◆ कोरोना योद्धाओं कीं आई जी मोहित अग्रवाल ने हौसलाफजाई कर प्रशंसा कीं
शावेज़ आलम✍✍
कानपुर । कानपुर उध्योग व्यापार मण्डल से सम्बन्धित व्यापारियो ने कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर आई जी श्री मोहित अग्रवाल समेत कई प्रशासन के जांबाजों को ड्यूटी के साथ सराहनीय जनसेवा मे तत्पर रहने वाले अधिकारियों को शाल पहना कर पुष्प गुच्छ स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर आई जी मोहित अग्रवाल i P S ने जनता व प्रशासन के बीच कडी का कार्य करने वाले मेहनती कर्मठ संजीव दीक्षित को सम्मानित किया । इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिको कीं मौजूदगी मे पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह त्रिपुरारी पाण्डेय, सूक्ष्म प्रकाश सहित कई अफसर सम्मानित किये गए । मुख्य रूप से संयोजक संजय त्रिवेदी, मुकेश दीक्षित, राम बाबू रस्तोगी, शेष नारायण त्रिवेदी, पवन दुबे, डा हेमन्त, मोहन सन्त मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, शिव सोनी, नरेन्द्र भाटिया, निखिल गुप्ता, विकास पाण्डेय, रामजी शुक्ला, अशोक सिंह, नरेश गुप्ता, पी के शुक्ला आदि बडी संख्या मे व्यापारी मौजूद थे ।