कानपुर । भल्ला हॉस्पिटल बाबू पुरवा वार्ड 105 में मोहम्मद आरिफ उर्फ बबलू द्वारा पार्क का शिलान्यास किया गया ।शिलान्यास में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान मौजूद रहे । क्षेत्रीय पार्षद बबलू ने अकील अहमद खान का क्षेत्रीय सहयोगी कार्यकर्ता क्षेत्रीय गढ द्वारा शिलान्यास संपन्न हुआ । बबलू पार्षद क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया लोगों ने शिलान्यास होने से क्षेत्रीय जनता ने बधाइयां दी । राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने कहा वार्ड 105 की जो भी समस्याएं हैं उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा पार्षद ने बाबू पुरवा की जनता का शुक्रिया अदा किया । कार्यक्रम में आए लोग ,जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, रईस खान, लाला भाई, रिजवान सिद्दीकी ,याकूब भाई ,बबलू, रईस ,आशु भाई ,यासीन भाई ,असलम चाचा ,आफाक भाई ,नूर आलम भाई, युसूफ भाई, आरिफ भाई ,आदि लोग मौजूद रहे ।
नव विकास जन कल्याण समिति की महिला अध्यक्ष घोषित
कानपुर । नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के द्वारा लक्ष्मी पुरवा निवासी अर्चना सिंह को संस्था के महिला प्रकोष्ठ कानपुर नगर का अध्यक्ष घोषित किया गया एवं धीरज कुमार को संस्था का जिला उपाध्यक्ष घोषित किया गया । इस अवसर पर संस्था के प्रदेश महामंत्री अशफाक खान के द्वारा संस्था के दोनों पदाधिकारियो को मनोनयन पत्र सौंपा गया । संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने कहां की संस्था प्रदेश के सभी जिलों में जिलाध्यक्ष मनोनीत कर रही है । जिससे कि संस्था मजबूती के साथ समाज हित में ज्यादा से ज्यादा सामाजिक काम कर सके साथ ही संस्था को मजबूती प्रदान करने की अपील संस्था के पदाधिकारियों से की ।
शहर काजी का इस्तकबलिया कार्यक्रम चमनगंज जुबली कालेज के पास सम्पन्न हुआ
कानपुर । नवनिर्वाचित शहर काजी का इस्तकबलिया कार्यक्रम चमनगंज जुबली कालेज के पास किया गया । कार्यक्रम सयोंजक हाफिज बिलाल रज़ा हशमती ने के घर पर किया गया वही कार्यक्रम में जावेद मियां आरफ़ी व नफ़ीस नूरी ने अपने बयान में फरमाया कि हमें ऐसा काजी ए शहर मिला है एकता की मिसाल कायम करने वाला दिन रात मेहनत करने वाला ईमान को बचाने वाला सही काजी ए शहर मिला है आज काजी ए शहर हजरत अल्लामा मौलाना मुश्ताक़ अहमद मुशाहिदी का इस्तकबाल का प्रोग्राम रखा गया । नवनिर्वाचित काजी ए शहर ने कहा कि ईमान को दुरुस्त रखना ही मोमिन का काम है । शहर कानपुर में मजहबे अहले सुन्नत और मसलके आला हज़रत की इशाद और नोजवानो में दीनी रूहानात पैदा करना औऱ माशरे की इस्लाह कर के तमाम बुराइयों से रोकना यही हमारी अव्वलीन ज़िम्मेदारी है । किसी भी मामले में मज़लूम की मदद करना और जुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाने से हम कभी परहेज़ नही करेंगे । मोमिन का मकसद सिर्फ मुसलमान होना ही नहीं बल्कि उसके अपने सारे फर्ज को निभाना गीबत, बुराइयों, फुजूल खर्चों से बचना चाहिए ।
शहर काजी का इस्तेकबाल वरिष्ठ पत्रकार इरफान चच्चा ,इख़लाक़ अहमद,उज़ैर अहमद,फैसल हयात,रियाज़ रज़वी ,उबैद चिश्ती आदि ने किया ।
कार्यक्रम में इमरान हशमती,इरशाद हशमती,अनीस हशमती, अलीम मुशाहिद,अब्दुल हलीम,हाफ़िज़ अरशद मोइन,जावेद गोंडवी,दिलशाद चिंटू,चन्दू,अच्छे,फैज़ु,अजमेरी,ज़ैद वारसी, मो० रेहान,नौशाद,आफताब,फैसल,अरबाज़,इरफ़ान आदि लोग रहे मौजूद ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसो0 ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया नए साल का जश्न
कानपुर । नये साल 2021 की आमद का जश्न इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने गरीबों को कंबल बांटकर मनाया ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों/सदस्यों ने 2020 की कड़वी यादों को भुलाकर 2021 की आमद का खुले मन से स्वागत किया ।
इस मौके पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने कहा गुजरा साल 2020 सारी दुनिया के लिए नसीहत है और आजमाइश लेकर आया था । जिसका सारी दुनिया ने डटकर मुकाबला किया इसी तरह हम सब को आने वाले नये साल में भी मिलकर दिक्कत और परेशानियों का मुकाबला करना होगा,क्योंकि परेशानी चंद समय की होती है और हर परेशानी के बाद राहत मिलती है ।
संस्था के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान ने गरीबों को कंबल बांटते हुए खुशी का इजहार किया और कहा इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि हम किसी जरूरतमंद के काम आ सके । कंबल वितरण के मौके पर संस्था के जिला संरक्षक एजाज सिद्दीकी,अश्वनी दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान,दुष्यंत सिंह,अजय पत्रकार,अमन खान,अमन शर्मा,सनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।
स्व0 मूर्ति अग्रवाल की स्मृति में विचार गोष्टी चिंतन व चाय वितरण
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के द्वारा आज डिस्ट्रिक्ट सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल की माता स्वर्गीय मूर्ति अग्रवाल की स्मृति दिवस पर चिंतन मनन एवं चाय वितरण समारोह का भव्य आयोजन,साई काम्प्लेक्स, डबल रोड़ डिफेंस कालोनी,परदेवनपुरवा में किया गया । जिसमें आये अतिथियों व विशिष्ट अतिथियों ने माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके किया । मुख्य अतिथि के रूप में आये श्री मां गंगा सेवा समिति के संस्थापक अरूण चैतन्य पुरी महराज ने कहा कि आज का नवयुवक अपने संस्कार को भूलता जा रहा है । ऐसे कार्यक्रम में हमें सीख मिलती है, जो बच्चे अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, वह जीवन में कभी दुखी नही होते हैं । विशिष्ट अतिथि उज्मा हसन सोलकी ने कहा कि माता अनमोल है, वह अपने बच्चे के लिये हमेंशा कुर्बानी देने के लिए तैयार रहते हैं । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि जब तक मां साथ रहती हैं तब तक हम उनकी कदर नही करते है, लेकिन मां की संसार की विदाई के बाद बहुत याद आती है । ओम द्विवेदी ने कहा कि मां भगवान का वह वरदान है, जो किस्मत वालों को ही मिलता है । जिस घर में मां की इज्ज़त होती है, वहां लक्ष्मी वास करती है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, कमल सिंह यादव, जग महेंद्र अग्रवाल, श्री ओम द्विवेदी, मानस गुजराल, आदित्य सिंह यादव, स्वर्णवीर सिंह यादव, किरण अग्रवाल, राशि अग्रवाल, मीना यादव, ममता मिश्रा, अनिल गुप्ता, करन कपूर आदि लोग मौजूद रहे ।
नव वर्ष पर सुंदरकांड भंडारे का आयोजन,पूर्व विधायक का मनाया जन्मदिन
कानपुर । भौती मोरंग गिट्टी व्यापार मंडल कानपुर के अध्यक्ष अन्नू पंडित की अध्यक्षता में पनकी स्थित मंडी में नव वर्ष के अवसर पर सुंदरकांड भंडारा एवं पूर्व विधायक कल्याणपुर सतीश निगम के जन्मदिन केक काटकर मनाया गया । राहगीरों, दोपहिया वाहन चार पहिया वाहन के लोगों ने भंडारे का आनंद लिया साथ ही साथ पूर्व विधायक के जन्मदिन पर केक काटकर भैती मौरंग मंडी के लोगों ने उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की । अध्यक्ष अन्नू पंडित ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी भौती मौरंग मंडी में सुंदरकांड,भंडारा एवं पूर्व विधायक सतीश निगम का जन्मदिन मनाया जाता है । पूर्व विधायक ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में भलाई करनी चाहिए गरीब असहाय मजदूरों किसानों की सहायता करनी चाहिए । इस अवसर पर रामकृपाल यादव सोनू अवस्थी,अक्षय मिश्रा,सुंदर त्रिपाठी हिटलर,अनिल दुबे राम त्रिपाठी इत्यादि आदि लोग मौजूद रहे ।
आतंकवादियों को बाबरी दोहराने नही देगें-हयात ज़फर हाशमी
मस्जिद पर हमले के विरोध में जौहर एसोसिएशन प्रदर्शन / ज्ञापन
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में चमनगंज स्थित अजमेरी होटल चौराहे पर मंदसौर मे मस्जिद पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जोरदार प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति, माननीय गृहमंत्री भारत सरकार,माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कानपुर नगर के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्राधिकारी सीसामऊ त्रिपुरारि पांडे को सौंपा गया ।
प्रदर्शन कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि दिनांक 29/12/2020 को मध्यप्रदेश के मंदसौर, उज्जैन, धार में धर्म विशेष के धार्मिक स्थल मस्जिदों पर हमले किये तथाकथित भगवाधारियो ने रैली निकाल कर मंदसौर मस्जिद के पास जमा हुई जहां जमकर मुस्लिम विरोधी, उत्तेजित करने वाली नारेबाजी की गयी ।
मस्जिद के द्वार पर कथित हनुमान चालीसा का पाठ किया एंव उपरोक्त आंतकियों द्वारा देश में दंगा कराने की साजिश के तहत मस्जिद की मिनार पर चढ़कर वहां लगे धार्मिक झंडे को उतार कर भगवा झंडा लगाया गया ।
ताथ मस्जिद को शहीद करने का प्रयास आतंकियों द्वारा किया गया ।
तत्पश्चात उज्जैन व धार मे भी धार्मिक स्थलों पर हमले किये गये जो कि भारतीय लोकतंत्र का मज़ाक तथा भारतीय संविधान की अवहेलना है ।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने आगे कहा कि देश में रहकर देश को तोड़ने, नफरत फैलाने एंव आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले आतंकियों को अब बाबरी दोहराने नही दिया जाएगा । जरुरत है कि सरकारें चेत जाएं और ऐसे तथाकथित लोगों पर रासुका की कार्रवाई हो अन्यथा हम स्वयं ईट का जवाब पत्थर से देने को विवश होगें ।
प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा यूसुफ़ मंसूरी, हामिद खान, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ वाहिद अली रजवी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, सैय्यद सुहेल, शहनावाज अन्सारी, मोहम्मद ईशान, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, शारिक सिद्दीकी, रईस अन्सारी राजू, वासिक बेग बरकाती, जावेद मोहम्मद खान, फैज़ान कुरैशी, फैज़ बेग, शारिक अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, शारिक इकबाल, उवैस कुरैशी, मौलाना मुबारक अली आसिफ इस्माइल, दिलशाद चिन्टू आदि थे ।
थाना बेकनगंज प्रभारी नवाब अहमद किया गया सम्मानित
महिला पुलिस कर्मियों मिशन नारी शक्ति को भी सम्मानित किया
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । एआईएमआईएम कानपुर महिला विंग अध्यक्ष रिया सिद्दीकी ने बेकनगज प्रभारी नवाब अहमद के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए इंस्पेक्टर नवाब अहमद को बुके व मैडल देकर किया सम्मानित अपने कार्यकाल में बेदाग इंस्पेक्टर नवाब अहमद अपने अच्छे किरदार से जाने जाते है नए साल के शुभ अवसर पर महिला विंग ने किया सम्मानित साथ ही महिला पुलिस कर्मियों मिशन नारी शक्ति को भी सम्मानित किया ।
इस मौके पर टीम रिया सिद्दीकी से आहिना (नगर उपाध्यक्ष),समराना शम्स(नगर मंत्री) ,आरती देवी (नगर मंत्री),नाजिया बानो (नगर मंत्री),रफत खान (नगर मंत्री) ,शाहाना (नगर महामंत्री) मौजूद रही ।
दीपदान फाउंडेशन नव वर्ष को मनाएगा संकल्प दिवस
कानपुर । दीपदान फाउंडेशन जहां लगातार अपने कार्यों से समाज में एक अहम प्रतिष्ठा बना चुका है । वही लोग दीपदान फाउंडेशन के द्वारा किए गए कार्यों की लोग प्रशंसा करते हैं ,साथ ही सराहना भी इसी क्रम में दीपदान फाउंडेशन इस नए वर्ष को संकल्प दिवस के रूप में मनाने जा रहा है ।
आज फिर से एक बार हम अपने सभी भाई बहनों और बच्चों के लिए दीप दान द्वारा किये गये कार्यों को अवगत कराते हुए उन सभी से अपील भी करना चाहते है । हम जिस समाज में रहते है वहाँ आज भी बहुत से हमारी तरह हमारे भाई बहन बच्चें अपनी ज़रूरी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बहुत मेहनत करते है । लेकिन बहुत सी ऐसी ज़रूरत है जो आज भी वो पूरी नही कर पा रहे हैं । क्योंकि उनके पास अपनी ज़रूरत पूरी करने के लिए पर्याप्त मात्रा में रु नही है।हमारे देश की आबादी करोड़ों में है,लेकिन उन करोड़ों की आबादी में आज भी कई करोड़ ज़रूरतमंद लोग इंतेज़ार कर रहे हैं, कि कोई आये और उनकी मदद करे न सिर्फ़ रुपये से बल्कि कपड़ों,खाना,पढ़ाई,आर्थिक ज़रूरत भी। लेकिन ये काम अकेले करना शायद आसान नही होता किसी न किसी के ज़रिये से ही किया जा सकता हैं।दीपदान फाउंडेशन ने इस कार्य को आप सभी के साथ मिलकर किया है और आज भी कर रहा है। लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो मदद करना चाहते हैं लेकिन उनको कोई माध्यम नही मिलता। हमारे समाज मे आज भी बहुत गरीबी है कोई बीमार हैं तो उसके पास दवाई नही, कोई पढ़ना चाहता है तो उसके पास पैसा नही , कोई सोना चाहता है लेकिन उसके पास छत नही तो कोई भूखा हैं लेकिन उसके पास खाना नही तो क्या हम सबका फ़र्ज़ नही बनता की जिस तरह हम सब अपनी ज़रूरतो को पूरा कर लेते है उसी तरह उन लोगों की भी ज़रूरतो को पूरा करने का छोटा सा प्रयास करें, आज हम सबको एक साथ मिलकर उन सभी ज़रूरतमंदो की मदद करने के लिए आगें आना होगा । ताकि हम सब मिलकर इस समाज से ग़रीबी दूर कर सके किसी एक के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सके । रोज़ 1 रु का अंशदान करके हम उन सभी अपने भाई बहनों बच्चों की मदद करे । आपका एक छोटा सा दान किसी की ज़िंदगी सवार सकता हैं । एक बार कोशिश करके देखिए आपको ख़ुद खुशी मिलेगी ।
सोने जाओ तो चिराग बुझा दो : मौलाना हाशिम अशरफी
कानपुर । सोने से पहले आग और चिराग बुझा दे और कहीं पर भी जलती आग ना छोड़े चूल्हे,हीटर आदि बंद कर दे हदीस में है कि रात में जब तुम सोने जाओ तो चिराग बुझा दो और जलती हुई आग ना छोड़ो कभी-कभी चूहा आग की बत्ती को भड़का देता है और घर वालों को जला देता है उक्त विचार ऑल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के तत्वाधान में आयोजित काजी खेड़ा लाल बागला में मीलादुन नबी के जलसे को संबोधित करते हुए काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने किया अशरफ़ी ने कहा मौसम की सर्दी और शीतलहर से बचने के लिए गली-गली और चौराहों और सड़कों के किनारे जगह-जगह अलाव जलाए जाते हैं । जब तक अलाव भड़कता है लोग हाथ पांव सकते हैं और आंच कम होती है तो आग छोड़ कर चले जाते हैं जिससे कभी-कभी बड़े-बड़े हादसे हो जाते हैं कभी-कभी अंगीठी से चिंगारी उठकर घर को जला देती है कभी हवा के झोंके से सुलगता हुआ अलाव भड़क जाता है और आग लग जाती है एहतियात का तकाजा है कि रात को सोते वक्त घर में आग, कोयले की अंगीठी, गैस या बिजली के चूल्हे और हीटर आदि बंद कर दिए जाएं वरना नुकसान का अंदेशा है । बिजली के बल्ब भी बुझा दिए जाएं क्योंकि बिजली आग की एक किस्म है उसके अलावा अंधेरे में सोना बहुत ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि अगर बल्ब जलता रहेगा तो सर्किट शार्ट होने से जान माल का नुकसान हो सकता है । इस से पूर्व जलसे का आगाज कुराने पाक की तिलावत से कारी मो.अहमद अशरफ़ी ने किया खुर्शीद आलम,हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने नातो मनक़बत पेश किए संचालन हाफिज नियाज़ अशरफ़ी ने किया सलातो सलाम कोरोना से निजात और हिंदुस्तान समेत आलम ए इस्लाम के अमन व अमान और खुशहाली के लिए दुआएं की गई तबर्रुक तकसीम किया गया जलसे में प्रमुख रूप से साहब अली, हाजी हैदर अली,हाजी सलीम अहमद,हाजी सफ़दर अली, दिलदार,मुन्ना आदि उपस्थित थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 67
- 68
- 69
- 70
- 71
- …
- 188
- Next Page »