कानपुर । प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान यानी मृत्यु पर विजय पाने की खुशी में रविवार को भोर पहर से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के तत्वाधान में ईस्टर डॉन सर्विस आराधना सभा का आयोजन किया गया ।
ईस्टर पर्व शहर के बड़ा चौराहा स्थित क्राइस्टचर्च इंटर कॉलेज ग्राउंड के सभागृह में आयोजित किया गया। ईसाई समुदाय के लोग प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की झांकी के साथ प्रार्थना, गीत व भजन गाकर उत्साहित हुए ।
कार्यक्रम में बिहार से आए परमेश्वर के सेवक डॉ विजय कांत ने परमेश्वर के वचनों की तरफ अग्रसर कर बताया कि परमेश्वर ने अपने पुत्र प्रभु यीशु मसीह को अपनी मृत्युंजय की सामर्थ से बचाया, उन्होंने कहा कि यदि हम भी उसके पुत्र प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करेंगे तो पाप और मृत्यु पर जयवंत होकर अनंत जीवन प्राप्त करेंगे । वही कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने ईस्टर डॉन सर्विस में आए हुए सभी लोगों को पर्व की आशीष देते हुए लोगों को धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि ईस्टर प्रभु ईसा मसीह के पुनरुत्थान के रूप में मनाया जाता है । गुड फ्राइडे के दिन ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था । उसके ठीक तीसरे दिन वह मृतकों से जी उठे। इसे हम ईस्टर पर्व के रूप में मनाते हैं । यह पर्व हमें प्यार, सेवा और समर्पण का संदेश देता है ।
वहीं विभिन्न चर्चों से विभिन्न विभिन्न प्रकार की झांकियों को पेश किया गया। यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा कार्यक्रम में पहुंची झांकियों की दृश्यता के अनुसार पुरस्कृत भी किया गया ।
इन्हे मिला झांकी सम्मान
झांकियों को नए अंदाज में पेश करने के लिए मिला पुरस्कार,
प्रथम पुरस्कार-पास्टर इंद्रकुमार दास
द्वितीय पुरस्कार – पास्टर सैमुअल सिंह
तृतीय पुरस्कार – पास्टर भीम
इस मौके पर पादरी जितेंद्र सिंह, डॉक्टर सी डेनियल, हेलिना सिंह, अनिल गिलबर्ट, सैमुअल सिंह, पादरी इंद्र कुमार दास, एबी सिंह, जगराम सिंह, संजय अल्विन आदि लोग मौजूद रहे ।