कानपुर । राकेश मिश्रा अध्यक्ष अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जो उत्तर प्रदेश सरकार को जातिसूचक नाम गाड़ियों पर लिखें जाने के संबंध में जो निर्देश दिए गए हैं वह अपूर्ण है । देश में जो अधिकार,मौलिक अधिकारों के तहत प्रदत्त हैं उनका अनुपालन उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन कानपुर कराने में असमर्थ है । जिला प्रशासन शिक्षा का अधिकार, जो कि मौलिक अधिकार है, उसका अनुपालन निजी विद्यालयों से कराने में असमर्थ है तो जाति/धर्म लिखी गाड़ियों पर रोक लगाना असंभव है । यह पुलिस एवं परिवहन विभाग के लिए उगाही का एक और माध्यम उत्पन्न हो गया है । उक्त आदेश भ्रष्टाचार में और वृद्धि उत्पन्न करेगा ।
यह कि यदि जातिवादी,धार्मिक व्यवस्था को संपूर्ण रूप से समाप्त करना ही है,तो समानता का अधिकार लागू किया जाना चाहिए । सरकार जातिवादी एवं धार्मिक मान्यता समाप्त करनी है तो सभी लोगों को आधार कार्ड से पहचान आ जाना चाहिए जो अश्लील गाने लिखे जा रहे हैं जैसे पांडे जी का बेटा हूं,यादव का बेटा हूं,चुम्मा चपक कर लेता हूं को भी प्रतिबंधित करने के साथ उक्त लेखको एवं निदेशकों पर कठोरतम कार्रवाई की जानी चाहिए ।
हर कीमत पर वार्ड89 में नज़र आएगा काम
कानपुर । नगर निगम पिछले चुनाव में वार्ड 89 कोप रगंज से चुनाव लड़े अब्दुल खालिद का दावा है कि आगामी चुनाव में जनता ने यदि उन्हें अवसर प्रदान किया तो निश्चित रूप से वार्ड की तस्वीर बदल जाएगी । पिछले लगभग 4 वर्षों से वार्ड क्षेत्र में विकास की गतिविधियां बिल्कुल शून्य पड़ी है । जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया । जिसके फलस्वरूप समूचा वार्ड क्षेत्र अपनी किस्मत पर आंसू बहा रहा है । नालियां बजबजा रही है,सीवर लाइन चोक पड़ी है । इन सबके बीच जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं । मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है । जिससे कोरोना काल में रोगों के पांव पसारने की आशंका बराबर बनी हुई है ।
एक विशेष भेंट में अब्दुल खालिद ने कहा कि यद्यपि पिछले चुनाव से पहले भी वह क्षेत्र विकास को लेकर सजग रहे हैं । चुनाव लड़ने के बाद उनकी इस गतिविधि में और अधिक इजाफा हो गया । इन दिनों वह समूचे वार्ड क्षेत्र में जनाकर्षण का केंद्र बिंदु बने हुए हैं ।
अब्दुल खालिद इस बार किसी भी कीमत पर अपना सिक्का जमाने और आवाम के दिलों में अपनी छाप छोड़ने की खातिर निरंतर प्रयासरत है । भले ही इसके लिए उन्हें कितनी ही मेहनत और जद्दोजहद क्यों ना करना पड़े । एक तेजतर्रार व जिम्मेदार नेता के रूप में बनी उनकी छवि में दिन-प्रतिदिन निखार आता जा रहा है । चुनाव हारने के बाद भी अब्दुल खालिद द्वारा वार्ड क्षेत्र में साफ-सफाई को लेकर की जाने वाली जद्दोजहद को ना कभी नजरअंदाज किया जा सकता है और ना ही कभी भुलाया जा सकता है । कई लोगों ने उनकी कोशिशों के परचमो को लहराते हुए कहा कि वार्ड क्षेत्र में अब्दुल खालिद ही एक ऐसे नेता है, जो चुनाव में मिली हार के बाद भी क्षेत्र में सजग रहे । पर्याप्त साफ सफाई कराने के साथ विकास कार्यों में उनकी दिलचस्पी बराबर बनी रही ।
हफ़ीज़ खान
मानवता का भोजन संस्थान द्वारा गरीबो व जरूरतमंदो को गर्म कपड़ों का वितरण
कानपुर । शहर में शीत लहर के प्रकोप से लोगो को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देख गरीबो और जरूरतमंदों के लिए लगातार शहर की सामाजिक संस्थाएं आगे आते हुए लोगो को खाने पीने के सामान के साथ ही गर्म कपड़े और कम्बल आदि का भी वितरण कर रही है । जिसमें रविवार को शहर के बिठूर स्थित पत्थर घाट पर मानवता का भोजन संस्थान द्वारा जरूरतमद लगभग पाँच सौ लोगों को कंबल,मोज़े और गर्म कपड़े वितरण किये गये। कार्यक्रम आयोजक गौरव ओमर ने बताया कि हमारी संस्था पिछले तीन वर्षों से सामाजिक कार्य मे जुटी है जहां गरीबो को खाना पीना और पहनने के लिए कपड़े उपलब्ध कराती है जिसको लेकर संस्था द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण किया गया है कार्यक्रम में अर्पित शुक्ला,अनुराग गुप्ता,सुधीर द्विवेदी,अंकित ओमर,शिवम मिश्रा ,ग़ौरव ओमर,प्रभा शंकर,शुभ गुप्ता,रितेश गुप्ता आदि लोग उपस्तिथ रहे ।
सड़क पर सोने वाले मजदूरों को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति ने उड़ाए कंबल
सर्दी से बचाव के लिए राहगीरों को कंबल वितरण
कानपुर । शहर में सड़क के किनारे एवं फुटपाथ पर सोने वाले राहगीरों एवं मजदूरों को रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति, सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर ने उन्हें सर्दी से बचाने के लिए कंबल उड़ाए और भविष्य में सड़क के किनारे सोने वाले लोगों को एक जागरूकता अभियान चलाकर निकट के रैन बसेरों में भेजने का अभियान चलाने का निर्णय लिया । रात में उड़ाए गए 100 से अधिक कंबल जूही, किदवई नगर,अफीम कोठी,झकर कटी बस अड्डा,रेलवे स्टेशन,हल्सी रोड,मूलगंज,लाटूश रोड,अफीम कोठी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर 100 से अधिक मजदूरों को एवं सड़क में सोने वालों को कंबल दिए गए । इस अवसर पर रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता, सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी एडवोकेट,चाइल्डलाइन कानपुर के समन्वयक प्रतीक धवन सहित क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौड़, क्लब के महामंत्री रोटेरियन राजीव उपाध्याय ,अनीता तिवारी आदि प्रमुख लोग रहे ।
समाज सेवा समिति द्वारा लगाया गया नि:शुल्क केम्प
कानपुर । जाजमऊ में कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा आंखों व दंत रोग विशेषज्ञ का निशुल्क केम्प लगाया गया । जिसमें कानपुर से आए नेत्र विशेषज्ञों ने लगभग 198 मरीजों का परीक्षण किया गया । मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 90 मरीजों को भर्ती कर निशुल्क आपरेशन के लिए श्री द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सा भेजा गया । जाजमऊ कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों के कैंप का आयोजन किया । शिविर में द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सालय से डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ सौरभ तिवारी आशीष वर्मा ने लगभग 198 मरीजों का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया । कैंम्प में मोतियाबिंद,नाखूना,सलवाई आदि आंखों से संबंधित मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी । मोतियाबिंद से पीड़ित लगभग 90 मरीजों को जांच के बाद भर्ती कर नि:शुल्क आपरेशन के लिए श्री द्वारकाधीश नेत्र चिकित्सालय कानपुर भेजा गया । परफेक्शन क्लीनिक के डॉक्टर विष्णु मिश्रा आशीष शर्मा फैजान खान के तत्वावधान में मुंह एवं दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर के दौरान लगभग 200 मरीजों का मुंह एवं दांत की जांच की गई । डा.विष्णु मिश्रा दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ ने की । जांच के दौरान मरीजों को मुंह एवं दांतों के देखभाल एवं रोगों से बचाव के लिए उचित परामर्श दिया गया । डॉक्टर विष्णु मिश्रा ने बताया मुंह एवं दांत में होने वाली बिमारियों एवं इसके रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया । दांतों की देखभाल के लिए विशेष रुप से जानकारी दी गई । उचित देखभाल एवं साफ-सफाई से मुंह एवं दांत में होने वाले कई गंभीर बिमारियों से बचा जा सकता है । यदि मुंह एवं दांत में किसी प्रकार का कोई लक्षण दिखाई दे तो तत्काल समय रहते चिकित्सकों से उचित परामर्श लेनी चाहिए ताकि इससे बाद में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके ।
इस अवसर पर कानपुर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अनवार हुसैन कहा कि इस तरह के निशुल्क कैंपों का आयोजन होते रहना चाहिए । गरीब, असहाय व बेसहारा लोग जो धन के अभाव में इलाज नही करा सकते हैं उनको मदद मिल सके ।
जिसमें प्रमुख रुप से अनवार हुसैन अध्यक्ष मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री जफीर सिद्दीकी उपाध्यक्ष हाजी अबरार पूर्व पार्षद ,अमजद अली नदीम मेजर मोहम्मद कलीम नदीम सदर मेराज अहमद शाह डॉक्टर विष्णु मिश्रा डॉक्टर अभिषेक श्रीवास्तव सौरभ तिवारी आशीष वर्मा फैजान खान आदि लोग उपस्थित थे ।
जौहर एसोसिएशन के कैम्प में 319 ने कराई आखों की जांच 43 का होगा आप्रेशन
समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन जिला कानपुर द्वारा मोहम्मद अली पार्क चमनगंज में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 319 लोगों दवा 43 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया। कैम्प के संयोजक अज़ीज़ अहमद चिश्ती व जिला महामंत्री सैय्यद सुहैल रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है ।
आज चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 43 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 28 दिसंबर को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिला को-ऑर्डिनेटर अज़ीज़ अहमद चिश्ती, सैयद सुहैल, एहतिशाम खान मोहम्मद ईशान, एहसान निज़ामी ,फैज़ बेग,मौलाना हस्सान कादरी, फ़िरोज़ अंसारी बॉबी, राहिल उस्मानी,जावेद मोहम्मद खान,रिज़वान अन्सारी, रईस अन्सारी राजू, शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान, अज़हर नूरी, शारिक इकबाल, मोहम्मद राशिद, काजिम आदि मौजूद थे ।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन का 8वां सालाना नातिया मुशायरे का हुआ आयोजन
कानपुर । क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन रजि.की अदबी यूनिट बज़्मे नातो अदब के तत्वाधान मे पिछले 8 सालों से ईसवीं नए साल पर मुनअक़िद होने वाला जश्ने ईद मीलादुन्नबी सल्लललाहो अलैहेवसल्लम व नातिया मुशायरे का प्रोग्राम अपनी तमामतर रानाईयों के साथ एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती के निवास,सूफी मन्ज़िल,इंस्पेक्टर रोड,मोहम्मद अली पार्क के पास,चमन गंज,कानपुर मे हुआ । जिसकी सदारत फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के क़ायद औलादे रसूल,पीरे तरीक़त हज़रत सय्यद अमीन मियाँ काज़मी चिश्ती अबुलऊलाई व सरपरस्ती क़ाज़ी-ए-शहर कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती साक़िब अदीब साहब मिस्बाही(सरपरस्त-फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन)ने की । निज़ामत के फरायज़ नक़ीबे अहले सुन्नत सय्यद वारिस अली चिश्ती व क़ारी अख़्तर ने अन्जाम दिये । नातिया कलाम पेश करने के लिए आसिफ सफवी,क़ारी क़ासिम हबीबी,अतीक़ फतेहपुरी, हाफिज़ो क़ारी इक़बाल बेग क़ादरी कलाम-सवाली हैं लिए कासा तेरी चौखट पे आए हैं,मिले हसनैन का सदक़ा मोइनुद्दीन अजमेरी
हाफिज़ मोनिस चिश्ती, अज़हर नूरी,शाहरूख खान,तशरीफ लाए । बाद मुशायरा मीलाद शरीफ (सरकारे दो आलम मोहसिने इंसानियत की विलादते बा सा आदत का बयान) ख़ादिमुल हुज्जाज मुजाहिदे दीनो सुन्नियत अल्हाज इश्तियाक़ अहमद क़ादरी नूरी व साल भर के ईमान वाले मरहूमीन की दुआ ए मग़फिरत व साबिक क़ाज़ी ए शहर कानपुर हज़रत अल्लामा आलम रज़ा साहब नूरी अलैहिर रहमतो रिज़वान की बारगाह मे खिराजे अक़ीदत व ताज़ियती जलसा हुआ जिसमे उनकी खिदमात पर रोशनी डाली व सरकार ग़रीब नवाज़, मशाइखे चिश्त व मशाइखे फफूंद शरीफ की बारगाह मे नज़र व दुआ के बाद लंगरे ग़रीब नवाज़ पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए 2021 का चिश्ती कैलेण्डर का तोहफा देकर रूखसत किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिवअयाज़ अहमद चिश्ती,अध्यक्ष डॉ.जावेद अख्तर अशरफी,कोषाध्यक्ष मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती, उपाध्यक्ष हाफिज़ ताहिर ज़फर नय्यर साबरी,संगठन मन्त्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी,अब्दुल वहीद क़ादरी,ज़ुबैर खान सक़लैनी ,फैज़ान अहमद चिश्ती,गुलाम मुस्तफा कादरी,इख्लाक अहमद डेविड चिश्ती,हयात ज़फर हाशमी,नूर आलम चिश्ती,हाजी शादाब खान,फैसल हयात,मोहम्मद मोहसिन,मोहम्मद निसार, मोहम्मद उबैद आदि ने मुख्य रूप से शिरकत की ।
मानक के विपरीत अंडर ग्राउंड लाइन के विरोध में जनहित याचिका दायर
कानपुर । शहर में केस्को द्वारा अंडर ग्राउंड लाइन का कार्य कराया जा रहा है । जब से ये कार्य शुरू हुआ है तब शहर में कई हादसे हो चुके हैं जिस में कई इंसान और जानवर की जाने भी जा चुकी है । तब से केस्को के इस कार्य का कड़ा विरोध शहर की जनता कर चुकी है जिस पर मुकदमे भी स्थानीय थाने में पंजीकृत हुए हैं और कई बे गुनाहों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा है ।
इसी कड़ी में ज़रीब चौकी डिवीजन के अंतर्गत वार्ड 107 चमनगंज में भी कार्य होना है जिस का विरोध वहां के क्षेत्रीयवासी कर रहे हैं ।
इसी सम्बन्ध में आज अना हॉस्पिटल के निकट एक प्रेस वार्ता का आयोजन काशिफ बंटू,मो.आमिर द्वारा व क्षेत्रीय वासियों द्वारा की गई । प्रेस वार्ता में काशिफ बंटू ने बताया की जहाँ,जहां अंडर ग्राउंड लाइने पड़ी हैं कहीं भी मानक पर कार्य नही हुआ है । हमारा विरोध कार्य को रोकना नही सिर्फ मानकों पर कार्य हो परन्तु हमारी कोशिश के बावजूद भी मानक के विपरीत कार्य की योजना हो रही है जिस को देखते हुए मो. आमिर ने माननीय उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिका दायर की है जिस को सज्ञान में लेते हुए माननीय उच्च न्यायलय ने केस्को के आलाधिकारियों को नोटिस जारी की है ।
काशिफ बंटू ने आगे बताया की अभी कुछ दिनों पहले जब के.ई.आई. ने खुदाई करने का कार्य शुरू किया तो वहां के निवासी मो. आमिर,काशिफ बंटू ने क्षेत्रीय पुलिस के सामने नगर निगम की एन ओ सी मांगी तो जनता व पुलिस को गुमराह करते हुए दूसरे वार्ड के क्षेत्रों का चश्पा कर व अनुमति पत्र की समय सीमा समाप्त अनुमति पत्र दिखा कर कार्य किया गया है । इन लोगो का कहना है कि कार्य मानक के अनुरूप हो ताकि क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को कोई हादसे का सामना न करना पड़े ।
पूर्व में किया गया विरोध
रेलवे चाइल्ड लाइन ने सेंट्रल स्टेशन पर बाल यौन शोषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया
कानपुर । सेंट्रल स्टेशन पर वेंडरों के साथ बैठक कर बाल यौन शोषण के प्रति किया जागरूक रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वेंडरों को रेलवे चाइल्ड लाइन की सेवाओं बाल यौन शोषण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बैठक सभा का आयोजन किया गया । जिसमें 30 से अधिक वेंडरों ने हिस्सा लिया बैठक के दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी ने बताया कि बाल यौन शोषण आज का आज का एक अहम मुद्दा है सेंट्रल स्टेशन कानपुर में विगत 3 वर्षों से मुसीबत में फंसे हुए बच्चों के लिए एवं शोषित बच्चों को न्याय दिलाने हेतु संचालित रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर प्रयासरत है । अगर आपको सेंट्रल स्टेशन पर थोड़ा सा भी संदेह हो कि किसी बच्चे के साथ कुछ गलत हो सकता है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर तुरंत सूचना दें ताकि उस बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचा सके । बैठक में उपस्थित वहां सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई इसके पश्चात रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव सचान ने बैठक के दौरान बात रखी कि अगर आप लोग प्लेटफॉर्म के अंदर जाते हैं तो ट्रेनों प्लेटफार्म में अकेला गुमशुदा परेशान बच्चा दिखाई दे तो आप चाइल्डलाइन को तुरंत सूचित करें हो सकता है अन्याय की सूचना रेलवे चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील की गई । जिससे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों की सहायता एवं उन्हें शोषण से बचाया जा सके ताकि समाज के बच्चों के साथ हो रहे शोषण से उन्हें मुक्त कराया जा सके साथ ही वहां पर मौजूद लोगों को विस्तार से बताया गया कि वह घर से भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइनकानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान वेंडर सुपरवाइजर रमेश मिश्रा सुपरवाइजर सुनील कुमार सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर में इंटर्नशिप कर रहे छात्र चिरंजीव मयंक व 30 से अधिक वेंडर उपस्थित रहे ।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे एटा कांड के दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
कानपुर । बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दे एटा कांड के दोषी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की । इस मौके पर बोलते हुए बार एसोसिएशन महामंत्री राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि राज्य विधिज्ञ परिषद के निर्देश पर आज हम अधिवक्ता हड़ताल पर हैं और जिस तरह एटा के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ अमानवीय घटना कारित की गई है उसकी हम घोर निंदा करते हैं और तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करते हैं । राघवेंद्र प्रताप सिंह महामंत्री लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता के घर की गई तोड़फोड़ से हुई छति की आर्थिक भरपाई दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन से की जाए और दोषियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए । पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि मुख्यमंत्री तत्काल दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर ऐसी नजीर पेश करें जिससे हम अधिवक्ता और हमारे परिजन अपने को सुरक्षित महसूस कर सकें । जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ए सी एम सप्तम ने आकर ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से कुलदीप सोनकर अनुराग मिश्रा बी एल गुप्ता देवेंद्र कुमार शर्मा मो इम्तियाज अंकुर गोयल उमर दानिश सोमेंद्र शर्मा कंचन गुप्ता वीरेंद्र सिंह वेद उत्तम के के यादव आदि रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 68
- 69
- 70
- 71
- 72
- …
- 188
- Next Page »