कानपुर । जमीअत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व काज़ी ए शहर कानपुर हज़रत मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी के इंतेक़ाल(निधन) के बाद उनके जीवन में उनके द्वारा किये जा रहे समस्त कामों को लेकर साहबज़ादे हज़रत मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी साहब की पहली प्रेस कान्फ्रेंस जमीअत बिल्डिंग रजबी रोड कानपुर में आयोजित हुई ।
प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद पत्रकारों से बात करते हुए मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने सबसे पहले बताया कि जमीअत उलमा शहर कानपुर के सौ साल पुराने व मर्कज़ी इज्लास मेराजुन्नबी स0अ0व0 इस साल 12,13,14 मार्च 2021 दिन जुमा, सनीचर और इतवार को आयोजित हो रहे हैं । आज से बाद इशा रजबी ग्राउण्ड में इन जलसों का शुभारम्भ हो जायेगा । जिसमें हज़रत मौलाना मुफ्ती मुहम्मद राशिद आज़मी क़ासमी उस्तादे हदीस दारूल उलूम देवबन्द, हज़रत मौलाना मुफ्ती सैयद मुहम्मद हुज़ैफा क़ासमी भिवन्डी नाज़िमे तंज़ीम जमीअत उलमा महाराष्ट्र, हज़रत मौलाना मुफ्ती महफूजुर्रहमान क़ासमी उस्तादे हदीस मदरसा जलीलिया जरवल बहराइच, हज़रत मौलाना खलील अहमद मज़ाहिरी महासचिव कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी तशरीफ ला रहे हैं । तीन दिवसीय इज्लास के तीसरे दिन 3 बजे दिन में महिलाओं का विशेष जलसा ‘‘बच्चों की दीनी तालीम व तरबियत और महिलाओं की ज़िम्मेदारियां’’ के शिर्षक से होगो जिसमें पर्दे की विशेष व्यवस्था रहेगी, इसी दिन बाद नमाज़ इशा रात 8 बजे मुशायरा नात व मदहे सहाबा आयोजित किया जायेगा । जिसमें शहर व बाहर के शायर शिरकत फरमायेंगे । मौलाना ने अपील की है कि सभी लोग खुद भी शिरकत फरमायें और महिलाआंे के जलसे में अपने घरों की महिलाओं को ज़रूर भेजें ।
सितम्बर 2019 में जमीअत उलमा हिन्द के दस्तूर में थोड़े परिवर्तन के बाद पहली बार जमीअत उलमा हिन्द की नयी सदस्यता मुहिम पूरी होने पर जमीअत उलमा शहर कानपुर के चुनाव के बाद शहरी यूनिट को विधानसभा क्षेत्र स्तर पर 7 अलग-अलग हिस्सों में विभाजित करने का ऐलान करते हुए मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने बताया कि जमीअत उलमा के द्वारा किये जा रहे कामों को और अधिक बेहतर तरीक़े से करने के लिये शहरी यूनिट को विधानसभा क्षेत्र के अनुसार 7 अलग-अलग भागों में विभाजित करके बाक़ायदा यूनिटें स्थापित की जायेंगी और इसी के अनुसार ज़िम्मेदारियां भी विभाजित की जायेंगी । प्रेस कान्फ्रेंस में जमीअत उलमा कानपुर के अध्यक्ष डा.हलीमुल्लाह खां, उपाध्यक्ष मौलाना नूरूद्दीन अहमद क़ासमी, उपाध्यक्ष मौलाना मुहम्मद अकरम जामई, वरिष्ट सचिव जुबैर अहमद फारूक़ी, कोषाध्यक्ष मौलाना अनीसुर्रहमाना क़ासमी, सचिव मौलाना अन्सार अहमद जामई, सचिव मौलाना मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, सचिव क़ारी अब्दुल मुईद चैधरी, सचिव शारिक़ नवाब, हाफिज़ शहबाज़ महमूदी, मौलाना अब्दुल्लाह फतेहपुरी, मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी, क़ारी बदरूज्ज़मों कुरैशी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे ।
आगामी 4 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में बैठक का आयोजन
कानपुर । यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक विशेष बैठक क्राइस्ट चर्च सण्डे स्कूल हाल मालरोड कानपुर में हुयी । जिसमें आगामी 4 अप्रैल को होने वाले ईस्टर पर्व के उपलक्ष्य में शहर में लगातार 55 वर्षों से आयोजित की जाने वाली यूनाईटेड ईस्टर डॉन सर्विस के सफल आयोजन को करने के लिए बुलाई गई । इस बैठक में शहर के लगभग सभी चर्चों के पादरीगण एवं मसीह समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित थे । सभा की शुरूआत शहर के वरिष्ठ पादरी-पादरी एस.पी. लाल जी की प्रार्थना से हुई । आये हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुये यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के महासचिव डॉ.सी. डेनियल ने लोगों को बताया कि लगातार 55 वर्षों से हमारे समाज के बुजुर्गों और हमारे पूर्वजों के द्वारा स्थापित यह यूनाईटेड ईस्टर डॉन सर्विस का 56वाँ वर्ष है । यह आराधना सभा हमारे मसीह समाज की एकता का भी प्रतीक है इसमें पूरे शहर से सभी चर्चों के लोग एकसाथ सम्मिलित होते है । यूनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने आये हुये सभी लोगों के द्वारा इस आराधना सभा के सफल आयोजन के लिये दिये गये सुझावों एवं सहयोग के लिये सभी को धन्यवाद दिया एवं आये हुये लोगों को बताया कि भोर के समय पूरे शहर से इस आराधना सभा में लोगों को लाने के लिये कमेटी के द्वारा निःशुल्क बसों की व्यवस्था की जायेगी । आराधना सभा में आये हुये लोगों की आराधना में अगुवाई करने के लिये क्वायर एवं म्यूजिक टीम भी होगी और स्किट (लघुनाटिका) के द्वारा प्रभु यीशू मसीह के मृतकों में से उठने की इस महान घटना को प्रस्तुत कर प्रभु यीशू मसीह के मृत्यु पर विजय पाने के संदेश को दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि 55 वर्ष पुरानी यह कमेटी अब मसीह समाज के गरीब व असहाय लड़कियों की शादी में भी योगदान कर बिना दहेज की शादी करवाने में कमेटी मदद करेगी साथ ही जिन पास्टर्स की विधवायें है उनकी आर्थिक मदद करने में व उन्हें आर्थिक सुदृढ़ बनाने में एवं उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था करने में कमेटी सहयोग का हाथ बढायेगी । सभा में प्रमुख रूप से पादरी एस पी लाल, पादरी सैमुअल सिंह, पादरी जॉनसन डी एस, कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ सी डेनियल, पादरी जी. एस. गिलबर्ट, पादरी संतोष शिवपुरी, पादरी साजू एलियास, पादरी संजय आल्विन, पादरी अनिल गिलबर्ट, भाई नोयल जार्ज, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी वेद प्रकाश यादव, पादरी मनीष जोजफ, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी जगराम सिंह, पादरी विक्की लारेंस, पादरी संजय राज सिंह, पादरी हनन्या पानी, पादरी राकेश नैसी पादरी रवि कुमार, पादरी सैमसन मसीह, पादरी सैमुअल कुमार, पादरी डी.के. सागर, मिसेज रूही रिबका मैथ्यूस, पादरी पारसनाथ, पादरी राजू आल्विन, भाई सोनी अब्राहम, पादरी हैरी सिंह, पादरी किशन लाल, भाई पंकज धर इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
शिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों में प्रशासन रहा सर्तक
मंदिरो मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रशासन ने किये भक्तो को निःशुल्क मास्क वितरण
अराजक तत्वो पर रही एल आई यू कीं नजर
शावेज आलम✍✍✍
कानपुर । नागेश्वर मन्दिर नयागंज, आनँदेश्वर मन्दिर परमट, जागेश्वर मन्दिर नवाब गंज, सिद्ध नाथ धाम जाजमऊ आदि सभी मंदिरो मे हजारों श्रध्दालु महिला पुरुष बच्चे मंदिरो मे भोले बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करते दिखे । डी आई जी डा प्रीतिदर सिंह ने मंदिरो कीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया मातहतों को सतर्कता के निर्देश दिए । मंदिरो पर एस पी., सी ओ पुलिस फोर्स को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को बताते दिखे । सी ओ एल आई यू ने चेकिंग के दौरान प्रमुख मंदिरो कीं सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध मे आवश्यक निर्देश दिए । इस मौके पर प्रशासन के लोग महिला पुरषों कीं अलग अलग लाइन लगवा कर अराजक तत्वो पर नजर के साथ एल आई यू के लोग सभी कीं चेकिंग करते दिखे ।मंदिरो मे प्रशासन के द्वारा निशुल्क मास्क वितरण किये गए ।सिविल डिफेंस के बालियटर प्रशासन का भी सहयोग कर रहे थे ।
प्रदेश की शिक्षा मंत्री ने किया स्कूल का उद्घाटन,कूड़ा बीनने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए खुला स्कूल
कानपुर । स्वर्गीय राजेश्वरी देवी वृद्धा सेवा श्रम समिति ने बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा के नेतृत्व कार्यक्रम किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार दीप प्रज्वलित कर स्कूल का उद्घाटन किया । विद्यालय में मलिन बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा विद्यादान मलिन बस्ती में व्यवस्था की गई । 1 मार्च से प्रवेश प्रारंभ हो चुका है अब तक 80 बच्चों के प्रवेश हो चुके हैं विद्यालय दो समय पर चल रहा है । जिसमें अध्यापक राहिला आंचल, रितु कौर मानवेंद्र बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा (सोनू पंडित) ने बताया कि हम जब स्कूल जाते थे तो परिवार इतना सक्षम नहीं था कि वह देख पाते कि हम क्या पढ़ कर आए हैं लेकिन बीते समय ने सिखाया है कि आज हम आने वाली पीढ़ियों के लिए कुछ करें । कार्यक्रम में उपस्थित सपा पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि समाज में शिक्षा की कमी है अगर संस्था ने आगे गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है यह सराहनीय है धन्यवाद करता हूं । प्रदेश की शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि यह बच्चे मन के सच्चे होते हैं 5 वर्ष की उम्र में जो बच्चों को शिक्षा मिलती है वह पूरी जिंदगी साथ रहती है बच्चों को अच्छी बातें बताएं ना जाने कौन सा बच्चा इस भीड़ से निकलकर नाम रोशन कर जाए यह कोई देखकर नहीं आया जब बच्चा कामयाब हो जाएगा तो आपकी संस्था और निशुल्क जो अध्यापक शिक्षा दे रहे हैं उनका नाम रोशन करेगा, मां-बाप को चाहिए ऐसे सराहनीय कार्य की गरिमा समझें और बच्चों को समय पर स्कूल जरूर भेजें । इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा (सोनू पंडित) संरक्षक अजय बाजपेई, आरके गुप्ता अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, सतीश खन्ना, विनोद आदि लोग मौजूद रहे ।
6 माह की बच्ची से लेकर 85 साल तक की वृद्धा इन जानवरों से सुरक्षित नहीं-सिद्धार्थ काशीवार
कानपुर । नारी पर बढ़ते अपराधों जैसे कि बलात्कार एसिड अटैक छेड़खानी एवं अन्य प्रकार की हिंसा लगातार होते रहने का मुख्य कारण है की अपराधियों में कानून का भय नहीं है । आज 6 माह की बच्ची से लेकर 85 साल तक की वृद्धा इन जानवरों से सुरक्षित नहीं है । हर घर में नारी सुरक्षा को लेकर एक सर्व व्याप्त भय बन चुका है और हर कोई आत्मा से चाहता है की एक ऐसा कानूनी कवच बने की घर की महिलाओं की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति अब चिंतित ना रहे ।
इन्हीं वहशी दरिंदों एवं अपराधियों की रोकथाम के लिए एक सख्त नारी सुरक्षा कानून की मांग का अभियान वैश्य महासंगठन द्वारा पिछले करीब डेढ़ साल से चलाया जा रहा है । सब देखते हैं आमतौर पर यह देखा जाता है कि कभी भी कोई ह्रदय विदारक घटना होती है तो आमजन 10 / 15 दिन तक कैंडल मार्च, शोक सभाएं, विरोध प्रदर्शन आदि करते हैं और उसके बाद सब ठंडा पड़ जाता है और फिर ऐसे अपराध होते रहते हैं । परंतु वैश्य महासंगठन सामाजिक इस अति महत्वपूर्ण समाजिक सरोकार के प्रति मन से – वचन से – कर्म से समर्पित है और अडिग है । जब तक नारी सुरक्षा कानून मूर्त रूप नहीं ले लेता तब तक महासंगठन चैन से नहीं बैठेगा । इस समस्या का ना तो कोई राजनैतिक रंग है और ना ही इसमें कोई निजी स्वार्थ छुपा हुआ है । यह 135 करोड़ भारतीयों की वास्तविक चिंता का विषय है और ऐसा कोई भी भारतीय घर नहीं है जहां नारी सुरक्षा को लेकर भय ना बना रह्ता हो ।
वैश्य महासंगठन निर्बाध एवं अनवरत ढंग से इस पुनीत यज्ञ के लिए प्रयासरत है ।
इस अभियान के अन्तर्गत वैश्य महासंगठन के नेत्रत्व मे अब तक विभिन्न प्रदर्शन, सभाएं आदि आयोजित हुई । करोना लॉकडाउन के बाद भारत के समस्त सांसदों को डाक द्वारा ज्ञापन भी भेजा गया ।
इसी क्रम मे सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध वैश्य महासंगठन ने आज घंटाघर कानपुर में एक विशाल शांति सभा आयोजित करी । सभा का उद्देश्य आमजन में नारी पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ एक सख्त कानून की महत्ता का प्रचार करना है । साथ ही साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में आम लोगों को इस अभियान से जोड़ना प्रमुख उद्देश्य है ।आज की सभा में महासंगठन ने सर्वसमाज को जोड़ने की कोशिश करी है । इसमें समस्त धार्मिक संप्रदाय, ज्यादा से ज्यादा नारी संगठन एवं समस्त राजनीतिक दलों को इसमें जुड़ने के लिए आमंत्रित किया गया ।
सभा की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने की । कार्यक्रम की शुरुआत जोयेश किशोर अग्रवाल ने 17 सुत्रीय मांग पत्र को पढ कर की । प्रमुख वक्ताओं मे पूर्व पुलिस अधिकारी एवं समाजिक कार्यकर्ता ममता विध्यार्थी, समाज सेवी ममता तिवारी, सुधा सिंह, नीलम तिवारी, इसाई समुदाय से हनी क्लोदियुस, अन्थोनी चैनिटीलियर, सिख समुदाय से मान सिंह बग्गा, अमित लोए, शबनम आदिल , पास्टर जीतेन्दर आदि रहे । इस महाभियान मे हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन भी डेढ साल से कंधे से कन्धा मिला कर साथ दे रहा है । सभा का संचालन दिनेश बाजपेयी और अजय प्रकाश तिवारी ने किया ।स्थल व्यवस्था युवा अध्यक्ष गौरव गुप्ता ने देखी । महासंगठन से मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता, सूनील अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, सन्दीप गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता , मनु अग्रवाल, रानू जैन, ब्रिजेश गुप्ता , मयूर जायसवाल, अशोक गुप्ता पिन्टू, शिव प्रकाश गुप्ता, पुनीत गुप्ता, राजू गुप्ता कसौधन, विराट गुप्ता, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन से इमरान शेख़, मो शमीम आदि उपस्थित थे ।
दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाला रुपया ₹500000 जारी करने की मांग
कानपुर । महाधिवक्ता को ज्ञापन दें सामूहिक बीमा योजना का रुपया जारी करने की मांग अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने महाधिवक्ता/अध्यक्ष न्यासी समिति उत्तर प्रदेश को ज्ञापन भेज दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को सामूहिक बीमा योजना से प्राप्त होने वाली धनराशि ₹500000 के शीघ्र भुगतान की मांग की ।
दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाला रुपया 500000 जारी करो जारी करो । सामूहिक बीमा योजना का रुपया जारी करो जारी करो आदि नारे लगाते हुये अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्षों से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को सामूहिक बीमा योजना योजना से प्राप्त होने वाला ₹500000 नहीं मिला । हमारी संघर्ष समिति के काफी प्रयासों के मध्य ही उच्च न्यायालय इलाहबाद के आदेश से अप्रैल 2020 में काफी फार्मों का निस्तारण किया गया था । जिनमे कानपुर के भी बहुत से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को ₹500000 प्राप्त हुआ था । तब से 1 वर्ष होने जा रहा है अभी भी वर्षों पूर्व दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों द्वारा जमा किए गए फार्म लंबित है । दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजन गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं और बीमा योजना से प्राप्त होने वाली धनराशि के लिए परेशान घूम रहे है । महाधिवक्ता ही न्यासी समिति के अध्यक्ष है अतः हमारा आग्रह है कि तत्काल समस्त दावों का निस्तारण करते हुए बीमा योजना से प्राप्त होने वाला रुपया जारी कर दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को हो रही आर्थिक कठिनाइयों से मुक्ति दिलाये । अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि न्यासी समिति को चाहिए कि कम से कम दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों की सुधि लेते रहे और समय से सामूहिक बीमा योजना का भुगतान करें । प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन मो कादिर खा, हिमाचल निषाद कोषाध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वेद उत्तम मो तौहीद ग्रीन बाबू सोनकर अंकुर गोयल संजीव कपूर अजय कश्यप जागेंद्र अवस्थी कुलदीप यादव अनिल मिश्रा वीरू शाहिद जमाल, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।
महिला दिवस पर सम्मानित हुई उजमा सोलंकी
कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जूही टायर मंडी में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित सम्मान एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री एवं कैंट विधानसभा से तैयारी कर रही समाज सेविका उजमा सोलंकी का समाज में एवं समाज की सेवा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान किया गया । संस्था के अध्यक्ष अबुल हसन ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मैं सम्मान को पाकर काफी अभिभूत हूं एवं जीवन पर्यंत आपकी आभारी रहूंगी एवं मैं यह विश्वास दिलाती हो कि जिस तरह से मैं अभी तक समाज की सेवा कर रही हूं आगे भी उसी सेवा भाव से और भी ज्यादा में समाज एवं देश के लिए तन मन धन से समर्पित रहूंगी । महिलाओं के लिए आवाज उठाती रहूंगी और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहूंगी सम्मान समारोह के उपरांत बस्ती की महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया इस अवसर पर अबुल हसन, फैज बैग, डॉक्टर जीशान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
नारी ही नारायणी
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया
कानपुर महिलाये न केवल अपने हक के लिये लड रही है,बल्कि अपनो की उडान भरने के लिये सजग है
आज ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा के नेतृत्व मे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड, डिफेंस कालोनी केडीए लाल बंगला मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया,मुख्य अतिथि स्कान्डर लीडर स्व० शिवदास बाजपेई पत्नी कुसुम लता देवी जी ने अपने संबोधन मे कहा कि नारी मेहनत,लगन,इच्छाशक्ति से जीवन के हर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व कायम किया है, 21 वी सदी मे नारी की भूमिका राष्ट्र व समाज की पगति मे पुरूष के बराबर है,नारी की तुलना नारायणी से की गई है , समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओ को प्रमाण पत्र व माला पहना कर स्वागत किया
इस कार्यक्रम मे महिलाओ की समस्या पर भी विचार व्यक्त किये गये,इस समारोह मे शिव देवी अग्रहरि सीमा मीना सिंह यादव, प्रीति सिंह, डॉ शांति सिंह, अनीता श्रीवास्तव, सीमा शुक्ला, पूर्वी दीक्षित ,मोनिका द्विवेदी, प्रीति सलूजा ,आरती सिंह सेंगर, निर्मला चौहान, संगीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
मां, बेटी, पत्नी, बहन नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार।
मातृ शक्ति को नमन
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में उर्दू विभाग ने गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक विभागीय साप्ताहिक गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें एम ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों पर लेख प्रस्तुत किए गए । संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ नगीना जबी ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नगमा जायसी ने किया, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ हिना अफशा के विषयों पर सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ । डॉ हिना ने कहा कि समाज में उर्दू अल्फ़ाज़ मीठे और मधुर माने जाते हैं इस भाषा को सीखने के बाद छात्र हो या छात्रा हृदय में प्रेम भाव उत्पन्न होता है सामने वाले से बात करने पर उसको यह एहसास होता है कि मुझे सम्मान मिल रहा है । कार्यक्रम में उर्दू की समस्त छात्राओं ने भारी मात्रा में अपनी संख्या दर्ज कराई ।
दहेज़ प्रथा समाज के लिए कोरोना वायरस से भी ख़तरनाक-शहर क़ाज़ी कानपुर
कानपुर । शरई दारूल कज़ा रजबी रोड़ कानपुर में शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में उल्मा ए किराम ने समाज में बढ़ता दहेज़ चलन शादियों में बैंड बाजा नाच गाना आदि फुजूल खर्ची एवं समाज को शर्मसार करने वाली बुराईयों की रोकथाम कैसे हो पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि
मुसलमानों में दहेज का बढ़ता चलन इस कदर नासूर बनता जा रहा है कि आज बेटे के लिए दुल्हन तलाशने वाले मुस्लिम वाल्देन लड़की के गुणों से ज़्यादा दहेज को प्राथमिकता दे रहे हैं । जबकि ‘इस्लाम’ में दहेज प्रथा नाम की कोई चीज़ ही नहीं है । जिस तरह से आज दहेज़ लिया और दिया जा रहा है वह कतई तौर पर इस्लाम में हराम है । अफसोस आज मुस्लिम समाज में ऐसी हज़ारों लड़कियां मिल जाएगी । जिनकी खुशियां दहेज रूपी लालच निग़ल चुकी है । शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने मुस्लिम समाज में बढ़ती दहेज की कुप्रथा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इसे रोकने हेतु मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया । उन्होंने कहा कि दहेज़ प्रथा शादियों पर बैंड बाजा गोला तमाशा यह इस्लामी तरीका नहीं है इसे करने वाले शरीयत का मज़ाक उड़ा रहें हैं इस पर मुहिम चलाकर समाज को जागरूक किया जाएगा । निकाह सिर्फ़ मस्जिदों में ही हो ताकि फिजूलखर्ची रोकी जा सके इसकी भी कोशिश की जाएगी साथ ही लड़के वाले अपनी हैसियत के हिसाब से वलीमें करें । साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखा जाए कि लड़की वालों पर ख़र्च का ज़्यादा बोझ न पड़े, जिससे ग़रीब परिवारों की लड़कियों की शादी आसानी से हो सके । इस्लाह-ए-मुआशिरा (समाज सुधार) की यह मुहिम शहर के उल्मा व अइम्मा को साथ लेकर चलाई जाएगी जरूरत पड़ने पर मैं खुद हर मस्जिद में सिलसिले वार पहुंचकर इन बुराईयों के खिलाफ तकरीर करूंगा सोशल मीडिया पोस्टर बैनर तथा जगह जगह कैंप लगाकर भी लोगों को जागरूक करेंगें ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि अगर यह समाजिक बुराईयां दूर हो जाए और फिजूलखर्ची रूक जाए तो मुसलमान भी तरक्की और खुशहाली की राह पकड़ सकता है और हर गरीब के बेटी के घर बसाने का सपना साकार हो सकता है ताकि कि दहेज की वजह से आयशा जैसी दूसरी बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर ना हो ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 53
- 54
- 55
- 56
- 57
- …
- 188
- Next Page »