कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आजाद भारत के पहले शिक्षामंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आजाद स्मारक मोतीझील में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
पूर्व सूचना के बाद भी ना तो साफ-सफाई एवं ताला लगा देख जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर निगम की उदासीनता को कोसते हुए जंगला फांदकर स्मारक साफ कर पुष्प अर्पित किया और नगर निगम के खिलाफ धरना भी दिया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने मौलाना आजाद को खिराज ए अकिदत पेश करते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद 1947 में हुए हिन्दुस्तान पाकिस्तान के बटवारे के खिलाफ और दुखी थे और उन्होंने पाकिस्तान को ठुकरा दिया था । उन्होने दिल्ली की जामा मस्जिद पर खड़े होकर खुतबा दिया और मुसलमानों का आवाहन करते हुए खुतबे में कहा था कि यह वतन हमारा है इसको छोड़कर कहा जा रहे हो यहां हमारे अस्लाफ की कुर्बानियां शामिल हैं क्या इसको फरामोश कर दोगे यहां हमारे शहंशाह ए हिन्दुस्तान सरकार गरीब नवाज़ का आस्ताना है बुज़ुर्गों का बनाया हुआ ताज महल, लाल किला, कुतुबमिनार है यहां की मस्जिदें विरान हो जाएगी मत जाओ यह हिन्द को छोड़ कर मौलाना के खुतबे के बाद हिन्दुस्तान के मुसलमानों ने यहां रहने का फैसला किया और पाकिस्तान को ठुकरा दिया आज यहाँ मुसलमानों को शक कि निगाह से देखना मुसलमानों के साथ नाइंसाफी है ।
हाशमी ने मौलाना की जिन्दगी पर रोशनी डालते हुए कहा मौलाना को नमक कानुन तोड़ने के कारण गांधी के साथ 1930 में फिर से गिरफ्तार कर लिया कलाम इस आरोप में करीब डेढ़ साल मेरठ की जेल रखें गए । मौलाना आजाद को 1940 में रामगढ़ अधिवेशन में काग्रेंस अध्यक्ष बने और 1946 तक रहें ।
कलाम को विभाजन से बहुत दुख हुआ और वो विभाजन के खिलाफ थे । उन्होनें तो ये भी कहा की एक संगठित राष्ट्र के सपने को पूरी तरह से खत्म कर दिया । मौलाना आजाद ने पंडित नेहरू के मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री रहे । वह 1947 से 1958 तक शिक्षा मंत्री रहे 22 फरवरी 1958 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मौलाना आजाद का इन्तकाल हो गया।
विचार गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा शाहनवाज अन्सारी,मोहम्मद ईशान, रईस अन्सारी राजू, सैय्यद सुहेल, युसुफ मंसूरी, हामिद खान, ज़फर अली लखनवी, फैसल सिद्दीकी,नदीम सिद्दीकी, सलमान वारसी, एहसान निजामी, मोहम्मद राहिल, वैस कुरैशी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी आदि थे ।
सरकार खनन माफियाओं के साथ है, निषाद समाज के साथ नहीं- प्रियंका गांधी
नदियों से जुड़ा है समाज का जीवन, निषाद समाज समझता है नदियों का दर्द- प्रियंका गांधी
काले कृषि कानून कुछ खरबपतियों के लिए वैसे ही जैसे यूपी सरकार खनन माफियाओं के साथ- प्रियंका गांधी
निषादों के पट्टे की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस, कानूनी मदद देगी कांग्रेस- प्रियंका गांधी
टूटी नावों तक गांव की निषाद महिलाओं के साथ पहुंची प्रियंका गांधी
प्रयागराज/लखनऊ 21 फरवरी 2021।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रयागराज पहुंचकर प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की जीविका के साधन नावें- जो पूरी तरह तोड़कर नष्ट कर दी गयी थीं, पीड़ित निषाद समुदाय के गांव में पहुंचीं और उनका दुख-दर्द जाना।
कांग्रेस महासचिव पुलिस प्रशासन द्वारा निषाद समुदाय की महिलाओं और बच्चों के साथ किये गये क्रूर व्यवहार पर प्रयागराज पहुंची।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने पर प्रियंका गांधी का नाविक सुजीत निषाद ने स्वागत किया, सुजीत निषाद ने पिछले प्रयागराज दौरे पर प्रियंका गांधी के साथ नाव चलायी थी। इसके साथ ही नाविक बलिराम साहनी भी मौजूद रहे जो गंगा यात्रा के दौरान प्रियंका के साथ रहे थे।
प्रियंका गांधी के साथ गाड़ी में बैठकर नाविक सुजीत निषाद और बलिराम साहनी बंसवार गांव पहुंचे जहां निषाद समुदाय का पुलिस उत्पीड़न किया गया था।
बंसवार गांव पहुंचकर पीड़ित महिलाओं से मिलकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं आपकी समस्याओं और दुःख को समझने के लिए यहां आयी हूं। पिछले साल जब गंगा यात्रा में मैं गयी थी आप मेरे साथ थे। इन्होने मुझे बताया कि किस तरह से पहले पट्टे मिलते थे आपका अधिकार होता था और आपको कुछ चीजों की छूट थी। छूट इसलिए दी गयी थी क्योंकि उस समय की सरकार यह समझती थी कि आपके अधिकार क्या हैं। वह यह बात समझती थी और पूरी दुनिया इस समय समझ रही है जो पर्यावरण है, नदिया हैं, जंगल है जो उसके आसपास रहते हैं उनकी कमाई उसी से है वह उसकी हानि कभी नहीं कर सकते ।
उन्होंने पीड़ितों से बात करते हुए कहा कि जो बड़े-बड़े उद्योगपति हैं, ठेकेदार हैं उनका जीवन तो नदी, जंगल से जुड़ा नहीं होता और तब जो वह व्यापार करते हैं उनको कोई मतलब नहीं होता कि नदी की हानि हो रही है, जंगलों की हानि हो रही है। यह समझ आप में है। क्योंकि आप पुश्तों से यह काम कर रहे हैं और इसी काम पर आपका जीवन निर्भर है इस काम के बिना आपका जीवन मुश्किल है। तो यह बात जब सरकार समझती है तो ऐसे नियम कानून नीतियां क्यों नहीं बनाती जिससे आपका भला हो, नदी का भला हो ।
उन्होंने कहा कि आज की सरकार आपके लिए नहीं चल रही है। अलग-अलग माफियाओं के लिए चल रही है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि किसानों का आंदोलन चल रहा है । उनकी समस्याओं को भी सरकार नहीं समझ रही है ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आपकी समस्याओं को यह सरकार समझ नहीं रही है या पूरी तरह से समझ रही है लेकिन मदद नहीं करना चाहती। जो कृषि कानून बनाये गये हैं उससे किसान का नुकसान हो रहा है । बड़े बड़े उद्योगपति खरबपति उनका फायदा हो रहा है । उसी तरह से जो कानून गंगा नदी और यमुना नदी और नदियों पर लागू हो रहा है वह कानून आपकी भलाई के लिए नहीं है नदी की भलाई के लिए हैं वह कानून इसलिए लागू किये जा रहे हैं ताकि उनसे उद्योगपतियों को लाभ पहुंच सके। यह कानून इस तरह लागू किया गया है कि वह अपना कारोबार कर सकते हैं, वह नदी से कमाई कर सकते हैं लेकिन आप नहीं कर सकते ।
उन्होंने कहा कि मैं आपकी पीड़ा समझ सकती हूं। सरकार, पुलिस प्रशासन को शर्म आनी चाहिए। जिस तरह से मैंने वीडियो देखा कि किस तरह आपके बच्चों को मारा गया। हम इस मुद्दे को उठायेंगे ।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आप की नाव तोड़ी है इस मुद्दे को हम उठायेंगे। पूरी तरह से आपकी लड़ाई लड़ेंगे। यह आपकी बहादुरी है।आपने बहुत मदद की है इस सरकार की। आपके वोट से यह सरकार बनी है । लेकिन भूल गये हैं मैं बार बार कहती हूं जो नेता हैं जब वह भूल गए हों कि उन्हें सत्ता किसने दी है तो वह भटकने लगता है इनको समझ में आया है कि बनाने वाले आप है, आपने इनको सत्ता किस लिए दी है, आपके लिए इन्हे काम करना चाहिए और कहा कि बसवार, प्रयागराज में यूपी सरकार के प्रशासन ने निषाद बहनों-भाइयों की नावें तोड़ दी थीं। महिलाओं ने बताया कि उनके साथ भी ज्यादती की गई। प्रशासन ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। निषाद बहनों – भाइयों के कहने पर यमुना के तट पर पुलिस द्वारा तोड़ी गई नावों को देखने गई। सभी नाविकों ने अपनी पीड़ा बताई। ये अन्याय है ।
प्रियंका गांधी ने कहा कि उनके जाने के बाद यदि निषाद समुदाय को प्रताड़ित किया जायेगा तो हमारे कांग्रेस कार्यकर्ता, कांग्रेस नेता हैं आपकी मदद करेंगे और आपके साथ खड़े रहेंगे। आपकी मदद के लिए तत्पर रहेंगे और उत्पीड़न नहीं होने देंगे। ।
महासचिव प्रियंका गांधी दो किलोमीटर पैदल चलकर निषाद समुदाय की महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंची। जहां पर निषादों की नावों को पुलिस प्रशासन तोड़ा था ।
डा0 अरूणेश अवस्थी अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के अध्यक्ष हुए मनोनीत
अनुदानित महाविद्यालय के सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों ने उठायी वेतनमान और विनियमितीकरण की मांग
कानपुर । पी0 रोड स्थित हरसहाय जगदम्बा सहाय प्रेक्षाग्रह में अनुदानित महाविद्यालय स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ की कानपुर इकाई द्वारा एक बैठक कर शिक्षकों को वेतन संदाय में लेकर विनियमित करने की मांग की । संघ के विधिक सलाहकार डा० नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मानकों के अनुरूप विश्वविद्यालय से अनुमोदन के बाद भी सरकार द्वारा शिक्षकों को यू0जी0सी0 वेतनमान लागू नही किया जा रहा है साथ ही शिक्षकों को बेहद कम वेतन देकर शिक्षकों का शोषण भी किया जा रहा है । जिससे उच्च शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आती जा रही है । सन् 2013 में माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज द्वारा शिक्षकों के पक्ष में निर्णय भी दिया जा चुका है जिसके सापेक्ष पिछले दो वर्षों से अवमाननावाद भी लम्बित है । संघ द्वारा यह प्रकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान में भी लाया जा चुका है और सरकार इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दे रही है । बैठक के दौरान सभी शिक्षकों द्वारा एकमत से डा0 अरूणेश अवस्थी को संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया और अपनी आवाज को बुलंद करते हुए आगे की रणनीति भी तय की । इस दौरान डा0 मोहन मिश्रा, डा0 दुर्गेश चौहान, डा0 अरूण श्रीवास्तव, डा० हिना अफसा, डा० नीरज सिंह, डा0 अश्वनी मिश्रा, डा० अरूण सिंह, आदि वरिष्ठ शिक्षक गण मौजूद रहे ।
टीएसआई आनंद शंकर शुक्ला ने पेश की इंसानियत की मिसाल
कानपुर । कुछ खाकी हमेशा विवादों से घिरी रहती है कभी उसका अपराधियों से गठजोड़ सामने आता है तो कहीं अपराध की संरक्षित करती नजर आती है लेकिन ऐसा नहीं है कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जिनके दिलों में आज भी इंसानियत जिंदा है ऐसा ही प्रकरण बड़ा चौराहा पर देखने को मिला जहां एक दिव्यांग रोड पार करने की कोशिश कर रहा था । अति व्यस्ततम चोराहा होने के कारण इस दिव्यांग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था । चौराहे पर तैनात टी एसआई आनंद शंकर शुक्ला की नजर उस परेशान हाल दिव्यांग पर पड़ी तत्काल अपने साथ कांस्टेबल दिवेश कुमार लेकर दिव्यांग के पास पहुंचकर सहारा देते हुए रोड पार कराई साथ साथ दिव्यांग को भोजन भी कराया टीएसआई ने इंसानियत की मिसाल पेश की टीएसआई शंकर शुक्ला ने ने बताया कि हम भी इंसान हैं मनुष्य की मदद करना हमारा कर्तव्य है ।
अग्नि प्रदर्शन कर जौहर एसोसिएशन का सरकार से सवाल बेटी कैसे बचाएं?
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के कानपुर दक्षिण अध्यक्ष यूसुफ़ मंसूरी के संयोजन में काकादेव स्थित डबल पुलिया चौराहे पर विगत दिनों उन्नाव मे घटित तीन बच्चियों के साथ हत्या की जघन्य घटना की निंदा करते हुए मृतक दोनों बच्चियों को नम आखों से भावभीनी श्रद्धांजलि दी । कैन्डिल जलाकर मौन रखा, इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम है बेटियां सुरक्षित नही है । यहां की सरकार अपनी नैतिकता भूल चुकी है और केवल दमन, हत्या, लूट, बलात्कार के अवसर खुले हैं ।
आने वाला समय प्रदेश की सरकार को उसकी असली जगह याद दिलाएगी ।
कैन्डिल मार्च में प्रमुख रूप से संयोजक युसूफ मंसूरी,हामिद खान,परवेज़ मंसूरी,विशाल सिंह, रोहित सिंह, सरफराज हसन, विशाल गुप्ता, फैसल सिराज, जावेद खान, विशाल वर्मा आदि मौजूद रहे ।
एएनडी विद्यालय में वार्षिक क्रीडा समारोह,कार्यक्रम का शुभारंभ
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में वार्षिक क्रीडा समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतंभरा द्वारा गुब्बारे उड़ा कर किया गया । डॉ प्रियंका सिंह प्रभारी क्रीड़ा समिति ने अपने समिति की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा जानकारी दी कि महाविद्यालय में विभिन्न खेलों में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की तथा अनंत महाविद्यालय एवं नार्थ जोन राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा गुप्ता की एवं पुरस्कार जीते । छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उपयोग सभी विजेता छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर चंद्रा स्वरूप ने पुरस्कार प्रदान किए शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी खेलकूद में उत्साह पूर्वक सहभागिता की मंच का संचालन किया ।
23 से 27 फरवरी तक कृतिम अंग उपकरण हेतु चिन्हांकन व वितरण शिविर का आयोजन
कानपुर । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवशेष पात्र दिव्यांगजनों को लाभान्वित करवाने के लिए चिन्हांकन व वितरण शिविर का आयोजन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा । जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अखिलेश वाजपेयी ने बताया की 23 फरवरी को विकास खण्ड घाटमपुर, 24 फरवरी को विकास खण्ड बिल्हौर. 25 फरवरी को विकास खण्ड सरसौल, 27 फरवरी को सेवायोजन कार्यालय निकट गोल चौराहा में शिविर का आयोजन कर दिव्यांगजनो को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ।
अखिलेश वाजपेयी ने बताया की जिन दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, व्हील चेयर, कान की मशीन, कृतिम हांथ – पैर, कैलिपर्श की आवश्यकता हो और तीन वर्ष के अन्दर इन योजनाओं का लाभ न लिया हो वो शिविर में तहसील, सांसद, विधायक, महापौर, ग्राम प्रधान, द्वारा निर्गत आय एवं जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, यू डी आई डी कार्ड, आधार कार्ड, एक फोटो लेकर आना होगा । श्री बाजपेयी ने सभी स्वैच्छिक संस्थाओं से इन कैम्पों का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक दिव्यांगजनो को इस शिविर का लाभ दिलाने का अनुरोध किया है ।
ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सलाना उर्स के मौके पर लंगर ए आम
कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में वली ए हिंद और हिंदू मुस्लिम एकता की सद्भावना के प्रतीक ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सलाना उर्स लंगर ए आम तबर्रुक बांटकर एवं फातिहा पढ़कर मनाया गया । इस अवसर पर हिंदू और मुस्लिम दोनों वर्गों के सैकड़ों लोग जो ख्वाजा जी को मानते हैं उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर लोगों ने अमन चैन राष्ट्र की बरकत के लिए दुआएं मांगी और साथ ही साथ भारत की गंगा जमुना सभ्यता की मजबूती के लिए प्रार्थना की गई ।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस उद्योग व्यापार संगठन के नव मनोनीत चेयरमैन पवन गुप्ता जी का क्षेत्रीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने स्वागत किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती केवल मुसलमानों के नहीं हिंदुओं के भी अति प्रिय है उन लोगों को उन पर अटूट विश्वास एवं आस्था है । उनके दरबार में कोई भी व्यक्ति जब खुले दिल से दुआ करता है तो उसकी वह मुराद जरूर पूरी होती है । समाजवादी पार्टी के आशु खान , राहुल यादव, नुरूल हुदा खान, मो अकरम ने भी क़ौमी एकता और सद्भावना को सबसे बड़ा मज़हब बताया ।
इस अवसर पर सदर सिद्धार्थ काशीवार, महामंत्री इमरान शेख, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इमरान, अजय तिवारी, दिनेश बाजपेई अब्दुल वहीद इत्यादि उपस्थित रहे ।
सदभाव के संदेश के साथ जुलूस ए गरीब नवाज़ निकला
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे कयादत मे खानकाहे हुसैनी से कानपुर शहर मे सद्भाव एकता शांति व भाईचारा का पैगाम पूरे सूबे में आम करने वाले परम्परागत मरकज़ी जुलूस ए गरीब मे हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, नफरत हटाओं, मोहब्बत बढ़ाओं के नारों के साथ निकाला गया । काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही ने सफेद कबूतर उड़ाकर अमन भाई चारा को मज़बूत करने का पैगाम देते हुए जुलूस ए गरीब नवाज़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व उपाध्यक्ष मुरसलीन खाँ भोलू ने जुलूस का नेतृत्व किया । जुलूस मे सबसे आगे परचमे गरीब नवाज़ व राष्ट्रीय ध्वज ख्वाजा के दीवाने लहराते हुए व ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस मे भाई-भाई नफरत छोड़ो भारत जोड़ो, नफरत हटाओं मोहब्बत बढ़ाओं, इस्लाम ज़िंदाबाद, अमन भाईचारा ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, दहशतगर्द मुर्दाबाद के नारों की गूँज के साथ जुलूस खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज लकड़मण्डी, यतीमखाना, दादामियाँ चौराहा, दलेल पुरवा, इफ्तिखाराबाद, बाँसमंडी चौराहा, तिकुनियां पुरवा चौराहा, हलीम कालेज चौराहा, मोहम्मदी अली पार्क, गुलाब घोसी मस्जिद, रुपम चौराहा, रहमानी मार्केट, मोहम्मदी मस्जिद, तिकुनियां पार्क, नीली पोश रोड, बजरिया मैदान, चूड़ी मोहाल, कारी साहब का पार्क होते हुए लालइमली चौराहा जीआईसी मैदान पहुंचा जुलूस के रास्तों मे तंज़ीमों ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों, फूल मालाओं से इस्तकबाल किया कैम्पों मे व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुये व जुलूस के रास्तों पर शर्बत पानी व लंगर वितरण किया जा रहा था । जुलूस मे इस्लामिक परचमों के साथ नात-मनकबत पढ़ते लोग चल रहे था । शहर के सम्मानित नागरिक गण जुलूस मे साथ साथ चल रहे थे । जुलूस आपने परम्परागत मार्गों से होता हुआ जीआईसी मैदान मे पहुंचा नमाज़ अदा करने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), मौला अली, गरीब नवाज़ के सदके व ख्वाजा के सालाना उर्स की बरकत से मुल्क सूबे व शहर मे अमनों अमान, खुशहाली देने, कोरोना वायरस से पूरी दुनियां की हिफाज़त करने की दुआ की गयी जिसमें हज़ारों हाथ उठे सभी ने आमीन आमीन आमीन कहा ।
जुलूस गरीब नवाज़ मे कर्नलगंज सी0ओ0 त्रिपुरारी पांडे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, अबुल हाशिम कशफी, शैलेन्द्र दीक्षित, डा० इमरान, नौशाद आलम मंसूरी, हाजी ज़िया, हरप्रकाश अग्निहोत्री, हाफिज़ नय्यर साबरी, सैय्यद फज़ल महमूद, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाजी निज़ामुद्दीन, हाजी मोहम्मद शाबान, फाज़िल चिश्ती, इस्लाम खान चिश्ती आदि सैकड़ो लोग थे ।
गरीब नवाज का 809वां उर्स बेकन गंज में मनाया गया
कानपुर । गरीबो के दाता गरीब नवाज़ (रह०अलै०) का सालाना 809वां उर्स बेकन गंज पानी टंकी के पास पूर्व डिप्टी मेयर हाजी सुहैल अहमद की सरपरस्ती में मनाया गया । विदित हो कि पिछले 5वर्षो से बेकन गंज में ख्वाजा के दीवाने उर्स मनाते आ रहे हैं । उर्स में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की ज़िंदगी पर रोशनी डालते हुए कारी सफदर रज़ा नूरी ने कहा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने हमेशा इंसानियत को आम किया । आप ज़ुल्म के आगे कभी नही झुके आपने ज़ालिम का खात्मा किया अल्लाह का निज़ाम कायम किया, आपने हमेशा गरीबो का साथ दिया जिस कारण आपको गरीब नवाज़ के लक़ब से नवाजा गया । उर्स का आगाज़ तिलावत ए क़ुरआन पाक से किया गया,उर्स में रशीद मोहानी की नात पर नाजरीन झूम उठे । उर्स के बाद कारी अब्दुल क़य्यूम ने अल्लाह से मुल्क में अमन कायम रहने की दुआ की,उर्स का संचालन अच्छे हशमती ने किया तो उर्स का एहतिमाम सलीस अहमद उर्फ पप्पू ने किया । उर्स में प्रमुख रूप से सहयोग नईम (बबलू रेडिमेड) गुड्डू(चांद बिल्डिंग)इरशाद बर्तन वाले रियाज़ कश्मीरी,मुहम्मद इफ्तिखार उर्फ ठाकुर गुड्डू बर्तन वाले, इमरान, नदीम,सद्दाम रेडिमेड वाले,जमील उर्फ मामू अतीक, नसीर खान,मुन्ना,अफ़ज़ाल,मुश्ताक़,ज़फर हयात हाशमी आदि ने किया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 57
- 58
- 59
- 60
- 61
- …
- 188
- Next Page »