कानपुर । अल-फ़लाह संस्था के तत्वाधान में आज गंगापुल नियर पुलिस चौकी अखलाक़ नगर पेट्रोल पंप के सामने मुख्य अतिथि लाल प्रसाद निर्मल(अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश) का भव्य स्वागत,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी एवं ज़िम्मेदार पदाधिकारियों व रवि शंकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री ग्राम विकास समिति तथा मो0 उस्मान अली चेयरमैन (नेशनल ह्यूमन राईट एक्शन कमेटी), डॉ शम्सुज्ज़मा, असरार अहमद, कारी सिद्दीक़ जामई आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर सरकार से ग़रीब,बेवाओं,मज़लूमों, बेसहारों के लिए आवास सहित अन्य ज़रूरी सहूलियतों को मुहय्या कराने के लिए कहा । स्थानीय जिला प्रशासन को समस्याओं को निस्तारण के लिए एक दिवसीय कैंप के आदेशों को निवेदित्य करने पर बल दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय लाल जी प्रसाद निर्मल(अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश) के कर कमलों द्वारा गरम कपड़ों का वितरण भी किया गया । मंत्री ने सर्व संबोधन में सरकार द्वारा सभी योजनाओं को पूर्ण करने और आवास दिलाने एवं बेसहारों कि मदद करने का आश्वासन दिया जिसमें मुख्य रूप से शकील अहमद अंसारी, डॉ शम्सुज्ज़मा, कारी सिद्दीक़ जामई, अनवार हुसैन, अहद खान, मेराज अहमद शाह, सनोज कुमार, रशीद अली, गुलनाज़ अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।
बाल सेवी ने कमल कांत तिवारी को किया सम्मानित किया
कानपुर । अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के केंद्र गायत्री गायत्री शक्तिपीठ एच 2 किदवई नगर कानपुर के तत्वधान में आयोजित की जा रही 25 जनवरी से 31 जनवरी तक सात दिवसीय भागवत कथा समारोह के अंतर्गत आज वृंदावन से पधारे आचार्य कृष्ण देव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष, चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक एवं रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक रोटेरियन कमल कांत तिवारी एडवोकेट को बाल सेवा के लिए प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया । सम्मान स्वरूप उन्हें प्रतिभा सम्मान समारोह प्रमाण पत्र, अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं गायत्री परिवार की प्रकाशित पुस्तकें भेंट की इस अवसर पर बोलते हुए कमल कांत तिवारी एडवोकेट ने कहा कि अभी तक हम लोग 25,000 से अधिक बच्चों की मदद कर चुके हैं और 10,000 से अधिक बच्चों को उसके माता-पिता से मिला चुके हैं 40 से अधिक बच्चों को भारतवर्ष के विभिन्न जिलों एवं विदेशों में भी कानूनी रूप से गोद दिया जा चुका है यदि आपको ऐसा कोई बच्चा मिले जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता है तो वह हमारा निशुल्क डायल नंबर 1098 डायल कर सकता है । उन्होंने लोगों से अपील की बालमित्र वातावरण बनाने में हमारा सहयोग करें और बाल शोषण रोकने में जन जागरूकता फैलाएं इस अवसर पर 1 दर्जन से अधिक समाजसेवी भी सम्मानित किए गए जिसमें की प्रमुख रूप से कल्पना सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह नरेंद्र तिवारी, जेपी सिंह ,रंजना अवस्थी आदि प्रमुख समाज सेवी उपस्थित थे । कार्यक्रम में कथाचार्य आचार्य कृष्ण देव जी महाराज वृंदावन से एवं कार्यक्रम का संयोजन गायत्री शक्तिपीठ एच ब्लॉक किदवई नगर के सुरेश चंद तिवारी एवं गिरीश अवस्थी ने संयोजित किया । इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक अध्यक्ष सतीश चंद गुप्ता,राजीव उपाध्याय,शिव विश्वजीत सिंह राठौर चाइल्डलाइन कानपुर के स्वर में समन्वयक प्रति प्रति धवन रेलवे चैलेंज के सोंग्स गौरव सचान एवं सुभाष चिल्ड्रन होम की अतिथि का आशा सचान इनरव्हील क्लब कानपुर त्रिमूर्ति की अध्यक्ष अनीता तिवारी सम्मान मिलने पर कमल कांत तिवारी को बधाई दी ।
अमन अमीर हमजा वेलफेयर सोसाइटी के छात्र प्रिंस सिंह ने पाया लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
कानपुर । उत्तर प्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान द्वारा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिस को अमन अमीर हमजा वेल्फेयर सोसाइटी के छात्र प्रिंस सिंह ने जीत कर लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । लेखन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की तमाम छात्रों ने लेख लेखन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था । जिसमें माननीय आमदार पर सोसायटी द्वारा संचालित upsc की निशुल्क कोचिंग की तैयारी कर रहे छात्र प्रिंस कुमार सिंह ने भाग लिया था । इस प्रतियोगित में जीतने वाले को संस्था द्वारा सर्टिफिकेट व ₹5000 का चेक प्रदान किया गया । संस्था की ओर से प्रिंस कुमार सिंह को सम्मान किया गया । इस अवसर पर संस्था के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । इस अवसर पर अमन वेलफेयर सोसाइटी के सेक्रेटरी अशफाक सिद्दीकी ने प्रिंस कुमार को आशीर्वाद प्रदान किया । संस्था के कोच हम्माद अली ने प्रिंस को आगे इसी तरह से संघर्ष करने वह उन्हें सच्ची निष्ठा के साथ यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अग्रसारित किया ।
जौहर एसोसिएशन के कैम्प में 281 ने कराई आखों की जांच 34 का होगा आपरेशन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 281 लोगों दवा, 34 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया । कैम्प के संयोजक अजीज़ अहमद चिश्ती व सैय्यद सुहेल रहे । राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के असहायों और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया हो सके, जौहर एसोसिएशन अबतक शिविरों के माध्यम से 3028 मोतियाबिंद आपरेशन करा चुकी है ।
आज मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 34 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 01 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, अजीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,सलमान वारसी,एहसान निज़ामी, मौलाना हस्सान कादरी, शहनावाज़ अन्सारी,शारिक इकबाल,जावेद मोहम्मद खान,सैफी अन्सारी,फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान, मौलाना शोएब मिस्बाही, आकिब जावेद, हाफ़िज़ ज़मीर, मौलाना सालिम मिस्बाही, आदिल कुरैशी, अब्दुल मसना आदि मौजूद थे ।
भारतीय शिक्षा समिति द्वारा प्रांतीय सांस्कृतिक प्रश्नमंच व आशु भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कानपुर । भारतीय शिक्षा समिति द्वारा शनिवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज दामोदर नगर में प्रांतीय सांस्कृतिक प्रश्नमंच व आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसदौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभी बच्चों को संबोधित किया और शुभकामनाएं दी । साथ ही उन्होंने कहा कि 4 अप्रैल को लायंस क्लब कानपुर गंगेज की ओर से स्कूल में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने जा रहा है जहां सभी जाति और धर्म के लोग हिसा ले सकते हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री सुनील जी ने बच्चों को शिक्षा का जीवन मे महत्व बताया । प्रतियोगिता के दौरान कोरोना की गाइडलाइन का भी पालन किया गया । कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा समिति के प्रदेश निरीक्षक आत्मानंद जी, राधेश्याम, देवी दयाल त्रिपाठी, प्रियंका श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
वैश्य महासंगठन द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर । आज वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के निर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । इस अवसर पर महा संगठन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र पिता को माल्यार्पण किया एवं पुष्प अर्पित किए । अन्त ने वैष्णव जन गीत का गान किया गया । इस अवसर पर वैश्य कांग्रेस नेता पवन गुप्ता ने कहा ने कि महात्मा गांधी का पूरा जीवन सत्य अहिंसा एवं त्याग का महा लेख है । हमारे देश के लोकतंत्र के लिए गांधीवाद पहले भी प्रासंगिक था,आज भी प्रासंगिक हैं और आगे भी प्रासंगिक रहेगा । गांधी जी ने हमेशा सत्ता के विकेंद्रीकरण पर बल दिया और सत्ता का केंद्र हमेशा निचले स्तर पर होने की पैरवी करी । महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि महात्मा गांधी एक व्यक्ति ना होकर स्वयं में एक संस्थान एवं वैश्विक विचारधारा है । पूरे विश्व में जहां कहीं भी जनतंत्र गहराई से स्थापित है वहां-वहां गांधीवाद का प्रभाव स्पष्ट परिलक्षित होता है । स्वतंत्रता संग्राम परिजन संघ के आर के वर्मा ने इस अवसर पर महात्मा गांधी के जीवन, कार्यलाप पर रोशनी डाली एवं आगाह किया कि कुछ स्वार्थी तत्व महात्मा गांधी की ढाल बनाकर अपने कुछ कुत्सित लक्ष्यों को हासिल करना चाहते हैं । इस अवसर पर अरविंद गुप्ता, सुनील अग्रवाल, जोयेश किशोर अग्रवाल, संदीप गुप्ता ,विराट गुप्ता, अंकुर गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल आदि महा संगठन के सदस्य एवं हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन के इमरान शेख़, गुलशेर मलिक, तौसीफ़, इक़बाल आदि उपस्थित थे ।
किसानों के समर्थन में गांधी जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित व मौन व्रत रख कर प्रदर्शन किया
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गांधी प्रतिमा फूल बाग पर किसानों के समर्थन में गांधी जी को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करने के साथ मौन व्रत रख कर प्रदर्शन किया । मिश्रा ने आगे कहा कि मोदी और योगी सरकार से किसान और पालक परेशान है । मोदी जी ने जिस प्रकार से कृषि कानूनों पर हठधर्मिता कर रहे हैं और योगी जी पालकों के साथ हठधर्मिता कर रहे हैं । केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से सिख समुदाय की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह उठाया है कोई भी भारतीय इस पर विश्वास नहीं करेगा और ना ही मोदी जी को इसके लिए माफ करेगा । सनातन धर्म की रक्षा के लिए कट्टर देशभक्तों ने सिख धर्म की स्थापना की और उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी । संस्था के सदस्यों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर जाकर किसानों के आंदोलन में शामिल होने की हामी भरी गई । अभिभावकों ने प्रण लिया कि जब तक कृषि क़ानून और संतुलित फीस की मांग नहीं मानती तब तक हम लोगों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, नवीन अग्रवाल, बरखा आहूजा, बरखा शुक्ला,आयुष पाठक देव जीत सानियाल अशर्फीलाल, मुन्ना बाबू ,रमाकांत, वसीम अहमद ,पंकज यादव, चांद वारसी इत्यादि लोग शामिल रहे ।
तीन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय कानपुर में दिशा यातायात प्रकोष्ठ ने जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के प्रति सजगता एवं सतर्कता का भाव जगाना है । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रितंभरा स्वरूप ने अपना आशीष वचन देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता सड़क सुरक्षा और यातायात नियम के प्रति जागरूकता हेतु आयोजित की गई इसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की और कुल 82 छात्राएं शामिल हुई । यह प्रतियोगिता बहुविकल्पीय थी स्लोगन प्रतियोगिता का विषय यातायात नियमों पर अमल तभी आएंगे खुशहाली के पल रखा गया । जिसमें 51 छात्राओं ने बेहद आकर्षित एवं सुंदर ढंग से स्लोगन प्रदर्शित किए । काव्य पाठ के लिए सुव्यवस्थित यातायात विकास की पहचान विषय के अंतर्गत सभी 20 प्रतियोगियों ने बेहतरीन कविताएं प्रस्तुत की स्लोगन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल डॉ अनीता सिंह, डॉ संगीता श्रीवास्तव, डॉ अंजू रानी और काव्य पाठ के निर्णायक मंडल डॉ अर्चना सक्सेना, डॉक्टर ममता शुक्ला और डॉ रीता श्रीवास्तव उपस्थित रहे । दिशा ट्राफिक सेल के समस्त सदस्य डॉ प्रीति त्रिवेदी प्रभारी, डॉ नीलम चौहान, डॉ अर्चना त्रिपाठी, डॉक्टर संध्या शर्मा, डॉ मंजू भारती, डॉक्टर जया भारती और डॉक्टर सुधा के परस्पर सहयोग से सफल रहा । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर संध्या शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम चौहान द्वारा किया गया ।
सैय्यद आदिल बनाए गये इलाहाबाद,फतेहपुर प्रभारी, संगठन का करेगें विस्तार
कानपुर । आज 29 जनवरी एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन सक्रिय सदस्य इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर मे अच्छी पकड़ रखने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता सैय्यद आदिल आज कानपुर आए और जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के आवास पर बैठक में शामिल हुए पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से इलाहाबाद से आए सैय्यद आदिल का स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने सैय्यद आदिल को इलाहाबाद, कौशांबी, खागा, फतेहपुर का प्रभारी बनाया और जौहर एसोसिएशन को इन जनपदों मे और मजबूत करने का आवाहन किया । हाशमी ने कहा कि जौहर एसोसिएशन हर धर्म जाति के कमजोर लोगों की आवाज़ है जौहर एसोसिएशन मानवता और राष्ट्रहित मे भाईचारे को बल देने वाला उत्तर प्रदेश का एक मात्र संगठन है जो सदैव हर मामले में सबसे आगे आकर अपनी भूमिका निभाता है ।
सैय्यद आदिल ने जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी को धन्यवाद देते हुए कहा कि वें शीघ्र ही संगठन के नये पुराने पदाधिकारियों से भेंट कर मजबूत संगठन की नींव रखेगें और आपसी सौहार्द, भाईचारा, मानवता, हक इंसाफ और इंसानियत के लिए काम करेंगे ।
स्वागत करने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, शारिक इकबाल, यूसुफ़ मंसूरी, हामिद खान, वैस सलमानी, फैसल मंसूरी, शहाब आलम, मेहराब अन्सारी, सरफराज हसन आदि मौजूद थे ।
सुरेंद्र प्रताप के सपने अधिवक्ता कल्याण निधि ₹10 लाख हो, को पूरा कराएगी संघर्ष समिति
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा प्रख्यात समाजसेवी,अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के जनक, पूर्व महामंत्री/ पूर्व अध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ब्रह्मलीन सुरेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट के स्मृति दिवस की पूर्व संध्या पर कचहरी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । सर्वप्रथम चित्र पर माल्यार्पण करते हुए एच जे एस संगीता श्रीवास्तव प्रमुख न्यायाधीश एम ए सी टी कोर्ट कानपुर ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह विलक्षण प्रतिभा के धनी थे मृदुभाषी व प्रखर वक्ता थे और हिंदी विधि प्रतिष्ठान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है । संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि सुरेंद्र प्रताप सिंह अधिवक्ता कल्याण निधि के जनक थे । 1989 में ₹”125000 की अधिवक्ता कल्याण निधि योजना लागू होना उनके प्रयासों की उल्लेखनीय उपलब्धि है । उनका सपना था कि अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़कर ₹10 लाख होनी चाहिए जिसके लिए वो जीवन पर्यन्त संघर्ष करते रहे ।उनके स्मृति दिवस के अवसर पर हम संकल्प लेते हैं कि हमारी संघर्ष समिति उनके सपने को पूरा कराएगी और जब तक अधिवक्ता कल्याण निधि 10लाख नहीं हो जाती तब तक संघर्ष करती रहेगी ।
अविनाश बाजपेई ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार वापसी के सफल संघर्ष में सुरेंद्र प्रताप जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता । अधिवक्ता कल्याण के लिए हम उन्हें हमेशा याद करते रहेंगे । प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन विश्वनाथ कटिहार पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, भानु प्रताप सिंह पूर्व महामंत्री बार एसोसिएशन, एस के सचान, डॉ पवन तिवारी, विजय सागर, संगीता द्विवेदी, रुचि सिंह, एल एन वर्मा, संजय सिंह, अनुपम पाठक, अनूप शुक्ला, राज कुमार तिवारी, विक्रम नरेंद्र नाथ, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला आदि रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 62
- 63
- 64
- 65
- 66
- …
- 188
- Next Page »