कानपुर । पैगंबर ए इस्लाम के ससुर, इस्लाम के पहले खलीफा हज़रत अबू बकर सिद्दीक (रजि०अन०) के यौमे सिद्दीक अकबर पर खानकाहे हुसैनी में खिराज ए अकीदत, नात मनकबत व दुआ का प्रोग्राम हुआ । सुबह 11 बजे खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर प्रोग्राम की शुरुआत तिलावते कुरानपाक से हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन ने की उसके बाद नात/मनकबत हुई जिसमें अबू बकर सिद्दीक रजि०अन० को खिराज ए अकीदत पेश करते हुए खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा ने कहा नबी के घर के बाद मर्दों में सबसे पहले इमान लाये और सबसे पहले हुजू़र के साथ नमाज़ पढ़ने का शर्फ आपको मिला और लकब सिद्दीक पैगंबर ए इस्लाम ने दिया । गरीबों मज़लूमों की मदद करने में पूरी दुनियां में उनके जैसा कोई मसीहा नही था । सखावत की सीख पूरी दुनियां को सीखाने का कार्य अबू बकर सिद्दीक रजि०अन० ही सीखा गये । खलीफा बनने पर सबसे पहले हज़रत उमर फारुख रजि० अन० ने बैत की । खिताब के बाद दुआ हुई दुआ में ऐअल्लाह अपने हबीब मौला अली अबू बकर सिद्दीक के सदके में उत्तराखंड में कुदरत के कहर से मानव जीवन व देश को कम से कम नुकसान हो, हमारे मुल्क सूबे व शहर में अमन खुशहाली तरक्की दे, नमाज़ की पाबंदी करने कुदरत के कहर से बचाने की दुआ गिड़गिड़ा कर की।प्रोग्राम में इखलाक अहमद डेविड, सूफी मोइनुद्दीन चिश्ती, अबरार अहमद वारसी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, आसिफ वारसी, परवेज़ आलम, मोहम्मद हाफिज़, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद जावेद, एजाज़ रशीद, शफाआत हुसैन, इरफान अशरफी, इस्लाम खान, हाफिज़ रेहान, मोहम्मद शादाब, नूर आलम, हाफिज़ हसीब, शारिक वारसी, मोहम्मद अनवार नियाज़ी, मोहम्मद रज़ा अज़हरी, फाज़िल चिश्ती, माबूद खान,जमालुद्दीन आदि लोग मौजूद थे ।
एस.एन.सेन महाविद्यालय में छात्राओं हेतु स्पीच कंपटीशन का हुआ आयोजन
शावेज़ आलम
कानपुर । एस.एन.सेन महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्राओं हेतु एक स्पीच कंपटीशन का आयोजन किया । इस प्रतियोगिता में बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की लगभग 60 छात्राओं ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने वनस्पति विज्ञान के अपने पाठ्यक्रम से ही संबंधित विषय जैसे एंब्र्योजेनेसिस, हीटरोट्रॉफिक बैक्टीरिया, टीएमवी, वायरस मशरूम लिंकेज, पार्थीकॉपी, ऐपोमिक्सिस, हैप्लॉयड मेंडल लॉ, ट्रांसक्रिप्शन आदि का चुनाव किया और उस पर अपनी स्पीच दी । प्रत्येक छात्रा को 3 मिनट का समय दिया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव पी के सेन, प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान डॉ संध्या सिंह तथा डॉ प्रीति सिंह ने किया । स्पीच कंपटीशन में पूनम अरोड़ा तथा गार्गी यादव निर्णायक रही । डॉ निशा अग्रवाल ने छात्राओं को शिक्षा द्वारा विकास पथ पर बढ़कर आत्मनिर्भर बनने हेतु प्रेरित किया । विजय छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रीति सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन ड़ा. संध्या सिंह ने किया । कार्यक्रम में विज्ञान सवर्ग कीं सभी छात्रायें तथा ड़ा. प्रीति सिंह, डा. राई घोष, ड़ा. शैल बाजपेई, वर्षा सिंह, तैयबा आदि समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं ।
रेलवे चाइल्ड लाइन ने हस्ताक्षर अभियान कर,बाल शोषण न करेंगे और न ही होने देंगे का दिया संदेश
कानपुर । बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूनम कपूर राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व विशिष्ट अतिथि रंजना शुक्ला सदस्य राज्य महिला आयोग ने अपने हस्ताक्षर करके किया । साथ ही उन्होंने बताया कि हमें बाल शोषण को जरा भी बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और यदि कोई ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो तुरंत उसकी सूचना जिले में कार्यरत संबंधित चाइल्ड लाइन 1098 श्रम विभाग या पुलिस को देनी चाहिए जिससे समाज में बढ़ रहे बाल शोषण के मामलों में कमी लाई जा सके मुख्य अतिथि पूनम कपूर ने बताया कि बाल शोषण का शैतान धीरे-धीरे हमारे समाज की नींव को खोखला कर रहा है और इसे रोकने के लिए हम सभी को संयुक्त प्रयास करना है जिससे हम बाल शोषण को पूरी तरह इस समाज से उखाड़ फेंक सके साथ ही उन्होंने बताया कि टाटमिल चौराहा परेड विजयनगर गंदा नाला चौराहे पर बहुत सारे बच्चे भीख मांगने का काम करते हैं इन्हें हमें एकजुट होकर रोकना है ।हम सभी को मिलकर एक योजना बनानी होगी जिस से हम यह रोक सके और बहुत सारे बच्चों का भविष्य बर्बाद होने से बचा सके । कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि रंजना शुक्ला सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन ने रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यों और इस हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम की सराहना की साथ ही कार्यक्रम के दौरान स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि हम रेलवे चाइल्ड लाइन की हर संभव मदद करते हैं जिससे कि रेलवे चाइल्ड लाइन सदस्य प्रत्येक बच्चे की मदद कर सके किसी भी बच्चे के साथ कोई भी अप्रिय घटना न घटे और प्रत्येक बच्चे को शोषण से मुक्त कराया जा सके । हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम में मुख्य रूप से विचारों एवं बाल श्रम व बाल शोषण के विरोध में लिखे गए शब्दों में मुख्य रूप से लिखा था । ‘बाल मजदूरी हमारे देश का एक कलंक की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करना चाहिए’ ‘बच्चे हमारे देश का भविष्य है बचचो को बाल मजदूर बनाकर देश का भविष्य ना बिगाड़े’ ‘नवजात शिशुओं को बचाएं’ किसी भी बच्चे के साथ यौन शोषण ना होने दें ‘हम सब ने यह ठाना है बच्चों को शोषण से बचाना है’ आदि साथ ही सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि संस्था द्वारा रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर मुसीबत में फंसे एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे निशुल्क आपातकालीन राष्ट्रीय स्तर की फोन सेवा का संचालन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर किया जा रहा है जो कि चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित मुंबई द्वारा संचालित है । रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वय गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और इसमें लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई । साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन की इस मुहिम से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से मुख्य अतिथि पूनम कपूर व विशिष्ट अतिथि रंजना शुक्ला सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश शासन स्टेशन निदेशक हिमांशु शेखर उपाध्याय सेल टैक्स कमिश्नर, ममता उपाध्याय, जीआरपी प्रभारी राम मोहन राय आरपीएफ प्रभारी प्रद्युम्न कुमार ओझा इस्पेक्टर स्नेह लता 181 मुख्य टिकमुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर त्रिपाठी रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक व संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी, रीता, संगीता सचान, नारायण दत्त त्रिपाठी, रामानंद पाठक, सोनू जी व जीआरपी स्टाफ आरपीएफ स्टाफ व अन्य रेलवे कर्मी यात्रीगण बच्चे उपस्थित रहे ।
कल्बे अहमद व इखलाक अहमद डेविड अहले बैत अमन अवार्ड से सम्मानित
कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम की शहज़ादी खातून ए जन्नत हज़रत सैय्यदना फातिमुज्ज़हरा की यौम ए विलादत के मौके पर जशन हज़रत फातिमुज्ज़हरा हज़रत सैय्यद गुलाम मोहम्मद शाह खानकाहे तौसवी व हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह खानकाहे हुसैनी में मनाया गया खानकाहे हुसैनी में सुबह 11 बजे व खानकाहे तौसँवी में दोपहर 2 बजे मनाया गया ।
खानकाहे तौसँवी में जशन ए फातिमुज्ज़हरा की सदारत कल्बे अहमद ने की जशन की शुरुआत तिलावते कुरानपाक से हाफिज़ मोहम्मद रज़ा ने की उसके बाद नातख्वाह ने नात मनकबत का नज़राना पेश किया । उसके बाद खिताब हज़रत अल्लामा शेख जाबिर अली अंसारी व मौलाना अमीर हमज़ा ने किया जिसमें बीबी फातिमा ज़हरा ने शरियत की पाबंदी करते हुए सादगी से अपनी ज़िंदगी गुज़ारी । बीबी फातिमा बहुत सखी थी उनके दरवाज़े से कोई मांगने वाला खाली नही जाता सखावत का यह आलम था कि जब भी अल्लाह के नाम पर साहिल सदा लगाता तो वो दस्तरख्वान पर सज़ा हुआ खाना भी उस खिदमत में पेशकर देती थी । मेहमान ए खुसूसी हाफिज़ मोहम्मद नदीम व सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी थे । मुल्क मिल्लत व इंसानियत के कार्यों में अपना अहम योगदान देने वाले कल्बे अहमद, मौलाना हामिद हुसैन, सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष व साहिबे सज्जादा खानकाहे हुसैनी इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, शेख जाबिर अली अंसारी, मौलाना अमीर हमज़ा, मौलाना हामिद हुसैन व सूफी मोहम्मद मोइनुद्दीन चिश्ती को अहले बैत अमन अवार्ड से नवाज़ा गया उसके बाद नज़र मौला अली व लंगर तक्सीम किया गया । निज़ामत अबूज़र काज़मी ने की खानकाहे हुसैनी में साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने दुआ की दुआ में अल्लाह से अपने हबीब मौला अली खातून ए जन्नत के सदके में हमारे मुल्क सूबे शहर में अमनों अमान कायम रहने खुशहाली तरक्की देने, नमाज़ की पाबंदी करने, पूरे आलम से दहशतगर्द का खात्मा होने की दुआ की ।
जशन ए फातिमुज्ज़हरा में खानकाहे तौसँवी व खानकाहे हुसैनी में कल्बे अहमद, खानकाहे तौसँवी के सज्जादानशीन सूफी सैय्यद मोहम्मद हारुन चिश्ती, नायब सज्जादा सूफी मोहम्मद मोईनुद्दीन चिश्ती, मौलाना अमीर हमज़ा, शेख जाबिर अली अंसारी, हाफिज़ मोहम्मद नदीम, सूफी मोहम्मद कौसर हसन मजीदी, मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड, बशीर हैदर, खुर्शीद अहमद, माबूद खान, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, सूफी मोहम्मद शारिक आदि मुख्य रुप से मौजूद थे ।
कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से निकलेगी प्रकाशपुंज रथ यात्रा
कानपुर । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के वरिष्ठ सदस्य आदित्य पोद्दार के नेतृत्व में जी एन के इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।
जिसमें आदित्य पोद्दार ने बताया कि 7 फरवरी 2021 दिन रविवार को सुबह 12 बजे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी से प्रकाश पुंज रथ यात्रा बीजेपी की अंतोदय उत्थान को समर्पित यात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना व प्रमिला पांडे हरी झंडी दिखा करके रवानगी करेंगे, यात्रा के दौरान भाजपा के विकास कार्य की पुस्तिका भी भेंट की जायेगी ।
अध्यक्ष अन्नु मिश्रा ने कहा कि प्रकाश पुंज का अर्थ है जीवन को प्रकाशित करना है ।
7 फरवरी 2021 से शुरू यात्रा 15 दिन कानपुर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई, 21 फरवरी को किदवई नगर में समाप्त होगी । यात्रा का उद्देश्य भाजपा सरकार के किये गये कार्यों का प्रचार व प्रसार करना है ।
करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि रथ यात्रा का उदेश्य जनहित की योजना उचित लोगों तक पहुंचाना है, भारत सरकार में बढ़ते भष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए युवा पीढ़ी को जागरूक करना है, हमें यह शपथ लेनी चाहिए, हम न तो रिश्वत लेगे और न ही रिश्वत देगे । रिश्वतखोरी को समाप्त करने के लिए हम आम जनता को जागरूक करने का भी कार्य करेगे ।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से आदित्य पोद्दार, अन्नु मिश्रा, अनूप तिवारी, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, दिलीप कुमार मिश्रा, अवधेश कटियार, वेद प्रकाश अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव, सनी जायसवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
डिग्रियां जलाकर सरकार से मांगा रोजगार-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में शिक्षक पार्क परेड में शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट ना होने एवं रोजगार सृजन की घोषणा ना किये जाने के विरोध में डिग्रियों की प्रतिकात्मक प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया ।
डिग्रियां दहन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि 2 करोड़ प्रति वर्ष रोजगार का वादा कर सत्ता में आई भाजपा सरकार रोजगार देना तो दूर बल्कि लघु उद्योगों, छोटे कारोबारियों को खत्म करने का का काम कर रही है ।
हाशमी ने कहा वर्ष 2021-2022 के केन्द्रीय बजट में बेरोजगारों के लिए कोई ब्लूप्रिंट नहीं है, ना ही रोजगार सृजन की घोषणा की गई है देश को बेचकर ही देश चलाने की तैय्यारी है । ऐसे में युवाओ की उपेक्षा देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है ।
डिग्रियां दहन करने वालो ने M.A, LL.B, B.A, M.B.A., B.Sc, B.com,कम्प्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कैमिकल इंजीनियरिंग के युवा मौजूद रहे ।
प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा आदिल कुरैशी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, शारिक इकबाल,मोहम्मद शहरोज़, शारिक सोलंकी, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद मोहसिन, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
समस्याओं पर मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव के मंडी के अढतियों व व्यापारियों की बैठक
कानपुर । नौबस्ता गल्ला मंडी में 1 फरवरी से लागू ऑनलाइन व्यवस्था से उतपन्न समस्याओं पर मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव के मंडी के अढतियों व व्यापारियों की बैठक हुई । व्यापारियों ने बताया कि अभी लगभग 20 प्रतिशत व्यापारी अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन नही करवा पाए है व अन्य समस्याएं बताई,मंडी सचिव ने ऑनलाइन सहित मैनुवल गेटपास भी जारी करने व अन्य समस्याओं को भी सुलझाने का आश्वासन दिया । नौबस्ता गल्ला मंडी में 1 फरवरी से लागू ऑनलाइन व्यवस्था से उतपन्न समस्याओं पर मंडी समिति कार्यालय में मंडी सचिव के कानपुर गल्ला अढ़तिया संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में पदाधिकारियों,मंडी के अढतियों व व्यापारियों की बैठक हुई ।बैठक में मौजूद अढतियों व व्यापारियों ने बताया कि मंडी कब 80 प्रतिशत से ज़्यादा अढ़तियों व व्यापारियों ने अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन कर दिया है । मंडी के गेट पर केवल एक कंप्यूटर लगे होने की वजह से ऑनलाइन स्टॉक का काम नही हो पा रहा है और अभी लगभग 20 प्रतिशत व्यापारी अपने पुराने स्टॉक को ऑनलाइन नही करवा पाए है इसलिए बाकी बचे व्यापारियों के स्टॉक को ऑनलाइन करते हुए मैनुवल गेटपास भी बनाये जाय व अन्य समस्याओ में गेट पर दो कम्प्यूटर लगवाने,पूरी मंडी में वाई फाई लगवाया जाय।संघ के प्रधानमंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम से 5 आर के माध्यम से गेट पास बनवाने पर संशोधन का कालम नही है उसमें संशोधन का कालम भी हो व जी एस टी में ई वे बिल की तरह मंडी के गेटपास में भी स्वीकृत करने के कालम की बजाय स्वतः स्वीकृत हो । ऑनलाइन व्यवस्था में आढतियों व व्यापारियों के लिए 6 आर की काटने की व्यवस्था माल की बिक्री के आधार पर की जाय । मंडी सचिव सुभाष सिंह ने कहा कि जब तक निकासी गेट पर लगा कम्प्यूटर सभी व्यापारियों का स्टॉक ऑनलाइन नही कर देता है तब तक मैनुवल गेटपास भी बनता रहेगा और जब सभी व्यापारियों के पुराने स्टॉक ऑनलाइन हो जाएंगे तब पूरी तरह व्यवस्था ऑनलाईन हो जाएगी व अन्य समस्याओं को भी सुलझाने का आश्वासन दिया और बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था पर मंडी समिति को भी कुछ दिक्कते आ रही है हमने भी मंडी निदेशक को ऑनलाइन व्यवस्था से जुड़ी 10 समस्याए भेजी है । बैठक व वार्ता में प्रमुख रूप से संघ के उपाध्यक्ष अजय बाजपेई, गोपाल शुक्ल,रजत गुप्ता, मनोज द्विवेदी,गोपाल वर्मा ,राजन मिश्र ,आनंद मिश्र ,अशोक केसरवानी, श्याम गुप्ता, आशीष ओमर,गोपाल अग्रवाल, विजयकिशोर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,कन्हैया गुप्ता आदि थे ।
सेनेटरी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ ने दिया ज्ञापन
कानपूर । सेनेटरी सुपरवाइजर कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद उस्मान ने नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम उत्तर प्रदेश के द्वारा ज्ञापन भेजकर 11 सूत्री मांग की है ।
संघ के पदाधिकारियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से मांग की है के सफाई नायक का नाम बदलकर उनको चीफ सेनेटरी सुपरवाइजर एवं सहायक सेनेटरी सुपरवाइजर किया जाये व उनको साइकिल भत्ते के स्थान पर वाहन भत्ता दिया जाये । इसी के साथ रिटायर्ड एवं मृतक आश्रितों का भुगतान 1 माह के अंदर कर दिया जाये,ठेका सफाई व्यवस्था को समाप्त कर रिक्त पदों पर भर्ती की जाये,और उनको सरकारी कर्मचारियों के अनुसार वेतन भुगतान किया जाये ।
संघ ने अपने मांग पत्र में यह भी कहा कि स्थानीय निकायों में बायोमेट्रिक को बंद किया जाये और साथ ही महत्वपूर्ण पर्व जैसे गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस,गांधी जयंती,बसंत पंचमी,रविदास जयंती व बाल्मीकि जयंती जैसे महत्वपूर्ण पर्वो अवकाश दिया जाये । जिससे यह समाज भी अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास के साथ पर्व मना सके । इसी के साथ सेनेटरी सुपरवाइजर के लिए लाइसेंस और चालानी के अधिकारों की भी मांग की गई ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से मुन्ना गंगोत्री(अध्यक्ष)ओम कुमार सिंह,राकेश बाबा,धर्मपाल,सुनील कुमार,अशोक कुमार,अनिल कुमार,मोहम्मद वसीम आदि लोग मौजूद रहे ।
चाइल्डलाइन ने किया खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बढ़चढ़ कर बच्चों ने लिया हिस्सा
कानपुर । चाइल्डलाइन ने किदवई नगर बाबूपुरवा कालोनी के बच्चों के बीच उनका उत्साह एवं प्रतियोगिताऔ के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से कला व भिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बाबूपुरवा के सुभाष पार्क में किया गया । जिसमें क्षेत्रीय बच्चों सहित कई विद्यालयों समेत 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्डलाइन कानपुर के तत्वाधान में किया गया । इस कार्यक्रम में सैकड़ो क्षेत्रीय बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू ने किया जबकि कार्यक्रम का आयोजन निदेशक कमल कान्त तिवारी ने किया ।
इन प्रतियोगिताओं में प्रमुख रूप से दौड़,कुर्सी दौड एवं कला प्रतियोगिता आदि रही । सामान्य दौड 02 वर्गो में.03-05 वर्ष, 06-10 वर्ष कुर्सी दौड दो वर्गाें 06-10 वर्ष व 11-14 वर्ष, कला प्रतियोगिता कराई गई । कार्य्रकम का आरम्भ हरिशंकर गुप्ता वार्ड 84 बाबूपुरवा किदवई नगर कानपुर का माल्यार्पण करके किया गया ।
कला प्रतियोगिता़ में प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार अभय सक्सेना, द्वितीय पुरस्कार देव अवस्थी, तृतीय पुरस्कार आसी खान को मिला । चाइल्डलाइन के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बच्चों का उत्साह एवं खेल के प्रति रूझान बढ़ाने के उद्देश्य से इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं इसके साथ ही संस्था का यह प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक बच्चों को खेल प्रतियोगिता से जोड़े ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मा0 सभासद हरिशंकर गुप्ता कार्य्रकम संयोजक प्रमोद कुमार शर्मा उर्फ सोनू, चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, आलोक चन्द्र वाजपेयी, शान्तनु द्विवेदी, शिवानी ओझा, स्वंयसेवक अश्वनी तिवारी सहित क्षेत्रीय अभिभावक एवं सैकड़ों क्षेत्रीय एवं स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे ।
मंदिर,मस्जिद और गुरूद्वारा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आए दिन हो रहे हमले/कब्जे को ले कर शहर काजी ने दिया ज्ञापन
कानपुर । आज शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब के नेतृत्व में सैकड़ों मुस्लिम धर्मगुरु,उलेमा,मस्जिदों के इमाम बुद्धिजीवियों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव को सौंपा । प्रवक्ता महबूब आलम खान ने कहा की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली हेड स्पीचों/पात्रों एवं मंदिर, मस्जिद और गुरूद्वारा सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आए दिन हो रहे हमलो को रोकने हेतु इस पर कड़े कानून बनाने को लेकर दिया गया । एक षंडयंत के तहत कुछ भू माफिया मुस्लिम कब्रिस्तानो पर कब्जे का अभियान चला रहें हैं जिसकी ताजा मिसाल उत्तर प्रदेश के ही जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर क्षेत्र के मूसा नगर एवं सरसौल के नरवल क्षेत्र की है जहां लेखपाल एवं स्वामित्व विभाग से सांठगांठ करके मुस्लिम कब्रिस्तानों पर कब्जा किया जा रहा है । इसी कानपुर नगर में बकर मंडी स्थित 8 मुस्लिम कब्रिस्तान है वहां पर भी पुलिस व भू माफियाओं तकियादार की मदद से कब्जा किया जा रहा है । विगत दिनों मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में मस्जिदों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला कर नुकसान पहुंचाया गया जो निंदनीय है । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के बिठुर में कुछ शरारती तत्वों ने मस्जिद तोड़ने व उसकी शक्ल बदलने का भरसक प्रयास किया था जिसे पुलिस ने नाकाम बनाते हुए बमुश्किल हालात काबू किए मगर हालात अब भी संगीन बने हुए हैं । कार्रवाई ना होने से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है किसी भी धर्म के महापुरुषों की शान में गुस्ताखी कर आस्था को ठेस पहुंचाते हैं और अमन शांति भंग करते हैं । ऐसे लोगो के खिलाफ सख्त कानून विशेष एक्ट बनाकर इन्हें दंडित किया जाए । ज्ञापन देने में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही, नायब काजी सगीर आलम हबीबी, मौलाना गुलाम मुस्तफा, मुफ्ती रफी अहमद मिस्बाही, महबूब आलम खान, मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना अबरार, इखलाक अहमद डेविड, हाफिज कफील हुसैन, कारी डॉ निसार सिद्दीकी, अब्दुल माबूद, इमरान सिद्दीकी, हाजी सलाउद्दीन, इस्लाम खा आदि थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 61
- 62
- 63
- 64
- 65
- …
- 188
- Next Page »