चाइल्डलाइन ने समस्याओं का समाधान कराने का दिया आशवासन
कानपुर । चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा नगर में बच्चों को बाल शोषण के प्रति सक्रिय करने के उददेश्य से नगर के विभिन्न स्थानों में बच्चों को बाल शोषण के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहता है जिस क्रम में चाइलडलाइन कानपुर द्वारा हरजिन्दर नगर में बच्चों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना व चाइल्डलाइन की सेवाओ के प्रति जानकारी दी । जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया । दिन प्रतिदिन बढते बाल शोषण के मामलों को देखते हुए चाइल्डलाइन ने आज हरजिन्दर नगर कानपुर नगर में बच्चों की समस्याओं हेतु बच्चों के साथ बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया क्योंकि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब बच्चे बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें । जिस क्रम में आज चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा बच्चों को बाल शोषण व बाल मजदूरी कराने वालों के खिलाफ कार्यवाही कराने के बारे में जागरूक करने हेतु बच्चों के साथ बैठक कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्य्रकम के दौरान मुख्य रूप से चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन,शिव कुमार,आलोक चन्द्र वाजपेयी, शिवानी सोनवानी, अंजु वर्मा, शांन्तनु द्विवेदी सहित 50 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे ।