापन देकर यति नरसिहानंद सरस्वती पर मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड व हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती ने दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में भ्रामक/असत्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक आस्था को भड़काने, भारत की एकता-अखंडता, भाईचारा को तोड़ने, देश प्रदेश व कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी जिसे दोहराया नही जा सकता भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है। उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेजना अति आवश्यक है ।
स०पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती के प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आशवासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, अयाज़ अहमद चिशती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब आलम, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ अहद, मेराज अहमद, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सईद, हाजी असगर अली, चाँद मियाँ, अब्दुल कलाम, मोहम्मद ताहिर, नौशाद अली, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, हाजी अब्दुल करीम, शाज़ेब अहमद, आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद थे ।
गिरफ्तारी कर लो वरना हम रमज़ान हाईवे पर ही मनाएगे-हयात ज़फ़र हाशमी
लखनऊ कानपुर हाईवे जाम
कानपुर । मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकने की साजिश के तहत पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान में म नरसिंहमानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर लखनऊ हाईवे जाजमऊ चेक पोस्ट पर बाद नमाज़ जुमा चक्का जाम किया गया । जिसमें कसीर तादाद में आशिके रसूल ने हिस्सा लिया । नरसिंहमानन्द की अभी तक गिरिफ्तारी ना होने पर लोगों ने गम और गुस्से का इज़हार यति नरसिंहमानन्द का पुतला फूंक कर किया चेक पोस्ट के चारों ओर भारी फोर्स तैनात थी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया । प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो को रासूका लगाओ गुस्ताख रसूल की एक सज़ा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा के ज़बरदस्त नारे लगा कर अपने गुस्से का इजहार करते नज़र आए ।
आखिर क्यों अभी तक योगी सरकार सोई हुई है किया चाहती है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में इसी तरह आंदोलन होते रहें इन सवालों का जवाब योगी सरकार को देना चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा 13 अप्रैल तक गिरिफ्तारी ना होने पर पूरा रमज़ान इसी चेक पोस्ट पर गुज़ार देंगे । इस मौके पर दस हजार से अधिक की तादाद में लोग मौजूद थे ।
यहां मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,नासिर खान, इखलाक अहमद डेविड, उमर मारुफ, सैफ खान, नेहा खान, हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी,आमिर जावेद,शाज़ेब खान,शहाब आलम, मोहम्मद ईशान, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग, अरसलान अहमद, सोनू अहमद, वैस सलमानी, सैय्यद सुहेल, नूर आलम, शहनावाज अन्सारी,प्रदीप यादव, शावेज खान, नवेद अन्सारी, सैफी अन्सारी, अनुज पाण्डेय, आमिर खान, शारिक इकबाल, शहनावाज अहमद, शारिक सोलंकी, राहुल वर्मा, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, साकिब मिर्जा, एजाज रशीद, मोहम्मद सुफियान, वैस कुरैशी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 45
- 46
- 47
- 48
- 49
- …
- 188
- Next Page »