कानपुर । मेडिकल शिविर का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि माननीय रवि शंकर हवेलकर(सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार) ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण तभी संभव है जब उनके स्वास्थ्य के प्रति हम जागरूक रहें मेडिकल कैंप में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उपयोगी दवाइयां मुफ्त में दी गयीं । साथ ही चिकित्सक के परामर्श के अनुसार उनके रक्त की जाँच भी मुफ्त में की गयी । इस दौरान डॉ. पंकजा ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की ।
इस मौके पर डॉ. गीता सिंह डॉ. मो. नासिर खान, डॉ. सुशांत वर्मा, डॉ. मो.आरिफ, डॉ. विष्णु कुमार मिश्रा, डॉ. अंकुर सचान, डॉ.परवेज़ अख्तर के सहयोग से आयोजित मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य जाँच के साथ ही ब्लड टेस्ट, ब्लड प्रेशर, अल्ट्रासाउंड, एचआईवी टेस्ट, टीबी, सीबी नाट टेस्ट, एचबी ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप टेस्ट, मोतियाबिंद का ऑपरेशन व जाँच आदि निशुल्क किया गया । इस कैंप में सैकड़ों लोगों व बेसहारा ग़रीबों, असहायों की मदद की गयी जिसमे भारी संख्या में मरीज़ पहुंचे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रवि शंकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री आवास योजना, उत्तर प्रदेश सरकार, मो. उस्मान अली (चेयरमैन नेशनल ह्यूमन राईट एक्शन कमेटी), परवेज़ अख्तर मधुमेह प्रशिक्षक एवं सदस्य विधिक साक्षरता शिविर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर, डॉ.हाजी नसीम अहमद, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शकील अहमद अंसारी अध्यक्ष, डॉ नासिर खान, डॉ शम्सुज्ज़मा, मो इमरान उर्फ़ गुड्डू, असरार अहमद, ज़ैद अख्तर, कारी सिद्दीक़ साहब, अहद खान, राशिद अली, गुलनाज़ अंसारी, सनोज कुमार आदि लोग उपस्थित थे ।
कन्या जन्मोत्सव,मेघावी बालिकाओं का हुआ सम्मान
कानपुर । मिशन शक्ति,नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वालंबन के लिए राष्ट्रीय बालिका सप्ताह उत्तर प्रदेश में दिनांक 20 जनवरी से 26 जनवरी तक मनाया जा रहा है । जिसके तहत कन्या जन्मोत्सव,मेघावी बालिकाओं का सम्मान जेंडर चैंपियन्स का सम्मान, पुलिस फेसिलिटेशन ऑफिसर का सम्मान किया जा रहा है । जिसके दृष्टिगत “नायिका ” जनपद में एक दिन के लिए नायिका के रूम में उच्च अधिकारी बनाया गया । 12 वीं पास कानपुर की टॉपर कु0 मधु यादव शिवाजी इंटर कालेज की छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी कानपुर बनाया गया । उनकी माँ उषा यादव ,पिता बाबू लाल यादव प्राइवेट जॉब करते है । 248 नारायणपुर नौबस्ता निवासी है । एक दिन की बनी कानपुर नगर की जिलाधिकारी मधु यादव ने कलेक्ट्रेट में सुनी फरियादियों की शिकायत जमीनी विवाद पर सीधे सीओ से बात कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के दिए निर्देश । ततपश्चात केडीए के अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता एल0ई0डी0 वैन को रवाना किया । जिलाधिकारी ने गत वर्ष हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की प्रदर्शनी का फीता काट कर उदघाटन करते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 हेतु 18 से 20 वर्ष की आयु के नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किया । उन्होंने प्रवेश कुमार, अक्षत गुप्ता,विनायक तिवारी,दृष्टि गुप्ता,गौरव गुप्ता,तरुण मिश्रा,रूपल गौतम,साक्षी शुक्ला आदि को मतदाता पहचान पत्र दिया । उन्होंने बिल्हौर (अ0जा0) विधानसभा क्षेत्र सहायक अध्यापक शाली बाथम बीएलओ, प्रिया कुमारी सहायक अध्यापक बीएलओ, पूनम शिक्षा मित्र बीएलओ, शैलेंद्र कुमार तिवारी शिक्षामित्र बीएलओ, संजय कुमार शिक्षा मित्र बी एलओ0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । तथा 209- बिल्हौर (अ0जा0) के0के0मिश्रा (लेखपाल) सुपर वाइजर,210-बिठूर उमेश चन्द पाण्डेय सहा0 अ0 सुपर वाइजर तथा अन्य बीएमओ , सुपर वाइजर को प्रशस्ति पत्र देख सम्मानित किया । विभिन्न कालेजो में करायी गयी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय छात्रों को पुरस्कृत किया।जिनमें पं0 पृथि नाथ महाविद्यालय, महात्मा गांधी मार्ग, की गरिमा मिश्रा को पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम ,स्वेता शर्मा को द्वितीय, मोनिका नशीम को तृतीय पुरस्कार मिला , ब्रह्माव्रत डिग्री कॉलेज, मंधना से संभाषण प्रतियोगिता में प्रखर शुक्ला (बी0ए0 तृतीय वर्ष )को प्रथम, रितिक शुक्ला (बी0ए0 तृतीय वर्ष )को द्वितीय पुरस्कार तथा विनीता एम0ए 0 प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता ,गीत प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मंच से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में 12 वीं में कानपुर की टॉपर मधु यादव जिन्हें एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया समेत जिलाधिकारी कानपुर आलोक तिवारी,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व,अपर जिलाधिकारी आपूर्ति समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे ।
एकादशी के पर्व पर भंडारे का आयोजन
कानपुर । एकादशी के पर्व के अवसर पर क्षेत्र की जनता ने गरीबों,राहगीरों,असहाय लोगों के लिए वार्ड 55 गुजैनी टेंपो स्टैंड पर समाजसेवी रनवीर सिंह यादव के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया । समाजसेवी रनवीर सिंह यादव यादव ने बताया कि मनुष्य का कर्तव्य मनुष्य की सेवा करना होना चाहिए । एकादशी के पावन पर्व पर हम सबको चाहिए गरीब असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए समाज में पूंजीपति बहुत हैं लेकिन गरीबों की मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले कम है । आज क्षेत्र की जनता ने मिलकर एकादशी पर भोजन वितरण किया । ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सदैव की मदद की जा सके । भंडारे में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी, गरीब अमीर, दो पहिया वाहन चालक चार पहिया वाहन चालक ने रुक रुक कर भंडारे का आनंद लिया । इस अवसर पर समाजसेवी रनवीर सिंह यादव,जितेंद्र सिंह यादव,संग्राम सिंह यादव सत्येंद्र सिंह,सरोज कुमार,विनोद यादव,मुकेश कुमार, अनिल सिंह,राम कुमार,विश्वकर्मा,रमेश सिंह गुप्ता प्रधानाचार्य, सतीश पाल,सूरज,राजेंद्र साहू,अभिमन्यु,संजय कुमार,हर्षित मिश्रा,मान सिंह यादव,जगत दुबे,शिव कुमार पाल,बबलू शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न
कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन का वार्षिक मिलन समारोह पादरी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में क्राइस्चर्च ग्राउंड में ऐसोसिएशन के अध्यक्ष पादरी जॉनसन डीएस के द्वारा इस नववर्ष में पूरे शहर व समाज की उन्नति के लिये प्रार्थना से हुई । इस वार्षिक मिलन समारोह में सम्मिलित होने के लिए शहर के सभी चर्च के पादरीगण सम्मिलित हुये कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में नगर प्रमुख महापौर प्रमिला पाण्डेय एवं कानपुर मेडिकल कालेज के प्राचार्य को आर.दी कमल शहर काजी मौलाना अब्दुल कुद्स हादी गुरुसिंह सभी के अध्यक्ष सरदार हरविन्दर सिंह लारई भारतीय दलित पैन्धर के महासचिव पैन्मर घनीराव बौद्ध मदर टेरेसा स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. दीना साइल्स भारतीय मसीही महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पादरी सैमुअल सिंह, कैथलिक एसोसिएशन के प्रमुख छोटे भाई नैरोना एस पी ईस्ट शिवाजी पाण्डेय, एस पी वेस्ट डॉ अनिल कुमार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ० शैलेन्द्र दीक्षित पवन गुप्ता विधायक सोहेल अख्तर असारी, विधायक अमिताभ बाजपेई, एम.एल.सी. विधायक अरूण पाठक भारतीय मसीही महासभा के अध्यक्ष पादरी सैमुअल सिंह मेरी जीजस स्कूल के डाइरेक्टर नोबेल कुमार,काईंस्टचर्च इण्टर कालेज के प्रिंसिपल डॉ० सी डेनियल, कानपुर पब्लिक इण्टर कालेज की प्रिंसिपल हैलीना सिंह, बसपा सरकार के पूर्व मंत्री अशोक कालिया एवं शहर के हैलट हास्पिटल से सम्बन्धित सभी हास्पिटल्स की मैदन व सिस्टर इंचार्ज व क्रिश्चियन स्कूलों के प्रिसिंपल व मैनेजर एवं सभी अतिथियों को शॉल उठ़ाकर एवं माला पहनाकर ऐसोसिएशन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट में देते हुये उनका सम्मान किया गया महापौर प्रमिला पाण्डेय ने ऐसोसिएशन के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि पादरी एसोसिएशन पूरे समाज की भलाई के लिए बड़े उत्साह के साथ सभी धर्मों में आपस में एकता व भाईचारे के साथ शहर की शांति और समृद्धि के लिये कार्य कर रहा है । एसोसिएशन के महासचिव व युनाईटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने मिलन समारोह में आये हुये सभी लागों को नववर्ष की शुभकामनायें देते हुए लोगों को एसोसिएशन के कार्यों के बारे में बताया कि एसोसिएशन में चाहे वह कोरोना काल में लोगों को भोजन व राशन वितरण करने का कार्य या कठिन समय में प्रशासन के साथ मिलकर शहर में शांति व्यवस्था को बनाये रखने में पूरा मसीही समाज विशेष रूप से अपनी शिक्षा व स्वास्थ्य की सेवाओं को देने के द्वारा हमेशा समाज व देश की उन्नति में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह,अध्यक्ष पादरी जॉनसनडीएस.पादरी एस.पी.लाल,पादरी फजल मसीह,पादरी जॉन पैट्रिक,भाई नोयल जार्ज,पादरी अजय दयाल,पादरी रविन्द्र सिंह,पादरी संजय आल्विन पादरी ए.बी.सिंह,पादरी विजय मोहन,पादरी अनिल गिलबर्ट,पादरी साजू एलियास, इत्यादि लोग उपस्थित थे ।
नेताजी के जन्म दिवस को आपसी भाई चारा दिवस के रुप में मनाएं-हयात ज़फ़र
कानपुर । आज 23/01/2021 एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा आज़ाद हिन्द फौज के प्रमुख नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा मेस्टन रोड़ पर माल्यार्पण कर उन्हें एक सच्चा देश भक्त बाताया ।
माल्यार्पण के बाद वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर अपने विचार रखे तथा युवाओं से नफरत छोड़कर अपना देश भक्ति के लिए लगाने की गुजारिश की ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी शामिल हुए जबकि कार्यक्रम संयोजक नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल रहे ।
नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि हयात ज़फ़र हाशमी ने कहा कि आज हम सब नेताजी के जन्म दिवस को आपसी भाईचारा दिवस के रुप में मनाने के लिए एकत्र हुए हैं ।
हम युवाओं को चाहिए कि नशा अपराध,आतंकवाद और नक्सलवाद आदि बुराईयों से दुर रहकर देश को एक सूत्र में बांधने के लिए प्रयासरत रहें ।
और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बहुत ही जिम्मेदारी के साथ करें । जिससे किसी की भावना आहत ना हो, समाज में भ्रांतियां ना फैले तथा सभी धर्मों के बीच आपसी भाईचारा प्रभावित ना हो । हमें चाहिए कि हमारे पूर्वजों द्वारा सजोई गई इस आजादी और गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित बनाए रखें।
हाशमी ने आगे कहा कि नेताजी का मानना था कि जबतक खून की रौ दोनों समुदाय हिन्दु – मुस्लिम मे समान सूरतों में बहती है तो फिर इंसानों में मजहब की बुनियाद पर फर्क क्यों किया जाता है ।
हम इंसानों को हाथ से हाथ मिलाकर खुदा की बनाई गई इस कायनात को जन्नत बनाकर रखना चाहिए ।
इसमें कोई शक नहीं है कि हमारे मुल्क के अहम मसले जैसे गरीबी, अशिक्षा, और मजहबी नफरत को सिर्फ एकता और देश प्रेम की भावना से ही सुलझाया जा सकता है ।
देश के प्रति हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है कि इसकी एकता और अखंडता बनी रहे और हमारे देश का नाम रोशन हो । इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, फिरोज अंसारी बाबी जीशान अली मोहम्मद इल्यास गोपी, रईस अंसारी राजू, इरफान अहमद, यूसुफ मंसूरी, हामिद खान, वैस कुरैशी, ज़फर अली लखनवी, फैसल मंसूरी, फैसल खान, राजेश शुक्ला आदि मौजूद रहे ।
नेताजी का त्याग और बलिदान आजाद कर गया हिंदुस्तान-अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने दि लायर्स एसोसिएशन में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह मनाया ।समारोह में सर्वप्रथम नेता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए तरुणेंन्द्र बाजपेई पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस स्वतंत्रता आंदोलन की अग्रिम पंक्ति के नेता थे । देश की आजादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया था । हर भारतवासी आजादी के संग्राम में उनके योगदान को हरदम याद रखेगा । उनके बताए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी । संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा एडवोकेट ने कहा कि नेता जी ने अंग्रेजों से लड़ने के लिए जापान के सहयोग से आजाद हिंद फौज बनाई थी और कहा था ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ । हमें यह कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि नेताजी का बलिदान आजाद कर गया हिंदुस्तान । स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में नेताजी का योगदान अद्वतीय है । हमें उनके आदर्शों और सिद्धांतों से शिक्षा लेते हुए समाज को आगे ले जाने का प्रयास करना होगा । उनका दिया नारा जय हिंद आज देश का नारा हो गया है । बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन ने नेता जी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए उनके बताए सिद्धांतों पर चलकर देश को आगे ले जाने का संकल्प दिलाया ।
अंत में सभी ने नेता जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाएं और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी अर्पित की । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन विजय सागर,अनूप शुक्ला,संगीता द्विवेदी,सुरेश सचान,महेन्द्र त्रिपाठी,अमित अहिरवार,राकेश सिद्धार्थ,रजनीश भट्ट,आकाश शर्मा,संजीव कपूर,मोहित शुक्ला,के के यादव आदि रहे ।
जमात-ए-इस्लामी हिंदू ब्राइट सोसाइटी द्वारा कंबल वितरण किया गया
कानपुर । जमात ई इस्लामी हिंदू उदय सोसायटी द्वारा गरीब बेसहारा लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से बचाव का एक बहुत सरहानीय प्रयास किया गया । कंबल वितरण जाजमऊ क्षेत्र में आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया गया । अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि ठंड बहुत तेज पड़ रही है । ठंड से बचाव करना बहुत आवश्यक ऐसे लोगों का दिल का दौरा पड़ रहा । अध्यक्ष श्री शाकिर अली उस्मानी ने भी कंबल वितरित किया । कार्यक्रम में जफर हुसैन एडवोकेट,मोहम्मद कमर आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे ।
छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ आत्मनिर्भर बनाने के लिए जी.एन.के. ने बढ़ाया एक और कदम
10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज का प्रारम्भ
कानपुर । जी.एन.के. इंटर कालेज, सिविल लाइन के प्रांगण में आज “कार्यशाला कक्ष का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप की सुरभि मेहरोत्रा मौजूद रहे ।
सुधा सिंह ने पुष्प भेंट कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि माध्यमिक विद्यालय में शूटिंग की नई पहल की शुरुआत जी एन के इंटर कॉलेज से की जा रही है । कालेज अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है ।
जी एन के सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि विधालय अपने पुराने गौरव को प्राप्त कर रहा है, निवर्तमान प्रबंधक डा श्याम जी मेहरोत्रा का सपना सच साबित हो रहा है । पूरा शिक्षक समुदाये एकता का संदेश देता है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक व कर्मचारियों सब मिलकर एक परिवार की तरह काम कर रहे हैं, विधालय लगातार प्रगति की ओर बढ़ता जा रहा है ।
वह दिन दूर नही जब जी एन के इंटर कॉलेज का नाम कानपुर नगर के पहले नम्बर पर होगा । 10 मीटर एअर राइफल शूटिंग रेज जल्द ही शुरू होने वाली है ।
मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया रिचा जयसवाल ने कहा कि सुरभि मेहरोत्रा ने अंग्रेजी साहित्य नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं । इसके साथ ही उन्होंने दो बार कानपुर शूटिंग चैंपियनशिप भी जीती हैं । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जी एन के इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार,विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी, कीड़ा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह यादव,स्काउट शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, एन सी सी अफसर कृष्ण मोहन शुक्ला,शशि मेहरोत्रा,सुरभि मेहरोत्रा,सौम्या मेहरोत्रा,महेश चन्द्र मेहरा,राजेन्द्र पाल,अंजू मेहरोत्रा,दीप शिखा चौहान,दिलीप कुमार मिश्रा,कृष्ण मोहन शुक्ला उपस्थिति रहे ।
मानवता का संदूक का हुआ शुभ आरम्भ,24घण्टे ज़रूरतमंद ले सकते हैं सुविधा
कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल एवं महिला उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त तत्वाधान में कल्याणपुर स्थित व्यापार मंडल के कार्यालय के सामने जीटी रोड में मानवता का संदूक का प्रारंभ किया गया । इस संदूक के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया कि वहां पर गरीब बेसहारा लोगों को वस्त्र आदि वितरित किए गए तथा लोगों और व्यापारी भाइयों महिलाओं से यह अपील की गई कि आप लोगों के घरों में जो आपकी जरूरत का सामान नहीं है उसे आप इस मानवता की संदूक के कार्यालय में दे जाइए और हमारे इस मानवता की संदूक के माध्यम से जरूरतमंदों को उनके स्थान पर उनकी बस्तियों में जा जाकर वह सामान वितरित किया जाएगा । तथा जिस किसी को आवश्यकता है तो 24 घंटे कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के कार्यालय में मानवता का संदूक के माध्यम से उनकी सेवा की जाती रहेगी उनको हर प्रकार की जरूरत जो दैनिक जरूरतें हैं उनका सामान प्राप्त होता रहेगा । कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हम सभी व्यापारी भाइयों एवं आम नागरिकों से अपील करते हैं कि आप अपनी जरूरत की वस्तुएं जो आपके लिए निस प्रयोजन गई हैं उनको इस कार्यालय में पहुंचाकर लोगों की मदद करने का कार्य करें । यह मानवता पूर्ण कार्य होगा इससे हम गरीब और बेसहारा लोगों की मदद कर सकेंगे हम उन बच्चों को अच्छे वस्त्र पहना सकेंगे । जो कभी उन वस्तुओं के विषय में वह सोच भी नहीं पाए होंगे और हर गरीब बच्चे के चेहरे में खुशी दिखेगी जिसका कहीं ना कहीं लाभ आपको ऊपर वाला देगा आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों के खिलौने जूते घर की जो आपकी जरूरत ही नहीं रह गई है वह क्राकरी बर्तन इत्यादि जो भी सामान है उसे पहुंचा कर आप गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं उनके मददगार बन सकते हैं । कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता ने जिन लोगों ने आज वस्त्र आदि जरूरत के संदूक को भेंट किए उनका स्वागत किया उनका सम्मान किया तथा महिलाओं के द्वारा गरीब बच्चों तथा व्यक्तियों को वस्त्र आदि बांटे गए । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश दुबे नीरज सिंह राजावत राजू द्विवेदी आलोक मिश्रा पृथ्वी तिवारी मुरारी तिवारी उत्कर्ष गुप्ता जागृत मिश्रा प्रशांत मौर्य मनोज कलवानी लकी वर्मा विमला कॉल सुमन सिंह अम्बुज मिश्रा प्रभा सिंह रेनू कटियार पूजा राजपूत रामा दुबे अपर्णा तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।
शिक्षकों व कर्मचारियों की एकता से हम नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं
पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन समारोह
कानपुर । इंटरनेट के इस युग मे जंहा हम तकनीकी में आगे बढ़ रहे है । एक क्लिक करते ही ज्ञान का भंडार हमारे सामने होता हैं, पर कहि न कहि किताबे पीछे छूट रही हैं किताब लेने और देने के बहाने के बहाने जो रिश्ते बनते थे उसका क्या? किताबो में जो मोरपंख और गुलाब मिलते थे उसका क्या ? किताब पढ़ते पढ़ते सीने में रख कर सो जाया करते थे उस आत्मीय रिश्ते का क्या ? इन्ही सब सवालों का जवाब आज हमारा पुस्कालय का उद्घाटन देगा ।
जी हां हम बात कर रहे हैं जी एन के इंटर कॉलेज के निवर्तमान प्रधानाचार्य तेज सिंह ने आज कालेज प्रागंण में पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन फीता काट कर किया ।
कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने मां सरस्वती की फोटो पर दीप प्रज्वलित करके किया ।
डा श्याम जी मेहरोत्रा की 100 वी वर्षगांठ पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित भी की गई ।
जी एन के स्कूल सोसाइटी के अध्यक्ष मूल चन्द्र सेठ ने कहा कि जी एन के इंटर कॉलेज के एक समय एडमिशन होने के लिये टेस्ट देना पड़ता था, बिना टेस्ट पास किये किसी भी कीमत पर एडमिशन नही होता था, अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण की जाती थी, आज वह अपने पुराने गौरव की ओर लौट रहा है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि शिक्षक, कर्मचारियों की एकता से आज हम सफलता की ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं । आज की भव्य सजावट में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं का योगदान रहा है ।
कार्यक्रम का संचालन रिचा जयसवाल ने किया ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शशि मेहरोत्रा,सौम्या मेहरोत्रा ,सुरभि मेहरोत्रा,सुधीर मेहरोत्रा,महेश चंद्र मेहरा,अवधेश कटियार,एम डी द्विवेदी,सुधा सिंह,अंजू मेहरोत्रा,अर्चना बाजपेई,दिलीप कुमार,राजेन्द्र पाल,विनय द्विवेदी,अजय मिश्रा, गगन कटियार,आत्मा राम,दीप शिखा चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 64
- 65
- 66
- 67
- 68
- …
- 188
- Next Page »