कानपुर । गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गरीबों एवं जरूरतमंदों हेतु एक डीप फ्रीजर (शव रखने वाला फ्रीजर) समाज को निशुल्क सेवा देने हेतु,काली मठिया शास्त्री नगर गुरुद्वारे को समर्पित किया । विधायक ने आम लोगों एवं अपने कार्यकर्ता बंधुओं से अपील करी कि,पहले तो ईश्वर करें कि,किसी भी परिवार में, इसकी आवश्यकता ना पड़े । लेकिन यदि आवश्यकता होती है,तो लोगों को,निशुल्क यह उपलब्ध होगा । इसका संचालन “शास्त्री नगर काली मठिया गुरुद्वारे” से संचालित होगा । यह उसी प्रकार से निशुल्क होगा, जिस प्रकार से एक एसी शव वाहन(पूर्णतया निशुल्क) लोगों को/जरूरतमंदों को,शव को,घाट तक ले जाने के लिए, गरीबों की सेवा हेतु समर्पित किया गया है । उसी प्रकार से यह भी सेवा का कार्य, ईश्वरी रूप में आज समर्पित किया गया है । इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ नगर पार्षद मनजीत सिंह एवं दीपक सिंह आदि थे ।
भारत आजाद मंच ने चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न दिए जाने की मांग
कानपुर । भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर मिश्रा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय कानपुर में जिला अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन देकर भारतीय आजाद मंच के पदाधिकारियों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद को भारत रत्न देने के लिए ज्ञापन दिया । मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि जब देश गुलाम था तब आजाद जी ने देश को गुलामी की जंजीरों से छुटकारा दिलाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए आज हम सभी देशवासियों का फर्ज है कि उनको भारत रत्न दिलाने में सहयोग करें । मंच के प्रदेश प्रभारी विकास त्रिपाठी ने कहा कि हम जल्द ही एक क्रांतिकारी नमन यात्रा निकालकर लोगों को जागरुक करने का कार्य करेंगे जो देश की सबसे बड़ी क्रांतिकारी नमन यात्रा होगी अभी तक 20 से अधिक जिलों में राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जा चुका है आगे भी राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की मुहिम जारी रहेगी । भारतीय आजाद मंच के राष्ट्रीय सचिव राहुल द्विवेदी ने बताया कि 25 फरवरी से बदरका आजाद जी की (जन्मस्थली )से शहीद नमन यात्रा की शुरुआत होगी इस मौके पर सुधीर मिश्रा राहुल त्रिवेदी विकास त्रिपाठी सुरेश साहू आदित्य साहू गौरव यादव सुभाष मिश्रा शिवप्रताप परिहार अमरदीप भदौरिया रितिक साहू रवि शुक्ला शुभम त्रिपाठी अर्जुन भट्ट आदि लोग मौजूद रहे ।
यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर कानपुर में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कमीशनर डॉक्टर राजशेखर अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह एवं प्राचार्य डॉक्टर ऋतंभरा स्वरूप द्वारा किया गया । सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी प्राचार्य ने मुख्य अतिथि एवं अपर नगर आयुक्त प्रथम भानु प्रताप सिंह का पुष्प गुज से स्वागत किया मुख्य अतिथि डॉक्टर राजशेखर ने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सब शिक्षित छात्राओं के प्रयास से यातायात के प्रति जन जागरूकता आएगी । उन्होंने छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की प्रशंसा की अपर नगर आयुक्त प्रथम नगर निगम कानपुर में अपने संबोधन में सभी छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए उत्साहित किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा स्वरूप ने छात्राओं को समझाते हुए कहा कि हमें भी प्रकृति के नियमों की तरह यातायात संबंधी नियमों से बंधे रहना चाहिए ताकि हमारा जीवन दुर्घटनाओं से दूर रहे डॉ प्रीति त्रिवेदी प्रभारी दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने दिशा प्रकोष्ठ द्वारा विगत वर्षों में संचालित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का विवरण देते हुए कानपुर महानगर में हमारे महाविद्यालय द्वारा यातायात जागरूकता में सहयोग का वर्णन किया और सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर जोर देते हुए छात्राओं की सहभागिता की प्रशंसा की डॉक्टर नीलम चौहान ने गत वर्ष में दिशा यातायात प्रकोष्ठ द्वारा किए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया महाविद्यालय की समस्त शिक्षकों शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं ने बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया ।
कम्प्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन
कानपुर । जी0 एन0 के0 इंटर कॉलेज, सिविल लाइन में आज कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें रोटरी क्लब इन्डस्टियल के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिनेश शुक्ला ने फीता काट करके उद्घाटन किया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि कम्प्यूटर के द्वारा गरीब छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये मदद मिलेगी । रोटरी क्लब इन्डस्टियल के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि विधालय में पढ़ने वाले बच्चों को 6 माह की निशुल्क शिक्षा दी जायेगी । गरीब कन्याओं के लिये सिलाई, बुनाई, काफ्ट की टेनिग की भी सुविधा दी जायेगी । बच्चों को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जायेगी । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों को सीखा करके बच्चों को माता पिता के हाथों को मजबूत किया जाएगा । मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । आये अतिथियों को स्मृति चिन्ह अवधेश कटियार ने दिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रीतू महेश्वरी, ऊषा अग्रवाल, अल्का भार्गव, नमिता सेठ, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, सुधा सिंह, राजेन्द्र पाल, अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला, अजय मिश्रा, भगवत जोशी, गोल्डी द्विवेदी मौजूद रहे ।
निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक अवकाश करने को लेकर ज्ञापन
कानपुर । गरीब नवाज़ उर्स पर अवकाश को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में कानपुर नगर के जिलाधिकारी आलोक तिवारी से जिलाधिकारी कार्यालय में मिला व पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया ।
प्रतिनिधि मंडल में काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही और इखलाक अहमद डेविड ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2017 मे 15 महापुरुषों की जयंती व बलिदान दिवस पर घोषित सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिये जिसमें महापुरुषों के साथ धार्मिक/आस्था से जुड़े अवकाशो को भी रद्द कर करोड़ों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है । जिसमें गरीब नवाज़ के सालाना उर्स का सार्वजनिक अवकाश भी रद्द होने से ख्वाजा के मानने वाले व सभी मज़हब के लोगों मे प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ नाराज़गी है ।
प्रतिनिधि मंडल ने कहा मरकज़ी व सूबे की सरकार को देश व प्रदेश की आवाम की भावनाओं का ख्याल रखतें हुए इसी वर्ष 19 फरवरी, 2021 पीएम से राष्ट्रीय अवकाश व मुख्यमंत्री से निर्बन्धित अवकाश को सार्वजनिक करने का ऐलान की घोषणा करने की मांग की व इसी से सम्बन्धित पीएम व सीएम के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । जिलाधिकारी आलोक तिवारी जी ने पूरी बातो को ध्यानपूर्वक सुना व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के ज्ञापन को आज ही कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन मे काज़ी ए शहर मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही, इखलाक अहमद डेविड, कारी तय्यब कादरी, महबूब आलम खान, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ अबरार, मौलाना जियाउर्रहमान, कारी मतलूब अहमद, हाजी सलाउद्दीन, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ शबनूर, कारी एहसान, मौलाना हसन रज़ा, मौलाना हनीफ, शहनवाज़ कादरी, निज़ाम कुरैशी, डा० निसार सिद्दीकी, इमरान सिद्दीकी, एजाज़ रशीद,इस्लाम खान आदि लोग मौजूद थे ।
अमनो अमान के प्रतीक पूर्व शहर क़ाज़ी कानपुर श्रद्धांजलि दी गई
कानपुर, अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार कुली बाजार के राईन हाल में शहर के अमन व सौहार्द के प्रतीक रहे शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खां नूरी अलैहिर्रमा व मरहूम अनवर महबूब खान की याद में मुशायरा/ व कवि सम्मेलन शहर क़ाज़ी कानपुर जनाब मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में कुल हिंद जमीयतुल अवाम के बैनर तले आयोजित किया गया ।
जिसमें शहर के नामवर शोरा व उलमाए किराम ने अपने कलाम के जरयह शहर क़ाज़ी साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने पूर्व शहर क़ाज़ी साहब व उनके साथी अनवर महबूब खान के कारनामों को याद करते हुए कहा कि जब भी शहर में हालात बिगड़े शहर क़ाज़ी साहब और अनवर साहब सबसे आगे आकर अमनो अमान के लिए फिजा हमवार करते नजर आए हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई एकता अखंडता के लिए उन्होंने बहुत प्रयास किए उनकी सोच थी कि सभी धर्मों के लोग आपस में मेल मोहब्बत के वातावरण में स्वतंत्र होकर अपने अपने धर्मों की मान्यताओं के अनुसार ज़िन्दगी गुजारे सभी एक दूसरे के धर्म का सम्मान करें ताकि सुंदर वातावरण स्थापित हो सके इसके लिए उन्होंने तमाम धर्मों के संगठनों के साथ काम भी किया इसी लिए आज उनके जाने से हर किसी की आंखों में आसूं है चाहे वह जिस धर्म का मानने वाला हो ।
हमें चाहिए कि हम उनके मिशन अमनो मोहब्बत को आम करें एकता अखंडता के लिए काम करें और हर धर्म के अनुयायियों से प्रेम की भावना जगाए । यही शहर क़ाज़ी साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी साथ ही शहर काजी नूरी साहब के उत्तराधिकारी शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में शहर में अमन व अमान बहाल रखने में हर मौके पर काम किया जाएगा । इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक शहर काजी के प्रवक्ता महबूब आलम खान मुफ्ती शहर मुफ्ती हनीफ बरकाती नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मौलाना नौशाद रजा, अजहरी मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती रफी अहमद, शायर शब्बीर कानपुर, शायर शादाब राजधानवी, शायर जमीर जायसी, कवि गुरु प्रकाश श्रीवास्तव, डॉ हरनारायण मिश्रा, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना हाफिज शबनूर, हाफिज फिरोज, मौलाना हनीफ मौलाना जका उल्ला, कारी एहसान, अखलाक अहमद डेविड, इस्लाम खान आजाद, डॉ निसार सिद्दीकी, जियाउल हसमत, मोहम्मद इमरान, मौलाना आसीरुद्दीन, मौलाना अली, कारी साबिर हुसैन, अयाज चिश्ती, शाहरुख खान एडवोकेट, राजा खान, वसीम खान, फैजान गनी आदि थे।
सर्वधर्म सद्भाव समाज को एकजुट करने का लक्ष्य-नागरिक मंच
कानपुर । नागरिक मंच के तत्वाधान में सद्भाव मौन धरना महात्मा गांधी प्रतिमा फूल बाग में किया गया । जिसका उद्देश्य देश व नगर में सद्भाव की वातावरण बनाना । मौन धरने में सभी धर्म गुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया । यह पहला मौका है कि सभी धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया तथा धर्मगुरु व राजनीतिक दलों के नेता एक मंच पर आकर किसानों की भी चिंता की । धरने में काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष थे कानपुर में गंगा नदी में आने वाली बाढ़ की जानकारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गया कि किसानों की मदद कराने वास्ते जिला प्रशासन से अनुरोध किया जाएगा और जो सहयोग होगा वह हम लोग सब लोग करेंगे ।
देश,शहर में समय-समय पर समाज में फूट डालने का प्रयास किया जा रहा है और नगर के नागरिक चाहते हैं कि कानपुर में सदभवना बनी रहे और जो लोग नगर में संप्रदायिकता कराना चाहते हैं उनकी मंशा नहीं चलने दी जाएगी ।
गणेश शंकर विद्यार्थी ,मौलाना हसरत मोहनी ,लव-कुश की धरती, गुरु तेग बहादुर की तपोभूमि, पर सांप्रदायिक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा ।
धरने की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता संयोजक कानपुर नागरिक मंच ने किया तथा संयोजन छोटे भाई नरोना ने किया धरने में प्रमुख रूप से सर्वश्री अमिताभ बाजपेई हरमिंदर सिंह लॉर्ड, धनीराम बौद्ध, पासटर जितेन्द सिंह, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद उस्मान ,अरविंद राज स्वरूप, दीपक मालवीय, जगदंबा भाई, जय नारायण गुप्त भारती ,अशोक तिवारी, मदन भाटिया ,कामरेड नीलम तिवारी, मोहम्मद वशी उमाकांत ,आर पी कनौजिया आदि प्रमुख थे ।
दर्जी बिरादरी का सम्मेलन 14फरवरी को होगा
कानपुर । दर्जी बिरादरी की सबसे पुरानी संस्था अंजुमन इदरिसिया, सामाजिक संस्था कानपुर यूनिट के मीडिया प्रभारी मो० वसीम इदरीसी ने बताया कि दिनांक 7/2/21 को 2 बजे दिन में अंजुमन इदरिसिया कानपुर यूनिट की एक मीटिंग अकील मंज़िल क्यास्थाना रोड कानपुर मे हुई ।जिसमे कोविड की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए दर्जी बिरादरी का होने वाला एक सम्मेलन दिनांक 14/2/21 को 11 बजे दिन में नत्थू कॉम्प्लेक्स पेच बाग कानपुर में होने जा रहा है ।
इस मीटिंग में डॉ ० शरीफ इदरीसी, मोइन इदरीसी, हाजी अकील इदरीसी, मोहीब इदरीसी, रिजवान साबरी इदरीसी, मो० इदरीस इदरीसी ने अपने विचार रखे और दर्जी भाईयो से अपील की, कि वो लोग दर्जी भाई सम्मेलन में शरीक होकर सम्मेलन को कामयाब बनाए ।
प्री प्राइमरी शिक्षा को आधुनिक तरीके से दिए जाने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
कानपुर । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों बेसिक् शिक्षा की नीव की अहम कड़ी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री प्राइमरी केंद्र तैयार करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सरसौल कानपुर नगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दिनांक 18 जनवरी 2021 से 7 फरवरी 2021 तक बाल विकास परियोजना सरसौल की 184 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 136 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिय गया । प्रशिक्षण का अंतिम दिवस का समापन डॉ मंजू रानी कुशवाहा ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (सुपरवाइजर बाल विकास परियोजना सरसौल कानपुर नगर) द्वारा किया गया । डॉ मंजू रानी कुशवाहा द्वारा बताया गया कि नई शिक्षा नीति 2020के अंतर्गतECCE को स्कूली शिक्षा के बुनियादी स्तर ईसीसीई पाठ्यक्रम को आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू किया गया है इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है । इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश प्री प्राइमरी शिक्षा को आधुनिक तरीके से दीया जाना है । प्रशिक्षण में खेल विधि से बच्चों में पढ़ाई के लिए प्रेरित करना है खेल खेल में बच्चे अच्छा सीखने का प्रयास करेंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का समावेश होगा वास्तव में ई सी सी ई का प्रशिक्षण ऐसी प्रणाली है जिसमें बच्चों को शुरुआती शिक्षा से पहले के ज्ञान वस्तुओं शब्दों रंग आकार आदि के द्वारा सीखने के प्रति प्रेरित करना है । इस विधि से बच्चों में सीखने की प्रवृत्ति का विकास होगा नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार प्री प्राइमरी शिक्षा में आंगनवाड़ी केंद्रों को विकसित करने के लिए प्रयासरत है जिससे बच्चों में पढ़ने के लिए स्कूल आने की रुचि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को शुरुआती शिक्षा के सभी जरूरतें पूरी होंगी । आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र पर बच्चों स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि जा रहा है जब बच्चों की नीव मजबूत होगी तो बच्चे भी निश्चय ही शिक्षा के क्षेत्र में अपना अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
आईसीडीएस विभाग द्वारा सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना को पूरे मनोयोग से लागू किया जाएगा और बच्चों सर्वांगीण विकास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अपना पूरा योगदान दिया जाएगा । प्रशिक्षण में आशा पाल ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (सुपरवाइजर) एवं शोभा यादव ब्लॉक स्तरीय ट्रेनर (आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केंद्र नया खेड़ा ग्राम पंचायत भदसा) के साथ प्रशिक्षण पूर्ण किया गया ।
यात्रा का मकसद भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को जन जन तक पहुंचाना है
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में आज साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से प्रकाश कुंज रथयात्रा निकाली गई । जिसे कानपुर नगर की महापौर प्रमिला पाण्डेय व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार व कार्यक्रम अध्यक्षता कर रहे अननू मिश्रा ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना की । कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने कहा कि भाजपा के द्वारा किये गये कार्य को आम जनता तक पहुंचाना यात्रा का मकसद है।
महापौर ने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों की पुस्तिकाएं जनता को भेट किया जा रहा है । भाजपा सरकार में विकास की गंगा बह रही है, कानपुर नगर में मेट्रो से काफी हद तक प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है ।
कार्यक्रम संयोजक आदित्य पोद्दार ने कहा प्रकाश पुंज रथ यात्रा बीजेपी की अंतोदय उत्थान को समर्पित यात्रा निकाली जा रही है ।
अध्यक्ष अन्नु मिश्रा ने कहा कि प्रकाश पुंज का अर्थ है जीवन को प्रकाशित करना है ।
आज से शुरू यात्रा 15 दिन कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई, 21 फरवरी को किदवई नगर में समाप्त होगी । भारत सरकार में बढ़ते भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है, हमें यह शपथ लेनी चाहिए, हम न तो रिश्वत लेगे और न ही रिश्वत देगे । रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए हम आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेगे ।
प्रकाश कुंज रथयात्रा परदेवनपुरवा से शुरू हो कर लाल बंगला के विभिन्न मार्ग से होकर गुजरी । लाल बंगला बाजार में हरजेन्दर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अजीत सिंह, उमा कान्त जायसवाल आदि ने स्वागत किया ।
समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आदित्य पोद्दार, मनोज सेगर, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा व जग महेंद्र अग्रवाल को महापौर प्रमिला पाण्डेय ने अवार्ड देकर सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, अन्नु मिश्रा, अनूप तिवारी, अशोक अग्रवाल, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, वेद प्रकाश अग्रवाल, स्वर्णवीर सिंह यादव, आर्या यादव, आदित्य सिंह यादव, गिरिराज अग्रवाल, टीकम चन्द्र सेठिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, सनी जायसवाल, मानस गुजराल, ममता मिश्रा, स्वाती यादव आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 60
- 61
- 62
- 63
- 64
- …
- 188
- Next Page »