कानपुर । चकेरी थाने के अन्तर्गत सनिगवा चौकी मे पीड़ित परिवार ने शिकायत किया,कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने 15 दिन की बच्ची को लेकर एस एस पी कार्यालय मे शिकायत किया । पीड़ित महिला रिहाना खातून ने बताया कि 27 दिसंबर 2019 को चिश्ती नगर निवासी मोहम्मद चाद से निकाह किया था । हमारे चाचा भोला,अहमद,गोल्डन, अनवर आये दिन हमारी ससुराल आकर मारपीट किया करते है, 15 मार्च को हमारे घर पर आकर मेरे पति चाद को बुरी तरह पीटा व जान से मारने की घमकी दिया ।
जब सनिगवा चौकी मे शिकायत किया तो उल्टा हमे ही परेशान करने लगे । पीड़ित ने आरोप लगाया कि चाचा गोल्डन पुलिस का मुखबिर होने के कारण पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नही कर रही है ।
पीड़ित मोहम्मद चांद ने बताया कि हमारे पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया है,जिसका मुंबई मे इलाज चल रहा है ।
अम्मी रुखसाना बेगम,पत्नी रिहाना खातून का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । हमारे चचिया ससुर आये दिन आकर मारपीट करके हमे जान से मारने की घमकी दे रहे है ।
पीड़ित परिवार ने आज एसएसपी, जिलाधिकारी,चकेरी थानाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना,एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम को लिखित रूप से शिकायत करके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग किया है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,वरिष्ठ सदस्य आदित्य सिंह यादव ने मामले की जांच करके पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किया जायेगा ।
सनिगवा चौकी इंचार्ज पकज सिंह ने बताया कि आज ही मामला की जानकारी हुई है ,पीड़ित पक्ष की हर हाल मे मदद कि जायेगी । चकेरी थानाध्यक्ष दघिबल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी ।
आधुनिक निर्माण दिवस पर स्माल आर्म्स की प्रदर्शनी
कानपुर । अर्मापुर स्थित समाज सदन मैं आधुनिक निर्माणी दिवस के शुभ अवसर पर आधुनिक निर्माणी कानपुर स्मॉल आर्म्स फैक्ट्री कानपुर एवं फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर के रक्षा संबंधित उत्पादनो तो आम जनमानस के लिए रखा गया कि वे देश की तीनों सेनाओं के उपयोग एवं सीमाओं की सुरक्षा तथा विपत्ति आधार युद्ध के दौरान प्रयोग में आने वाले उपकरणों को समीप देख सकें दसवीं का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर ए एन श्रीवास्तव महाप्रबंधक आधुनिक निर्माणी कानपुर जीसी अग्निहोत्री महाप्रबंधक फील्ड गन फैक्ट्री कानपुर ने किया इस अवसर पर तीनों निर्माणों के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
इमाम हुसैन ने दुनियां को ज़ुल्म व हक़ की आवाज़ बुलंद करने की सीख दी
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे, मौला अली के शाहबज़ादे, शहीद ए आज़म हज़रत इमाम हुसैन की यौम ए विलादत पर जशन ए इमाम हुसैन परम्परागत ढंग से सदभाव भाईचारे शान ओ शौकत अकीदत के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह की दरगाह कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया । फजिर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया प्रात: 10 बजे जशन ए इमाम हुसैन की शुरुआत हाफिज मोहम्मद वहीद बरकाती ने तिलावते कुरान पाक से की । शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमे दुनिया हुसैन की है ज़माना हुसैन का, है आरज़ू वहा भी मिले दर हुसैन का नात मनकबत के बाद उलेमा ए दीन ने जशन ए इमाम हुसैन को खिताब करते हुये कहा कि जुल्म जिनाकारी नशाखोरी के खिलाफ व हक़ के लिए रसूल ए खुदा के नवासे इमाम हुसैन ने नानाजान की उम्मत को बचाने के वादे को निभाने के लिए अपनी शहादत देकर वादा निभाया। दुनियाभर में ज़ुल्म व हक़ की आवाज़ बुलंद करने की सीख उन्होंने दी ।
दुआ मे उलेमा ए कराम व खानकाहो के सज्जादानशीनो ने अल्लाह की बारगाह मे मदीने वाले आक़ा इमाम हुसैन के सदके मे हम सबको हज़रत इमाम हुसैन के बताये रास्तो पर चलने, नमाज़ की पाबंदी करने, दुनिया व मुल्क की कोरोना वायरस से हिफाज़त करने, हमारे मुल्क मे अमनो अमान कायम कर उसे तरक्की देने की दुआ की। दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर कैम्प लगाकर राहगिरो बच्चो को मिष्ठान का वितरण किया वितरण शाम से चलता रहा ।
जशन मे मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, शमशुद्दीन फारुकी, मोहम्मद इदरीस, सैय्यद मोहम्मद तलहा, मोहम्मद शोएब, हाजी निज़ामुददीन, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद नाहिद, जमालुद्दीन फारुकी, मोहम्मद युनुस खान, शारिक वारसी, मोहम्मद रईस आदि मुख्य थे ।
दयानन्द गर्ल्स महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित हुआ अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार
कानपुर । सूचना प्रौद्योगिकी मे पुस्तकालयों की तस्वीर और कार्यप्रणाली बदल दी है । यही कारण रहा कि कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल-कालेज बंद रहने के बावजूद पुस्तकालय ऑनलाइन रहे और ई-लर्निंग, ई-कंटेंट,पोर्टल तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से पढ़ाई-लिखाई को बाधित नहीं होने दिया । वर्तमान में ई-लाइब्रेरी और मोबाइल लाइब्रेरी के बाद भविष्य में आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस का इस्तेमाल वर्चुअल लाइब्रेरी को इण्टरनेट के प्रयोग से अधिक प्रमाणिक, विश्वसनीय और सशक्त माध्यम बना सकता है । यह विचार दयानन्द गर्ल्स महाविद्यालय के पुस्तकालय विभाग द्वारा आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार “टेक्नालॉजिकल इन्नोवेशन एण्ड इन्वायरमेंटल चेंजस इन मार्डन लाइब्रेरीस” में व्यक्त किए गए । सेविनार को संबोधित करते हुए इण्टरनेशनल फेडरेशन ऑफ लाइब्रेरी एसोसिएशन की अध्यक्ष क्रिस्टीन मैकेंजी (नीदरलैण्ड) ने कहा कि डिजिटलीकरण होने से आज घर बैठे दुर्लभ, बेशकीमती और मनचाही पुस्तकों का अध्ययन और प्रिन्ट लेना संभव हो गया है । यही कारण रहा कि कोरोना काल में भी पुस्तकालय शिक्षण-प्रशिक्षण में अहम् भूमिका निर्वहन करने में सफल रहे । इण्डियन लाइब्रेरी एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर बी.डी. कुम्मर ने अपने व्याख्यान में कहा कि पुस्तकालयों में बौद्धिक धरोहर सुरक्षित तरीके से संग्रहीत है । आधुनिक पुस्तकालय बौद्धिक संपदा की चोरी रोकने में सक्षम है । विशिष्ट अतिथि इंदिरा गाँधी नेशनल सेंटर ऑफ आर्ट्स के निदेशक प्रोफेसर रमेश सी. गौर ने कहा कि इण्टरनेट में भरे ज्ञान के अथाह भण्डार का उचित प्रयोग पुस्तकालयों के टेक्नोसेवी हुए बिना सम्भव नहीं है पुस्तकालय पढ़ने के प्रति प्रेम के साथ चिंतन-मनन का वातावरण प्रदान करके पाठक को जिज्ञासु बनाते हैं । वेबिनार के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए दयानन्द शिक्षा संस्थान की वरिष्ठ सदस्या कुमकुम स्वरूप ने कहा कि कोविड-19 के दौर में पुस्तकालयों ने बच्चों को जरूरी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने और विशेषज्ञ व्याख्यानों से जोडने का सराहनीय काम किया है । दयानन्द गर्ल्स पी०जी० कॉलेज की प्राचार्या डॉ० साधना सिंह ने सभी अतिथियों एवं वक्ताओं का स्वागत किया एवं बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में अन्तरराष्ट्रीय बेबिनार कानपुर में पहली बार हो रही है । पंजाब विश्वविद्यालय के डॉ० सुभाजीत पाण्डा, केआईआईटी उडीसा की ससुमीता पात्रा,नार्थ बंगाल विश्वविद्यालय के डॉ० शुभाशु मिस्त्री, वर्धमान विश्वविद्यालय के डॉ० राजेश दास,काजी नजकल विश्वविद्यालय के विश्वजीत साहा, आदि के साथ-साथ अनेक छात्र-छात्राओं ने भी विचार व्यक्त किए।तीन तकनीकी सत्रों में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय वेबिनार में देश भर के केस स्टडी सहित दो दर्जन शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिनमें प्रमुख रूप से कोबिड के दौरान आयी चुनौतियों से निपटने से लेकर भविष्य की संभावनाओं–सुविधाओं और बौद्धिक संपदा अधिकार पर चर्चा की गयी । वेबिनार में अमेरिका, यूरोप के देशों के साथ आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैण्ड, बांग्लादेश, मिस आदि से प्रतिभागी शामिल रहे ।
वेबिनार की कार्यक्रम संयोजिका डॉ० क्षमा त्रिपाठी ने बताया कि तकनीकी सत्रों की अध्यक्षा प्रो० विक्रम कुमार असम विश्वविद्यालय, प्रो० आदित्य कुमार त्रिपाठी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, प्रो० शिल्पा वर्मा, डॉ० भीमराव अम्बेदकर विश्वविद्यालय, डॉ० सोनल सिंह, डॉo मनीष बाजपेई, डॉ० विभूति भूषण साह, डॉ० विनीत कुमार, डॉ० विपिन पाण्डेय व श्रीमती दीपमाला निगम उपस्थित रहे ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का धरना
राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों को लेकर काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन
कानपुर । राज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की आवाहन पर राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा कानपुर नगर में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा स्थित फूल बाग में धरना प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार सिंह पटेल जिला मंत्री ने किया । धरने के दौरान राज कर्मचारियों ने मांग की समृद्धि विभिन्न कर्मचारियों संगठन, परिषद से सम्बद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठन डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, रोडवेज विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम राजकीय नसेंस संघ, एल0टी० संघ, नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ, एo एन० एम० संध, राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ सहित विभिन्न संगठनो के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । बैठक की अध्यक्षता जनपद शाखा के अध्यक्ष अरविन्द कुमार कुरील तथा संचालन जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने किया । धरने को सम्बोधित करते हुये अरविन्द कुमार कुरील ने कहा कि आउटसोशिंग एवं संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा रिक्त पदो पर नियमित नियुक्तियों की जाये । परिवहन निगम के कर्मचारियो की लग्बित समस्याओ का निराकरण कराया जाये परिषद के जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा की नयी पेंशन योजना समाप्त करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये । विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतिया दूर की जाये । घरने को रमाकान्त मिश्रा, आशीष दीक्षित, के0पी0 सिंह गुर्जर, सी पी0 मिश्रा. इंतखाब आलम आदि ने सम्बोधित करते हुये कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया । धरने मे मुख्य रूप से दिलीप सचान, सुरेन्द्र सिंह गौर, विमल श्रीवास्तव, अभय पाण्डेय, आरेश पटेल, मुकेश शाकय, बाजपेई, मुकेश शाक्य, रमेश बाथम, डी० एस० यादव मनोज कपूर, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल पाठक यशवंतराव हरगोविंद सिंह अरविंद पांडे, विकास जितेंद्र सिंह शिवपाल आदि लोग मौजूद रहे ।
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई समपन्न
कानपुर । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में बुधवार को व्यापारियों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की । बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकुंद मिश्रा मंडल अध्यक्ष विजय पंडित जिला अध्यक्ष टीकमचंद सेठिया महामंत्री विनोद गुप्ता कानपुर युवा व्यापार मंडल महामंत्री संत मिश्रा समेत पदाधिकारी मौजूद रहे । इस बैठक का मकसद था कि व्यापारियों की जो भी ज्वलंत समस्याएं हैं उनको सुनकर उनका शीघ्र ही निस्तारण किया जाए । रामकृष्ण नगर जीटी रोड व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष विनय सिंह सेंगर को कानपुर मंडल का जिला मंत्री घोषित किया गया । जिसके बाद रामकृष्ण नगर जीटी रोड मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, महामंत्री मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामअवतार गोयल, वरिष्ठ उपाध्याक्ष सुशील, उपाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, रमेश नारायण मिश्रा, प्रचार मंत्री अजय गुप्ता राजू शर्मा संगठन मंत्री भूपेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी धर्मवीर सिंह, विधिक मंत्री राम कुमार रामा ने जिला मंत्री घोषित होने पर उन्हें बधाई भी दी और कानपुर मंडल का आभार व्यक्त किया ।
उर्स में दहेज़ न लेने व शादी में फिजूल खर्च से बचने का संकल्प लिया
कानपुर । हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) हसनी हुसैनी का 48वां सालाना उर्स मुबारक परम्परागत, सदभाव, भाईचारा अमन व हुजूर हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतों पर अमल करने व मुल्क से मोहब्बत, इंसानियत को ज़िंदा रखने, अमन भाईचारे का संकल्प हाथ उठवाकर खानकाहे हुसैन कर्नलगंज ऊँची सड़क पर मनाया गया । 48वाँ उर्स की शुरुआत 15 मार्च बाद नमाज़ ए ईशा जशन ए ईद मिलादुन्नबी के साथ हुई जिसमें उलेमा ए दीन ने आका मौला हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की सुन्नतो पर अमल करने उर्स के दूसरे दिन 16 मार्च बाद नमाज़ ए मगरिब फातिहा अव्वल हज़रत अली करम अल्लाहु वज़हू हुई उसके बाद मज़ार का इत्र चंदन गुलाब से गुलपोशी कर गागर चादर पेशकर महफिल शमा (कव्वाली) फज़िर तक चली ।
कुल शरीफ मे फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया सुबह 10 बजे कुल शरीफ की शुरुआत हुई शोरा ए कराम ने पैगम्बर ए इस्लाम की शान मे नात मनकबत के बाद उलेमा ए दीन ने इमाम हुसैन की विलालद की मुबारकबाद देते हुए हुजू़र व इमाम हुसैन की शान का ज़िक्र किया व उलेमा ए दीन ने हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन शालार शाह (रह०अलै०) के कुल मे मौजूद लोगो से हुजूर पाक के संदेश दहेज़ से दूर रहने व शादी पर फिज़ूल खर्च से बचने पर अमल करें, मुल्क से मोहब्बत करने दहशतगर्द के खात्मे, एकता भाईचारे के समर्थन मे हाथ उठाकर संकल्प लिया ।
सलातो सलाम के बाद दुआ हुई जिसमें काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने अल्लाह से सरकार आका मौला, पंजतन पाक, गरीब नवाज़, हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह के सदके मे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम रहने, खुशहाली तरक्की देने, सीरिया, फिलीस्तीन मे अमन कायम रहने, दहशतगर्द करने वालों को तबाह करने, कोराना वारिस से मुल्क की हिफाज़त करने की दुआ की दुआ मे शामिल लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा दुआ के बाद लंगर हुआ व विलादत इमाम हुसैन पर शर्बत-पानी मिठाई का वितरण जो शाम तक चलता रहा । कुल मे नगर के सम्मानित नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने उर्स मुबारक मे शामिल होकर एकता भाईचारे का संदेश दिया ।
उर्स मे काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ कफील हुसैन खान, सूफी मोईनुद्दीन चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, सैय्यद मोहम्मद अतहर, कारी सगीर आलम हबीबी, हाफिज़ मोहम्मद मुशीर, इस्लाम खान चिश्ती, नूर आलम, एजाज़ रशीद, हाजी निज़ामुद्दीन, अयाज़ अहमद चिशती, तौफीक रेनू, फाज़िल चिश्ती, मोहम्मद शादाब, वसीम भूरे, हबीब आलम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद शाबान, आज़म महमूद, शाह मोहम्मद, वहीद अहमद, सैय्यद मोहम्मद तलहा, इरफान अशरफी, आमिर अहमद, मोहम्मद सैफ, निज़ाम कुरैशी, आसिफ कादरी, वारिस चिश्ती, शोएब अज़हरी, अफज़ाल अहमद, रौनक अंसारी, बब्लू खान, सैय्यद फैज़, हाफिज़ बिलाल, अकिब अंसारी, गुड्डू मदीना, शकील अब्बा, एहसान खान, वसीम अंसारी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे ।
नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल का हुआ उद्घाटन
कानपुर । कानपुर मेंसोनिक सोसाइटी के तत्वाधान में कानपुर यूनियन क्लब में नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल विधिवत ढंग से मेंसोनिक कार्यों के लिए समर्पित किया गया । नवनिर्मित टेंपल का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के प्रवर्तक और भारत और विश्व के प्रमुख फ़्रीमेसन राइट वर्शिपफुल ब्रदर भरत वेंकट ईपुर – ओ एस एम के कर कमलों द्वारा हुआ ।
भरत ईपुर कानपुर मेसोनीक सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भरत ने कहा की विश्व की सबसे प्राचीनतम संस्था मेसनरी जिसका आधुनिक एकीकरण 1720 के समय हुआ था का मुख्य उददेश एक व्यक्ति को एक अच्छा और बेहतर इंसान बनाने में सहायक होती है जिससे कि वह एक बेहतर पुत्र,बेहतर भाई,बेहतर पति, बेहतर पिता एवं बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की मेसनरी में हर धर्म और हर धर्म ग्रंथ को सम्मान दिया जाता है और परम पिता परमेश्वर के सत्ता के अधीन समस्त मानव जाति को भ्रात भाव के स्वरूप में लेने की शिक्षा दी जाती है । मेसनरी का मूल तत्व सबको परमपिता परमेश्वर की सन्तान मानना होता है ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि नवनिर्मित मेंसोनिक टेंपल कानपुर नगर में विभिन्न मेसॉनिक लॉज को एक मंच पर लाने का पुनीत प्रयास है । यहां मेसॉनिक कार्यों के लिये समस्त सुविधा उप्लब्ध हैं । एक छत के नीचे इस पप्रकार की विस्तृत एवं पूर्ण सुविधायें कहीं नहीं है । इस पूरी व्यवस्था के शिल्पकार सुरेश शर्मा रहे जिन्होने नवनिर्मित टेम्पल को स्थापित करने मे महती भुमिका निभाई ।
इस अवसर पर कानपुर छावनी के कर्नल मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित थे । संचालन मनीष महरोत्रा ने किया ।
इस अवसर पर योगेश गुप्ता, सतीश कपूर, सँजय श्रीवास्तव, अशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ काशीवार,पंकज खन्ना, सुरेश शर्मा, वाई एम देसाई, गौतम दत्ता, के पी श्रीवास्तव, अभय पुरवार, पंकज निगम आदि उपस्थित रहे ।
इमाम साहब का बेटा छोटी सी उम्र मे कुरआन पाक याद करके बना हाफिजे कुरआन
◆ शहर भर से कई मौलाना पहुंचे मुबारकबाद देने छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना
◆ हाफिज़ दाऊद साहब 20साल से कानपुर के सुतर ख़ाना क्षेत्र मे बनी छोटी मस्जि़द मे हैं इमाम
◆ इमाम साहब के बेटे कॊ हाफिज़ बनने पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर सभी ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद
◆ चन्द महीनो में पुरा कुरआन पाक याद कर बने हाफिज़
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना के इमाम व खतीब हाफिज़ मोहम्मद दाऊद के छोटे बेटे सफीउल्लाह ने चन्द महीनों में पूरा कुरआन पाक याद कर लिया औऱ अल्लाह ने हिफाजते कुरआन का जो वादा क़िया हैं वादे के तहत इस बच्चे कॊ अल्लाह ने लाज़वाल आख़िरी क़िताब कुरआन पाक का हाफिज़ बनने का शर्फ बक्शा ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने अपने बयान में बताया की कुरआन पाक अल्लाह की आख़िरी क़िताब हैं जो अल्लाह ने अपने आख़िरी महबूब पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम पर नाज़िल फ़रमाई औऱ इस की हिफाज़त का जिम्मा ख़ुद उठाया l अब क़यामत तक इसमे कीसी किस्म की तब्दीली की कोइ गुंजाइश नही हैं कोइ कितनी भी कोशिश करलें लेकिन कुरआन पाक क़यामत तक के लिये हर किस्म की कमी व बेशी से महफूज़ रहेगा ।
वसीम रिज़वी जैसे पहले भी आते रहें हैं औऱ आते रहेंगे लेकिन चाँद पर थूकने से चाँद पर कोइ फर्क नही पड़ता बल्की वो उल्टा उसके मुँह पर आकर गिरता हैं इसी तरह कुरआन पाक में कमी-बेशी बताने वाला औऱ कमियाँ निकालने वाला ख़ुद बीमार ज़हनियत का मालिक हैं जिससे कुरआन पाक पर कोइ फर्क नही पड़ने वाला ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने ये भी क़हा की हम पर अल्लाह का एहसान हुआ क़ि उसने मेरे बेटे कॊ हाफिजे कुरआन बनाकर उनलोगों क़ि ज़माअत में शामिल कर दिया हैं जिनको अल्लाह ने अपनी क़िताब क़ि ज़िम्मेदारी दी हैं इस पर हम अल्लाह का जितना शुक्र अदा करें कम हैं ।
अकीदत के साथ मनाया गया जलसा-ए-जश्न-ए-गौसुलवरा
कानपुर । हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी (बड़े पीर साहब) की ‘ग्याहरवीं शरीफ’ के रूप में अकीदत के साथ मनाया गया जलसा गौसुलवरा । जिसमें उलेमा-ए-किराम ने शैख अब्दुल कादिर के जिंदगी पर रोशनी डाली । जलसे की सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना व मुफ़्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब किब्ला काजी ए शहर कानपुर ने की । जलसे का आगाज़ क़ुरान ए पाक की तिलावत से हाफ़िज़ इकरार अहमद साहब ने किया ।
वसीक अहमद साहब की ओर से जुही लाल कॉलोनी स्थित अम्बेदकर नगर में आयोजित हुआ जलसा
जलसा-ए-गौसुलवरा में मुख्य वक्ता मोहम्मदिया जामा मस्जिद उन्नाव से आये हुये मौलाना आफताब आलम क़ादरी साहब ने कहा कि हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी ने दीन-ए-इस्लाम की आबियारी की । आपने दीन-ए-इस्लाम को फैलाया पूरी जिंदगी पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद साहब की पाकीजा सुन्नतों पर अमल कर कुर्बें इलाही हासिल किया आपका पैगाम सभी के लिए है । मौलाना ने कहा कि हम औलिया को अल्लाह का महबूब बंदा मानते हैं और ये अकीदा रखते हैं की अल्लाह इनकी दुआओं को कभी रद्द नही करता, तो अगर ये हमारे हक में अल्लाह की बारगाह में दुआ कर दें तो हमारा भी भला हो जायेगा । दिल को अल्लाह के जिक्र से खाली नहीं रखना चाहिए । मौलाना ने कहा कि इश्क दो किस्म का होता है, पहला इश्क-ए-मिजाजी यानी जो नफ्स (इंद्री) के लिए होता है और दूसरा इश्क-ए-हकीकी, जो कि अल्लाह से होता है । अल्लाह के महबूब बंदों (औलिया) से मोहब्बत इसी लिए की जाती है कि वो अल्लाह के महबूब हैं, तो उनसे मोहब्बत करना हकीकत में अल्लाह ही से मोहब्बत करना है । जो अल्लाह का हो जाता है तो सारी कायनात उसकी हो जाती है । आगे मौलाना ने कहा कि औलिया-ए-किराम का फैज सभी पर है । उनकी जिदंगी हमारे लिए मिसाल है, उस पर अमल करके अल्लाह और पैगंबर-ए-आजम की नजदीकी हासिल की जा सकती है ।
जलसे में मौलाना इसरार अहमद क़ादरी साहब, हाफ़िज़ कफ़ील हुसैन खान, वसीक अहमद, मोहम्मद इमरान खान, छन्गा पठान, रिजवान अहमद, इरशाद अहमद, शफीक अहमद, नफीस अहमद, हसन, ननकू, रहीम खान, मुख्तार खान, निसार खान, निसार अहमद, इम्तियाज अहमद, सेठू, इनायत अली, जाकिर खान उर्फ नग्गन आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 51
- 52
- 53
- 54
- 55
- …
- 188
- Next Page »