शावेज़ अलम
ई-टिकट घोटाला: कानपुर रेल सुरक्षा बल की बड़ी सफलता
कानपुर। रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) कानपुर सेंट्रल ने ऑपरेशन उपलब्ध के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में निरीक्षक बुधपाल और उनकी टीम ने अवैध ई-टिकट घोटाले का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। यह व्यक्ति अपनी निजी यूजर आईडी का उपयोग कर टिकट बनाकर ऊंचे दामों पर बेचता था।
कार्रवाई का विवरण
दिनांक 1 दिसंबर 2024 को आरपीएफ की टीम ने आरोपी तारिक रियाज (37) को उसके घर के पास, खपरा मोहाल, थाना रेल बाजार, कानपुर नगर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी और गतिविधियां
तारिक रियाज अपनी पर्सनल यूजर आईडी (trqrz, asifrz9) और एजेंट आईडी (WBGRTPL09533) का दुरुपयोग कर अनाधिकृत ई-टिकट बनाता था। वह इन टिकटों को ₹100-₹150 की अतिरिक्त राशि लेकर जरूरतमंदों को बेचता था।
टिकट और अन्य सामग्री जब्त
भविष्य यात्रा का 1 ई-टिकट: ₹818.60।
पूर्व यात्रा के 17 ई-टिकट: ₹24,267.45।
2 इस्तेमाली मोबाइल फोन (Redmi Y2 और Vivo V2126)।
₹730 नकद।
कानूनी कार्यवाही और जांच
रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रकरण की जांच सीनियर उप निरीक्षक सुनीता, आरपीएफ पोस्ट कानपुर सेंट्रल, द्वारा की जा रही है।
टीम का योगदान
रे.सु.ब. कानपुर सेंट्रल के उप निरीक्षक नितिन कुमार, सहायक उप निरीक्षक मो. अहमद, कांस्टेबल अरुण कुमार यादव, चैन सिंह, महिला कांस्टेबल रश्मी सचान, क्राइम विंग (D&I) के हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार और शैलेश कुमार ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
रेल सुरक्षा बल का संदेश
आरपीएफ ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म या एजेंट के माध्यम से टिकट बुक करें। अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
