कानपुर । आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय हर्ष नगर में मिशन शक्ति के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की संख्या में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और सम्मान तथा उनके आत्मविश्वास को बेहतर बनाने के लिए आत्मरक्षा पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन एनएसएस द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋतंभरा ने छात्राओं को अपना शुभ आशीष देकर किया साथ ही उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मरक्षा न केवल बच्चों को शारीरिक हम लोग के खिलाफ अपने आप को बचाने की अनुमति देती है बल्कि यह रोजमर्रा की जिंदगी में उन्हें विभिन्न लाभों को प्राप्त करने में सहायता पहुंचाती है । इसके द्वारा महत्वपूर्ण मूल्यों और सिद्धांतों को सीखा जा सकता है जैसे कि कड़ी मेहनत समर्पण और व्यक्तिगत संबंधों को बनाए रखने का महत्व इस शिविर में डॉ प्रियंका सिंह प्रभारी शारीरिक शिक्षा मुख्य वक्ता और प्रशिक्षक थी । जिन्होंने छात्राओं को मानसिक और शारीरिक शोषण का सामना करने के लिए जागरूक किया और शोषण से बचने के लिए कुछ आधारभूत तकनीकों का सुझाव दिया । उन्होंने शोध नमस्कार एल्बो स्ट्राइक और हिल फॉर्म स्ट्राइक के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रशिक्षित भी किया । जिससे वो मुश्किल परिस्थितियों का सामना कर सके । इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया । कार्यक्रम में एनएसएस इकाई दितीय अर्चना आनंद प्रभारी डॉ जया भारती डॉ आकांक्षा गौर एवं एनएसएस इकाई प्रथम संध्या शर्मा प्रभारी जवाकुसुम सिंह राशि वालों का संयुक्त सहयोग रहा ।
कुरान मुकम्मल होने पर जलसे का आयोजन
कानपुर । शोएब अली की बेटी के कुरान मुकम्मल होने की खुशी में जलसे का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के नामचीन लोगों ने पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई साथ ही साथ बच्ची का हौसला अफजाई की । कार्यक्रम की सदारत हसीब अख्तर निजामत नफीस नूरी ने की । मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर मौलाना मुस्ताक मुशाहिदी का फुल मालाओं से स्वागत किया गया । गुचिश्ता शब सय्यद अयाज अली एडवोकेट हाई कोर्ट के निवास बेनाझाबर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । काजी ए शहर ने अपनी तकरीर में कहा कि इंसान को नेक अमल करने चाहिए आपके अमल ही आपकी जिंदगी को सुधरेंगे । हक और ईमान की खाने वाले कभी किसी के सामने नहीं झुकते जमा नाम के सामने झुकता है हम सबको सही अमल करना चाहिए । किसी गरीब की मदद करने से कम नहीं होता अल्लाह खुश होकर 100 गुना बढ़ा कर अपने बंधुओं को देता । मौलाना की तकरीर सुनकर महफिल में बैठे लोगों ने इमरत हासिल की और सच्चे दिल से तौबा की ।
राष्ट्रीय ध्वज फैलाकर हिंदू मुस्लिम एकता की दी मिसाल
कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में रेल बाजार कानपुर में सर्व धर्म के नागरिकों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
झंडारोहण के उपरांत कलाकारों ने देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । गायक विशाल भारद्वाज ने देश भक्ति के सुंदर गीत इस अवसर पर गाये ।
कार्यक्रम के अंत में देश प्रेम एवं उत्साह से भरे हुए युवाओं ने विशाल मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला । इस उपलक्ष्य पर क्षेत्र के असंख्य हिन्दू मुस्लिम नागरिकों ने भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा फहराया । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार, महामंत्री इमरान शेख, मोहम्मद शमीम, गुलशेर मलिक, अभिलाष द्विवेदी, अजय गुप्ता राजू, आशुतोष भटनागर, मोहम्मद इमरान आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
कोपरगंज टिम्बर बाजार के संस्थापक सदस्यों का सम्मान
कानपुर । टिम्बर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में झंडारोहण कार्यक्रम किया गया । झंडारोहण विधायक अमिताभ बाजपेई ने किया तथा सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी ।
प्रदेश महामंत्री गुरुजिन्दर सिंह ने कहा कि वन विभाग द्वारा अभिवहन पास के नाम पर छूट प्रजाति की लकड़ी की गाड़िया रोक कर डिटेन किया जा रहा है । अधिकारियों को इससे अवगत कराते हुए अब उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया जायेगा । इस पर भी स्थिति न सुधरी तो 15 फरवरी के बाद प्रदेश स्तर पर आंदोलन होगा । गुरुजिन्दर सिंह व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र, अजय बाजपेई, अतुल ओमर तथा चेयरमैन संजय सोनकर ने कोपर गंज बाजार के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय सतनाम सिंह छाबड़ा के पुत्र जगजीत सिंह, स्वर्गीय रफीउद्दीन साहब के पुत्र वासिमुद्दीन वारसी, स्वर्गीय पंडित सत्यनारायण तिवारी जी के पुत्र निर्मल तिवारी, ओंकार नाथ मल्होत्रा प्रेम कुमार बाजपेई को शाल ओढ़ा के माला पहना कर सम्मान किया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा विशिष्ट अतिथि ज्ञानेश मिश्र ,सुखविंदर सिंह लाडी , अजय बाजपेई , अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन संस्था के महामंत्री जोगिंदर सिंह बाजवा का शाल व माला पहना कर स्वागत किया गया ।संरक्षक सुधीर सोनकर ,अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, उपाध्यक्ष अनुरंजन त्रिपाठी ,सुरिन्दर सिंह चावला ,सुरेश कुमार अग्रवाल, सहीर अली, प्रवीण दीक्षित, अत्तहरुद्दिन, मनोज गुप्ता , नदीम खान, अशोक गुप्ता, शमशुल खान, अरविंद गुप्ता, मो० आसिफ, कुंदन शर्मा तथा हमराज मर्चेन्ट असोसिएशन के चेयर मैन के सी मुलानी, महामंत्री मो० खालिद, कोषाध्यक्ष टेनी खान व जरीब चौकी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय मिश्र अपने पदाधिकारियों के साथ प्रमुखता से रहे ।
अंध विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया
कानपुर । राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ संस्था द्वारा संचालित कानपुर अन्ध विद्यालय नेहरु नगर में 26 जनवरी 2021 को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस संस्था के संस्थापक महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता (उच्चतम न्यायालय) सन्तोष कुमार रूंगटा जी मोरज़ूद रहे । जिहोने इस संस्था के लिये अति सराहनीय कार्य किये हैं ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अखिलेश बाजपेयी जिला विकलांग अधिकारी तथा प्रधानाचार्य इन्द्रजीत सिंह कानपुर नगर अंध विद्यालय द्वारा झंडारोहण तथा दृष्टिबाधित छात्रों द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया गया । संगीता-चार्या डॉ प्रतिभा गुप्ता के संचालन में विद्यालारा के संगीत चरतो द्वारा देशभक्ति समूह गायन हम करे राष्ट्र आराधन, हम सब भारतीय है आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे संतोष शर्मा, अखिलेश पांडे तथा डॉ प्रतिभा ने भी अपनी प्रस्तुति दी भिन्न-भिन्न गुप्ता जाति की वेश-भूषा में दृष्टिहीन छात्रों की शोभा अवर्णनीय थी । इन छात्रों के नाम निम्नलिखित हैं – हिमांशु, अमित, अक्षय, कृष्णा, हार्दिक आदि । इस अवसर पर कई महानुभावो ने अपना अपना विचार देश के लिए प्रस्तुत किये ।मुख्य रूप से जय नारायण पाठक, श्याम त्रिपाठी चेयरमैन नमिता मिश्रा ( पार्षद ),इन्द्रजीत सिंह प्रधानाचार्य, सुरेश गुप्ता तथा कानपुर विद्यालय के शिक्षकगण संतोष शर्मा, अखिलेश पांडे, कु. मुबस्शारा खातून, रोहित त्रिपाठी, अर्पित ओमर, डॉ प्रतिभा गुप्ता तथा समस्त कर्मचारी एवं संघ के दृष्टिबाधित महिला पुरुष सदस्य भी मौजूद रहे ।
गणतंत्र को नुकसान पहुंचा रही संविधान विरोधी ताकतें – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । गणतंत्र दिवस के शुभ मौके पर एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चमनगंज स्थित कार्यालय में परम्परागत गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया ।
पूर्व चमनगंज प्रभारी मोहम्मद ईशान के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी रहे । जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज मोहम्मद फैसल जाफरी ने की विशिष्ट अतिथि प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान व जिलाध्यक्ष फिरोज़ अन्सारी बाॅबी अतिथि जिला को-अडिनेटर अजीज़ अहमद चिश्ती, नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, जिला महामंत्री सैय्यद सुहेल, नगर महामंत्री सैय्यद जीशान अली रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने ध्वजारोहण करने बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश में संविधान विरोधी ताकतें गणतंत्र को नुकसान पहुंचा रही है ।
गणतंत्र के अस्तित्व को खत्म करने की साजिशें की जा रही हैं । संविधान रक्षकों को आगे आकर देश के संविधान को बचाने की मुहिम शुरू करनी होगी ।
मानव सेवा कर शांति मिलती है-इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । 27 जनवरी कानपुर नगर में शीतलहर से आम जनमानस परेशान है पारा लगातार गिरता जा रहा है सबसे ज़्यादा परेशान गरीब-मज़दूर है ठंड से राहत देने के मकसद से मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने अपने तीसरा चाय वितरण का कैम्प मोहम्मद अली पार्क के पास चमनगंज में लगाकर गरीब-मज़दूर, राहगिरों, बच्चों को चाय-बिस्कुट वितरण किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप की ठंड से राहत देने की मानवता की छोटी सी कोशिश है मानव सेवा कर शांति मिलती है। ठंड की सबसे अधिक मार गरीबों, मज़दूरों पर ही पड़ती है।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप मण्डलायुक्त से नगर निगम पर लगाम कसने व हर चौराहो पर आलाव जलाने व रैन बसेरों की व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करता है। चाय वितरण कैम्प में गरीबों-मज़दूरो-राहगिरों, बच्चों को चाय बिस्कुट वितरण सांय तक जारी रहा ।
चाय वितरण में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, एजाज़ रशीद, हाफिज़ नज़ीर, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ रेहान, महबूब आलम, हाफिज़ अहद, हाफिज़ इसरार, हाफिज़ शादाब आदि लोग मौजूद थे ।
तिरंगे की शान घटा कर,भोलू भय्या खड़े हैं सीना तान कर
कानपुर । कल 26 जनवरी को 72वां गणतंत्र दिवस पूरे भारत वर्ष में भारत वासियों ने धूम धाम से बनाया । जिस के तहत हर जगह राष्ट्रीय ध्वज हवा में लहराता दिखा । नवजवानों ने भी मनाही के बावजूद तिरंगा रैली निकाल कर देश और झंडे के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया । इस तिरंगे की शान के लिए हर देश प्रेमी अपनी जान देने व लेने के लिए तैयार है । परन्तु देश के दुश्मन के बजाय अपने ही इस तिरंगे की शान से खिलवाड़ करें तो ऐसे लोगो पर विधि कार्यवाही ज़रूरी है ताकि धोखे से भी भविष्य में ऐसी गलती कोई न दोहरा पाए । देश की शान तिरंगा का ऐसा ही मामला एक प्रकाश में आया है । जिस में 110 के पार्षद पति अपने मुलसलीन खान भोलू केसरी पहलवान की जीप पर अपने साथियों के साथ खड़े हैं ।
जीप के आगे राष्ट्रीय ध्वज उल्टा लगा है ये लोग फ़ोटो इतनी शान से खिंचवा रहे हैं और राष्ट्रीय ध्वज की शान कम कर रहे हैं जब इस सम्बंध में पार्षद पति से फ़ोन पर वार्ता की तो उन्होंने इस बात को बड़े ही हल्के अंदाज़ में लेते हुए बताया कि जीप खड़ी थी और हम लोग फ़ोटो खिंचवाने खड़े हो गए । किसी बच्चे ने झंडा लगा दिया होगा । पीछे और लोग झंडा लिए खड़े हैं वो ठीक हैं । अरे नेता जी आप की बात मान भी लें तो आप का क्या फ़र्ज़ बनता है । उस बच्चे की गलती को सुधारें और उस को समझाए ताकि भविष्य में ये बच्चे ऐसी गलती न करें । लेकिन नेता जी की फ़ोटो की चमक के आगे देश की शान फीकी होती हो तो हो । इतना ही नही बच्चे की गलती को आगे बढ़ाते हुए नेता जी के शागिर्द सय्यद शादाब अली ने ये फोटो अपने फेसबुक एकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया ।
बिठूर प्रकरण पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
कानपुर । 25 जनवरी मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय में बिठूर प्रकरण पर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि अमन पसंद लोगो शहर के काज़ियां की कोशिशों व जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वज़ह से कानपुर का माहौल खुश्गवार हो रहा था इस बार उसको बिगाड़ने की कोशिश असामाजिक तत्वों ने नही सत्तापक्ष के बिठूर विधायक ने कोई कसर नही छोड़ी ।
बिठूर की क्षतिग्रस्त मस्जिद की मरम्मत का कार्य दिनांक 23 जनवरी 2021 को बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में हो रहा था दोपहर बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा अपने दल-बल के साथ मरम्मत हो रही मस्जिद के पास पहुंचते ही थानाध्यक्ष से नोकझोंक करने लगे किसके आदेश से मरम्मत कार्य हो रहा है थानाध्यक्ष ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार मरम्मत कार्य किया जा रहा है इस पर विधायक बिफर जाते है और धमकी के साथ मरम्मत कार्य बंद कर दो नही जो मस्जिद बची है वो भी नही बचेगी बुलाओं सबको यह मस्जिद नही शिवपुरी बाबा की समाधि है विधायक का यह वीडियो वायरल हो गया जो हिंदू मुस्लिम में धार्मिक साम्प्रदायिक सौहार्द कानपुर का ही नही देश-प्रदेश का माहौल खराब करने वाला था ।
बिठूर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह वही थानाध्यक्ष है जो 2-3 जुलाई 2020 का बिकरु गांव में गैगस्टर विकास दुबें के घर छापा मारने गयी पुलिस टीम के जिन्दा सदस्य बचे चंद खुशकिस्मत पुलिसकर्मी में से थे उस वक्त तो उ०प्र० की सरकार को पुलिसकर्मी देवता नज़र आ रहे थे अब उसी थानाध्यक्ष के साथ विधायक धमकाने के साथ अभ्रद व्यवहार करना शर्मनाक है ।
बिठूर सत्तापक्ष विधायक प्रधानमंत्री के “सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास” के नारे का मखौल उड़ा रहे है विधायक की ज़हरीली भाषा कानपुर नगर के शांत माहौल को बिगाड़ने वाली थी माहौल स्वयं बिगाड़ रहे है और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिठूर पुलिस पर कार्यवाही की बात कर रहे है । प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा पर कार्यवाही करने व बिठूर की सभी मस्जिदों की हिफाज़त करने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर जिला प्रशासन को निर्देशित करने की मांग की प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौपा जिलाधिकारी ने ज्ञापन को आज ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने का भरोसा दिया ।
ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मदी यूथ ग्रुप महिला विंग की अध्यक्ष शबनम आदिल, शफाआत हुसैन, आकाश द्विवेदी, हसीना बेगम, दुर्गेश पांडेय, मोहम्मद मुबश्शीर, फैज़ान अहमद, मोहम्मद इमरान पठान, राहुल चौहान, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे ।
जौहर एसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ ने बिठूर प्रकरण पर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
आज़म महमूद
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष रिया सिद्दीकी व नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन, साक्षी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष साबिहा खान,ए रोज शिक्षा संस्थान की अफसर जहां के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंप कर बिठूर मस्जिद की आड़ में हो रही राजनीति और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश का विरोध करते मस्जिद की सुरक्षा की मांग की । बिठूर मस्जिद में विगत दिनों हुई घटना मे मस्जिद का नुकसान हुआ था । उसे कानपुर पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर बनवा रहा था । ऐसे में कुछ अराजकतत्वों ने शहर की अमन और आपसी सौहार्द की फिज़ा को खराब करने की साजिश के तहत वहां पहुंच कर काम रुकवाया और प्रशासन को खुली धमकी देकर प्रशासन व शासन का मखौल बनाने का काम किया है ।
जौहर एसोसिएशन की नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन ने कहा कि कानपुर के अमन भाईचारे आपसी प्रेम सौहार्द को बिखरने नहीं देगी ।
जौहर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रिया सिद्दीकी व नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन, नगर सचिव शाजिया, प्रदेश महासचिव तरन्नुम, प्रदेश सचिव महजाबी, प्रदेश सचिव नेहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरशिमा व साक्षी फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्ष साबिहा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्ताना, प्रदेश सचिव सिम्मी व ए रोज शिक्षा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष अफसर जहां,महजाबि, फरजाना आदि मौजूद रही ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 63
- 64
- 65
- 66
- 67
- …
- 188
- Next Page »