कानपुर । शीत ऋतु आते ही सर्दी से बचाव के लिए राजनीतिक पार्टियां, समाजसेवी राहगीरों के लिए ऊनी वस्त्र, चाय की छबील लगाकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे कार्यों को देखते हुए बिक्रमगंज निवासी मोहम्मद आरिफ खान के नेतृत्व में नाजिद बाग में गरीबों को चाय वितरण किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर इमरान समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष उपस्थित हुए । सपा नगर अध्यक्ष ने कहा की लोगों की मदद करना असली समाजवाद है गरीब मिस्कीन असहाय लोगों की मदद करना चाहिए एवं मोहम्मद आरिफ खान की सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की । मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्दी के मौसम में राहगीरों की मदद की जा रही है और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि ऐसा मौका बार-बार आए इस्तेमाल अवसर पर सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान,नाजिम वीडियो, मौलाना साद कारी गजाली हाजी मोहम्मद हनीफ इखलाक बाबा नई उर्फ गुड्डू आदि लोग मौजूद रहे ।
हे पालक के राम जगो, मैं तुम्हे जगाने आया हूं!
कानपुर । रामलला को संबोधित ज्ञापन जोकि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ एवं शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा माफियाओं के संरक्षक एवं प्रवक्ता दिनेश शर्मा को पृष्ठांकित, सूचनार्थ एवं तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया । रामलला के घर में भव्य निर्माण चलने एवं भक्तों के वात्सल्य में व्यस्त होने के कारण ज्ञापन कनक भवन जाकर माता सीता एवं रामलला के अर्चक सत्येंद्र दास जी को सौंपा गया । सत्येंद्र दास जी एवं माता सीता ने आश्वस्त किया कि वह अभिभावकों की पीड़ा श्री राम तक पहुंचाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएंगे ।
रामलला से की पालकों ने ‘दिल की बातसंतुलित फीस की मांग को लेकर कानपुर के राकेश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के अभिभावकों की तरफ से अयोध्या में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ,फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन,उन्नाव अभिभावक संघ एवं गौतमबुध नगर पेरेंट्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ अयोध्या में राम जी को निजी विद्यालयों और योगी सरकार की सद्बुद्धि का ज्ञापन सौंप कर, करी अपने दिल की बात ।ज्ञापनदाताओ मे राकेश मिश्रा, सीमा त्यागी,विवेक त्यागी, सुनीत तिवारी, मनोज कटारिया,कपिल शर्मा, पुनीष गुलाटी द्वारा रामलला के अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास जी को बताया गया की वैश्विक महामारी में निजी विद्यालयों ने सरकार के साथ मिलकर अभिभावकों की जेब पर डाका डाला और अगले सत्र के लिए गला घोटने की तैयारी कर रहे हैं । मिश्र का कहना था की योगी जी एवं मोदी जी जिस प्रकार से मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत है,उसी प्रकार से बच्चों के चरित्र निर्माण को भी प्रयासरत होना चाहिए । चरित्र निर्माण तब होगा जब बालक स्कूल जाएंगे । स्कूल जाने के लिए पैसे चाहिए पालकों की कोरोना काल में आर्थिक कमर टूट गई है तो चरित्र निर्माण कैसे होगा । पालकों ने चेतावनी दी यदि सरकार हमारी उचित मांग नहीं मानती है तो योगी जी को और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा जी को बेशर्म के फूल की माला पहनाने के साथ,सर्वश्रेष्ठ निर्लज्ज का पुरस्कार प्रदान करेंगे।रामलला,माता सीता अर्चक सत्येंद्र दास जी से संवाद एवं भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे । राकेश मिश्रा, सीमा त्यागी,विवेक त्यागी,सुनीत तिवारी,मनोज कटारिया, कपिल शर्मा,पुनीष गुलाटी,चनजीत सिंह,अनिल सिंह,कौशलेंद्र सिंह,साधना सिंह,कौशल ठाकुर,भारती शर्मा,विवेक अग्रवाल ,विनय कक्कड़,जसवीर रावत,नरेश कसोना,सुनील राणा, मनीष शर्मा,सरजू सुरन,रमणीक तायल,नवाब सिंह,आयुष पाठक,अव्याश,सौंदर्य,मनीष मिश्रा,सुनीत तिवारी,नवीन अग्रवाल,संजीव चौहान,मीनाक्षी गुप्ता बरखा आहूजा,बरखा शुक्ला,अदिति सक्सेना,अनिल जायसवाल,प्रखर शिवम तिवारी, विवेक तिवारी आदि रहे ।
बिठूर धर्मस्थल प्रकरण डीजीपी की चौखट तक पहुंचा
कानपुर । बिठूर धर्मस्थल में तोड़फोड़ मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगना मुसलमानों के साथ मारपीट व डराने धमकाना की घटना को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक अहम मीटिंग घड़ी वाली मस्जिद चमनगंज में हुई । जिसमें बिठूर घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की जाँच, दोषियों पर रासुका लगाने व धर्मस्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश अवस्थी से की गई ।
वक्ताओं ने कहा बिठूर घटना भारत की प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन गणेश शंकर विद्यार्थी मौलाना हसरत मोहानी की नगरी गंगा जमुनी तहज़ीब को शर्मसार करने वाली घटना से कानपुरवासी शर्मिंदा है । हिंदू-मुस्लिम में नफरत पैदाकर प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से साजिश को अंजाम दिया गया है ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बिठूर प्रकरण की जाँच करने, धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त करने व मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगने वाले व उस साजिश में शामिल लोगो पर रासुका की कार्यवाही करने, मस्जिद की मरम्मत कराने व उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कराने, बिठूर में रहने वाले मुसलमानों में जो डर की भावना उत्पन्न की गयी उसे दूर करने के प्रयास करने के निर्देश कानपुर जिला प्रशासश देने की मांग उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदार डीजीपी हितेश अवस्थी से की । मीटिंग के बाद इसी से सम्बंधित पत्र ईमेल, फैक्स, स्पीड पोस्ट व ट्विटर के माध्यम से भेजा ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, मोहम्मद खुर्शीद, हाजी वसीक अहमद, तौफीक आलम, मेराज अहमद, असगर अली, मोहम्मद लतीफ, मोहम्मद शकील, शफीक अहमद, आशिक अली,हाफिज़ मोहम्मद इसरार, जावेद सईद, मोहम्मद आमिर, आहिल खान, तैय्यब तालिब, एजाज़ रशीद, अरसलान मेराज, मोहम्मद शाकिर, नज़र हसन, तसलीम अहमद, मोहम्मद तंज़ील, अल्तमश मेराज, मोहम्मद हसन, मोहम्मद आरिफ, ताबिश अहमद, दिलशाद अहमद, शोएब आलम आदि लोग मौजूद थे ।
अमन का पैगाम लेकर जौहर एसोसिएशन पहुंची बिठूर
आज़म महमूद
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने टीम के साथ आज पुनः बिठूर स्थित बह्ममवर्तनगर मे इलाकई लोगों को इंसाफ का भरोसा दिलाया।
हाशमी ने दोनों समुदायों से अमन और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की, हाशमी ने इलाकई लोगों से कहा कि नफरत फैलाने वाले अपना काम कर रहे ।
आप लोगों को मिलकर नफरतों को मात देनी है और अपने शहर से अमन का पैगाम देना है ।
मस्जिद एंव दरगाह पर हमला करने वालों को सजा दिलाने के लिए प्रशासन के आला अधिकारियों से जौहर एसोसिएशन सीधा सम्पर्क में है तहरीर दे दी गई है इंशाअल्लाह जल्द ही कार्यवाही होगी ।
राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज मोहम्मद फैसल जाफरी, प्रदेश चेयरमैन जावेद मोहम्मद खान, दक्षिण अध्यक्ष यूसुफ मंसूरी, मोहम्मद ईशान आदि मौजूद रहे ।
एक वर्ष होने पर नवजात शिशु व उन की माताओ को कपड़े बाटे
कानपुर । सोमवार दिनांक 18/01/2021 शहर की समाजिक ग्रुप मॉडल्स यूनिटी क्लब के एक वर्ष पूरे करने की खुशी में उर्सला हॉस्पिटल में नव जात शिशु और उनकी माताओ को कपड़ो के रूप मे तोहफे बांटे । जिसको पा कर जच्चा बच्चा के परिवार वाले उत्साहित दिखे ।
इस कानपुर की उभरते हुए मॉडल्स यूनिटी क्लब की ओर शहजाद आलम (टीम लीडर) हाफिज अलीम अंसारी (टीम लीडर) हम्माद अहमद, यशी शुक्ला, रिया वर्मा, मानसी शुक्ला, शिवम पाल, अदिती गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप का बिठूर घटना को लेकर डीएम/डीआईजी को ज्ञापन
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड के नेतृत्व में बिठूर में धर्मस्थल में तोड़फोड़ करने व मज़ार शरीफ को भगवा रंग से रंगकर उस पर जयश्रीराम लिखने वालों पर रासुका लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी आलोक तिवारी व डीआईजी कार्यालय में डीआईजी जी प्रीतिंदर सिंह से एक प्रतिनिधि मंडल मिला व ज्ञापन प्रेषित किया ।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी व डीआईजी को बताया कि 1857 में भारत स्वतंत्रता का प्रथम संग्राम का श्रीगणेश करने वाले कानपुर के बिठूर में गणेश शंकर विद्यार्थी-मौलाना हसरत मोहानी की नगरी व गंगा जमुनी तहज़ीब का प्रेरणास्रोत कानपुर के बिठुर क्षेत्र में अमन के दुश्मनों ने मस्जिद की मीनारे तोड़कर मस्जिद को क्षतिग्रस्त किया व मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगकर उस पर जयश्रीराम लिख दिया गया जिससे कानपुर ही नही देश- प्रदेश का माहौल खराब करने का षड़यंत्र रचा कानपुर नगर के खुश्गवार माहौल को खराब करने वाले बिठूर के असामाजिक तत्वों ने कानपुर का अमन खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी उनके हौसले इतने बुलंद हो गये की दिन के उजाले में ऐसी घटना को अंजाम दिया गया व वहां रहने वाले मुसलमानों को डराया धमकाने के साथ उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की गयी । जिसकी खबर समाचार पत्र, सोशल मीडिया से फैली जिससे देश के करोड़ो मुसलमानों की धार्मिक भावना आहत हुई है, गाँधी-नेहरु, अम्बेडकर-कलाम, भगत-अशफाक, पटेल-गफ्फार के देश में हिंदू-मुसलमान में नफरत पैदा करने की कोशिशों पर लगाम लगाना अति आवश्यक है । कानपुर नगर के जिला प्रशासन व अमनपसंद लोगो की सूझबूझ से माहौल खराब होते-होते बचा आगे ऐसी कोई घटना न हो तो जिला प्रशासन को सख्ती के साथ-साथ बिठूर में रहने वाले मुसलमानों में जो डर की भावना उत्पन्न हो रही है उसे दूर करने के लिए उचित कदम उठाएं । असामाजिक तत्वों व जो भी इस षड्यंत्र में शामिल है उन पर रासुका की कार्यवाही करने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल से बात करने के बाद डीएम व डीआईजी को उसी से सम्बंधित ज्ञापन सौपा ।
प्रतिनिधि मंडल व ज्ञापन में इखलाक अहमद डेविड,शफाआत हुसैन डब्बू,शबनम आदिल,कौसर अंसारी,आकाश द्विवेदी, हसीना बेगम,राहुल चौहान,दिनेशमहाराज,मोहम्मद मुबश्शीर, मोहम्मद इमरान पठान,अफलाक अहमद,दुर्गेश पांडेय,वीरेंद्र यादव,फैज़ान अहमद,शमशाद अली,अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
कानपुर । माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व ओम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय कानपुर में 11 सूत्री मांगों के समर्थन में तथा विभाग के व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में देशव्यापी धरना प्रदर्शन तथा उपवास कार्यक्रम में शिक्षक शिक्षकों ने भारी संख्या में उपस्थिति एकजुटता का परिचय दिया । संघ के प्रदेश मंत्री हेमराज सिंह गौर ने विशेष रूप से वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्त लागू करने की मांग को उठाया । जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी ने पुरानी पेंशन बहाली चिकित्सा सुविधा अनुमय करना नई भक्ति की बंद किस्तों को पुनः शुरू करना पदार्थ शिक्षकों को विनियमित करना व्यवसायिक शिक्षकों को पूर्ण कालीन करना धारा 21 को यथावत रखना आदि मांगों के संबंध में आवाज बुलंद की । धरने में वरिष्ठ शिक्षक प्रेम मोहन मिश्रा जिला मंत्री अनिल सचान अतुल दीक्षित विकास अवस्थी सरोज त्रिवेदी जितेंद्र सचान, परमानंद शुक्ला, पांडे मंजुल द्विवेदी विनय सिंह शिव कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।
अभिभावकों ने हनुमान जी से की शिकायत !
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ,फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में अभिभावकों के सेनापति राकेश मिश्रा ने कानपुर से चलकर अयोध्या हनुमानगढ़ी में हनुमान जी को दिनांक 16.1.2021 दिन शनिवार को ज्ञापन पत्र सौंपा । अभिभावकों ने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री एवं निजी विद्यालयों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की । मिश्र द्वारा बताया गया कि निजी विद्यालय कर चोरी व विभिन्न रियायतें सरकारों से प्राप्त करने के उद्देश्य से विद्यालय का गठन ट्रस्ट, सोसायटी एक्ट में कराते हैं जबकि विद्यालयों का गठन लिमिटेड कम्पनी, प्राइवेट लिमिटेड, एलएलपी व और अन्य कई माध्यमों से भी किया जा सकता है ।
अभिभावकों की व्यथा को मिश्रा द्वारा ब्रह्मांड के अभिभावक हनुमान जी को बताया गया कि निजी विद्यालय कोरोना काउंट में सरकार से मिलीभगत करके पालकों को ऑनलाइन क्लास के नाम पर लूट रहे हैं और जो पालक अपने बच्चों की फीस देने में असमर्थ है उन्हें शासनादेश में वर्णित प्रावधानों के विपरीत उन्हें ऑनलाइन कक्षाओं से बाधित कर रहे हैं । आरटीई एक्ट के तहत शासन द्वारा जिन अलाभित्त एवं दुर्बल वर्ग के बालकों का चयन किया गया था ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे राकेश मिश्रा, सौन्दर्य मिश्रा,अव्याश पाठक,आयुष पाठक,सुनीत तिवारी,स्वप्निल पाठक,नवीन अग्रवाल,प्रदीप त्रिपाठी, संदीप त्यागी, बरखा अहूजा,बरखा शुक्ला,विवेक तिवारी,प्रांशु तिवारी,राॅनी तिवारी, दिलीप,अनिल जायसवाल,निधि पाठक,मुस्कान पाठक,शिवांगी पाठक, शुभम पाठक इत्यादि ।
हिंदू मुस्लिम एकता संगठन ने खिचड़ी वितरण किया
कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रेल बाजार में हिंदू मुस्लिम हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । इस अवसर पर प्रार्थना की गई कि हमारी गंगा जमुना सभ्यता एवं सौहार्द पर कभी किसी की नजर ना लगे ।
अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा की किसान आज के दिन राबी की फसल उगा कर खरीफ की फसल घर लाते हैं और उनका घर अनाज से भर उठता है ।
उसका दूसरा महत्व यह है कि जब भी सूर्य किसी राशि में प्रवेश करता है तो उसको संक्रांति कहते हैं और जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो उस महापर्व को मकर संक्रांति के नाम से सनातन धर्म में हजारों साल से मनाया जा रहा है ।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों के बीच प्रेम पूर्वक आपसी सौहार्द के साथ खिचड़ी का वितरण किया गया । इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार,इमरान शेख़,संजय बिस्वारी,अशोक गुप्ता पिंटू,गुलशेर,सुरेश गुप्ता,अंकुर गुप्ता,मो इमरान,मो फारूक,अभिलाष द्विवेदी,मो इस्लाम,सुफियान अली ,मनीष शर्मा,मो इमरान,मो अरशद,मो हफीज,अनस अहमद इत्यादि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
गुरुवाणी को बच्चों से युवा तक जोड़ने का अभियान चला
● गुरुवाणी पाठ प्रतियोगिता में सफल बच्चों को मिला पुरस्कार
कानपुर । पंथ दरदी विचार मंच उत्तर प्रदेश एवं पंथ सेवी बीबियों का जत्था के द्वार आयोजित गुरुवाणी कीर्तन व तबला प्रतियोगिता जिसमें 5 से 25 साल के बच्चों की सहभागिता ली, उसका पहला भाग 5 व 6 दिसंबर व दूसरा भाग 25 दिसंबर को हुआ । जिसमें 75 बच्चों ने भाग लिया । उसका पुरस्कार वितरण रविवार को गुरुद्वारा रंजीत नगर में गुरुवाणी कीर्तन समागम में हुआ । विचार मंच के अध्यक्ष राजेन्दर सिंह नीटा ने बताया कि 5 से 25 साल के बच्चों को गुरुवाणी में जोड़ने के लिए पंत दर्दी विचार मंच उ. प्र.व पंत सेवी बीबियों का जत्था गुरुवाणियों के लंगर की शुरुआत घर-घर करने के लिए यह प्रतियोगिताएं चालू की गई । इसमें आगे बढी उम्र के लोगों के लिए भी प्रतियोगिताओं के माध्यम से गुरु वाणी से जोड़ने का काम करता रहेगा । अगली कड़ी में यह संस्था उ. प्र.की स्त्री सत्संग कीर्तन प्रतियोगिता करायेगी, जिसमें फतेहपुर,इलाहाबाद,उन्नाव,लखनऊ कानपुर के बीबियों के जत्थे भाग लेंगे । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला ,गोविंद सिंह लाडी ,राजेंदर सिंह नीटा (अध्यक्ष),पृथ्वीपाल सिंह बिल्ला (महासचिव),जसबीर कौर (बिल्ला जी),हरजीत कौर “रिंकू”,जसबीर कौर रोजी( अध्यक्ष),कुलदीप कौर नीना बहनजी तरन अरोड़ा, हरप्रीत विंकी, गुरदीप कौर सोनी, सुरिंदर कौर ,डॉ मनप्रीत सिंह ,रविंदर सिंह (एडवोकेट), तजिंदर पाल सिंह मनी,हरपाल सिंह होरा, चरणजीत सिंह सोनी,हरिसिंह सन्नी,सहजप्रीत सिंह आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 65
- 66
- 67
- 68
- 69
- …
- 188
- Next Page »