कानपुर । कानपुर मेंसोनिक सोसाइटी के तत्वाधान में कानपुर यूनियन क्लब में नवनिर्मित मैंसोनिक टेंपल विधिवत ढंग से मेंसोनिक कार्यों के लिए समर्पित किया गया । नवनिर्मित टेंपल का उद्घाटन अपोलो हॉस्पिटल चेन्नई के प्रवर्तक और भारत और विश्व के प्रमुख फ़्रीमेसन राइट वर्शिपफुल ब्रदर भरत वेंकट ईपुर – ओ एस एम के कर कमलों द्वारा हुआ ।
भरत ईपुर कानपुर मेसोनीक सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भरत ने कहा की विश्व की सबसे प्राचीनतम संस्था मेसनरी जिसका आधुनिक एकीकरण 1720 के समय हुआ था का मुख्य उददेश एक व्यक्ति को एक अच्छा और बेहतर इंसान बनाने में सहायक होती है जिससे कि वह एक बेहतर पुत्र,बेहतर भाई,बेहतर पति, बेहतर पिता एवं बेहतर नागरिक बनने की ओर अग्रसर होता है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया की मेसनरी में हर धर्म और हर धर्म ग्रंथ को सम्मान दिया जाता है और परम पिता परमेश्वर के सत्ता के अधीन समस्त मानव जाति को भ्रात भाव के स्वरूप में लेने की शिक्षा दी जाती है । मेसनरी का मूल तत्व सबको परमपिता परमेश्वर की सन्तान मानना होता है ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि नवनिर्मित मेंसोनिक टेंपल कानपुर नगर में विभिन्न मेसॉनिक लॉज को एक मंच पर लाने का पुनीत प्रयास है । यहां मेसॉनिक कार्यों के लिये समस्त सुविधा उप्लब्ध हैं । एक छत के नीचे इस पप्रकार की विस्तृत एवं पूर्ण सुविधायें कहीं नहीं है । इस पूरी व्यवस्था के शिल्पकार सुरेश शर्मा रहे जिन्होने नवनिर्मित टेम्पल को स्थापित करने मे महती भुमिका निभाई ।
इस अवसर पर कानपुर छावनी के कर्नल मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथी के रूप मे उपस्थित थे । संचालन मनीष महरोत्रा ने किया ।
इस अवसर पर योगेश गुप्ता, सतीश कपूर, सँजय श्रीवास्तव, अशीष अग्रवाल, सिद्धार्थ काशीवार,पंकज खन्ना, सुरेश शर्मा, वाई एम देसाई, गौतम दत्ता, के पी श्रीवास्तव, अभय पुरवार, पंकज निगम आदि उपस्थित रहे ।
इमाम साहब का बेटा छोटी सी उम्र मे कुरआन पाक याद करके बना हाफिजे कुरआन
◆ शहर भर से कई मौलाना पहुंचे मुबारकबाद देने छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना
◆ हाफिज़ दाऊद साहब 20साल से कानपुर के सुतर ख़ाना क्षेत्र मे बनी छोटी मस्जि़द मे हैं इमाम
◆ इमाम साहब के बेटे कॊ हाफिज़ बनने पर पूरे क्षेत्र मे ख़ुशी की लहर सभी ने मिठाई खिलाकर दी मुबारकबाद
◆ चन्द महीनो में पुरा कुरआन पाक याद कर बने हाफिज़
शावेज़ आलम
कानपुर । छोटी मस्जि़द सुतर ख़ाना के इमाम व खतीब हाफिज़ मोहम्मद दाऊद के छोटे बेटे सफीउल्लाह ने चन्द महीनों में पूरा कुरआन पाक याद कर लिया औऱ अल्लाह ने हिफाजते कुरआन का जो वादा क़िया हैं वादे के तहत इस बच्चे कॊ अल्लाह ने लाज़वाल आख़िरी क़िताब कुरआन पाक का हाफिज़ बनने का शर्फ बक्शा ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने अपने बयान में बताया की कुरआन पाक अल्लाह की आख़िरी क़िताब हैं जो अल्लाह ने अपने आख़िरी महबूब पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम पर नाज़िल फ़रमाई औऱ इस की हिफाज़त का जिम्मा ख़ुद उठाया l अब क़यामत तक इसमे कीसी किस्म की तब्दीली की कोइ गुंजाइश नही हैं कोइ कितनी भी कोशिश करलें लेकिन कुरआन पाक क़यामत तक के लिये हर किस्म की कमी व बेशी से महफूज़ रहेगा ।
वसीम रिज़वी जैसे पहले भी आते रहें हैं औऱ आते रहेंगे लेकिन चाँद पर थूकने से चाँद पर कोइ फर्क नही पड़ता बल्की वो उल्टा उसके मुँह पर आकर गिरता हैं इसी तरह कुरआन पाक में कमी-बेशी बताने वाला औऱ कमियाँ निकालने वाला ख़ुद बीमार ज़हनियत का मालिक हैं जिससे कुरआन पाक पर कोइ फर्क नही पड़ने वाला ।
हाफिज़ मोहम्मद दाऊद साहब ने ये भी क़हा की हम पर अल्लाह का एहसान हुआ क़ि उसने मेरे बेटे कॊ हाफिजे कुरआन बनाकर उनलोगों क़ि ज़माअत में शामिल कर दिया हैं जिनको अल्लाह ने अपनी क़िताब क़ि ज़िम्मेदारी दी हैं इस पर हम अल्लाह का जितना शुक्र अदा करें कम हैं ।
अकीदत के साथ मनाया गया जलसा-ए-जश्न-ए-गौसुलवरा
कानपुर । हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी (बड़े पीर साहब) की ‘ग्याहरवीं शरीफ’ के रूप में अकीदत के साथ मनाया गया जलसा गौसुलवरा । जिसमें उलेमा-ए-किराम ने शैख अब्दुल कादिर के जिंदगी पर रोशनी डाली । जलसे की सरपरस्ती हजरत अल्लामा व मौलाना व मुफ़्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब किब्ला काजी ए शहर कानपुर ने की । जलसे का आगाज़ क़ुरान ए पाक की तिलावत से हाफ़िज़ इकरार अहमद साहब ने किया ।
वसीक अहमद साहब की ओर से जुही लाल कॉलोनी स्थित अम्बेदकर नगर में आयोजित हुआ जलसा
जलसा-ए-गौसुलवरा में मुख्य वक्ता मोहम्मदिया जामा मस्जिद उन्नाव से आये हुये मौलाना आफताब आलम क़ादरी साहब ने कहा कि हजरत सैयदना शैख अब्दुल कादिर जीलानी ने दीन-ए-इस्लाम की आबियारी की । आपने दीन-ए-इस्लाम को फैलाया पूरी जिंदगी पैगंबर-ए-आजम हजरत मोहम्मद साहब की पाकीजा सुन्नतों पर अमल कर कुर्बें इलाही हासिल किया आपका पैगाम सभी के लिए है । मौलाना ने कहा कि हम औलिया को अल्लाह का महबूब बंदा मानते हैं और ये अकीदा रखते हैं की अल्लाह इनकी दुआओं को कभी रद्द नही करता, तो अगर ये हमारे हक में अल्लाह की बारगाह में दुआ कर दें तो हमारा भी भला हो जायेगा । दिल को अल्लाह के जिक्र से खाली नहीं रखना चाहिए । मौलाना ने कहा कि इश्क दो किस्म का होता है, पहला इश्क-ए-मिजाजी यानी जो नफ्स (इंद्री) के लिए होता है और दूसरा इश्क-ए-हकीकी, जो कि अल्लाह से होता है । अल्लाह के महबूब बंदों (औलिया) से मोहब्बत इसी लिए की जाती है कि वो अल्लाह के महबूब हैं, तो उनसे मोहब्बत करना हकीकत में अल्लाह ही से मोहब्बत करना है । जो अल्लाह का हो जाता है तो सारी कायनात उसकी हो जाती है । आगे मौलाना ने कहा कि औलिया-ए-किराम का फैज सभी पर है । उनकी जिदंगी हमारे लिए मिसाल है, उस पर अमल करके अल्लाह और पैगंबर-ए-आजम की नजदीकी हासिल की जा सकती है ।
जलसे में मौलाना इसरार अहमद क़ादरी साहब, हाफ़िज़ कफ़ील हुसैन खान, वसीक अहमद, मोहम्मद इमरान खान, छन्गा पठान, रिजवान अहमद, इरशाद अहमद, शफीक अहमद, नफीस अहमद, हसन, ननकू, रहीम खान, मुख्तार खान, निसार खान, निसार अहमद, इम्तियाज अहमद, सेठू, इनायत अली, जाकिर खान उर्फ नग्गन आदि मौजूद रहे ।
वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर
● वसीम रिज़वी ने क़ुरआन मुक़द्दस में तहरीफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो रिट दायर की कि क़ुरआन की 26 आयतों को हटाया जाए
● ये बाद में जोड़ी गई हैं ये खुद वसीम रिज़वी की तखरीबकारी है।
● क़ुरआन मुक़द्दस की अहानत करके आलमे इस्लाम के मुसलमानों का दिल दुखाने का काम किया है
● मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है।
● खानकाहे सफविया सुप्रीम कोर्ट से मुतालबा करती है इस पी आई एल(PIL) को खारिज किया जाए
● मरकज़ी हुकूमत और सूबाई हुकूमत से भी मुतालबा है
● वसीम रिज़वी को मुल्क में बद अमनी फैलाने के जुर्म में जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सज़ा दें
कानपुर/सफीपुर
” إِنَّا نَحْنُ نَزَّلْنَا ٱلذِّكْرَ وَإِنَّا لَهُۥ لَحَٰفِظُونَ”
तर्जुमा: हमने क़ुरआन उतारा और हम ही इसके मुहाफिज़ हैं। (पारह 14 आयत नम्बर 9)
कुराआने मुक़द्दस की ये इन्फेरादियत है कि इसे आज साढ़े चौदह सौ साल का अर्सा गुज़र गया मगर आज तक इसका एक ज़ेर, ज़बर, पेश अपने हाल पर जूं का तूं महफूज़ है। रत्ती बराबर भी तग़य्युर व तबद्दुल न हुआ। इस तवील अर्से में इस पाक क़ुरआन ने हज़ारों बलाओं से मुक़ाबला किया।
कभी इस पर यज़ीदी बादल आए, कभी हज्जाजी ग़ुबार, कभी मामूनी ताक़त ने इसके सामने आने की जुर्रत की तो कभी तातारी कुव्वतें इससे टकराईं, कभी खारजी सोरिश ने इससे मुक़ाबला किया और इसको ज़ेर करने की कोशिश की मगर सब के सब इस पहाड़ से टकरा कर पाश-पाश हो गए और ये पहाड़ इसी तरह क़ायम व दाएम रहा और क्यों न हो जब रब तबारक व तआला खुद इस क़ुरआन हाफ़िज़ व नासिर है। अल्लाह रब्बुलइज़्ज़त खुद फरमाता है:
” إِنَّا نَحْنُ نَزَّلْنَا ٱلذِّكْرَ وَإِنَّا لَهُۥ لَحَٰفِظُونَ”
आज एक बार फिर तखरीबकार वसीम रिज़वी ने क़ुरआन मुक़द्दस में तहरीफ के लिए सुप्रीम कोर्ट में जो रिट दायर की कि क़ुरआन की 26 आयतों को हटाया जाए ये बाद में जोड़ी गई हैं ये खुद वसीम रिज़वी की तखरीबकारी है। उसने क़ुरआन मुक़द्दस की अहानत करके आलमे इस्लाम के मुसलमानों का दिल दुखाने के साथ साथ मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है। खानकाहे सफविया सुप्रीम कोर्ट से मुतालबा करती है है इस पी आई एल(PIL) को खारिज किया जाए और मरकज़ी हुकूमत और सूबाई हुकूमत से भी मुतालबा है कि वसीम रिज़वी को मुल्क में बद अमनी फैलाने के जुर्म में जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सज़ा दें।
खुले मंच के माध्यम से बच्चों ने सीखे अनजान लोगों से बचने के तरीके व कोविड-19 से बचाव
कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के संयुक्त तत्वाधान में खुले मंच के माध्यम से पुराना स्टेशन नया पुल के पास कच्ची बस्ती कानपुर नगर में जन सामान्य व बच्चों के बीच बाल शोषण रोकने व बच्चों को अनजान लोगों से सतर्क रहने कोविड-19 से बचाव व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य खुले मंच का आयोजन किया गया । जिसमें 60 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन सामान्य बच्चों व लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ बच्चों को अनजान लोगों के नुकसान से बचाना व कोविड-19 से बचाव करना है । खुला मंच कार्यक्रम के अंतर्गत साइलेंट कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि बाल यौन शोषण आज का एक अहम मुद्दा है जिस को समाप्त करने हेतु हम सबको मिलकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए साथ ही बताया कि विगत 3 वर्षों से रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर बच्चों की मदद करने एवं शोषित बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रयासरत है । कार्यक्रम के दौरान वहां पर टीम सदस्य दिनेश सिंह, रीता सचान, संगीता सचान के द्वारा बच्चों को खेल के माध्यम से बताया गया कि बच्चे अपने आप को अनजान लोगों से किस तरह सुरक्षित करेंगे । यदि कोई अनजान व्यक्ति उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है या संदेह होता है,नुकसान पहुंचाता है तो उसकी सूचना अपने परिजनों रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 व पुलिस को देनी चाहिए । ताकि कोई अनजान व्यक्ति किसी बच्चे को नुकसान ना पहुंचा पाए साथ ही खेल के माध्यम से बच्चों को बताया गया कि आप अपने आप को किस प्रकार स्वच्छ रखेंगे कोविड-19 से अपने आप को किस तरह बचाएंगे ये बाते बच्चों को खेल के माध्यम से बताई गई । बताई गई बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हैं और अपने जीवन में उनका अनुसरण करते हैं रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने 60 से अधिक क्षेत्रीय लोगों को बच्चों की मदद के लिए 1098 नंबर के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही उन्हें जागरूक किया कि यदि कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा किसी को भी मिलता है तो उसकी जानकारी 1098 पर दें ताकि बच्चे की त्वरित रूप से मदद की जा सके और बच्चों के मामलों में हमेशा सतर्क रहना चाहिए । क्योंकि समाज में कुछ अराजक तत्व बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जाते हैं और उनका जीवन नरकीय बना देते हैं । कार्यक्रम के अंत में बच्चों को बिस्कुट टॉफी आदि वितरित किए गए । खुले मंच कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान टीम सदस्य रीता सचान, संगीता सचान, दिनेश सिंह व 60 से अधिक बच्चे व 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे ।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला निंदनीय-जर्नलिस्ट क्लब
कानपुर । लगातार देश के चौथे स्तंभ पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमलो के क्रम में एक नई घटना फिर घटित हुई यूपी के मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने खूब उत्पात मचाया, यही नही मीडिया कर्मियों से मारपीट तक कर डाली इस दौरान एक पत्रकार जमीन पर गिर गया । हैरानी की बात है कि अखिलेश ने भी अपने कार्यकर्ताओं को रोकने का जरा भी प्रयास नही किया । उल्टा जब पत्रकारों ने अपनी बात कहनी चाही तो बीजेपी से कब सवाल पूछोगे कहकर पत्रकारों को ही लताड़ दिया,जिसके बाद अखिलेश की सुरक्षा में तैनात कमांडो द्वारा पत्रकारों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया ।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कानपुर जर्नलिस्ट क्लब ने आपातकालीन बैठक बुलाकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जाँच के एसआईटी का गठन कर कार्यवाही की मांग की तथा पत्रकारों पर हमला करने वाले कार्यकर्ताओ और कमाण्डो एफआईआर दर्ज करने की मांग की ।
जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी का घटना पर कहना है कि सच्चाई पूछ लो तो सपा मुखिया पत्रकार से ही जवाब तलब करते हैं । मुरादाबाद में उनकी मौजूदगी में पत्रकार के साथ मारपीट निंदनीय है । इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है । इससे सपा का चरित्र उजागर हो गया है । जर्नलिस्ट क्लब के महामंत्री अभय त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों के साथ मारपीट करना शर्मसार करने वाली घटना है । पूरे प्रकरण में कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए वरना जर्नलिस्ट क्लब विरोध प्रदर्शन को बाध्य होगा ।
खबर लिखे जाने तक अखिलेश पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका ।
इस मौके पर कानपुर जर्नलिस्ट क्लब के चेयरमैन सुरेश त्रिवेदी, महामंत्री अभय त्रिपाठी, सँयुक्त मन्त्री शैलेन्द्र मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार रवि पाण्डेय, कुमार त्रिपाठी, जीपी अवस्थी, मनोज मिश्रा, शानू अग्निहोत्री, गौरव त्रिपाठी के साथ भारी संख्या मे पत्रकारों ने कड़ा विरोध वयक्त किया ।
दुनियां के देशों से भारत के मधुर सम्बंध बिगाड़ना चाहते है वसीम रिज़वी-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । 12 मार्च उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी ने मुस्लिमों के पवित्र धार्मिक ग्रंथ कुरान शरीफ से 26 आयते हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर भारत के साथ पूरी दुनियां के मुसलमानों की धार्मिक आस्था को आहत किया उसको लेकर भारत के करोड़ों लोगो में वसीम रिज़वी के खिलाफ नाराज़गी है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अपने ऊपर लगे भूमाफिया के मुकदमों से बचने सरकारों में अपना प्रभुत्व स्थापित करने के मकसद से समय-समय पर विवादित बयानो विवादित कार्यों में लगे रहते है कभी मदरसों में आतंक की शिक्षा देने, कभी हज़रत आयशा पर फिल्म बनाने, कभी राम मंदिर, कभी अपने ऊपर आतंकी धमकी हमले का ड्रामा रचते इस बार तो हद से भी आगे गुज़र कर कुरान शरीफ पर सवाल उठाकर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक व भारत की जनता की भावनाओं को आहत कर सुर्खियों में बने है वो अपने को हाईलाइट करने के मकसद से यह कृत्य करते रहते है। पूरी दुनियां में सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली पवित्र कुरान शरीफ के बारे में ऐसी बात जिसे दोहराना में डर लगता हो उस पवित्र कुरान के बारे में वसीम रिज़वी कोर्ट मे याचिका लगाता है। मुस्लिम समाज के साथ पूरे भारत के नागरिकों को वसीम रिज़वी का बायकॉट करना चाहिए ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप भारत की अमन पसंद जनता से अपील करती है वसीम रिज़वी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन से वो और फेमस होगा जो उसका असल मकसद है। उसके खिलाफ भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जनाब शरद अरविंद बोबडे साहब को अधिक से अधिक तादात में पत्र भेजे व अपने अपने जिले के जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति जी को ज्ञापन भेजे हमारे देश के संविधान का अपमान करने भारत के करोड़ो लोगो की धार्मिक आस्था को आहत करने, भारत की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले, पूरी दुनियां में भारत की छवि बिगाड़ने में कोई कसर न छोड़ने वाले, दुनियाभर में भारत के मधुर सम्बंध खराब करने वाले वसीम रिज़वी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करने की अपील की ।
नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय में एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत गृह विज्ञान विभाग द्वारा किशोरियों हेतु पोषण जागरूकता विषय पर एक दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । इस एक दिवसीय व्याख्यानमाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ऋतंभरा ने किया कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए कार्यक्रम संचालिका एवं एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग डॉक्टर हितैषी सिंह ने मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर ऋतंभरा व्याख्यान माला के वक्ता एवं प्रतिभागी छात्राओं का स्वागत किया । महात्मा गांधी के महिलाओं के प्रति समाज व देश के नजरिए को सम्मानजनक बनाने की आवश्यकता के विषय में बताया तत्पश्चात गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष गीता वर्मा ने व्याख्यानमाला का विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि मिशन शक्ति का सीधा संबंध किशोरियों के पोषण से है क्योंकि इसका प्रभाव उनके संपूर्ण जीवन पर पड़ता है । वर्मा ने मिशन शक्ति कार्यक्रम के महत्व व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ऋतंभरा ने अपने संबोधन में छात्राओं को भारतीय खानपान परंपरा को अपनाने का संदेश दिया । उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति आज के समय की सबसे बड़ी हो सकता है स्त्री को न केवल मन में वर्णन शरीर से भी स्वस्थ रहना आवश्यक है और इसके लिए पोषण का गहन महत्व है उन्होंने गृह विज्ञान विभाग को इसी उपयोगी कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई दी । इस व्याख्यानमाला की प्रथम वक्ता डॉ अर्चना सक्सेना एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान ने फास्ट फूड एंड द हिडन हीरो आफ फूड विषय पर अपना व्याख्यान दिया । उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ रहने की कुंजी देते हुए अपने रोचक एवं सारगर्भित उद्बोधन में फास्ट फूड के नुकसान के साथ रेशेदार पदार्थों को भोजन में शामिल करने विटामिन एंड नेचर तथा तीन स्ट्रेस स्लिप और सीटिंग का ध्यान रखने को कहा ।
कार्यक्रम की दूसरी वक्ता डॉ भारती पांडे एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान ने किशोरियों में उचित पोषण की कमी से होने वाली बीमारियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम ठीक मात्रा में उचित भोज प्रधानों को अपने भोजन में शामिल करके पोषक पदार्थों की न्यूनता से जनित अनेक व्याधियों सकते हैं अपने तथ्यों पर आधारित और ज्ञानवर्धक व्याख्यान में उन्होंने छात्राओं को प्रमुख पोषक तत्वों को तीन आयरन कैल्शियम और प्रोटीन की कमी से होने दुष्परिणामों वा बचाव के विषय में बताया और कहां हमें वक्त रहते जागरूक होने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के अंत में गीता वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर अर्चना आनंद ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम में छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।
व्यापारियों ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल इंद्रानगर मकड़ी खेड़ा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा इंद्रा नगर चौकी के हेड कांस्टेबल अवधेश यादव का इंद्रा नगर चौकी में चौकी इंचार्ज अरुण कुमार सहित अन्य सिपाहियो को सम्मानित किया । बताते चले कि दिनाँक 10 मार्च को आशादेवी मंदिर में हेड कांस्टेबल अवधेश यादव की ड्यूटी लगी थी इनको उस दौरान एक रुपयों से भरा एक पर्स गिरा मिला तो इन्होंने तत्काल चौकी प्रभारी को सूचना दी और मौके पर पर्स मालिक को ढूढने का प्रयास किया और उन्होंने उसकी मालकिन रचना मिश्रा अशोक नगर कल्याणपुर को ढूढ़ कर पूरी जानकारी ले कर उनको उनका पर्स दे दिया पर्स में 2500 रुपये थे ।
ये पैसे रचना मिश्रा घर के समान की खरदारी करने के लिए ले कर आई थी । इसलिए संगठन के द्वारा पुलिस को सम्मानित करने का कार्य किया गया ।
इस दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि कांस्टेबल अवधेस यादव ने सराहनीय कार्य किया है । किसी की जरूरत का रुपया जो उनको गिरा मिला उसको उसके मालिक तक पहुँचा कर जो कार्य किया वह सबके लिए प्रेरणा स्रोत है । इसके लिए ये लोग सम्मान के पात्र है और अच्छा करने वालो को सम्मानित करने से इन लोगो को अच्छे कार्य करने के लिए मार्ग दर्शन मिलता है । एक हौसला मिलता है और हम सब मिल कर समाज के अच्छे लोगो को आगे लाने का कार्य करते रहेंगे ।
इंद्रानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने अवधेस यादव को अंग वस्त्र भेंट किया और अपने पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया और इनसे प्रेरणा लेने की बात कही ।
उपाध्यक्ष मोनू गुप्ता ने प्रतीक चिन्ह भेंट किया और सबको सम्मानित किया ।
सम्मानित करने वालो में प्रमुख रूप से टीटू भाटिया, नीरज द्विवेदी, सियाराम गुप्ता, गोपाल राकेस राव, सुशील द्विवेदी, देसा यादव, मोनू गुप्ता, प्रह्लाद गौतम, जगपाल सिंह सहित दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे ।
एकल भारत लोक शिक्षा परिषद ने एकल विद्यालयों के संबंध में वार्ता का किया आयोजन
कानपुर । एकल भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा एकल विद्यालयों के संबंध में एक प्रेस वार्ता स्वरूप नगर कानपुर में आयोजित की गई । इस प्रेस वार्ता में एकल भारत लोक शिक्षा परिषद कानपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉक्टर ए एस प्रसाद ने बताया कि कल के माध्यम से हम ग्रामीण एवं ट्राईबल भारत के व्यक्तियों को शिक्षा का ज्ञान देकर उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाते हैं । एकल विद्यालय अभियान है जिसमें कि पूरे देश में एक लाख से अधिक शिक्षक एवं 8000 से अधिक वॉलंटरी कार्यकर्ता 10 क्षेत्रीय संगठन 28 लाख विद्यार्थी व 8 सहायक एजेंसी जुड़ी हुई है । प्राथमिक शिक्षा स्वास्थ्य शिक्षा ग्राम विकास शिक्षा जागरण शिक्षा जीवन मूल्य एवं संस्कार शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना चाहता है ।इसके साथ ही साथ एकल अभियान के अंतर्गत गो सवर्धन वह पर्यावरण संरक्षक का कार्य भी हो रहा है । वार्ता के दौरान डॉ प्रवीण कटिहार, दिलीप सिन्हा, उमेश पालीवाल, गोपाल सूट वाला, प्रकाश कनोडिया, सुरेश झांझरिया आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 52
- 53
- 54
- 55
- 56
- …
- 188
- Next Page »